हमेशा सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान हमेशा फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती हैं फिर वो चाहे उनकी लाइफ की नई अपडेट हो या फिर उनके नए काम की. वे हमेशा सोशल मीडिया पर अप टू डेट रहती है जिसके चलते फैंस उनसे काफी कनेक्टिड फील करते है. इसी के साथ ही हिना ने बीते दिनों कुछ फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की जिसमें उन्होनें ओरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने किया सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट, रश्मि देसाई पर लगाए ये इल्जाम

वायरल हुआ ओरेंज बिकिनी फोटोशूट…

 

View this post on Instagram

 

Aaahhhh this smell of salt and sand.. I am wild, beautiful within and free.. just like the sea 🌊 @kurumba_maldives PC- @rockyj1

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

समुंदर किनारे ओरेंज कलर की बिकिनी पहनीं हिना खान सचमुच कयामत ढ़ा रही हैं. वैसे तो उनकी हर फोटो सोशल मीडियो पर इतनी वायरल होती है की क्या ही कहें और उनके फैंस उनकी हर फोटो को काफी प्यार भी देते हैं. हर बार की तरह इस बार भी हिना के फैंस ने उनके इस ओरेंज बिकिनी फोटोशूट को भी काफी प्यार दिया है और लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: अरहान ने दी सिद्धार्थ पर एसिड फेंकने की धमकी, देखें वीडियो

फैंस ने की जमकर तारीफ…

 

View this post on Instagram

 

A few more😀

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हिना खान के इस बिकिनी फोटोशूट में उनकी अदाएं देख कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा. ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हिना को अपने फैंस को खुश करना बेहद अच्छे से आता है. जैसे ही हिना अपनी कोई भी फोटो सोशल मीडियो पर शेयर करती हैं उनके फैंस बिना देर किए उन फोटोज को वायरल कर देते हैं और खूब सारा प्यार देते हैं.

ये भी पढ़ें- कामसूत्र स्वीकार्य है, मगर सेक्स से परहेज: गीतल पटेल

अप्सरा से कम नही लग रहीं हिना खान…

 

View this post on Instagram

 

Smelling the sea, Feeling the sky @kurumba_maldives

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

वैसे हिना खान है हीं इतनी प्यारी की कोई भी उनकी तोरीफ किए बिना रह ही नहीं पाता और उनकी एक झलक देख ही उनको दिल दे बैठता है. अब इन्हीं फोटाज की बात करें तो हिना की इन फोटोज ने तो तहलका ही मचा रखा है. ओरेंज बिकिनी में इतनी हौट अदाएं दिखाती हिना खान किसी अप्सरा से कम नही लग रहीं.

ये भी पढ़ें- Street Dancer 3D ने सच किया HOT हसीना नोरा फतेही का ये सपना

हिना खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होनें कलर्स टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 11 में हिस्सा लिया था और उनको पौपुलैरिटी स्टार प्लर के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली थी जिसमें उन्होनें अक्षरा सिंघानिया की भूमिका निभाई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...