Bhojpuri Star Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा जगत के जानेमाने ऐक्टर, गायक और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. आप को बता दें, पवन सिंह को गाड़ियों का काफी शौक है और इसी बात को ले कर वे एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. खबरों की मानें तो पवन सिंह की कार कलैक्शन में एक और महंगी गाड़ी जुड़ने वाली है और उन्होंने इस गाड़ी की टैस्ट ड्राइव लेने के साथसाथ सभी फीचर्स को भी चैक कर लिया है.
जी हां, पावर स्टार पवन सिंह ने हाल ही में टोयोटा कंपनी की लैंड क्रूजर के लेटैस्ट मौडल को बुक किया है और ऐसा कहा जा रहा है कि इसी नवरात्र वे इस गाड़ी की डिलिवरी भी ले लेंगे. बात करें अगर गाड़ी के बारे में तो इस गाड़ी का मौडल है लैंड क्रूजर LC300 GR-Sport, जिसे कंपनी ने साल 2025 में ही लौंच किया है. और तो और इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ के करीब है. इस खबर को सुनने के बाद पावर स्टार पवन सिंह के फैंस काफी ऐक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
आप को बता दें, हाल ही में टी सीरीज के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गाने की अनाउंसमैंट हुई है जिस में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ बौलीवुड ऐक्ट्रैस जरीन खान नजर आने वाली हैं. इस गाने का नाम है ‘प्यार में हैं हम‘ और इसे आवाज दी है पवन सिंह और पायल देव ने. यह गाना 20 अगस्त को रिलीज होने वाला है और फैंस पवन सिंह के इस अपकमिंग गाने को ले कर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. Bhojpuri Star Pawan Singh