सोशल मीडिया पर खूबसूरत महिला से दोस्ती कुछ लोग गर्व का सबब मानते हैं. मृगतृष्णा सामान सोशल मीडिया का यह संसार मन को आकर्षित करता है. जहां कोई खूबसूरत चेहरा देखा तो फ्रेंडशिप करने के लिए मन लालयित हो उठता है. ऐसे में अगर कोई खूबसूरत चेहरा फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजे तो कौन मना कर सकता है!
और जब खूबसूरत चेहरा फोन पर बात करने लगता है ऐसे में आमतौर पर पुरुष वर्ग अपनी सुध बुध बिसार बैठता है. और कब यह खूबसूरत अदाएं ” बला” बन जाती है, पता ही नहीं चलता.
इस रिपोर्ट में आज आपको कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में बताते हुए हम यह ठोस जानकारी दे रहे हैं कि आप और आपके आसपास के लोग सुरक्षित रहे.
पहली घटना-
मध्य प्रदेश के कटनी में सोशल मीडिया की फ्रेंडशिप में,एक उद्योगपति एक खूबसूरत लड़की के फेर में पड़कर लाखों रूपए लुटाने के बाद होश में आया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो लड़की फरार हो गई. आखिर जेल की हवा खा रही है.
ये भी पढ़ें- Crime Story: निशाने पर एकता
दूसरी घटना-
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अफसर महिला के मोह जाल में फंस गया ब्लैकमेल का शिकार हो गया जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने न्याय किया महिला जेल भेज दी गई.
तीसरी घटना-
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अभिनेता महिला के चक्कर में पड़ गया लाखों रुपए ब्लेक मेल करने पर देने पड़े अंततः महिला पुलिस के शिकंजे में फसी.
सोशल मीडिया की बला!
फेसबुक पर दोस्ती कर पैसे ऐंठने वाली एक महिला को बस्तर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. साथ में उसके दो साथियों को भी पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये नगदी समेत अन्य सामान भी बरामद किया . पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि अगस्त 2020 में सरदार दरबारा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि फेसबुक के माध्यम से एक “खूबसूरत महिला” ने उससे दोस्ती की.
दोस्ती करने के बाद विदेश से गिफ्ट मंगाकर उसे भेजने और गिफ्ट में कस्टम ड्यूटी के बहाने अलग-अलग किश्तों में 27 लाख 75 हजार 7 सौ रुपये अपने खाते में जमा कराए. कुछ दिनों बाद एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है.
मामला दर्ज होते ही पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा के दिशा-निर्देश पर बोधघाट टीआई राजेश मरई और निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान ही पुलिस को पुख्ता सबूत मिलते चले गए. सबूतों के आधार पर पुलिस टीम को आरोपियों की दिल्ली में होने की सूचना मिली. पुलिस ने तीन आरोपियों शोभराज थापा (37), रेणुका पोंडेल (33) और राजू हितांग (26) को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस अधिकारी ने हमारे संवाददाता कोबताया कि यह तीनों आरोपी मूलतः नेपाल के रहवासी हैं. कुछ सालों से दिल्ली में रह कर ठगी का नेटवर्क चला रहे थे.
ये भी पढ़ें- Crime: अकेला घर, चोरों की शातिर नजर
खूबसूरत बलाओं से कैसे बचें?
सोशल मीडिया के इस्तेमाल के समय खूबसूरत चेहरे जो आकर्षित करते हैं. उनके पीछे का सच आप नहीं जानते. आपको पता नहीं कि इस चेहरे के पीछे कोई महिला अथवा ऐसा पुरुष सकता है जो आपको “गहरा दंश” दे सकता है.
जैसे की कहावत है- सुरक्षा हटी दुर्घटना घटी वैसे ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में भी- जैसे ही आप का ध्यान हटा और आप का एक्सीडेंट हुआ!
लाखों रुपए बर्बाद होना संभव हो सकता है. ऐसे में कुछ महत्वपूर्ण बातों को अपने मन मस्तिष्क में बैठा कर आप हमेशा के लिए एक सुरक्षा कवच बना सकते हैं.
जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पहली बात यह है कि सोशल मीडिया में आप अपनी मर्यादा बनाए रखें. कभी भी मर्यादा का बंधन नहीं तोड़े. लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन न करें.
पुलिस अधिकारी इंद्रपाल सिंह के मुताबिक आजकल सोशल मीडिया का जाल विस्तार ले चुका है और आए दिन लोगों के लोग जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है. ऐसे में हम यही सलाह देंगे की फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर बहुत ही समझदारी से आप भूमिका निभाएं. आर्थिक मामलों में वकील अथवा पुलिस से सलाह ले कर के ही आपका कदम आगे बढ़ना चाहिए.