इन दिनों अमेरिका में कोरोना के दुनिया भर से ज्यादा मरीज हैं और दिनों-दिन संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका में कोरोना के संक्रमितों और उससे होने वाली मौतों को रोकनें में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहें हैं. अमेरिका में कोरोना के इलाज में मलेरिया के इलाज में काम आने वाली दवा दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) का बेहतर प्रभाव देखा जा रहा है.

जिसका भारत के पास पर्याप्त मात्रा में स्टाक उपलब्ध है. क्यों  की भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) का उत्पादन दुनियां भर में सबसे ज्यादा किया जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) 20 करोड़ गोलियों का उत्पादन किया जाता है. हाल ही में भारत सरकार ने दो कंपनियों को 10 करोड़ अतिरिक्त गोलियों के उत्पादन का आर्डर दिया है. लेकिन भारत सरकार नें भारत के विशाल जनसंख्या को देखते हुए कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) के निर्यात पर रोक लगा रखी है.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की नरेन्द्र मोदी को धमक! : पंचतंत्र की कथा

इसको लेकर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) नें भारत सरकार द्वारा लगाई गई रोक को हटाने की मांग की है. जिससे वह हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की पर्याप्त मात्रा भारत से ले सकें. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) नें अपने बयान के दौरान यह भी कहा की भारत ने प्रतिबंध नहीं हटाया तो वह इसका जवाब देंगे. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Twitter) के दिए इस बयान के बाद  बॉलीवुड एक्टर्स नें अपना गुस्सा जाहिर किया है.

बौलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इस बयान पर अपना गुस्सा दिखाते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा “तथाकथित दोस्ती के लिए यह बहुत ज्यादा है. ट्रंप अनुग्रह करने में असमर्थ है. वह धमकाते हैं और साथ ही अहंकारी हैं.” So much so to the so called “Friendship “ Trump is incapable of being gracious . He is a bully and arrogance and ignorance supports it. ओनिर (Onir Twitter) द्वारा जाहिर किये गए गुस्से को यूजर्स जायज ठहरा रहें हैं इस पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं.

बौलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और अभिनेता के रूप में पहचान बनानें वाले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) नें भी डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. और अपने जबाब में ट्विट कर लिखा चाचू की यह हिम्मत कि वो ताऊ बनने की कोशिश करें !!!! पप्पा को ग़ुस्सा आया ना तो बस …..यूजर्स नें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लेकर अनुराग कश्यप के इस ट्विट पर खूब भड़ास निकाली हैं कई नें तो भद्दी भद्दी गलियाँ तक लिख डाली है.

ये भी पढ़ें- मोदी लाइव: साहब! आपसे आवाम भयभीत क्यों रहती है?

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा को लेकर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा दिए गए धमकी पर बॉलीवुड एक्टर विपिन शर्मा (Vipin Sharma) ने ट्वीट किया और लिखा “तो उन सभी पैसों का क्या हुआ जो हमने अपनी गरीब जनता को छुपाने और उनके स्वागत के लिए खर्च किये थे.” So what happened to all the money we spent on hiding our poor population and wasting millions to welcome him.

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने भी ट्रम्प के धमकी पर अपना गुस्सा ट्वीट करते हुए निकाला और लिखा  “मैं कह रही हूं, यह ब्रॉकली समोसा के कारण हुआ है. उन्हें निहारी और कोरमा देना चाहिए था, फिर देखते दोस्ती.” Its the broccoli samosas I’m telling you! Should’ve just given him Nihari n korma ,phir dekhte dosti…

इसके अलावा कविता नें एक और ट्विट किया और लिखा “हम बालक व्यस्त थे अपने अपनों को डराने में, कोई बाहर वाला घर के बड़े को ही धमका गया!” इस ट्विट पर कई यूजर्स नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर भी जम कर अपना गुस्सा निकाला है.

ये भी पढ़ें- भूपेश बघेल: साकी, प्याले में शराब डाल दे

अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)  हर गलत मुद्दे पर खुल कर बोलनें वालों में शुमार हैं. वह ऐसे मुद्दों पर बोलने और लिखनें से ज़रा भी नहीं हिचकतीं हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के धमकी भरे बयान के बाद अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, “ताकत या ठगी? मझे लगता है कि एक ही सिक्के के दो पहलू. इसके अलावा अन्य देशों को भी किसी चीज के माध्यम से धमकाना ठीक नहीं है. अकेले एक महामारी को छोड़ दो…” Power & thuggery? Two sides of the same coin I guess. Besides,it’s not ok to bully other nations through anything,let alone a pandemic. The US &  @realDonaldTrump  obviously missed that memo at their last power breakfast.

ANI न्यूज़ एजेंसी का डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर ट्विट

ये भी पढ़ें- कोरोना: चीन, अमेरिका और नरेंद्र मोदी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...