“मेरी एक तमन्ना है. वादा करो तुम पूरा करोगे उसे. ” जान्हवी ने मेरे चेहरे पर अपनी निगाहें टिका दी थी .

“बताओ न. कुछ भी हो जाए तुम्हारी हर तमन्ना पूरी करना मेरे जीवन का मकसद है. तुम बोल कर तो देखो.” मैं पूरे जोश में था .

” तो ठीक है मैं बताती हूं. वह मेरे करीब सरक आई थी. उस की आंखों में मेरे लिए प्यार का सागर लहरा रहा था. मैं देख सकता था उस की शांत, खुशनुमा और झील सी नीली आंखों में बस एक ही गूंज थी. मेरे प्यार की गूंज …  मेरी बाहों में समा कर हौले से उस ने मेरे लबों को छू लिया था.

वह पल अदितीय था. जिंदगी का सब से खूबसूरत और कीमती लम्हा जो कुछ देर तक यूं ही ठहरा रहा था हम दोनों की बाहों के दरमियां… और फिर वह खिलखिलाती हुई अलग हो गई और बोली,” बस यह जो लम्हा था न, यही लम्हा अपनी जिंदगी के अंतिम समय में महसूस करना चाहती हूं. वादा करो कभी मैं तुम्हें छोड़ कर जाने वाली होउ तो तुम मेरे करीब रहोगे. तुम्हारी बाहों में ही मेरा दम निकले इसी प्यार के साथ.”

उस की बातों ने मेरी रूह को छू लिया था. तड़प कर कहा था मैं ने,” वादा करता हूं. पर ऐसा समय आने ही नहीं दूंगा. तुम्हारे साथ में भी चलाई जाऊंगा न. अकेला जी कर क्या करूंगा.” मैं ने उसे अपनी बाहों में जकड़ लिया था.

उस के जाने के एहसास भर से मेरी रूह कांप उठी थी. बहुत प्यार करता हूं मैं उसे. मेरी जान है मेरी जान्हवी.

कॉलेज में पहले दिन पहली लड़की जिस पर मेरी नजरें गई थी वह जान्हवी ही थी. एक नजर देखा और देखता ही रह गया था. कहते हैं न पहली नजर का प्यार जो अब तक मैं ने फिल्मों में ही देखा था. पर इस बात को मैं हमेशा हंसीमजाक में लेता था . पर जब यह मेरे साथ हुआ तो पता लगा कि आंखोंआंखों में कैसे आप किसी के बन जाते हो हमेशा के लिए . जान्हवी और मेरी दोस्ती पूरे कॉलेज में मशहूर थी. मेरे घर वालों ने भी हमारे प्यार को सहजता से मंजूरी दे दी थी. मैं मेडिकल की पढ़ाई करने न्यूयौर्क चला गया और पीछे से जान्हवी यहीं रह गई दिल्ली में . हम कुछ साल एकदूसरे से दूर रहे थे पर दिल से एक दूसरे से जुड़े रहे थे.

ये भी पढ़ें- मौत जिंदगी से सस्ती है

मैं पढ़ाई कर के लौटा तो जल्दी ही एक अच्छे हॉस्पिटल में जॉब मिल गई. जान्हवी ने भी एक कंपनी ज्वाइन कर ली थी . अब हम ने देर नहीं की और शादी कर ली. बड़ी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे हम .

एक दिन सुबहसुबह जान्हवी मेरी बाहों में समा गई और धीरे से बोली,” तो मिस्टर आप तैयार हो जाइए. जल्दी ही आप को घोड़ा बनना पड़ेगा.”

उस की ऐसी अजीब सी बात सुन कर मैं चौंक उठा,” ये क्या कह रही हो ? घोड़ा और मैं ? क्यों ?”

“अपने बेटे की जिद पूरी नहीं करोगे?” बोलते हुए शरमा गई थी जान्हवी. मुझे बात समझ में आ गई थी. खुशी से बावला हो कर मैं झूम उठा और उसे माथे पर एक प्यारा सा किस दिया. उस के हाथों को थाम कर मैं ने कहा,” आज तुम ने मुझे दुनिया की सब से बड़ी खुशी दे दी है. आई लव यू .”

इस के बाद तो हम दोनों एक अलग ही दुनिया में पहुंच गए. हमारे बीच अपनी बातें कम और बच्चे की बातें ज्यादा होने लगी थी. बच्चे के लिए क्या खरीदना है, कैसे रखना है, वह क्या बोलेगा, क्या करेगा जैसी बातों में हम घंटों गुजार देते. वैसे डॉक्टर होने की वजह से मेरे पास अधिक समय नहीं होता था फिर भी जब भी मौका मिलता तो मैं आने वाले बेबी के लिए कुछ न कुछ खरीद लाता था. बच्चे के सामानों से एक पूरा कमरा भर दिया था मैं ने . जान्हवी का पूरा ख्याल रखना, उसे सही डाइट और दवाइयां देना, उस के करीब बैठे रह कर भविष्य के सपने देखना, यही सब अच्छा लगने लगा था मुझे .

समय पंख लगा कर उड़ने लगा. जान्हवी की प्रेगनेंसी के 5 महीने बीत चुके थे. हम खुशियों के पल संजोय जा रहे थे. पर हमें कहां पता था कि हमारी खुशियों के सफर को एक बड़ा धक्का लगने वाला है. ऐसा समय आने वाला है जब तिनकेतिनके हमारी खुशियां बिखर जाएंगी.

वह मार्च 2020 का महीना था. सारा विश्व कोरोना के कहर से आक्रांत था . भारत में भी तेजी से कोरोना ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए थे. मैं ने जान्हवी को घर से न निकलने की सख्त हिदायत दी थी. डॉक्टर होने के नाते मुझे हॉस्पिटल में काफी समय गुजारना पड़ रहा था. इसलिए मैं ने उस की मम्मी को अपने यहां बुला लिया था. ताकि वे मेरे पीछे से जान्हवी की देखभाल कर सकें.

इसी बीच एक दिन मुझे पता चला कि दोपहर में जानवी की एक सहेली उस से मिलने आई थी. जान्हवी उस दिन बहुत खुश थी, बचपन की सहेली प्रिया से मिल कर . जान्हवी ने जब बताया कि प्रिया 2 दिन पहले ही वाशिंगटन से लौटी है तो मैं चिंतित हो उठा और बोल पड़ा,” यह ठीक नहीं हुआ जान्हवी. तुम्हें पता है न विदेश से लौट रहे लोग ही बीमारी के सब से बड़े वाहक हैं. तुम्हें उस;के पास नहीं जाना चाहिए था जान्हवी.”

” अच्छा तो तुम यह कह रहे हो कि मेरी सहेली जो मेरी प्रेगनेंसी और शादी की बधाई देने मेरे घर आई उसे मैं दरवाजे पर ही रोक देती कि नहीं तुम अंदर नहीं आ सकती. मुझसे मिल नहीं सकती. ये क्या कह रहे हो अमन.”

ये भी पढ़ें- भीतर का दर्द: क्यों सानिया घर से भाग गई थी?

“मैं ठीक ही कह रहा हूं जान्हवी.  तुम डॉक्टर की बीवी हो. तुम्हें पता है न हमारे देश में भी कोरोना के मरीज पाए जाने लगे हैं और भारत में यह बीमारी बाहर से ही आ रही है . पर वह वुहान से नहीं वाशिंगटन से आई थी. फिर मैं ने उस के हाथ भी धुलवाए थे.”

“जो भी हो जान्हवी मेरा दिल कह रहा है तुम ने ठीक नहीं किया. तुम प्रेगनेंट हो. तुम्हें ज्यादा खतरा है . वायरस केवल हाथ में ही नहीं कपड़ों में भी होते हैं . उस ने एक बार भी खांसा होगा तो भी वायरस तुम्हें मिलने का खतरा है . देखो आइंदा ऐसी गलती भूल कर भी मत करना मेरी खातिर. ” मैं ने उसे समझाया.

“ओके, अब कभी नहीं.”

उस दिन बात आई गई हो गई. इस बीच मेरा समय पर घर लौटना मुश्किल होने लगा क्यों कि ज्यादा से ज्यादा समय मुझे हॉस्पिटल में ही गुजारना पड़ रहा था.

और फिर अचानक देश में लॉकडाउन हो गया. मैं 5- 7 दिनों तक घर नहीं जा पाया. केवल फोन पर जान्हवी का हालचाल लेता रहा . कोरोना मरीजों के बीच रहने के कारण मैं खुद घर जाने से बच रहा था. क्यों कि मैं नहीं चाहता था कि मुझ से जान्हवी तक यह वायरस पहुंच जाए. इस बीच एक दिन मुझे फोन पर जान्हवी की तबीयत खराब लगी. मैं ने पूछा तो उस ने स्वीकार किया कि 2- 3 दिनों से उसे सूखी खांसी है और बुखार भी चल रहा है . वह बुखार की साधारण दवाईयां खा कर ठीक होने का प्रयास कर रही थी . अब उसे सांस लेने में भी थोड़ी दिक्कत होने लगी थी .

मैं बहुत घबरा गया. ये सारे लक्षण तो कोरोना के थे . मेरे हाथपैर फूल गए थे. एक तरफ जान्हवी प्रेग्नेंट थी और उस पर यह खौफनाक बीमारी. मैं ने उसे तुरंत इमरजेंसी में अस्पताल में एडमिट कराया. जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली. 24 घंटे मैं उस पर नजर रख रहा था और उस की देखभाल में लगा हुआ था. मगर हालात बिगड़ते ही जा रहे थे. उस पर कोई भी दवा असर नहीं कर रही थी और फिर एक दिन हमारी मेडिकल टीम ने यह अनाउंस कर दिया कि जान्हवी को बचाना अब संभव नहीं है.

वह पल मेरे लिए इतना सदमा भरा था कि वहीं बैठा हुआ मैं फूटफूट कर रो पड़ा . जान्हवी जो मेरी जान मेरी जिंदगी है, मुझे छोड़ कर कैसे जा सकती है ? काफी देर तक मैं भीगी पलकों के साथ जुड़वत् बैठा रहा.

शुरू से ले कर अब तक की जान्हवी की हर एक बात मुझे याद आ रही थी और फिर अचानक मुझे वह वादा याद आया जो मुझ से जान्हवी ने लिया था. अंतिम समय में करीब रहने का वादा. बाहों में भर कर विदा करने का वादा.

मैं जानता था कोरोना के कारण मौत होने पर मरीज की बॉडी भी घरवालों को नहीं दी जाती. पेशेंट को मरने से पहले प्लास्टिक कवर से ढक दिया जाता है. मैं जानता था कि वह समय आ गया है जब जान्हवी को मैं कभी देख नहीं सकूंगा. छू नहीं सकूंगा. पर अपना वादा जरुर पूरा करूंगा . मैं ने फैसला कर लिया था.

मैं जान्हवी के बेड से थोड़ी दूरी पर दूसरे डॉक्टरों और नर्सों के साथ खड़ा था. सब परेशान थे . तभी मैं ने अपना गाउन उतारा, ग्लव्स हटाए , आंखों को आजाद किया और फिर मास्क भी हटाने लगा. मुझे ऐसा करने से सभी रोक रहे थे. एक डॉक्टर ने तो मुझे पकड़ भी लिया. मगर मैं रुका नहीं.

मैं जानता था अभी नहीं तो फिर कभी नहीं. मैं आगे बढ़ा . अपनी जान्हवी के करीब उस के बेड पर बैठ गया. मैं ने उस के हाथों को थामा . बड़ी मुश्किल से उस ने अपनी उनींदी आंखें खोली. 2-4 पल को मैं उसे निहारता रहा और वह मुझे निहारती रही. फिर मैं ने उस के लबों को छुआ और उसे अपनी बाहों का सहारा दिया. हम हम दोनों की आंखों से आंसू बह रहे थे.

तभी जान्हवी एकदम से अलग हो गई और अपनी कमजोर आवाज से इशारे से अपने होठों पर उंगली रख कर कहने लगी,” नो अमन नो . प्लीज गो . गो अमन गो… आई लव यू .”

“आई लव यू टू …” कह कर मैं ने एक बार फिर उसे छुआ और उस की जिद की वजह से उठ कर चला आया.

मेरे साथी डॉक्टरों ने तुरंत मुझे सैनिटाइजर दिया . हाथों के साथ मेरे होठों को भी सैनिटाइज कराया गया. मुझे तुरंत नहाने के लिए भेजा गया.

नहाते हुए मैं फूटफूट कर रो रहा था. क्योंकि मैं जानता था कि जान्हवी के साथ यह मेरा अंतिम मिलन था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...