Reality Of Bollywood: 29 अगस्त, 2025 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ आई थी, जो एकदम साधारण निकली, पर इस के प्रमोशन के लिए इन दोनों कलाकारों ने तरहतरह के पापड़ बेले थे.

पहला पापड़ तो यह बेला कि इन दोनों ने उमस भरी दिल्ली में छोलेभटूरे खाने की नौटंकी की. इतना ही नहीं, वे अपना दूसरा पापड़ बेलने गुरुद्वारा बंगला साहिब गए और तीसरे बेले गए पापड़ में उन्होंने इंडिया गेट में पैपराजी के साथ फोटो खिंचवाने से भी गुरेज नहीं किया.

ऐसा नहीं है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने यह सिर्फ एक ही शहर में किया होगा. एक साल पहले जाह्नवी कपूर इसी फिल्म की प्रमोशन के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर गई थीं.

इस तरह की पब्लिसिटी में फिल्म सितारे जताते हैं कि वे अपने फैंस के नजदीक हैं और देशभर में यहांवहां घूमना इतना भी गलत नहीं है, क्योंकि इस सब का खर्च फिल्म बनाने वाले उठाते हैं, पर जब फिल्म कलाकार किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए झूठ बोलने का सहारा लेते हैं, तो उन की पोल खुल जाती है.

अजय देवगन इस बात का उदाहरण हैं. साल 2018 की बात है. उन की पत्नी काजोल की एक फिल्म ‘हैलीकौप्टर ईला’ आने वाली थी कि तभी अजय देवगन ने काजोल का ह्वाट्सएप नंबर ट्विटर पर पोस्ट कर दिया था और लिखा, ‘काजोल फिलहाल देश में नहीं हैं. आप उन के ह्वाट्सएप पर कौन्टैक्ट कर सकते हैं.’

जाहिर है, अजय देवगन के इस ट्वीट के बाद लोग उस नंबर पर ऊटपटांग मैसेज करने लगे, लेकिन कुछ घंटों बाद जब अजय देवगन ने इसे मजाक बताया, तब लोगों को अहसास हुआ कि यह तो एक पब्लिसिटी स्टंट था. हालांकि, फिल्म ‘हैलीकौप्टर ईला’ ज्यादा चल नहीं पाई थी.

साल 2014 में हिंदी फिल्म ‘बौबी जासूस’ आई थी. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हीरोइन विद्या बालन भिखारी के गैटअप में हैदराबाद के सड़क किनारे भीख मांगने लग गई थीं. एक औरत ने तो उन्हें असली भिखारी समझ कर धमकाया भी और कुछ काम करने की सलाह दी.

जब साल 2014 में ही आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘2 स्टेट्स’ रिलीज हुई थी तो आलिया भट्ट ने अपने पब्लिसिटी स्टंट से सभी को हैरान कर दिया था. दरअसल, उन्होंने अपनी शादी का फर्जी कार्ड छपवाया था और फैंस को उस कार्ड से फिल्म देखने का न्योता दिया था.

एक बार को तो फैंस को यकीन हो गया था कि आलिया भट्ट शादी करने जा रही हैं और कई फैंस के दिल टूट गए थे, पर बाद में यह खबर झूठी साबित हुई थी.

हाल ही में हिंदी फिल्मों में नैगेटिव किरदार निभाने वाले बुजुर्ग कलाकार गोविंद नामदेव का नाम उन से 40 साल छोटी कलाकार शिवांगी वर्मा के साथ जुड़ा था. ऐसा बताया गया था कि वे दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन जब इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा, तो गोविंद नामदेव ने इसे प्रमोशनल स्टंट बताया, जो उन की फिल्म ‘गौरीशंकर गोहरगंज’ के लिए किया गया था. यह सारा बखेड़ा सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने से शुरू हुआ था, जिस से लोगों के मन में गलतफहमी पैदा हो गई थी.

बहुत से कलाकार तो फिल्में करते भी नहीं हैं, पर पब्लिसिटी स्टंट करने से बाज नहीं आते हैं. उर्वशी रौतेला, राखी सावंत, उर्फी जावेद, कमाल राशिद खान, मलाइका अरोड़ा, पूनम पांडे इस लाइन में सब से आगे खड़े आते हैं.

किसी रिएलिटी शो में झूठा स्वयंवर रचाना हो या फिर राजनीति में हाथ आजमाना हो, राखी सावंत का नाम ऐसे किसी भी काम में सब से पहले आता है. उन की बदजबानी जगजाहिर है.

इस बेवजह की पब्लिसिटी पाने में कमाल राशिद खान (केआरके) का नाम भी काफी आगे है. वे सोशल मीडिया पर फिल्म कलाकारों और नेताओं के लिए बेहूदा भाषा का इस्तेमाल करते रहते हैं. किसी को ‘लुक्का’, किसी को ‘डबल ढोलकी’, तो किसी को ‘मिठाई बांटने वाली’ कहने से भी वे गुरेज नहीं करते हैं.

पूनम पांडे ने तो अपनी मौत की अफवाह फैला दी थी. आएदिन उन का कोई न्यूड वीडियो या न्यूड तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं.

उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों से सड़कों पर नौटंकी करती रहती हैं, तो मलाइका अरोड़ा अपनी बेढंगी चाल से सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बनती हैं. हालांकि, इन सब को इस सब से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जो दिखता है, वही ग्लैमर की दुनिया में बिकता है. Reality Of Bollywood

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...