Office Sex : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 23 साल का लड़का हूं और मेरा नाम राहुल है. मैं ने हाल ही में एक जौब ज्वाइन की है. मेरी एक गर्लफ्रेंड है जिस के साथ मैं पिछले 3 सालों से रिलेशन में हूं और हम दोनों ने फैसला किया है कि हम एकदूसरे से ही शादी करेंगे और इसी के चलते हम दोनों के बीच कई बार सैक्स हो चुका है. मेरे नए औफिस में एक लड़की है जो मुझे काफी पसंद करती है और वह दिखने में काफी सैक्सी है. औफिस की एक पार्टी में हम ने साथ में खूब मस्ती की और उस के बाद से हम और ज्यादा नजदीक आ गए. कुछ दिनों पहले हम दोनों एक होटल में गए और वहां हम दोनों के बीच वह सब हो गया, जो शायद नहीं होना चाहिए था. हालांकि मैं ने अपनी औफिस वाली लड़की से कुछ नहीं छिपाया और उसे यह तक बता दिया कि मैं एक लड़की के साथ सीरियस रिलेशन में हूं, लेकिन न चाहते हुए भी मैं उस लड़की के साथ रहने लगा हूं. मुझे लग रहा है कि मैं उस के प्रति काफी एट्रैक्ट हो चुका हूं लेकिन मैं अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा नहीं देना चाहता. जब उसे इस बात का पता लगेगा तो उस का दिल टूट जाएगा. मैं क्या करूं?

जवाब –

आप इस समय अपने रिलेशन को ले कर काफी कन्फ्यूज्ड हैं. एक तरफ आप अपनी गर्लफ्रेंड से काफी प्यार करते हैं, तभी आप अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा नहीं देना चाहते, लेकिन वहीं दूसरी तरफ आप को एक नई लड़की के प्रति एट्रैक्शन होने लगा है. इस का कारण यह भी हो सकता है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले 3 सालों से हैं, तो नई लड़की देख कर आप से रहा नहीं गया.

आप जो कर रहे हैं, बिलकुल गलत है. आप को अपनी औफिस वाली लड़की से जितना हो सके उतना दूर रहना चाहिए क्योंकि आप की गर्लफ्रेंड को जिस दिन इस बात का पता चलेगा तो वह दोबारा आप के ऊपर कभी विश्वास नहीं कर पाएगी.

आप से गलती हुई है तो अब जाहिर है कि ऐसी गलती फिर से नहीं दोहरानी चाहिए. आप को उस लड़की को साफसाफ बोल देना चाहिए कि हम फिर से कभी एकदूसरे के नजदीक नहीं आएंगे. ऐसा करने से आप अपना रिलेशन बचा सकेंगे, लेकिन अगर आप ने यह सिलसिला जारी रखा तो आप बड़ी मुसीबत में फस सकते हैं. प्यार में भरोसा होना बहुत जरूरी होता है, तो जरा सोचिए कि अगर आप की गर्लफ्रेंड किसी और लड़के के साथ संबंध बना ले तो आप को कैसा लगेगा? लिहाजा आप को भी कुछ ऐसा नहीं करना चाहिए और सिर्फ अपने प्यार पर ध्यान देना चाहिए.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...