भोजपुरी स्टार्स अपनी फिल्म और गानों को लेकर तो सुर्खियों में रहते ही है, लेकिन कई बार वे ऐसे विवादों के घेरों में आ जाते है जिनसे निकलना मुश्किल हो जाता है. भोजपुरी स्टार्स के ऐसे स्कैंडल है जिन्हे जानकर आप शायद चौंक जाएंगे. इस लिस्ट में एक्ट्रेसेस और एक्टर दोनों शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

पवन सिंह

पवन सिंह भोजपुरी के जानेमाने स्टार है जो कई बार विवादों के घेरे में आ चुके है. उनके ऐसे विवादों में से एक है अक्षरा सिंह द्वारा लगाएं आरोप. एक समय था जब दोनों के डेटिंग की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन इस बीच एक जबरदस्त ट्विस्ट आया, जिसने सभी को हिला के रख दिया था. दोनों के बीच किसी अनबन की वजह से ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग हो गए. लेकिन, पवन सिंह से अलग होने के बाद अक्षरा सिंह ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने पवन सिंह की शादी के बाद भी कई लड़कियों संग संबंध होने का दावा किया था. इसी के साथ उन्होंने उनपर शराब पीकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था.

Bhojpuri

MMS स्कैंडल में फंसी थीं तृषाकर मधु

भोजपुरी की तृषाकर मधु एक स्टेज डांसर के साथसाथ एक्टर थी, जिन्होंने स्टेज डांस के साथसाथ फिल्मों में भी काम किया. तृषाकर मधु लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई. जब उनका MMS लीक हुआ. तृषाकर का वीडियो अपने बौयफ्रेंड संग आपत्तिजनक स्थिति में वायरल हुआ. जो कि काफी तेजी से इंटरनेट पर फैल गया था. जिसपर एक्ट्रेस ने मीडिया के सामने साफ किया कि वीडियो गलती से बन गया है.

सैक्स रैकेट में फंस चुकी है भोजपुरी एक्ट्रेस दिया सिंह

भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन सिंह और एक्‍शन स्‍टार यश कुमार के साथ फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस दिया सिंह सैक्स रैकेट के विवाद में फंस चुकी है. उन्होंने बताया था कि वे जिस होटल में गई थी वहां छापेमारी हुई और वहां सैक्स रैकेट पकडा गया था. हालांकि दिया को फिल्म के काम के लिए होटल में मिलने बुलाया गया था और वे बिना कंफर्म के वहां चली गई थी. जिसके बाद छापेमारी हुई और वे विवादों में आ गई.

शिल्पी राज का बौयफ्रेंड संग न्यूज वीडियो हुआ था वायरल

इस वीडियो में शिल्पी राज अपने बौयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी थीं, जिसके बाद उन्होंने लोगों से इसे शेयर ना करने की अपील की थी. हालांकि इस मामले में उन्होंने कहा था कि लोग उन्हे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...