Bollywood Interview : आज के समय में शराब का सेवन करना कोई बड़ी बात नहीं है. शराब को इन दिनों सोशल ड्रिंक माना जाता है और आज की जनरेशन वैसे भी सोशल होने के लिए इन सब चीजों का सहारा लेती है. एक समय था जब सिर्फ लड़के ही शराब पीते थे, लेकिन अब ऐसा समय आ गया है कि लड़कियां भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिला कर चलती हैं. और तो और वे शराब के साथसाथ सिगरेट भी पीती हैं.

हम ने कई बार देखा और सुना है कि बौलीवुड में कई पार्टीज होती हैं जिन में कई ऐक्टर्स और ऐक्ट्रैसेस शराब, सिगरेट और न जाने कौनकौन से नशे करते हैं. इसी के चलते हाल ही में बौलीवुड के मशहूर ऐक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का एक इंटरव्यू सामने आया है जिस में उन्होंने बताया कि उन्हें शराब पीना बेहद पसंद है और कई बार तो वे अकेले ही पूरी बोतल पी जाती हैं.

जी हां, कुछ दिनों पहले बौलीवुड ऐक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शराब पीना बहुत पसंद है, लेकिन वे हर रोज शराब नहीं पीती हैं, बल्कि वे उस दिन शराब पीती हैं जब वे अधिक खुश होती हैं. इसी के साथ ही सुनीता ने शराब का अपना फेवरेट ब्रैंड भी बताया. उन का फेवरेट ब्रैंड है ब्लू लेबल (Blue Label). उन्होंने कहा कि, ‘मैं सिर्फ संडे के दिन ही शराब पीती हूं, क्योंकि उस दिन मेरा चीट डे होता है’.

जब गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से जब पूछा गया कि वे अपना जन्मदिन कैसे सैलिब्रेट करना पसंद करती हैं तो उन्होंने बताया कि वे अपना जन्मदिन अकेले सैलिब्रेट करना पसंद करती हैं.

उन्होंने बताया, “मैं ने पूरी जिंदगी अपने बच्चों की देखभाल में निकाल दी, लेकिन अब वे बड़े हो गए हैं इसलिए अब मैं खुद के साथ समय बिताना पसंद करती हूं. मैं अपने हर जन्मदिन पर अकेले ही घर से निकलती हूं और कभी मंदिर तो कभी गुरुद्वारा जाती हूं और जैसे ही रात के 8 बजते हैं तो बोतल खोल लेती हूं.”

आखिरकार जो भी हो, शराब का सेवन हमारे स्वास्थय और समाज के लिए काफी हानीकारक है को जितना हो सके हमें शराब, सिगरेट और अन्य सभी हानीकारक पदार्थों से दूर रहना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...