बिग बौस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है. इस शो के इस साल सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे है. इस शो की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से शुरु हुई है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे है. शो में कुछ अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर पौपुलर है तो कोई अपनी दो बीवीयों को लेकर पौपुलर है. शो में देखा जाएं तो नए नए खुलासे होते नजर आ रहे है. शो में अबतक पायल बाहर चुकी हैं.
View this post on Instagram
बिग बौस में अरमान मलिक अपनी दो बीवीयों को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है. उनकी दोनों बीवीयों से अच्छे संबंध है. पहली पत्नी पायल ने खुद भी जाहिर किया कि उन्हें घर से बाहर होने पर दुख हुआ है, वो शो में बने रहना चाहती थीं. वैसे घर से बाहर आते ही पायल ने अरमान मलिक की तीन शादियों पर सफाई दी हैं. उन्होंने बताया कि किन हालातों में अरमान मलिक की पहली शादी हुई थी. अरमान की दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक हैं. जो अभी शो में टीकी हुई है.
शो में अबतक अरमान अपनी दोनों बीवीयों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है, वही अब चंद्रिका दीक्षित जो वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर है उसने एक नया खुलासा किया है. चंद्रिका ने अपने पापा की शादी को लेकर खुलासा किया है और बताया है कि उनके पिता ने एक या दो नहीं पांच शादियां की हुई है. इसी वजह से चंद्रिका आजतक अपने पापा से नराज है और उनसे नफरत करती हैं.
‘बिग बौस ओटीटी 3’ की कंटेस्टेंट चंद्रिका दीक्षित ने खुलासा किया कि जब वह 6 साल की थी तब उनकी मां का निधन हो गया था. वह अपने पिता के साथ कभी भी अच्छी तरह से नहीं रही और साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके पिता ने उनका कभी ख्याल नहीं रखा. चंद्रिका ने बताया कि उनके पिता उनको किसी न किसी रिश्तेदार के पास छोड़ जाते थे. वो मां के गुजरने के बाद शराबी हो गए थे. चंद्रिका आगे कहती हैं, ‘मेरे पिता ने 4-5 बार शादी की और कभी परवाह नहीं की.’ रणवीर ये सुनते ही शौक हो गए और इस पर चंद्रिका ने कहा कि यही सच्चाई है. इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता से नफरत हैं क्योंकि जब उन्हें उनकी जरूरत थी तो वो साथ नहीं रहे. साथ ही चंद्रिका ने बताया कि उनका पालन पोषण उनकी नानी ने किया.