Bigg Boss 14 के घर में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट हुए क्वारंटाइन, पढ़ें खबर

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम मनु पंजाबी ने उड़ाया एकता कपूर के इस सीरियल का मजाक, ट्वीट कर लिखी ये बात

फैंस की एक्साइटमेंट का पूरा ध्यान रखते हुए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वे आने वाला सीजन इंट्रस्टिंग बना सकें. आपको बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के साथ साथ देश भर में फैली महामारी यानी कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की गाइडलाइंस का भी खयाल रख रहे हैं.

मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस सीजन 14 के सभी कंटेस्टेंट 19 सितम्बर से क्वारंटाइन हो जाएंगे. उन सभी का ये क्वारंटाइन पीरियड 1 अक्टूबर तक का होगा जिसके बाद वे सीधा बिग बॉस के घर में ही एंट्री लेंगे. आपको बता दें कि शो के मेकर्स ने हाल ही में एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर करते हुए शो के प्रीमियर डेट की जानकारी दी है जो कि 3 अक्टूबर है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में दिखाई दे सकते हैं सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, वीडिया हुआ वायरल

यानी कि 3 अक्टूबर से बिग बॉस 14 ऑन एयर हो जाएगा पर देखने वाली बात ये होगी कि आखिर बिग बॉस सीजन 14 पिछले सीजन के मुताबिक लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाता है या नहीं. इसी कड़ी में कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही हैं कि शो में सीजन 13 के विनर सिंद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भी खास अंदाज में दिखाई देने वाले हैं. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 14 के किसी खास सेक्शन को होस्ट करते नजर आएंगे. ये सब सुन कर ऐसा लग रहा है कि मेकर्स आने वाले सीजन पर खूब मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस दिन से होने जा रही है Bigg Boss 14 की शुरूआत, रिलीज डेट आई सामने

Bigg Boss 14 के मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती

फैंस की एक्साइटमेंट का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वे आने वाला सीजन इंट्रस्टिंग बना सकें. खबरों की माने तो बिग बॉस सीजन 14 अक्टूबर महीने की 4 तारीख से ऑन एयर हो रहा है तो जैसे जैसे दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे फैंस की एक्टाइटमेंट भी बढ़ती जा रही है कि आखिर कौन कौन से कंटेस्टेंट्स इस बार शो नें दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल

हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस के मेकर्स ने सीजन 14 के धमाकेदार प्रोमो शेयर किया है. यह प्रोमो भी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के पिछले प्रोमो की तरह ही है. शायद मेकर्स ने ये प्रोमो एक बार फिर इसलिए रिलीज किया है ताकी वे दर्शकों को याद दिला सकें कि बिग बॉस सीजन 14 बहुत ही जल्द उन्हें एंटरटेन करने आ रहा है.

ये भी पढ़ें- जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या बिग बॉस का सीजन 14 दर्शकों की उम्मीदों पर खड़ा उतर पाएगा और सीजन 13 के मुकाबले सफल रह पाएगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें