Bollywood News: आम लोगों को लगता है कि फिल्म सितारों की जिंदगी बड़े सुकून की होती है, पर हकीकत इस से उलट है. हाल ही में आलिया भट्ट ने बताया कि जब उन का कोई दिन बुरा गुजरता है, तब वे क्या करती हैं.
आलिया भट्ट ने बताया, ‘जब मेरा दिन खराब होता है, मेरे बैडरूम के पीछे एक छोटी सी बालकनी है और यह बहुत छोटी है, बस फायर ऐग्जिट के लायक जितना ही रास्ता है और मैं बस वहां जा कर खड़ी हो जाती हूं…
‘चूंकि घर बिलकुल एकदूसरे से करीब हैं, तो अलगअलग लोगों के घरों में होने वाली ऐक्टिविटीज का एक बड़ा नजारा दिखाई देता है. कोई कपड़े के साथ चल रहा है, कोई टीवी देख रहा है. मैं उन के बैडरूम में नहीं देख रही होती हूं, लेकिन यह बस मुझे आप की जिंदगी में वजूद का एहसास कराता है.’
अनुराग ने छोड़ दिया मुंबई
लीक से हट कर हिट फिल्में बनाने वाले फिल्म डायरैक्टर अनुराग कश्यप ने मुंबई शहर छोड़ दिया है और सुना है कि वे बैंगलुरु में रहने चले गए हैं.
‘गैंग्स औफ वासेपुर’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘अग्ली’, ‘देव डी’ जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप पिछले काफी समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बदले माहौल की बुराई कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि अब फिल्म इंडस्ट्री मुनाफे के पीछे भाग रही है और आर्ट के रूप में अब सिनेमा की कोई खास कद्र नहीं है.
अनुराग कश्यप ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं ने मुंबई छोड़ दिया है. मैं फिल्मी लोगों से दूर रहना चाहता हूं. इंडस्ट्री बहुत जहरीली हो गई है. हर कोई अनरियलिस्टिक टारगेट्स का पीछा कर रहा है. हर कोई 500 या 800 करोड़ रुपए की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. यहां पर क्रिएटिव माहौल खत्म हो गया है.’
दरियादिल रवीना टंडन
अब रवीना टंडन भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, पर सोशल मीडिया पर वे आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.
अभी कुछ समय पहले एक सामूहिक विवाह में रवीना टंडन ने सोने की अपनी चूडि़यां एक जोड़े को गिफ्ट में दे दी थीं, तो अब उन्होंने एक पैपराजी को महंगा गिफ्ट दे दिया. हुआ यों कि एयरपोर्ट से वायरल हुए एक वीडियो में रवीना टंडन एक पैपराजी को अपने सोने के झुमके गिफ्ट करती नजर आईं, जिस से उन के फैंस उन की दरियादिली देख कर दंग रह गए.
बिपाशा का छलका दर्द
‘मुझे इस बात का एहसास होने में महीनों लग गए कि यह सब खत्म हो गया है और उस ने मुझे छोड़ दिया है. मैं बहुत दर्द से गुजरी. मैं चीखती थी और अकेली थी. यह सब दर्दनाक था,’ ऐसा कहना है बिपाशा बसु का और जिस शख्स ने उन्हें यह दर्द दिया, उस का नाम है जौन अब्राहम.
दरअसल, एक समय ऐसा था, जब फिल्मी परदे का यह कपल असली जिंदगी में भी कपल की तरह लिवइन रिलेशनशिप में रहता था, पर जौन अब्राहम के एक गलत ट्वीट ने इस जोड़ी को अलग कर दिया.
जौन अब्राहम ने साल 2014 में ट्वीट किया था, जिस में उन्होंने फैंस को नए साल की बधाई देते हुए लिखा था, ‘आप को और आप के प्रियजनों को 2014 की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आप के लिए प्यार, सौभाग्य और खुशियां ले कर आए. प्यार, जौन और प्रिया अब्राहम.’
बस, इसी प्रिया ने बिपाशा का चैन छीन लिया और वे अपने जौन की जिंदगी से दूर हो गईं.