सवाल
मैं एक युवक से 3 वर्षों से प्यार करती हूं. एक वर्ष पूर्व हम दोनों में कई बार शारीरिक संबंध भी बने. फिर हम ऐसे ही मिलते रहे. लेकिन पिछले महीने उस ने मुझ से साफ कह दिया कि अब हम तभी मिलेंगे जब वह अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और मिलना बंद कर दिया. हां, फोन पर हमारी रोज बात होती है. मेरा उस के बिना मन नहीं लगता. कहीं सैक्सपूर्ति के कारण तो उस ने मिलना नहीं छोड़ दिया? कहीं वह मुझे धोखा तो नहीं दे रहा?

जवाब
आप का प्यार अगर शारीरिक संबंध की पूर्ति के कारण टूटना होता तो एक वर्ष पहले यह पूर्ति हो गई थी, तभी टूट जाता, लेकिन वह युवक आप को पाना चाहता है, इसी कारण उस ने संबंध रखा.

अब उसे लगता होगा कि इस मिलने मिलाने के चक्कर में कैरियर नहीं बना पा रहा. यही सोच कर कुछ समय की दूरी रख वह हमेशा का साथ चाहता है.

धैर्य रखिए आप का प्रेमी आप को धोखा देगा, ऐसा नहीं लगता. आप उस की सहायक बनिए. जब वह फोन करे, उसे उस के लायक जौब के बारे में बताइए व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने को कहिए. साथ ही, अपना भी कैरियर बनाइए. फिर जब दोनों अपने पैरों पर खड़े होंगे तो यकीनन दोनों ओर से प्यार की सहमति भी मिलेगी और हमेशा का साथ बनेगा.

ये भी पढ़ें…

जानिए आखिर महिलाएं सेक्स क्यों करती हैं

महिलाएं किसी पुरुष को आखिर क्‍यों पसंद करती हैं? और ऐसी कौन सी खास बात है जिससे प्रभावित होकर वह किसी पुरुष के साथ सेक्‍सुअल संबंध बनाने के लिए अपने आप को राजी करती हैं? इस तथ्‍य पर रिसर्च करने के बाद टैक्‍सास विवि के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर्स सिंडी मेस्टन और डेविड बस ने एक किताब लिखी है. इस किताब का नाम है वॉय वुमन हैव सेक्‍स. किताब सेक्‍स संबंधों को लेकर महिलाएं क्‍या सोचती हैं? इस सवाल पर कई रोचक खुलासे करती है, किताब में इस बात के 200 कारण बताए गए है, जिनके चलते महिलाएं किसी पुरुष के साथ सेक्‍सुअल संबंध बनाती हैं या उसे पसंद करती हैं.

टेक्सस यूनिवर्सिटी में साइकॉलजी के प्रोफेसर्स सिंडी मेस्टन और डेविड बस की लिखी किताब – वाय वुमेन हेव सेक्स ( महिलाएं सेक्स क्यों करती हैं ) में करीब 200 कारणों को बताया गया है.

रिसर्च के दौरान देखा गया कि ज्यादातर पुरुषों को महिलाएं सेक्सुअली अट्रैक्टिव लगती हैं , जबिक महिलाओं को पुरुषों में ऐसी कोई बात नज़र नहीं आती. रिसर्च के दौरान 1000 महिलाओं का इंटरव्यू किया , जिसमें महिलाओं ने पुरुषों के साथ सोने के अपने कारण बताए.

एक महिला ने बताया – वह सेक्स इसलिए करती है ताकि बोरियत दूर कर सके क्योंकि सेक्स करना लड़ने से कहीं आसान है. जबकि कुछ दूसरी महिलाओं के लिए यह माइग्रेन और सिरदर्द दूर भगाने का उपचार है.

रिसर्च में कुछ महिलाओं ने ऐसी बातें भी कहीं जिन्हें सुनकर हैरानी हो सकती है. कुछ महिलाएं महज दया की वजह से पुरुषों के साथ सोती हैं जबकि कुछ महिलाएं अपने स्वार्थ के लिए सेक्स का इस्तेमाल करती हैं जैसे रुपये – पैसों के लिए और दूसरी कीमतों चीजों को हासिल करने के लिए.

कुछ ने कहा – मैंने किसी पुरुष के साथ इसलिए संबंध बनाए क्योंकि उसने मेरे लिए एक शानदार डिनर का आयोजन किया या उसने मुझ पर काफी रुपये खर्च किए.

यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों पर किए गए इस सर्वे में 10 में से 6 ने माना कि वह आमतौर पर ऐसे पुरुष के साथ सो चुकी हैं जो उनका बॉयफ्रेंड नहीं हैं. कुछ ने कहा – वह सेक्स इसलिए करती हैं ताकि अपनी सेक्सुअल परफॉर्मंस को इंप्रूव कर सकें. यही बताते हुए एक विद्यार्थी ने कहा – मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इसलिए सेक्स किया ताकि मैं अपने सेक्सुअल स्किल्स को और बेहतर बना सकूं.

इस रिसर्च में यह भी पता चला कि महिलाएं ऐसे पुरुषों पर ज्यादा आकर्षित होती हैं जो लंबे हों, जिनकी आवाज़ रौबदार हो और जिनके शरीर से मदहोश कर देने वाली महक आती हो.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...