Govinda-Sunita Divorce : बौलीवुड के हीरो नंबर 1 कहे जाने वाले ऐक्टर गोविंदा (Govinda) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐक्टर गोविंदा (Govinda) ने अपने डांस और ऐक्टिंग स्किल्स से लाखों लोगों का दिल जीता है, लेकिन इन दिनों उन के बारे में फैंस को कुछ ऐसा सुनने को मिल रहा है, जिस से उन के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है. खबरों की मानें तो गोविंदा (Govinda) अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से तलाक लेने वाले हैं.

जी हां, इस खबर ने गोविंदा (Govinda) के फैंस को काफी हैरान और परेशान कर दिया है. आप को बता दें कि गोविंदा (Govinda) और उन की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से 11 मार्च, 1987 को शादी के बंधन में बंधे थे और उन की शादी को लगभग 37 साल हो चुके हैं, तो सोचने वाली बात यह होगी कि इतना साल साथ रहने के बाद अचानक ऐसा क्या हुआ जो दोनों एकदूसरे से अलग होने की सोच रहे हैं?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता अहूजा (Sunita Ahuja) ने बताया था कि वे और गोविंदा (Govinda) एकसाथ नहीं रहते. सुनीता अपने बच्चों यानी बेटे यशवर्धन और बेटी टीना के साथ एक अपार्टमैंट्स में रहती हैं और गोविंदा (Govinda) उसी अपार्टमैंट्स के सामने एक बंगले में रहते हैं. आप को बता दें कि गोविंदा और उन की पत्नी सुनीता की उम्र में 6 साल का अंतर है.

खबरों की मानें तो गोविंदा (Govinda) का 30 साल की एक मराठी ऐक्ट्रैस के साथ अफेयर भी चल रहा है, लेकिन इस बात में और उन की तलाक वाली बात में कितनी सच्चाई है, यह तो बस गोविंदा (Govinda) और उन की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ही जानते हैं. जो भी हो इस खबर ने गोविंदा (Govinda) के फैंस का दिल तोड़ दिया है और उन के फैंस कभी नहीं चाहते कि वे दोनों कभी अलग हों.

गोविंदा (Govinda) ने बौलीवुड इंडस्ट्री में कदम साल 1986 में रखा था और उन की पहली फिल्म थी ‘लव 86’ (Love 86) और उस के बाद से उन्होंने बौलीवुड में एक से बढ़ कर एक फिल्में कीं और उन की ज्यादातर फिल्में बौक्स औफिस पर सुपरहिट रहीं. आप को बता दें, गोविंदा (Govinda) ने 165 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...