एक्शन के मामले में भारत में बनने वाली फिल्मों में साउथ की फिल्में सबसे आगे हैं. इसी लिए यहां की फिल्में हिन्दी में रिलीज की जाती हैं. जो हिंदी में रिलीज होने के बाद अच्छी कमाई करती हैं. साउथ की फिल्मों को भोजपुरी बेल्ट में भी खूब पसंद किया जाता है. इसका एक कारण यह है की भोजपुरी के कई कई एक्टर्स साउथ की फिल्मों में भी अपने अभिनय का डंका बजाये हुए हैं, इसमें रविकिशन का नाम सबसे ऊपर है. हम आप को बता रहें हैं हिंदी में डब की गई ऐसी ही 5 ब्लौकबस्टर फिल्मों के बारे में जो यूट्यूब पर फ्री में देखनें के लिए उपलब्ध हैं. इन फिल्मों को आप लौक डाउन (Lockdown) के दौरान देख कर अपनीं बोरियत दूर कर सकतें हैं.

रियल सिंघम 3 (Real Singham 3)

इस फिल्म में एक लड़का (महेश बाबू) जो बचपन में अपनी मां को खो देता है.वह बचपन से ही फिल्म में भ्रष्ट और खतरनाक लोगों से पंगा लेता रहता है. बड़ा होने पर पुलिस में भर्ती होने और खतरनाक लोगों से पंगा लेते हुए फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है. और अंत में फिल्म का हीरो गैंगेस्टर्स से पंगा लेते हुए उनके पूरे साम्राज्य को ख़त्म कर देता हैं. इस फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं इसके अलावा तमन्नाह, सोनू सूद, श्रुति हासन, ब्रह्मानंदम, नासर, आशीष विद्यार्थी , राजेंद्र प्रसाद नें भी सशक्त रोल कियें हैं. फिल्म के निर्देशक श्रीनु वैतला व  निर्माता रिवाज दुग्गल हैं  फिल्म का छायांकन केवी गुहान नें किया हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

समुराई एक योद्धा (SAMURAI EK YODHA)

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर आधारित इस फिल्म का एक्शन एक अलग ही तरह का रोमांच पैदा करता है. फिल्म का हीरो विक्रम सिस्टम से लड़ते हुए उसे बदलने की जिस मुहिम पर चलाता है. अंत में वह ऐसे लोगों का पर्दाफ़ाश कर जीत जाता है. फिल्म में एक्शन के साथ ही रोमांश का भी जबरदस तड़का देखने को मिलता है. फिल्म में विक्रम नें थियागराजन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है. इसके साथ ही अनीता हसनंदानी नें  देवा के रूप में जया नें कविता के रूप में अपनी भूमिका निभाई है. साथ ही नासिर, अनुपम श्याम,कोल्लम थुलसी, चिन्नी जयंत, बिन्दू पणिक्कर, वैडिवुकरासी, दिल्ली कुमार, श्रिया रेड्डी, पीयूष मिश्रा नें भी यादगार भूमिका निभाई हैं.

फोर-जी (4G)

https://www.youtube.com/watch?v=zl-uQ-XNZwo&feature=emb_title

महेश बाबू और किआरा अडवाणी की लव स्टोरी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में वह सब कुछ है जिसे आप देखना चाहतें हैं. साउथ की फिल्मों की खासियत लिए हिंदी में डब की गई यह एक्शन मूवी Full HD में यूट्यूब पर देखी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

मरते हैं शान से (Marte Hai Shaan Se)

इस फिल्म के निर्देशक हरि और निर्माता बी भारती रेड्डी हैं. फिल्म में विशाल, प्रभू, मुख्ता, नाधिया, नासर, विजय कुमार नें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म की कहानी हरी नें लिखी है और छायांकन प्रियान नें किया हैं. फिल्म का हीरो विशाल शांतिपूर्ण ढंग से परिवारों के बीच होने वाले संघर्ष को सुलझाने की कोशिश करता है, इसमें उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म की कहानी शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखने वाली हैं.

प्लेयर एक खिलाड़ी (Player Ek Khiladi)

तमिल भाषा की फिल्म अरामबम को “प्लेयर एक खिलाड़ी” (Player Ek Khiladi) के नाम से हिंदी में डब  किया गया है यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो विष्णुवर्धन के  निर्देशन में बनीं है. फिल्म के निर्माता रघुराम हैं और लिखा हैं सुभा नें इस फिल्म में अजिथ कुमार, आर्या, नयनतारा और तापसी पन्नू मुख्य भूमिकाओं में हैं. किशोर, राणा दग्गुबाती, अक्षरा गुड्डा नें भी यादगार भूमिकाएं की हैं। यह फिल्म 31 अक्टूबर 2013 को रिलीज़ हुई थी.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...