57  साल की उम्र में भले ही नरेश की जिंदगी में अकेलापन था, पर दिल में एक गुमान भी था कि वह शरीफ है. उस ने सोच रखा था कि अकेलापन दूर करने के लिए वह किसी के साथ संबंध नहीं बनाएगा और जिस्मानी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी के साथ पैसे दे कर सैक्स नहीं करेगा, क्योंकि उस का मानना है कि सैक्स सिर्फ 2 जिस्मों का मिलन नहीं है, बल्कि यह तो भावनाओं से जुड़ा होता है.

रात में नरेश का अकेलापन और भी ज्यादा बढ़ जाता था. सोशल मीडिया जैसे ह्वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को देखतेदेखते जब मन ऊब जाता, तो उसे मोनिका का गदराया बदन याद आ जाता और मन करता कि आज वह साथ होती.

हालांकि, उन दोनों की दूसरी शादी थी, लेकिन साथ में तकरीबन 8 साल ही बिताए थे. मोनिका नरेश से 10 साल छोटी थी, लेकिन जिस्मानीतौर पर मैच्योर थी, इसलिए बिस्तर पर दोनों की बौंडिंग बहुत अच्छी थी. बिस्तर के अलावा उन दोनों ने अजनबियों की तरह 8 साल गुजार दिए थे.

शाम को जब मन में बेचैनी होती, तो नरेश शराब के 3 पैग पेट में उड़ेल देता. शराब की एकएक घूंट का मजा लेता और ह्विस्की को मुंह में भर कर पूरे मुंह में घुमाता, फिर धीरेधीरे उसे अपने गले तक उतारता.

नरेश का ह्विस्की के साथ ऐसे अठखेलियां करना भी उसे मोनिका के मांसल बदन के साथ की गई मस्ती को याद दिलाता था. उस ने मोनिका के साथ भी बिस्तर पर ह्विस्की के साथ ही अनेक प्रयोग किए थे. कभी मोनिका शराब का घूंट मुंह में ले कर नरेश के ऊपर उड़ेल देती और फिर अपनी जीभ से उस के पूरे बदन पर पड़ी शराब को साफ करती थी, तो कभी वह मोनिका की थुलथुली जांघों पर वाइन की एक घूंट डाल कर अपनी जीभ से शराब और जांघों का मजा लेता था.

हालांकि, नरेश शराब के साथ कुछ खाता नहीं था, जैसे लोग काजू, सलाद, नमकीन चखना के रूप में लेते हैं. कुछ तो सोड़ा या कोलड्रिंक के साथ शराब पीते हैं, पर नरेश सिर्फ पानी के साथ शराब लेता है. लेकिन आज शराब के पैग बनाते हुए न जाने क्यों उसे मोनिका क्यों याद आ रही है.

शादी के बंधन में बंधने के समय नरेश और मोनिका ने यह तय किया था कि वे बच्चे नहीं करेंगे… सिर्फ साथ में रहेंगे और अपने अकेलेपन को दूर करेंगे.

मोनिका को जो कहना होता, वह खुल कर कहती, ‘मु?ो भरपूर सैक्स चाहिए और तुम्हारा साथ भी. हम दोनों कभी अलग नहीं होंगे और जिंदगीभर साथ रहेंगे…’

मोनिका के जिंदगी से चले जाने के बाद नरेश की जिंदगी में 2-3 औरतें आईं भी और चली भी गईं… वह तो हर औरत में मोनिका को ढूंढ़ता रहा. कभीकभार मन करता और दोस्त भी कहा करते थे कि चाहो तो तुम रोज मोनिका जैसी औरत के साथ रात बिता सकते हो, लेकिन वह मोनिका की यादों से कभी बाहर निकल ही नहीं पाया.

अकेले आदमी की सब से बड़ी परेशानी तो यही है कि अकेले खाना बनाना, अकेले खाना. खाने के लिए खुशामद करने वाला कोई नहीं होता है. मन करता है कि काश, सुबह एक कप चाय मिल जाती. लेकिन, सुबह चाय भी खुद ही बनानी पड़ती है.

एक दिन कंप्यूटर पर काम करतेकरते अचानक नरेश की कमर में दर्द शुरू हो गया. अस्पताल जा कर डाक्टर को दिखाया. सीटी स्कैन किया तो पता चला कि किसी नस में दिक्कत है. दर्द से नजात पाने के लिए नरेश के मन में आता कि अगर मोनिका होती, तो उस की मालिश कर देती.

फिजियोथैरेपिस्ट ने ऐक्सरसाइज भी कराई, लेकिन आराम नहीं हो रहा था. ऐसे में नरेश का मन करता कि किसी मसाज सैंटर में जा कर पूरे शरीर की फुल

मसाज करा कर मजा लिया जाए. मसाज आजकल ज्यादा प्रचलित शब्द है, क्योंकि मालिश शब्द अब देहाती हो गया है. सोशल मीडिया पर मसाजपार्लर के इश्तिहार आते रहते हैं.

एक दिन नरेश ने बड़ी हिम्मत कर के एक मसाजपार्लर में फोन कर दिया.

सामने से एक लड़की की आवाज आई, ‘‘हैलो, फिटनैस मसाज सैंटर में आप का स्वागत है. मैं आप की क्या हैल्प कर सकती हूं?’’

फोन पर सारी बातचीत होने के

बाद तय हुआ कि नरेश को अगली दोपहर 12 बजे मसाज सैंटर जाना है.

अगले दिन नरेश ठीक 12 बजे मसाज सैंटर चला गया. वहां उसे एक कम रोशनी वाले कमरे में ले जाया गया. कुछ देर बाद चेहरे पर मास्क पहने एक लड़की कमरे में आई और अपनी अदाएं दिखाते हुए उस से बोली, ‘‘आप घबराइए नहीं, फुल मजा दूंगी. बौडी टू बौडी मसाज करूंगी.’’

नरेश घबराया, क्योंकि मोनिका भी बौडी से बौडी मसाज करती थी. उस लड़की ने मिनी स्कर्ट पहनी थी, जो अब वह उतार चुकी थी और नरेश के जिस्म के साथ हरकत करने लगी थी.

नरेश ने कहा, ‘‘मु?ो सिर्फ मसाज करानी है, यह सब नहीं…’’

पर वह लड़की नहीं रुकी. कुछ देर में अचानक वह लड़की खड़ी हो कर कपड़े पहनने लगी और बोली, ‘‘जल्दी से कपड़े पहनो, क्योंकि पुलिस की रेड पड़ चुकी है.’’

पुलिस आई और सब को थाने में ले गई. थाने में उस लड़की के चेहरे से नकाब हटाने पर मोनिका की नजर नरेश पर गई और रोने लगी.

नरेश ने कहा, ‘‘आखिर बेवफा कौन? तुम या मैं…? मैं तो मसाज कराने आया था. दर्द है मेरी कमर में, लेकिन तुम तो यह सब…’’

मोनिका ने अपनी आपबीती बताई और कहा, ‘‘मैं तुम से ऊब कर ऐसे आदमी के साथ चली गई थी, जिस ने वफा के सपने दिखा कर मु?ो बेवफा बनने पर मजबूर कर दिया.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...