स्टार प्लस शो अनुपमा इऩ दिनों अपने शो में आने वाले नए नए मोड़ो की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को बेहतर बना रहे है. गोरव खन्ना और रुपाली गांगुली शो टीवी और सोशल मीडिया पर अफनी पकड़ बनाए हुआ है. शो की कहानी इन दिनों माया और छोटी अनु के ईद-गिर्द घूम रही है. जहां माया छोटी की असली मां बनकर शो में एंट्री लेती है.लेकिन अनुज को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है जिसके लिए उन्होंने CID का सहारा लिया है.
आपको बता दें, कि इन सबसे इतर हाल ही में अनुज कपाड़िया और वनराज यानी गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सीआईडी के कलाकारों यानी शिवाजी सतम और दयानंद शेट्टी के साथ नजर आए. उनकी इन तस्वीरों ने न केवल फैसंक को एक्साइटेड कर दिया है, बल्कि उनके मन में कई सवाल भी खड़े कर दिये हैं.
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ स्टार गौरव खन्ना की तस्वीरों में सितारों का अंदाज देखने लायक रहा. सबके चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई. गौरव खन्ना ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, “लंबे समय बाद इन सबसे मिलकर काफी अच्छा लगा, सभी सीआई़डी फैंस के लिए.” बता दें कि गौरव खन्ना सीआईडी में बतौर इंस्पेक्टर कैविन काम कर चुके हैं. शो में उनका अंदाज देखने लायक रहता था.
View this post on Instagram
अनुपमा’ स्टार गौरव खन्ना की इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ यूजर ये भी अटकलें लगा रहे हैं कि शो में कहीं उनकी एंट्री तो नहीं होने वाली है. एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “कुछ तो गड़बड़ है दया.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आपने तस्वीरें साझा कर ‘सीआईडी 2’ या ‘अनुपमा’ के सिलसिले में कोई हिंट दी है क्या?” एक यूजर ने उन्हें पावरपैक कॉम्बो बताया और लिखा, “सीआईडी के कलाकार और वनुज यानी पावर पैक कॉम्बो.” कुछ यूजर्स ने तस्वीरों में सीआईडी कलाकारों के साथ इंस्पेक्टर कैविन को देखकर खुशी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, “कितनी शानदार फोटो है, दया, एसीपी और कैविन एक साथ.”