25 वर्षीय अभिनेत्री मेघना कौशिक बचपन से ही अभिनय की इच्छा रखती थीं. वे दिल्ली की रहने वाली हैं. स्कूल-कौलेज में थिएटर और डिबेट में भाग लेना उनका शौक रहा. इसे बढ़ावा दिया मेघना की मां मृदुला कौशिक ने. फिल्म ‘नीरजा’ और ‘डोर’ में काम करने के बाद उन्होंने वैब सीरीज ‘लव लस्ट ऐंड कन्फ्यूजन’ में काम किया है. साथ ही, वे एक और थ्रिलर वैब सीरीज और फिल्म में काम कर रही हैं. स्वभाव से नम्र और हंसमुख मेघना को यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा. वे अपने मकसद पर हमेशा टिकी रहीं, तभी कामयाबी मिली.
अभिनय से पहले मेघना एक पत्रकार और मौडल रह चुकी हैं. पत्रकारिता में उनका मन नहीं लगा तो उन्होंने मुंबई आकर बौलीवुड में काम करने की ठान ली. शुरुआत में अभिनय से संबंधित जो भी काम मिला उसे मन लगा कर करती गईं. चाहे वह टीवी कमर्शियल हो या एंकरिंग, हर क्षेत्र में दिल लगा कर काम किया. इससे उन की आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक चलती रही. उन्हें ‘नीरजा’ फिल्म में एयर होस्टेज संजना की भूमिका निभाने का मौका मिला.
अपने संघर्ष के दिनों के बारे में पूछे जाने पर मेघना बताती हैं, ‘‘मुंबई में मैं किसी को जानती नहीं थी और हर तरह का काम नहीं करना चाहती थी. ऐसे में छोटेछोटे जो भी काम मेरे अभिनय या एंकरिंग से जुड़े मेरे पास आते गए, मैं करती गई, ताकि घर खर्च चलता रहे. इससे मेरा लोगों से मिलना हुआ, मेरी पहचान बनी, जो मेरे लिए फायदेमंद साबित हुई. एक-दो साल में मैंने काफी संघर्ष किया. हर प्रोडक्शन हाउस में मैंने अपनी तस्वीरें भेजीं और औडिशन भी देती रही, क्योंकि मैंने यहां इंडस्ट्री में देखा है कि काम मिलने के लिए आपको कहीं न कहीं परदे पर दिखते रहना चाहिए. यही वजह है कि आज मैं कई वैब सीरीज में काम कर रही हूं.’’वैब सीरीज में काम कर के मेघना बहुत खुश हैं. वे कहती हैं, ‘‘आज बड़े-बड़े ऐक्टर व ऐक्ट्रैस वैब सीरीज में काम कर रहे हैं. फिल्मों से अधिक इसमें काम करने में मजा आता है, क्योंकि यह कम समय पर तैयार हो जाता है और दर्शकों की प्रतिक्रिया भी जल्दी ही पता लग जाती है. इसमें निर्माता-निर्देशक अपनी बात ठीक से कह पाते हैं.’’
संघर्ष के दौरान मेघना को कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि वे पेशे से पत्रकार रह चुकी हैं. उनका कहना है, ‘‘जब आप किसी से मिलने जाते हैं, तो सामने वाला भी समझता है कि आपका मकसद क्या है? अगर आपने उसे सही तरह से बता दिया तो वह आगे कुछ नहीं कहता. यहां कोई काम जबरदस्ती नहीं होता.’’
मेघना की आमिर खान के साथ फिल्म करने की इच्छा है, क्योंकि वे उनके काम से काफी प्रभावित हैं. अभिनय के क्षेत्र में अंतरंग दृश्य करने में मेघना सहज नहीं, लेकिन अगर करना पड़े तो वे उसे समझ कर ही करना चाहेंगी. यों ही किसी फिल्म या सीरीज में वे इंटिमेट सींस नहीं करना चाहतीं. मेघना आरामदायक फैशन पसंद करती हैं और जरूरत पड़े तो स्टाइलिस्ट के पास जाती हैं. वे फूडी हैं और हर तरह का खाना पसंद करती हैं. बिरयानी उन्हें खास पसंद है.
यहां तक पहुंचने में वे अपने माता-पिता का सहयोग बताती हैं जिन्होंने उन पर विश्वास किया और इतनी दूर मुंबई आ कर काम करने की आजादी दी. उनके पिता दूसरे क्षेत्र में काम करते हैं, पर आज वे मेघना को सफलता के लिए बधाई देते हैं.नए कलाकारों को मेघना संदेश देना चाहती हैं कि यहां लुक्स से अधिक प्रतिभा का होना जरूरी है, ताकि आप आगे बढ़ सकें. आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और धीरज की यहां बहुत जरूरत होती है. याद रखें, शौर्टकट में यहां कुछ नहीं होता.