आज के भारतीय क्रिकेटर्स काफी स्टाइलिश हो गए है. फैशन और स्टाइल में वे बौलीवुड एक्टर्स को भी पछाड़ देते है. उनका फैशन उनके फैंस को खूब पसंद आता है, लोग उनके स्टाइल को फोलो भी करते है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का ही आता है. जिनका स्टाइल बच्चा बच्चा फोलो करने लगा है. ऐसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ी भी है जो इस लिस्ट में शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

के एल राहुल

के एल राहुल अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते है लेकिन आज हम उनके स्टाइल और फैशन की बात करेंगे. खासकर जब बात स्ट्रीट स्टाइल और athleisure फैशन की हो तो राहुल का स्टाइल किसी बॉलिवुड सिलेब्रिटी से कम नहीं है. केएल राहुल को भी महंगे और ब्रैंडेड कपड़े, फुटवेअर और अक्सेसरीज कैरी करने का शौक है और वह अपने इस स्टाइल को अक्सर फ्लॉन्ट करते भी नजर आते हैं. बात करें स्ट्रीट स्टाइल की हो, तो उसमें भी राहुल हमेशा ही डिफरेंट और बेस्ट दिखने की कोशिश करते हैं. के एल राहुल अपने हेयर स्टाइल को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहते है.

हार्दिक पांड्या

बात करें हार्दिक पांड्या की तो वे किसी बौलीवुड स्टार से कम नहीं है उनका फैशन ही जरा हटके है रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक 5 करोड़ की घड़ी पहनते है. स्टाइलिश हार्दिक जितना मैदान में एक्टिव रहते हैं उतना ही सोशल मीडिया पर. वह आए दिन वीडियो शेयर करते हैं जो अक्‍सर चर्चा में आ जाते हैं. उनका फैशन हमे सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलता है.

विराट कोहली

क्रिकेट के किंग विराट कोहली तो फैशन में किसी से कम नहीं है. उनके स्टाइल को और फैशन को आखिर कौन नहीं जानता है. उनका स्टाइल हर किसी को उनका फैन बना देता है. चाहे उनका कैजुअल लुक हो, या फिर फॉर्मल, विराट का तो हर अंदाज काफी ज्यादा स्टाइलिश होता है. आप विराट के किसी भी लुक से टिप्स ले सकते हैं. इसी वजह से विराट मीडिया की लाइमलाइट में ज्यादा छाए रहते है.

दीपक चहर

गेंदबाज दीपक चहर भी अपने स्टाइल को लेकर काफी ट्रेंड करते है. लोग उनके फैशन को काफी पसंद करते है उनका स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है. इतना ही नहीं दीपक चहर की वाइफ भी अपने स्टाइल को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती है. दीपक चहर की वाइफ का नाम जया भारद्वाज है और दोनों अपनी वेडिंग में मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपडे कैरी किए थे.

शुभमन गिल

धमाकेदार बल्लेबाज शुभमन गिल अक्सर घूमने के लिए देश से बाहर जाते रहते हैं. उनके पास इस तरह की प्रिंटेड शर्ट का काफी खूबसूरत कलेक्शन है. उनके फैशन भी किसी बौलीवुड स्टार से कम नहीं है, लेकिन आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं, तो उनके लुक्स से टिप्स ले सकते है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...