अनुपमा छोड़ेगी अनुज की जॉब, समर पर आएगी ये मुसीबत!

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. टीआरपी चार्ट में हर हफ्ते यह शो टॉप पर शामिल रहता है. शो की कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है जिससे दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट हो रहा है. तो आइए जानते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में अब तक आपने देखा कि काव्या ने वनराज को बता दिया है कि उसने अनुज कपाड़िया के जॉब को एक्सेप्ट कर लिया है. ऐसे में वनराज आगबबूला हो जाता है तो काव्या कहती है कि वनराज मेंटल है, उसे डॉक्टर की जरूरत है. ऐसे में वनराज अपना आपा खो देता है तो वहीं अनुपमा उसे संभालने जाती है तो वह उसे धक्के दे देता है. ये सब पाखी देख लेती है. ऐसे में पाखी परेशान होकर वहां से भागती है और सीढ़ियां चढ़ते हुए गिर जाती है. ये वनराज-अनुपमा उसे संभालते हैं. पाखी कहती है कि पेरेट्स परेशान होकर डाइवोर्स ले लेते हैं, लेकिन बच्चे ऐसे में क्या करें. इस बात को सुनकर अनुपमा-वनराज इमोशनल हो जाते हैं. और वे दोनों अपने सारे झगड़े खत्म करने का फैसला करते हैं. वनराज भी अनुपमा की बात से सहमत होता है.

ये भी पढ़ें- मालिनी ने सुनी आदित्य-इमली की बातें, फिर चलेगी नई चाल

 

अनुपमा छोड़ेगी अनुज का साथ?

 

खबरों के अनुसार अनुपमा अपने बच्चों की खुशी के लिए अनुज से पार्टनरशिप खत्म करने की बात कहेगी. बताया जा रहा है कि अनुपमा अपने बच्चों की खुशी दांव पर लगाकर ये अनुज के साथ पार्टनरशिप और दोस्ती आगे नहीं ले जाना चाहती है. अब तो ये शो में ही पता चलेगा कि क्या अनुपमा अपने परिवार और बच्चों की खुशी के लिए अनुज का साथ छोड़ देगी?

ये भी पढ़ें- पाखी लाएगी अनुपमा-वनराज को करीब तो काव्या उठाएगी ये कदम

समर की जान को है खतरा

शो में आपने देखा कि समर दिल्‍ली में एक फंक्शन में जाता है, जिसकी तैयारियां अनुज ने की होती है. इसी दौरान नंदिनी का एक्स बॉयफ्रेंड रोहन समर का पीछा करते हुए दिल्ली पहुंच जाता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रोहन उसे मारने की कोशिश करेगा. वह विलेन बनकर समर की जिंदगी में परेशानी लाने पर तुला हुआ है.

 

नंदिनी बताएगी अनुपमा को सच

रोहन नंदिनी को धमकी देगा कि अगर वह वापस उसके पास नहीं आई तो वह समर को जान से मार देगा. ऐसे में  नंदिनी समर की जान बचाने के लिए यूएस जाने की तैयारी करेगी. तभी अनुपमा ये सब देखकर हैरान हो जाएगी. वह नंदिनी से इस बारे में पूछेगी तब वह अनुपमा को सब सच बता देगी कि वह ये सब समर की जान बचाने के लिए कर रही है. अब शो में ये देखना होगा कि समर को बचाने के लिए अनुपमा कौन सा रास्‍ता अपनाती है.

काव्या के लिए ये काम करता है ‘अनुपमा’ का वनराज, सामने आया फनी Video

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey),  मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के सेट से एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुधांशु पांडे (वनराज) अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी काव्या (मदालशा शर्मा) के साथ नजर आ रहे है. इस वीडियो में काव्या वनराज से कह रही है कि वह जोक सुनना चाहती है. ऐसे में वनराज ने काव्या के सामने एक शर्त रखी है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

दरअसल इस वीडियो में काव्या वनराज से जोक सुनाने की बात कह रही है. वनराज काव्या से कहता है कि वह एक शर्त पर जोक सुनाएगा. काव्या पूछती है, कौन-सी शर्त…  वनराज कहता है कि आज पोछा तुम लगाओगी.  ये शर्त सुनने के बाद काव्या लोटपोट कर हंसने लगती है. और वह आगे कहती है, बहुत सही था एक और जोक, एक और जोक…

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ का दिल किसने चुरा लिया है! जानिए इस Video में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो अनुपमा वनराज को करारा जवाब देती नजर आएगी. अनुपमा वनराज की हर गलत बात का जवाब देगी. वनराज को समझा देगी कि वह अब कभी पीछे नहीं रहेगी. वह उसकी बराबरी में रहेगी.

 

तो वहीं बा अनुपमा को ताना मारती नजर आएंगी. मगर इस बार अनुपमा बा को भी जवाब देगी. तो दूसरी तरफ काव्या अनुपमा को सपोर्ट करेगी. किंजल, मामाजी भी अनुपमा की तारीफ करेंगे और वनराज के खिलाफ खड़े होंगे. वहीं दूसरी ओर अनुज (Anuj Kapadia) बहुत रोएगा और वह तय करेगा कि वो अनुपमा (Anupama) संग पार्टनरशिप खत्म कर देगा. वो नहीं चाहता की अनुपमा कोई मुसीबत झेले.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: राखी को धक्के मारकर निकालेगी अनुपमा, घमंड होगा चकनाचूर

 

जैसे ही अनुज अनुपमा को ऑफिस में देखेगा, वह बहुत खुश होगा. अनुज और अनुपमा साथ मिलकर काम करेंगे. तो दूसरी तरफ वनराज-काव्या अनुज-अनुपमा को लेकर खूब लड़ेंगे. दरअसल काव्या को लगता है कि अनुज से दुश्मनी महंगी पड़ सकती है. इसलिए वह अनुज-अनुपमा को सपोर्ट कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2: शादी से पहले बीमार होगा राम, क्या करेगी प्रिया

वनराज और अनुज में होगी लड़ाई, अब क्या करेगी अनुपमा

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.  शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा-अनुज मुबई में पहुंच गए हैं. तो उधर काव्या (Kavya)  वनराज  (Vanraj) से पूछ रही है कि अब तुम्हें अनुपमा की लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर तुम इतना इनसिक्योर क्यों फील कर रहे हो. वनराज कहता है कि जब अनुपमा मेरी पत्नी थी तब भी मैंने उससे प्यार नहीं किया और अब मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं, आखिर मैं क्यों इनसिक्योर फील कर रहा हूं. वह ये भी कहता है कि अनुपमा से एक अटैचमेंट है जो अब भी नहीं खत्म हो रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा मुंबई जाकर बहुत ज्यादा खुश है. वो नॉन स्टॉप हंसती रहेगी. अनुज और अनुपमा समंदर किनारे घूमते रहेंगे कि तभी दोनों के सामने वनराज और काव्या आ जाएंगे. ऐसे में दोनों को बड़ा झटका लगेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुज के साथ क्लब जाएगी अनुपमा, वनराज-काव्या भी आएंगे पीछे-पीछे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupmaa🌀 (@anupmaa_fanclub)

 

अनुपमा पूछेगी कि वो दोनों यहां क्या कर रहे हैं,  जिस पर काव्या बताएगी कि वो अपने पुराने बॉस से मिलने आए हैं. वनराज, अनुपमा और अनुज को ताना मारेगा, कहेगा कि जुहू बीच पर दोनों काम कर रहे हैं. इस बात को सुनकर अनुपमा गुस्सा जाएगी और वहां से चली जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @gum.h.kisi.ke.pyar.mai

 

खबरों के अनुसार शो के अपकमिंग एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज एक साथ पब जाएंगे. दोनों वहां साथ में खाना खाएंगे और मयूजिक इंजॉय करेंगे. इसी बीच वहां काव्या और वनराज भी पहुंच जाएंगे. काव्या और वनराज को वहां देखकर अनुपमा उन्हें इग्नोर करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ⭐STAR_PLUS⭐ (@starplusserial__)

 

रिपोर्ट के मुताबिक  अनुज कुछ ऐसा खा लेगा कि उसे  खांसी आने लगेगी. अनुपमा उसका पीठ थपथपाने लगेगी  और नुस्खे बताएगी. यह देखकर वनराज को बहुत गुस्सा आएगा और उसे अपने दिन भी याद आ जाएंगे. वनराज ये सब देखकर अनुपमा-अनुज के रिश्ते पर सवाल करेगा.

 

अनुपमा भी इस बार चुप नहीं रहेगी. वह भी उसका जवाब देगी. ऐसे में बात बढ़ती जाएगी और अनुज को गुस्सा आ जाएगा. गुस्से में अनुज वनराज का कॉलर पकड़ लेगा. तो वहीं वनराज भी हाथ उठा देगा. दोनों आपस में भिड़ जाएंगे.

काव्या इस लड़ाई को शांत कराने की कोशिश करेगी लेकिन कोई उसकी नहीं सुनेगा.  अब शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा वनराज-अनुज की लड़ाई को कैसे शांत करवाती है.

Anupamaa: सौतेले बेटे के साथ जमकर नाची काव्या, देखें Viral Video

मदालसा शर्मा, रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हर हफ्ते TRP चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो में इन लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अनुज कपाड़िया की एंट्री से कहानी में नया मोड़ आ चुका है. अनुज अनुपमा की हर तरह से मदद करना चाहता है तो वहीं वनराज अनुपमा को हर वक्त ताना देते नजर आ रहा है और उसे अनुज से जलन हो रही है.

शो के आने वाले एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अनुज अनुपमा को अपना बिजनेस पार्टनर बनाएगा तो दूसरी तरफ वनराज कहेगा कि बचपन का क्रश इस उम्र में रंग ला रहा है. इसी बीच काव्या (मदालसा शर्मा) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

ये भी पढ़ें- Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

 

मदालसा शर्मा यानी काव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह शो में निगेटिव रोल प्ले करती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह अपने सौतेले बेटे समर के साथ खूब डांस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली है कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में शेयर किया बेबी बंप

 

‘राधा कैसे न जले’ इस गाने पर काव्या, अनुपमा के बेटे समर के साथ ठुमके लगा रही हैं. काव्या ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सबसे क्यूट कृष्ण के साथ. शो में काव्या-समर एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं लेकिन रियल लाइफ में ये काफी अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि पारस कलनावत समर का किरदार निभाते हैं. वह अनुपमा का फेवरेट बेटा है. दर्शक मां-बेटे की इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.

‘अनुपमा’ की काव्या ने पहनी ऐसी ड्रेस, संभालने में लगे चार लोग

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama)  की कहानी एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. वह 40 लाख लोन चुकाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है. ऐसे में वह राखी दवे के पास मदद मांगने गयी है. लेकिन राखी दवे ने इस मदद के बदले एक बड़ी डील की है. वह शाह हाउस अपने नाम करना चाहती है. तो इसी बीच काव्या यानी मदालशा शर्मा का लेटेस्ट फोटशूट जमकर वायरल हो रहा है.

शो में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) का निगेटिव किरदार है. वह अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. शो में वनराज और काव्या की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. उनका निगेटिव किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं. हाल ही में काव्या यानी मदालसा शर्मा को बेस्ट खलनायिका का अवार्ड भी मिल था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड

 

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मरून रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं.

ये भी पAnupamaa: वनराज देगा अनुपमा का साथ तो 40 लाख के बदले राखी करेगी डिमांड

 

मदालसा इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि मदालसा शर्मा (काव्या) किसी फोटोशूट के लिए पोज दे रही हैं. मदालसा की पिक्चर को परफेक्ट बनाने के लिए चार लोगों ने मिलकर उनकी ड्रेस भी संभाली है.

 

आपके बता दें कि मदालसा शर्मा की शादी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती से हुई है. कुछ दिन पहले ही मिथुन चक्रवर्ती अनुपमा के सेट पर नजर आये थे.

अनुपमा-पाखी करेंगे शानदार डांस परफॉर्मेंस तो क्या करेगी काव्या

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों  महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब तक आपने देखा कि पाखी काव्या के साथ डांस कम्पटीशन में परफार्म करने जा रही है लेकिन ऐन मौके पर काव्या पाखी का साथ छोड़ देती है और वह खुद तैयार होने लगती है. ऐसे में अनुपमा किसी और को भेजकर पाखी की मदद करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या अनुपमा (Anupama) को काव्या (Madalsa Sharma) चैलेंज करती है कि वह उसे हरा देगी. इधर अनुपमा की टीम स्टेज पर परफॉर्म करने जाती है और धमाकेदार डांस करती है. दर्शक अनुपमा की टीम का डांस देखकर हैरान रह जाते हैं. तो वहीं पाखी भी शॉक्ड हो जाती है.

ये भी पढ़ें- Web Series Review-DIAL 100: निराश करती है मनोज बाजपेयी की ये फिल्म

 

इसी बीच काव्या पाखी को धोखा दे देती है और वहां से भाग जाती है. लेकिन अनुपमा पाखी का मजाक बनने से रोक लेती है. वह दूसरे तरीके से उसका साथ देती है.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के जाने के बाद पाखी पूरी तरह टूट जाती है.  अनुपमा नहीं चाहती है कि पाखी कम्पटीशन में हारे इसलिए वह उसके पास जाएगी. अनुपमा उसे संभालेगी. इतना ही नहीं, दोनों मां-बेटी स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्म करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा आखिर काव्या परफॉर्मेंस से पहले कहां गायब हो गई थी?

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की हीरोइन

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में किंजल घर के कामों को लेकर बा से बहस करती है, तो वहीं अनुपमा उसे समझाती है. लेकिन किंजल पर अनुपमा की बातों का कोई असर नहीं हो रहा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. हाल ही में काव्या यानी मदालशा शर्मा के ससुर ‘बॉलीवुड के सुपरस्टार’ मिथुन चक्रवर्ती सीरियल के सेट पर पहुंचे. उन्होंने शो के कलाकारों के साथ खूब मस्ती की.

मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू मदालसा के अलावा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से भी मुलाकात की. जी हां, उन्होंने सभी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. तो वहीं अनुपमा ने मिथुन के साथ फोटो शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिखा है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली ने बताया है कि बतौर हीरोइन वह पहली बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थीं. उन्होंने बताया कि जब मैं 4 साल की थी तब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था. रुपाली ने लिखा है कि फिल्म के सेट पर पापा और मिथुन से बहुत दांट पड़ती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली उम्र में मिथुन चक्रवर्ती से 27 साल छोटी हैं. मिथुन चक्रवर्ती और रुपाली गांगुली ने 1996 में आई फिल्म ‘अंगारा’ में साथ काम किया था.  इस फिल्म में रुपाली मिथुन की हीरोइन थीं. और उन्होंने गुलाबी का किरदार निभाया था.  इस फिल्म को उनके पिता यानी मशहूर डायरेक्टर अनिल गांगुली ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 8 साल पहले अश्विन वर्मा से शादी की. रुपाली शादी के 12 साल पहले से अश्विन को जानती थी. अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार रुपाली गांगुली ने  बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं. रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी.

Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को दर्शक काफी पसंद करते हैं. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है.  जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.

इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वे अक्सर वे साथ में मस्ती करते हुए वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं.

 

हाल ही में अनुपमा की काव्या यानि मदालसा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नंदिनी यानी अनघा भोसले के साथ नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बता दें कि शो में अक्सर दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाया जाता है. लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों रियल रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त हैं.

 

इस वीडियो में दोनों अपने दोस्ती को लेकर सवाल-जवाब देती नजर आ रही हैं. मदालसा शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘रियल लाइफ में काव्या और नंदू’

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कव्या, अनुपमा को घर से निकालने का प्लान बना रही है तो वहीं पूरा परिवार अनुपमा (Rupali Ganguly) का समर्थन करता हुआ दिखाई दे रहा है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा किंजल को समझा पाएगी या उन दोनों का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

 

‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 टीवी का मशहूर सीरियल अनुपमा फेम सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने  एक फैन को खो दिया है, जिससे वह काफी दुखी है. उन्होंने  फैन की मौत पर शोक जताई है. एक्टर ने फैन की मौत को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है.

अनुपमा के वनराज ने अपने फैन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. दरअसल एक्टर ने फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि इस स्क्रीनशॉट में रूपाली गांगुली के बहुत बड़े फैन होने का दावा किया गया था.

anupama

सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन के इंस्टाग्राम पेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते लिखा है कि @anupama_sparkale के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हमने एक रॉयल फैन और उनका आशीर्वाद खो दिया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि कुछ दिनों से रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन की खबरे आ रही है. बताया जा रहा था कि दोनों के बीच कोल्ड वार चल रहा है. इतना ही नहीं ये भी खबर आई थी कि सेट पर दो ग्रुप बनाए गए हैं. लेकिन इसी बीच सुधांशु पांडे ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ने कहा कि रूपाली और मैं अच्छे को-एक्टर्स और दोस्त भी हैं. हमारे बीच कुछ भी गलत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

उन्होंने आगे कहा कि कई बार दो एक्टर्स के बीच मतभेद होना बहुत कॉमन है और ये चीजें किसी भी दिन हो सकती हैं. अक्सर ऐसा होता है जब आप ‘किसी बात पर सहमत न हों और थोड़ा परेशान हो जाएं लेकिन फिर बात खत्म हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा न केवल सेट पर काम करने वाले एक्टर्स के साथ होता है, यह घर पर भी दो व्यक्तियों के बीच होता है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि काव्या, अनुपमा को घर से निकालने के लिए कुछ भी  करने को तैयार है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या काव्या का प्लान सक्सेस होगा?

घर में फुलटाइम नौकरानी को लेकर काव्या और Anupamaa में होगी लड़ाई, अब क्या करेगा वनराज

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि बापू जी ने घर का बंटवारा कर दिया है तो ऐसे में वनराज-काव्या, अनुपमा, तीनों को एक ही घर में रहना पड़ रहा है.  तो वहीं काव्या, अनुपमा को हर वक्त ताने देती नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या से शादी करने के बाद वनराज काफी परेशान नजर आ रहै है. उसके जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है.  सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. जी हां, राखी दवे शाह हासउ जाएगी और अपनी बेटी किंजल (Nidhi Shah) को काम करता हुआ देखकर बौखला जाएगी और बा को खूब खरी-खोटी सुनाएगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

 

एक तरफ राखी किंजल को समझाएगी कि इस समय घर में मेड का रहना बहुत जरूरी है. किंजल को राखी की बातें सही लगने लगेगी और जल्द ही वो घर में मेड को लाने का फैसला करेगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि वनराज काव्या से घर के कामों में हाथ बंटाने के लिए कहेगा. वनराज की बातें सुनकर काव्या काव्या फैसला लेगी कि वह घर में फुल टाइम मेड लेकर आएगी. ये सुनकर अनुपमा उसे ताना मारेगी.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

अनुपमा काव्या से कहेगी कि मुझे उम्मीद है कि वो अच्छी बहू जरूर बनेगी. अनुपमा की बातों को सुनकर काव्या को मिर्ची लगेगी और कहेगी कि अच्छी बहू बनने के लिए अच्छा कुक बनना जरूरी नहीं है.

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वनराज नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा है. आने वाले एपिसोड में भी वनराज थक-हारकर घर वापस लौट आएगा, तो वहीं जब वह अनुपमा के मुंह से स्कूल में पहले दिन की कहानी सुनेगा तो वनराज काफी मायूस होगा.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta फेम ‘दयाबेन’ ने बैकलेस ड्रेस में किया था धमाकेदार डांस, देखें Viral वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें