Sexual Blackmailing: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कुछ लोगों ने एक प्रोफैसर को धोखे से अगवा कर उस का न्यूड वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रोफैसर से 25 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी. खास बात यह है कि इस कांड में ब्लैकमेलिंग गैंग का मास्टरमाइंड सीएफ का एक जवान भी निकला.
लूटपाट, अपहरण और फिरौती के इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों पर बीएनएस की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया. पकड़े गए इन आरोपियों में करन दिनकर, अरुण मनहर, श्यामजी सिन्हा, कार्तिकेश्वर रात्रे शामिल रहे. वहीं नाबालिग को बाल सुधारगृह में भेज दिया गया. ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे गैंग सरगना सीएफ जवान के पास पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक और 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए. Sexual Blackmailing




