दिशा पटानी (Disha Patani) की फिल्म ‘मलंग’ (Malang) शुक्रवार को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दिशा का काफी बोल्ड और हौट अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में दिशा के साथ आदित्य रौय कपूर (Aditya Roy Kapur), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) लीड रोल में हैं.

फिल्म ‘एम एस धोनी’ से की थी शुरूआत…

 

View this post on Instagram

 

#HuiMalang out today @anilskapoor @adityaroykapur @khemster2 @mohitsuri

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

बता दें कि दिशा ने फिल्म ‘एम एस धोनी’ (M.S. Dhoni) से बौलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में दिशा ने धोनी की गर्लफ़्रेंड का किरदार निभाया था. फिल्म में सिंपल गर्ल में नजर आईं दिशा का फिर फिल्म रिलीज के बाद ग्लैमरस और हौट लुक सामने आया.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण से की शादी, देखें जयमाला का वीडियो

दिशा पटानी की पुरानी फोटोज…

दिशा सोशल मीडिया पर अपनी हौट फोटोज शेयर करती हैं और फैन्स भी उनकी ब्यूटी के दीवाने हैं. लेकिन बता दें कि फिल्मों में आने से पहले दिशा काफी सिंपल थीं. उनकी फोटोज देखकर आप भी शौक्ड हो जाएंगे. चलिए दिखाते हैं आपको दिशा की कुछ पुरानी फोटोज जिसे देख आपको ये पता चलेगा कि दिशा अपनी पहले की फोटोज में सिंपल दिखने के साथ साथ काफी सुंदर भी दिखाई देती थीं.

disha patani

disha-old

ये भी पढ़ें- Love Aaj Kal : रिलीज से एक दिन पहले कार्तिक-सारा के इंटीमेट सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

disha-patani-old

disha-patani

एक बार फिर सलमान खान के साथ आने वाली हैं नजर…

दिशा ‘मलंग’ से पहले फिल्म ‘भारत’ (Bharat) में नजर आई थीं. इस फिल्म में दिशा के साथ सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में थे. इस फिल्म से सलमान और दिशा का सौन्ग ‘स्लो मोशन’ (Slow Motion) काफी पौपुलर हुआ था. अब दिशा, सलमान के साथ फिल्म राधे (Radhe) में दोबारा काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में दिशा, सलमान के साथ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले GOA बीच पर यूं रोमांस करते दिखे नेहा कक्कड़ और आदित्य, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

Green vibes🍏 makeup by me🐵

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो काफी समय से उनके और टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) के रिलेशन की खबरें आती रहती हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने कभी इन खबरों को एक्सेप्ट नहीं किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...