‘बिग बॉस’ सीजन 10 की कंटेस्टेंट लोपामुद्रा ‘बिग बॉस’ सीजन की दूसरी रनरअप रहने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में वे नितिभा कॉल, आकांक्षा शर्मा और मनवीर गुर्जर के साथ पार्टी करती दिखाई दी थी. इसी के साथ लोपा अपने नये फोटोशूट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

हाल ही में लोपामुद्रा ने एक और बोल्ड फोटोशूट करवाया है. जिसमें वे स्टनिंग तो लग ही रही हैं, पर सात ही बेहद हॉट भी नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में लोपा ने व्हाइट एंड ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वह काफी ग्लैमर्स नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है.

हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस फोटोशूट के अलावा लोपा, सिंगर जैजी बी और लील गोलू की म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं उनका यह गाना काफी हिट हो रहा है. इस गाने में लोपा पंजाबी बीट्स को एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं.

इस वेस्टर्न फोटोशूट के अलावा लोपा ने, देसी लुक में भी एक शूट करवाया हैं. जिसमें वे बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं. लोपा की यह सभी तस्वीरें फोटोग्राफर अमित खन्ना ने क्लिक की हैं.

लोपा कई सारे इवेंट का भी हिस्सा बन चुकीं है. हाल ही में वो गोवा में हुए बीच फैशन वीक 2017 को लेकर भी काफी लाइमलाइट में थीं. बता दें कि लोपा को एक सिंगिंग रियलिटी शो के लिए भी अप्रोच किया गया है, तो अब इस रियलिटी शो में लोपा होस्ट के तौर पर भी नजर आ सकती हैं.

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

A post shared by Lopamudra Raut (@lopamudraraut) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...