पवन सिंह का गाना हो रहा है ट्रेंड, पतली कमर में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस Divya Ralhan

भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह (Pawan Singh) एक ऐसा नाम है जो एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी है जिनकी गाने की वीडियो काफी ट्रेंड में रहती है और हर गाने की वीडियो में वो किसी ना किसी हॉट एक्ट्रेस के साथ नजर ज़रुर आते है जिससे उनकी गाने की वीडियो सातवें आसमान पर होती है ऐसा इन दिनों उनके गाने की वीडिया ट्रेंड कर रही है. जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस दिव्य रहलान नजर आ रह है वो अपनी पतली कमर के साथ. जिसमें पवन सिंह लट्टू होते हुए नजर आ रहे है अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

आपको बता दें, कि भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह  का एक और गाना ‘कमरिया पतरे पतरे’ (Kamariya Patre Patre) इंटरनेट जगत में धमाल मचा रहा है. साल 2022 में पवन सिंह का ये गाना रिलीज हुआ था। उस समय इस सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज भी यूपी-बिहार के लोग पवन सिंह के इस गाने को दिल खोलकर प्यार देते हैं. जैसे ही पवन सिंह का ये गाना बजता है वैसे ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ दिव्या रल्हन (Divya Ralhan) नजर आ रही हैं इस गाने पर दोनों स्टार जमकर डांस करते नजर आ रह है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Ralhan (@divya.ralhan)

दिव्या की पतली कमरिया पर भोजपुरी के स्टार पवन सिंह फिदा हो गए हैं. लोगों को पवन सिंह और दिव्या रल्हन की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि पवन सिंह के इस गाने को 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बताते चलें कि एक्ट्रेस दिव्या रल्हन का अंदाज काफी कातिलाना है। दिव्या रल्हन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस दिव्या रल्हन के हर पोस्ट पर फैंस प्यार बरसाते हैं.

भोजपुरी गायक की पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर की फोटो, यूजर्स ने किए कमेंट

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक और एक्टर की दूसरी पत्नी इन दिनो चर्चा में है. दोनों की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी सुर्खियों में है दोनों का तलाक बलिया की अदालत में चल रहा है. इसी बीच पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड की है जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jyoti singh (@jyotipsingh999)

आपको बता दें, कि दोनों के बीच काफी विवाद हुआ है वही ज्योति सिंह ने पवन सिंह और उनके घरवालों पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि ससुराल वालो ने उन्हे सुसाइड के लिए उकसाया था. सुदंर ना होने की वजह से उन्हे ताने भी मारे जाते थे. यहां तक की उनका गर्भपात भी कराया. इसके साथ ही ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर मार-पीट औऱ गाली गलौच का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों को तलाक चल रहा है लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है औऱ साथ में कैप्शन भी ऐसा दिया है जिसे पढ लोग कमेंट करने से रुक नहीं रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jyoti singh (@jyotipsingh999)

ज्योति सिंह ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है जिसमें वह सलवार-सूट में नजर आ रही है व्हाइट कलर के सूट में वो बला की खूबसूरत नजर आ रही है. जिसके साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी की है औऱ जी-20 के आगे खडे होकर पोज दिए है. उनका ये लुक कमाल का है जिसपर लोगों ने कई कमेंट कर ये भी कहा कि उन्हे दुबारा पवन सिंह के साथ हो जाना चाहिए.

यूजर्स ने किए जमकर कमेंट      

ज्योति सिंह ने फोटो शेयर कर साथ में लिखा है कि ‘अकेले रहना ही पावर है’ उनके इस कैप्शन को लेकर कई यूजर्स ने कमेंट कर दिए है. एक यूजर ने लिखा ‘पावर यही से शुरु होता है’. तो दूसरे ने लिखा है कि ‘जियो भाभी जी’ तीसरे ने लिखा पवन सिंह का पावर चौथे ने लिखा ‘हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश में देखा लेकिन, पावर स्टार जैसा पवन सिंह का प्यार कही नहीं देखा’.

पवन सिंह का गाना ‘नजरिया ना लागे’ को मिले 31 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह अब दूसरी बार ‘बारिश बन जाना’ फेम पार्श्व गायिका पायल देव के साथ मिलकर धमाका करने की तैयारी में हैं.पायल देव और पवन सिंह पहली बार एक साथ एक हिंदी व भोजपुरी मिश्रित गाना लेकर आने वाले हैं, जिसका फिल्मांकन हाल ही में पूरा हुआ है.

पवन सिंह के साथ ही पायल देव भी इस गाने को एक नए प्रयोग के रूप में देख रही है.वैसे यह नया गाना बाजार में आने से पहले ही चर्चा में आ गया है.पवन सिंह के प्रशंसक तो अभी से इस गाने का इंतजार कर रहे हैं.क्योंकि पवन सिंह और पायल देव के पिछले गाने ‘कमरिया हिला रही है’ खूब वायरल हुआ था और काफी पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में होगी Sapna Choudhary की धमाकेदार एंट्री, निरहुआ के साथ करेंगी रोमांस

इस गाने को मिली सफलता के बाद अब दोनों एक बार फिर एक साथ आ रहे हैं.पवन और पायल का कहना है कि वह इस गाने के बोल वगैरह जल्द ही जाहिर करेंगे. वहीं, दूसरी ओर पवन सिंह का एक गाना ‘नजरिया ना लागे’ भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

इस गाने को अब तक 31 मिलियन लोगों ने देखा है.इस गाने के व्यूज भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.माना जा रहा है कि इस गाने के व्यूज जल्द ही 50 मिलियन के आंकड़ें को पार कर लेंगे.इस गाने में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह ने अपना जलवा विखेरा है.दर्शकों को दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने फ्रेंड के बर्थडे पर लगाए ठुमके, देखें Viral Video

पवन सिंह की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके सभी गाने दर्शकों को न सिर्फ पसंद आ रहे हैं, बल्कि 100 मिलियन व्यूज क्लब का बेहद कम समय में हिस्सा भी बन रहे हैं.जिसके चलते उनकी डिमांड काफी बढ़ी है और अब तो बौलीवुड में भी पवन सिंह को बुलाया जा रहा है.बौलीवुड की चर्चित संगीत कंपनी टिप्स म्यूजिक ने जहां पवन सिंह के साथ हाथ मिलाया है,वहीं बौलीवुड की मशहूर जोडी मीत ब्रदर्स ने भी पवन सिंह के साथ अग्रीमेंट किया है.

पवन सिंह का जलवा पूरे विश्व में चल रहा है.यही वजह है कि पिछले हफ्ते इंडिया में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले गायक पवन सिंह हैं और इस मामले में उनकी रैंकिंग नंबर वन रहा है.

रिलीज हुआ भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर, अब तक 30 लाख लोगों ने देखा

भोजपुरी एक्शन सुपरस्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की अप्कमिंग फिल्म ‘शेर सिंह’ का इंतज़ार उनके फैंस बड़ी बेसब्री के कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म ‘शेर सिंह’ का ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. इस 4 मिमट 11 सैकेंड के ट्रेलर ने उनके फैंस को फिल्म के प्रति काफी एक्साइटेड कर दिया क्यूंकि इस ट्रेलर में ही पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन दर्शको को देखने को मिला, और जब फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शको के दिलो में हलचल पैदा कर दी तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नही होगा कि ट्रेलर देखने के बाद उनके फैंस इस फिल्म का और बेसब्री से इंतज़ार करने लग गए हैं.

ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ जैसी हूबहू दिखती है ये टिक टौक स्टार, फोटोज देखकर नहीं होगा आंखों पर यकीन

एक ही दिन में पर 2 मिल्लियन से ज्यादा व्यूज़…

फिल्म ‘शेर सिंह’ के ट्रेलर को एक ही दिन में यू-ट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल गए थे. सबसे खास बात इस फिल्म की ये है कि इस फिल्म में दर्शको को पवन सिंह के एक्शन के साथ-साथ यू-ट्यूब क्वीन और भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का सिज़लिंग अवतार भी देखने को मिलेगा. ट्रेलर के पहले 1 मीनट 10 सैकेंड तक तो पवन सिंह सिर्फ और सिर्फ एक्शन परफोर्म करते नज़र आते है पर उसके बाद जब आम्रपाली दुबे की एंट्री होती है तो कहानी कुछ अलग मोड़ पर आ जाती है.

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री…

ट्रेलर में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री की एक झलक देखने को भी मिली. खबरों के अनुसार फिल्म ‘शेर सिंह’ में आम्रपाली दुबे, अशोक समर्थ की बेटी का किरदार निभाती नज़र आ रही हैं, जिसकी रक्षा के लिए अशोक समर्थ पवन सिंह को बौडीगार्ड रखते हैं. उसके बाद पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के बीच एक प्यार का एहसास जाग उठता है. अब देखना ये होगा कि दर्शक पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की औन स्क्रीन कैमिस्ट्री को कितना प्यार देते है पर इतना तो तय है कि पवन सिंह के एक्शन फैंस के लिए ये फिल्म परफैक्ट साबित हो सकती है क्यूंकि ट्रेलर में ही पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन साफ झलक रहा है.

ये भी पढ़ें- पद्मश्री उदित नारायण नहीं जाएंगे अमेरिका

 

View this post on Instagram

 

😍😍😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें, पवन सिंह अक तक करीब 80 फिल्में कर चुके हैं और फिल्मों के साथ वे एक सिंगर भी हैं और उनके गाने भी काफी हिट रहे हैं, जैसे कि, ‘लौलीपौप लागेलु’, ‘ओढ़निया वाली’ आदि. तो वही दूसरी तरफ आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मो के साथ हिंदी डेली सोप्स में भी काम करती दिखाई दी हैं जैसे कि, ‘रहना है तेरी पल्कों की छाव में’, ‘सात फेरे’, ‘मायका’, आदी.

ये भी पढ़ें- फिर ‘दुल्हन’ बनीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, खुद शेयर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें