Crime Story : खासतौर पर आज अगर हम हत्या की बात करें, तो इस मामले में आसपास के लोग ही 90 फीसदी भागीदारी करते हैं. अगर आप हत्या के मामलों की पड़ताल करें, तो पाएंगे कि इस में आरोपी अपराधी आमतौर पर मारे गए लोगों के आसपास के ही होते हैं.
पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के उत्तरपूर्व जिले के दयालपुर इलाके में नशे के लिए पैसे न देने पर एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की पीटपीट कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, बेरहम आरोपी बेटे ने वारदात के बाद अपनी मां की लाश बाथरूम में छिपा दी और बेटी को भी मुंह बंद रखने के लिए धमकाने लगा.
देश की राजधानी में एक बेटे द्वारा अपनी मां की हत्या के इस मामले में आगे क्या हुआ हम आप को बताते हैं, मगर उस से पहले देखिए कि हाल ही में इस तरह के कैसेकैसे मामले सामने आए हैं :
-पत्नी ने खाने में ज्यादा नमक डाल दिया तो नाराज हो कर पति ने पत्नी को इतना मारा कि उस की मौत हो गई. यह वारदात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कटोरा तालाब थाना क्षेत्र की है.
-छत्तीसगढ़ के जिला अंबिकापुर में एक आदमी ने अपने बेटे की हत्या कर दी. वजह बस इतनी थी कि बेटा कोई कामधंधा नहीं ढूंढ़ पाया था.
-छत्तीसगढ़ में ही बिलासपुर के रतनपुर में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी, क्योंकि उस ने उसे समय पर शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे.
इस तरह छोटीछोटी बातों में अपने ही आसपास के लोगों की हत्या करते हुए समाज में अनेक तरह की वारदात होती रहती हैं, जो यह बताती है कि आज इनसानियत किस तरह कमतर हो गई हैं. लोगों में सब्र खत्म हो गया है और उतावलापन अपनी हद पर है.
बिलासपुर हाईकोर्ट के ऐडवोकेट देवघर महंत के मुताबिक, दरअसल, इस तरह की घटनाएं सिर्फ और सिर्फ पलभर के जोश में हो जाती हैं. जहां लोगों में सामाजिकता में कमी आ रही है, वहीं पढ़ाईलिखाई की कमी भी इस की एक बड़ी वजह है.
मां, बेटा और बेटी
दिल्ली में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और की लाश को छिपा दिया. जब बेटी आई और पूछने लगे कि दादी मां कहां हैं? तो पिता ने उसे सबकुछ बताते हुए धमकी दी कि अपना मुंह बंद रखो, नहीं तो तुम्हारा भी अंजाम वही होगा.
पुलिस के एक बड़े अफसर के मुताबिक, आरोपी की बेटी ने दादी के बारे में पूछा तो पिता पहले तो उसे गुमराह करता रहा और बाद में उस ने हत्या की बात बताई. इस के बाद किशोरी ने शोर मचाया तो चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी आ गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. मारी गई औरत की पहचान 65 साल की मुन्नी देवी के रूप में हुई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 40 साल के सोनू के रूप में हुई.
उत्तरपूर्व जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मुन्नी देवी दयालपुर इलाके में परिवार के साथ रहती थी. उस के पति की मौत पहले हो चुकी है. परिवार में सिर्फ बेटा सोनू, उस की बेटी और बेटे ही हैं.
मुन्नी देवी की पहली बहू की मौत हो चुकी है और उस के बेटे ने दूसरी शादी की है. उस को पहली पत्नी से एक बेटी और दूसरी पत्नी से 3 बेटे हैं. फिलहाल सोनू बेरोजगार है और नशे का आदी है. कुछ दिन पहले हुए एक झगड़े के बाद उस की पत्नी अपने मायके चली गई थी. इधर सोनू अकसर अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगता था और पैसे न देने पर उस के साथ झगड़ा करता था.
शुक्रवार, 14 फरवरी, 2025 की शाम सोनू की बेटी ट्यूशन गई हुई थी. इसी दौरान अचानक सोनू घर आ गया और अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगने लगा.
पुलिस के आला अफसर के मुताबिक मुन्नी देवी की पोती ने जैसे ही दादी की लाश देखी तो वह डर कर कांपने लगी और रोने लगी. इस पर उस के पिता ने कहा कि अगर वह हत्या की बात किसी को बताएगी तो वह उसे भी मार देगा. इस के बाद किशोरी घर में जोरजोर से रोने लगी. उस की आवाज सुन कर पड़ोसी घर की तरफ दौड़े. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और मौके की नजाकत देखते हुए किसी ने पुलिस को खबर कर दी.