3 जनवरी से ‘‘दंगल’’ टीवी पर सोमवार से शनिवार रात साढ़े नौ बजे प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘रंग जाउं तेरे रंग में’’ की कहानी अति दिलचस्प मोड़ पर पहुँच गयी है. लेकिन कहीं न कहीं इसमें अंधविश्वास व नियति को ही बढ़ावा दिया जा रहा है. बहरहाल, अब तक इस सीरियल में लखनऊ निवासी काशीनाथ पांडे (सुदेश बेरी) के बेटे ध्रुव पांडे (करम राजपाल ) की शादी का रिश्ता होते होते 15 बार टूट चुका है. जिसके चलते काशीनाथ पांडे बहुत परेशान हैं.
यूँ तो उनके पास किसी चीज की कमी नही है. धन दौलत व मान सम्मान सब कुछ है. मगर उन्हे अपने बेटे ध्रुव की शादी की चिंता सताती रहती है. खैर, अब उनकी यह चिंता खत्म होने जा रही है. उनके बेटे ध्रुव पांडे के लिए वाराणसी निवासी सुरेंद्र चैबे (चैतन्य अदीब) की बेटी सृष्टि (केतकी कदम ) मिल गयी है. पंडित जी ने ध्रुव व सृष्टि की जन्म कुंडली देखकर कह दिया है कि दोनो का जीवन सुखमय रहेगा. काशीनाथ पांडे बड़े जोश के साथ अपने बेटे ध्रुव की बारात लेकर सुरेंद्र चैंबे के घर भी पहुँच गए हैं. उनका आदर सत्कार भी सही हो रहा है. शादी का जश्न अपने शबाब पर है. पर अभी भी सवाल है कि क्या ध्रुव व सृष्टि की शादी होगी?
सूत्रों की माने तो सृष्टि को ध्रुव ब्याह नहीं करना है. इस बात से सभी अनजान हैं. इसी वजह से इधर ध्रुव बारात लेकर सृष्टि के घर पहुँचते हैं, उधर सृष्टि चुपचाप बिना किसी को बताए घर छोड़कर चली जाती है. अब क्या होगा? पंडित जी ने तो ध्रुव व सृष्टि की कुंडली देखकर कई दावे किए थे. अब उन दावों का क्या होगा? सीरियल से जुड़े सूत्र की माने तो ध्रुव के साथ सृष्टि की छोटी बहन धानी(मेघा रे ) का ब्याह होता है. सूत्रों की माने तो ऐसे मौके पर पंडित जी, काशीनाथ पांडे को यही समझाने वाले है कि विधि कि विधान यानी कि नियति को कोई नही बदल सकता. इसलिए नियति का खेल समझते हुए वही करें,जो हो रहा है.
पर अहम सवाल हे कि जब कुछ विधि का विधान होता है,तो फिर यह पंडित जी कुंडली देखकर जो दावे करते हैं, उसका आधार क्या होता है? क्या यह महज झूठ का पिटारा होता है? खैर ? देखना है कि लेखक व निर्देशक सीरियल ‘रंग जाउं तेरे रंग में’ इस मसले को किस तरह से दिखाते हैं? क्या इसमें कुंडली मिलान को लेकर कोई कमेंट करते हैं अथवा नहीं? फिलहाल सीरियल में ध्रुव व सृष्टि की शादी का जश्न मनाया जा रहा है. सभी लोग काफी उत्साहित हैं. शादी की खास तैयारियां की गई हैं. सीरियल में इसे भव्य पैमाने पर फिल्माया जा रहा है. बैंड बाजा बारात, रौशनी, जगमगाहट, जश्न , नृत्य के साथ ही सभी के चेहरे पर उत्साह व खुशी का माहौल नजर आ रहा है. काशीनाथ पांडे अति उत्साहित हैं. वह शेरवानी और पगड़ी पहने हुए काफी स्मार्ट नजर आने वाले हैं.
इस संबंध में बात करते हुए काशीनाथ पांडे का किरदार निभा रहे अभिनेता सुदेश बेरी ने कहा- “मैं बहुत ही खुश हूं, मेरे बेटे की शादी है. हमें अपने बेटे ध्रुव के लिए सृष्टि जैसी लड़की चाहिए थी.
सृ ष्टि एक ऐसी लड़की है, जो पूरे परिवार को एक साथ रखना जानती है और घर में वह और प्यार लाएगी. काफी बड़े पैमाने पर शादी की तैयारियां की गई हैं लेकिन टीवी सीरियल की शादी है तो इसमें कुछ जबरदस्त ट्विस्ट भी आना स्वाभाविक है. पर अभी नही बता सकता.’’ ध्रुव के छोटे भाई अभिषेक पांडे की भूमिका निभा रहे उदित शुक्ला कहते हैं-‘‘भैया की शादी है, तो हम सभी काफी खुश हैं.मगर यह ख़ुशी कब तक रहेगी और आगे कौन सा ड्रामा होने वाला है, इसकी सही सही जानकारी मुझे नही है.’’ यूँ तो लगभग हर कलाकार ने इस बात को कबूल किया कि यह टीवी की शादी है, तो स्वाभाविक तौर पर इसमें कुछ ट्विस्ट आने वाला है. तो क्या सूत्रों की बात सच साबित होगी?
ध्रुव पांडे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता करम राजपाल से जब हमने बात की,तो उन्होंने कहा-‘‘ शादी का यह दृश्य वाकई सेट पर बहुत उत्साह लेकर आया है. हम सभी शादी के खास कपड़ों में तैयार हुए हैं और इसका मजा ले रहे हैं. हम जब बारात लेकर लड़की वालों के घर पहुंचे तो हमारा स्वागत बड़े अच्छे से किया गया. मगर अंदर क्या होगा, यह राज है.फिलहाल ध्रुव सोच रहा है कि सृष्टि हमारे परिवार के रंग में अच्छी तरह से रंग जाएगी. शादी में कुछ ड्रामा भी होने वाला है मगर उसके लिए आपको दंगल टीवी पर यह सीरियल देखना होगा.काफी रोचक मोड़ आने वाला है. हमने कल एक गाली वाला दृश्य फिल्माया ,जिसमें एक रस्म के चलते लड़की वाले लड़के वालों को गालियां देते हैं, यह दरअसल शादी की एक रस्म है जिसके बारे में मुझे भी नही पता था.’’ अभिनेता करम राजपाल ने गाली की रस्म का जिक्र किया, तो हमें याद आया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बरीक्षा की रस्म के वक्त लड़की पक्ष द्वारा लड़के पक्ष के पुरुषों और महिलाओं के स्वागत में अति गंदी गालियां लोकगीत शैली में गायी जाती है.यह रस्म कब शुरू हुई थी? किसने शुरू की थी, कोई नही जानता.मगर लोग यह मानते हैं कि यदि समाज में बिना इस अवसर के यदि यही गालियाँ दे दी जाएं, तो लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसी रस्म को सीरियल में दिखाने का औचित्य क्या है? इस तरह की रस्मों से दूरी बनाए रखना सही होता?
वैसे कुछ कलाकारों ने स्वीकार किया कि गालियों की इस रस्म के चलते माहौल बिगड़ जाता है,जिसे बामुश्किल संभाला जाता है. इस अवसर पर सृष्टि की छोटी बहन धानी चैबे का किरदार निभा रही अभिनेत्री मेघा रे रंग बिरंगी पोशाक में बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही थीं. मेघा ने कहा- ‘‘मेरी दीदी की शादी हो रही है, तो सबसे ज्यादा उत्साहित हूँ. मैंने ही दीदी का मेकअप से लेकर उनके ड्रेस से लेकर घर को सजाने तक का काम किया है. बाकी नही पता.’’