शहनाज गिल (Shehnaz Gill) बिग बौस (Bigg Boss) के बाद अब शो मुझसे शादी करोगे (Mujhse Shaadi Karoge) में नजर आ रही हैं. इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं. लेकिन हाल ही में शो में एक कंटेस्टेंट ने शहनाज के साथ खूब बहस की. दरअसल, कंटेस्टेंट मयंक अग्निहोत्री (Mayank Agnihotri) और शहनाज के बीच खूब बहस हुई. इतना ही नहीं, इस दौरान मयंक ने ये तक कह दिया कि उन्हें शहनाज पसंद नहीं आई हैं. मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें शहनाज कहती हैं, ‘यहां जितनी देर भी हो, इज्जत से रहो, नहीं तो गेट लोस्ट. यहां पर कौन्ट्रोवर्सी मत करो. जिस चीज के लिए यहां आए हो वो तो कर नहीं रहे.’

इसके बाद मयंक कहते हैं, ‘मैं यहाँ कोई कौन्ट्रोवर्सी नहीं कर रहा. ये मेरा एटीट्यूड है. मुझे आप पसंद नहीं आई.’ अब मयंक की इस बात को सुनने के बाद शहनाज क्या करेंगी ये तो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी इस याद को शहनाज गिल ने जलाया…

शहनाज अभी भी कई बार कहती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से प्यार करती रहती हैं, लेकिन लास्ट के एपिसोड में शहनाज ने कुछ ऐसा किया था जिसे देखकर फैन्स चौंक गए थे. दरअसल, लास्ट के एक एपिसोड में शहनाज का दूल्हा बनने आए कंटेस्टेंट्स में से एक कंटेस्टेंट शहनाज को टेडी बियर गिफ्ट करता है जिसपर ‘सिडनाज’ (Sidnaz) का टैग लगा होता है. शहनाज को लेकर ये गिफ्ट पसंद नहीं आया और वह गुस्सा हो जाती हैं.

शहनाज उनसे कहती हैं, ‘जो आपने ये खेला ‘सिडनाज’, बहुत हो गए ड्रामे. आप जिस चीज के लिए आए हो उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी.’

ये भी पढ़ें- Kasautii Zindagii Kay 2 की शूटिंग से ब्रेक लेकर ‘कोमोलिका’ पहुंची दुबई, शेयर की हौट फोटोज

सिद्धार्थ के साथ अपना रिश्ता बढ़ाना चाहती हैं शहनाज…

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को लेकर कहा था, ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है.’

शहनाज ने कहा था, ‘बिग बौस के घर में मेरी तरफ से एक तरफा प्यार ही दिखा है. मैं दूसरे का दिमाग नहीं पड़ सकती, लेकिन अपनी फीलिंग्स जरूर बता सकती हूं. अगर वह इस रिश्ते को बिग बौस के बाहर भी जारी रखना चाहेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.’

ये भी पढ़ें- Mujhse Shaadi Karoge: ये टीवी स्टार बनना चाहते हैं शहनाज गिल का दूल्हा, देखें Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...