ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते गांव में फंस कर रह गई ये पौपुलर एक्ट्रेस
कोरोना संकट से जूझ रहे देशवासियों में आशा की किरण जगाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार नें बॉलीवुड एक्टर्स के साथ ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ नाम से एक वीडियो सांग रिलीज किया है. उनके इस वीडियो सांग के जरिये इस महामारी के बीच एकता और एकजुटता को दिखाने की कोशिश की गई है. इस वीडियो सांग (VIDEO SONG) को ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ (Muskurayega India ) नाम से जैकी भगनानी की जस्ट म्यूजिक ( JJUST MUSIC) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस वीडयो के कैप्सन में लिखा है “यह वीडियो सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने और एकजुटता की भावना को बनाए रखनें के लिए किया गया”.
इस वीडियो सांग में मौजदा दौर के सभी स्टार्स पड़ रहे दिखाई
‘मुस्कुराएगा इंडिया’ वीडियो सांग ( (VIDEO SONG) को बहुत ही भावुक तरीके से फिल्माया गया है. जिसमें मौजूदा दौर के सभी एक्टर्स दिखाई पड़ रहें हैं. इसमें अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सनोन, भूमि पेडनेकर, राज कुमार राव, विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, आरजे मलिष्का और शिखर धवन का खुबसूरत समन्वय दिखाई पड़ रहा है.
सभी स्टार्स नें अपनें घरों से किया है शूट
फिर मुस्कुराएगा इंडिया…
फिर जीत जाएगा इंडिया…
India will fight. India will win!
Good initiative by our film fraternity. https://t.co/utUGm9ObhI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020
ये भी पढ़ें- इस लौकडाउन देखिए साउथ की Hindi Dubbed ब्लौकबस्टर फिल्में
‘मुस्कुराएगा इंडिया’ नाम के वीडियो सांग ( (VIDEO SONG) में जितने भी स्टार्स दिख रहें हैं उन सभी नें लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने हिस्से के वीडियो की शूटिंग खुद अपने घरों में की बालकनी, छत, आंगन में आकर की है. आयुष्मान खुराना नें अपने फोन को सेल्फीस्टिक पर लगाकर अपने हिस्से का वीडियो शूट किया है.
गाने में इनकी रही है भूमिका
All we need is a united stand. Aur phir #MuskurayegaIndia! 🇮🇳 Do share with your family and friends♥️ https://t.co/ZxYZJzUetc @jackkybhagnani @VishalMMishra #CapeOfGoodFilms @Jjust_Music
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 6, 2020
कोरोना के चलते निराशा में आशा की किरण जगाते इस गानें को अपने स्वर से सजाया है विशाल मिश्रा नें और संगीत भी विशाल मिश्रा का ही है. इस गीत को लिखा है कौशल किशोर नें गिटार और बास पर भी विशाल मिश्रा विशाल ने धुन सजाई है. इसके निर्माण और व्यवस्था की जिम्मेदारी विशाल मिश्रा मिक्स द्वारा निभाई गई है. संगीत सहायक की भूमिका शुभम श्रीवास्तव, कुमार गौरव सिंह द्वारा निभाई गई है.
गाने के रिलीजिंग के मौके पर अक्षय कुमार नें कही यह बड़ी बात
Phir se hogi sapno ki udaan!
Jo saath de de saara India, phir muskurayega India, phir jeet jayega India! Presenting a small tribute to the spirit of our country 🇮🇳 #muskurayegaIndia out now! https://t.co/oHap42mQRN@akshaykumar @Jjust_Music @VishalMMishra #CapeOfGoodFilms— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) April 6, 2020
ये भी पढ़ें- जानें इस Lockdown में बच्चों संग कैसे समय बिता रहे हैं ये बौलीवुड एक्टर्स
इस गाने को लॉन्च करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विट कर कहा “यह एक ऐसा समय है जब हमारे दिन अनिश्चिताओं से भरे हुए हैं, हमारी जिंदगी थम सी गई है. ऐसे में उम्मीदों का ये गाना रिलीज किया जा रहा है.” (At a time like this when our days are clouded with uncertainty and life has come to a standstill, bringing you a song of hope. #MuskurayegaIndia song out at 6 PM today.). उन्होंने यह भी कहा की “हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है. और फ़िर #MuskurayegaIndia! भारत” All we need is a united stand. Aur phir #MuskurayegaIndia! Flag of India Do share with your family and friendsHeart suit.
भावुक करने वाले सीन्स को किया गया है शामिल
#MuskurayegaIndia , Our nation is emotional but if we are united , trust me this shall pass soon. From our ❤️ to yours , #MuskurayegaIndia 🇮🇳 Jai Hind 🙏🏽 https://t.co/DYiizdivFp @akshaykumar #CapeOfGoodFilms @jackkybhagnani @narendramodi @Jjust_Music pic.twitter.com/bOJiuZL8N3
— Vishal Mishra 🪁 (@VishalMMishra) April 6, 2020
3 मिनट 25 सेकेण्ड के वीडियो सांग ( (VIDEO SONG) की शुरुआत पीएम मोदी के कोरोना से लड़ाई जीतने वाले वीडियो मैसेज के साथ की गई. इस गाने में कोरोना से जंग लड़ रहे देश के डाक्टर्स, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को भी दिखाया गया है, जो अपने जिन्दगी परवाह न करते हुए लोगों के लिए दिन रात सेवा में लगे हैं. इनमें कोरोना से जूझ रहे मरीजों, गरीब बच्चों मुस्कराते हुए ग्रामीणों, के साथ ही गाँव के सीन्स भी शामिल किये गए हैं. इस वीडियो सॉंग में लोगों को जीत की ख़ुशी के साथ हँसते गाते भी दिखाया गया है गाने का अंत जनगण मन के धुन से किया गया है जो भावुक कर देता हैं.
इस गाने की सफलता के लिए जो बड़ी बात है वह यह है की इसे प्रधानमन्त्री नें भी ट्विट किया है और लिखा है “फिर मुस्कुराएगा इंडिया… फिर जीत जाएगा इंडिया…” India will fight. India will win! Good initiative by our film fraternity. इसके अलावा कई बड़े चेहरों नें इस गाने को ट्विट किया है और शेयर भी किया है.
ये भी पढ़ें- जानिये इस Lockdown में क्या कर रहीं है लोक गायिका मैथिली ठाकुर