बिग बौस सीजन 13 (Bigg Boss 13) के सबसे चहीते कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर-अप रह चुके असीम रियाज (Asim Riaz) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबरे आई थीं कि असीम रियाज बौलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ एक म्यूजित वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडीज की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दोनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं.
असीम और जैकलीन के नए गाने का नाम है…
आपको बता दें कि असीम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के नए गाने का नाम है ‘मेरे अंगने में’ (Mere Angne Mein) जो कि होली (Holi) के दिनों में रिलीज किया जाएगा. असीम इस वीडियो में स्कूल ड्रैस पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जैकलीन ने साड़ी पहनी हुई है. खबरों की माने को असीम और जैकलीन के इस म्यूजिक वीडियो की थीम होली पर बेस्ड है, और तो और यह म्यूजिक वीडियो 1981 में बनी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘लावारिस’ (Laawaris) के गाने ‘मेरे अंगने में’ का रीमेक है.
ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई
बिग बौस में शुरू हुआ असीम और हिमांशी का रिलेशन…
असीम रियाज के फैंस के लिए एक और खुशखबरी है जिसे सुन असीम के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे. बिग बौस (Bigg Boss) के घर में बना असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का रिलेशन काफी कौन्ट्रोवर्शियल (Controversial) रहा और उसके बाद भी असीम लास्ट तक यही कहते दिखाई दिए कि वे हिमांशी से बेहद प्यार करते हैं. फैंस ने भी असीम और हिमांशी के रिलेशन को प्यार दिया और सोशल मीडियो पर #ASIMANSHI भी काफी ट्रेंड हुया.
ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल
एक साथ नजर आने वाले हैं असीम रियाज और हिमांशी खुराना…
आपको बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) ने अपने औफिशिल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है कि वे दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. गाने के पोस्टर में इस गाने की रिलीज डेट 18 मार्च लिखी हुई है. इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि इस गाने को अपनी सुरिली आवाज दे रही हैं बौलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar).
ये भी पढ़ें- लव-कुश की वजह से कार्तिक-नायरा ने छोड़ा घर, कायरव से भी हुए दूर
ऐसा देखने में आ रहा है कि बिग बौस के घर से बाहर आते है असीम रियाज का करियर बड़ी ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. असीम इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स पर काम रहे हैं.