नजरों से चूम लिया, गोरा तन तुम्हारा. आंखों में भर लिया, यौवन तुम्हारा. हवाओं ने उड़ाया रेशमी आंचल इन उभारों से. नयनों की प्याली में, छलक गया यौवन तुम्हारा.