हाल ही में टेलिवीजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था जिसके चलते उन्होनें कई फोटोज और वीडियोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर फैंस के साथ शेयर की. इस दौरान उनकी बर्थडे पार्टी में उनके कई दोस्त शामिल हुए थे और उन्होनें कई तरह के केक काटे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने शेयर किया बीटीएस वीडियो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

इसी के चलते उन्होनें एक ऐसा केक कट किया जिसे देख फैंस को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा और सबने एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल उस केक की शेप कुछ इस कदर थी कि उनके फैंस को ये सब देख काफी शर्मिंदगी मेहसूस हुई. आपको बता दें कि उन्होनें जो केक कट किया था उसका शेप एक ‘मेल प्राइवेट पार्ट’ की तरह था.

 

View this post on Instagram

 

Your words of wisdom are falling on my deaf👂ears. 😊

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

सोशल मीडिया पर इसके लिए एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को खूब ट्रोल किया गया और अब शायद उन्हें ये एहसास हो गया है कि उन्होनें ये सब सोशल मीडियो पर शेयर कर गलती की थी तो ऐसे में उन्होनें एडल्ट केक वाली वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी है. आपको बता दें कि पौपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने देर रात जाकर निया शर्मा को सरप्राइज दिया था और इस दौरान यह केक कट हुआ था.

ये भी पढ़ें- शादी के 21 दिन बाद ही पूनम पांडे ने पति पर लगाया मार-पीट करने का आरोप, गोवा में हुआ केस दर्ज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

फैंस ने निया शर्मा (Nia Sharma) को लगातार सोशल मीडियो पर खरी खोटी सुनाई और काफी नाराजगी जताई. पहले तो एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को इग्नोर किया लेकिन अब इतना सब कुछ सुनने के बाद उन्होनें इंस्टाग्राम से वीडियो डिलीट कर दी है.

 

View this post on Instagram

 

I reflected on my actions, And I realised they’re bling.. not impulsive!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से किया सबको इम्प्रेस, वायरल हुआ वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...