Hookup Culture: आज के मौडर्न वर्ल्ड में हुकअप, मेकआउट और वन नाइट स्टैंड जैसे शब्द अक्र सुनने को मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन का असल मतलब क्या है? दरअसल, हुकअप कल्चर आज की जेनेरेशन में तेजी से बढ़ रहा है. इस का मतलब होता है कि जब 2 लोग बिना किसी रिश्ते या कमिटमैंट में आए सिर्फ सैक्सुअल रिलेशन बनाते हैं. यानी महज मुलाकात के बाद अगर उन का रिश्ता केवल फिजिकल लैवल तक ही सीमित रह जाए, तो उसे हुकअप कहा जाता है.

मान लीजिए आप किसी क्लब या पार्टी में गए और वहां आप की मुलाकात किसी ऐसे इनसान से हुई जो आप को पसंद आ गया. अगर वह इनसान भी आप को पसंद करे और दोनों की सहमति से बिना किसी रिलेशनशिप में आए सिर्फ सैक्सुअल रिलेशन बन जाए, तो आज की भाषा में इसे हुकअप कहा जाता है. इस तरह के रिश्तों में न तो किसी तरह की कमिटमैंट की जरूरत होती है और न ही जिम्मेदारियों का बोझ. असल में, यह एक तरह से कैजुअल अरेंजमैंट होता है जहां दोनों लोग केवल अपनी फिजिकल नीड्स पूरी करने के लिए साथ आते हैं.

हुकअप और मेकआउट जैसे रिश्तों के जहां कुछ फायदे हैं, वहीं इन के नुकसान भी कम नहीं हैं. अगर फायदों की बात करें तो सब से बड़ी बात यह है कि शुरुआत से ही दोनों पार्टनर क्लियर रहते हैं कि वे किसी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहते. इस वजह से दिल टूटने का खतरा कम हो जाता है. साथ ही, दोनों अपनीअपनी फिजिकल जरूरतें पूरी कर खुश रहते हैं और किसी तरह की जिम्मेदारी भी नहीं उठानी पड़ती. दरअसल, आज के यंगस्टर्स कमिटमैंट और जिम्मेदारियों से बचना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें यह रिलेशनशिप का तरीका आसान लगता है.

अगर नुकसान की बात करें तो सब से बड़ी दिक्कत तब सामने आती है जब कैजुअल हुकअप के दौरान लड़की प्रेग्नेंट हो जाती है. शुरुआत में दोनों पार्टनर यह मान कर चलते हैं कि उन का रिश्ता सिर्फ फिजिकल तक ही सीमित रहेगा, लेकिन प्रेग्नेंसी की स्थिति में हालात अचानक बदल जाते हैं. तब सवाल उठता है कि आखिर इस की जिम्मेदारी कौन उठाएगा? चाहे दोनों ने सीरियस रिलेशन नहीं चाहा हो, लेकिन इस स्थिति में किसी एक को तो आगे आना ही पड़ता है. लड़की के लिए पीछे हटना लगभग नामुमकिन होता है और लड़के पर भी दबाव बढ़ जाता है. नतीजा यह होता कि बिना चाहत और बिना प्यार के दोनों एक ऐसी मुश्किल में फंस सकते हैं, जिस की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

आज की जेनरेशन अकसर मस्ती और फन के नाम पर हर चीज को ट्राई करने के लिए तैयार हो जाती है, लेकिन कई बार वह इस के नतीजों के बारे में सोचती ही नहीं है. सच तो यह है कि हर चीज के साथ फायदे और नुकसान दोनों जुड़े होते हैं, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले उस के परिणामों पर अच्छी तरह विचार करना जरूरी है. Hookup Culture

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...