कोरोना (Corona) के कहर कहर के चलते देश भर में लगाये गये लौक डाउन (Lockdown) के चलते सभी लोग अपने ही घरों में कैद हो कर रह गए हैं चाहे वह नौकरीपेशा व्यक्ति हो या मजदूर. इसके चपेट में आने से बचने का केवल यही एक तरीका बचा है की हम सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखें. फिर ऐसे में सेलिब्रिटीज कैसे पीछे रहें आखिर अपनी जान तो सभी को प्यारी होती है. भोजपुरी (Bhojpuri) से जुड़े ऐसे ही एक्टर्स क्या कर रहें है उससे जुडी तस्वीरें इन सेलेब्रेटीज द्वारा अपने  सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की जा रहीं हैं. जिसमें कोई घर में काम करता नजर आ रहीं है तो कोई खेलती हुई. कोई घर में योगा और वर्कआउट करती नजर आ रही है तो कोई कोरोना से बचने की अपील कर  रहीं है. ऐसे में भोजपुरी से जुड़े कुछ फेमस हिरोंइनों के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरों की पड़ताल कर यह जाननें की कोशिश की वह लौक डाउन के बीच क्या कर रहीं हैं आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही ऐक्ट्रेस के रूटीन के बारें में.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा में अपने खूबसूरती और सोख व चंचल अदाओं से तहलका मचाने वाली मोनालिसा (Monalisa) नें बड़े ही खबसूरत अंदाज में अपने बेडरूम में बेड पर लेट कर किताब पढ़ते हुए की तस्वीर शेयर की है और लिखा की इस तूफ़ान में घर ही आश्रय है, मेरे अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ. “किताब” (Home Is A Shelter From Storms… All Sorts Of Storms 🙏🙏🙏… #self #quarantine with my best friend #book #stayhome #staysafe #homesweethome).

 

View this post on Instagram

 

Staying safe….& enjoying my leisure time!!😘 #stayhome #besafeeveryone #hometime❤️ #coronavirusoutbreak⚠️ #bealeart

A post shared by Kanak Pandey (@iamkanakpandey) on

भोजपुरी अभिनेत्री कनक पाण्डेय (Kanak Pandey) नें अपने घर में अकेले ही कैरम खेलते की तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है “सुरक्षित रहना …. और मेरे खाली समय का आनंद लेना !!”. (Staying safe….& enjoying my leisure time!! #stayhome #besafeeveryone #hometime #coronavirusoutbreak  #bealeart).

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

वहीं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नें इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बहुत ही निराले अंदाज में नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है #wearefirefighter #gocoronago “ चाहे कुछ भी हो जाए घर से बाहर नहीं जाउगी”. i love my family i love my india .. #goodmorning #instapost #love #lifestyle #athom.

 

View this post on Instagram

 

#gharparbaithoindia #stayhome #staysafe #coronasebacho #covid19 #jantacurfew #pmmodi #narendramodi #pmmodiji @narendramodi

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

भोजपुरी के खुबसूरत हीरोइनों में शुमार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अभी हाल ही में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हाथ धोने के तरीकों के बारे में बतातीं नजर आई थी. एक बार वह फिर इस लौक डाउन के बीच लोगों से कोरोना से बचे रहने की अपील करती हुई नजर आ रहीं हैं. अक्षरा सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने मुहं पर मास्क लगा रखा है और हाथ में एक तख्ती है. जिस पर हैज टैग के निशाँ के साथ लिखा है “जनता कर्फ्यू हम सब घर पर रहेंगे धन्यवाद उन सबों को जो हमारा जीवन बचानें के लिए काम कर रहें हैं. घर पर रहें सुरक्षित रहें”.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

 

View this post on Instagram

 

Day first #🤣 #21days #challenge #corona ab bas bhi karona 🤯 take care guys be safe n be healthy #🦋

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

ऐक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने एक फोटोपोस्ट कर उसके कैप्सन में लिखा है “पहला दिन” “इक्कीस दिन चैलेन्ज” “कोरोना अब बस करो ना”  (Day first #🤣 #21days #challenge #corona ab bas bhi karona 🤯 take care guys be safe n be healthy).

अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने अपने घर से ही वर्कआउट की वीडियो शेयर की है और उसके कैप्सन में लिखा है घर में रहें सुरक्षित रहें और जो आपको पसंद हो वो करें. जैसे की मै घर का काम, वर्कआउट , टीवी देखना, मम्मी के साथ खूब सारी बातें, भाई के साथ खेलना और बहुत सारी मस्ती. लेकिन प्लीज घर पर ही रहें. #isolation #quarantine #familytime #stayawayfromcoronavirus

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...