Bollywood : हमले के बाद अब रौनित रौय करेंगे सैफ अली खान को प्रोटेक्ट

Bollywood : हाल ही में जाने माने एक्टर और पटौदी खानदान के नवाब ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया था. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर एक शख्स चोरी के इरादे से आया और इसी दौरान सैफ ने अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करने के लिए चोर से हाथापाई की जिसके चलते चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में सभी के मन में सवाल आया कि इस सबके चलते सैफ के सिक्योरिटी गार्ड्स कहां थे और कोई उन्हें बचाने क्यों नहीं आया.

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर है कि अब उनकी हालत पहले से ठीक है और उन्हें लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आपको बता दें कि जिस चोर से सैफ पर हमला किया था वे पकड़ा जा चुका है लेकिन हैरानी की बात यह है कि वे चोर बांग्लादेशी है और अवैध रूप से हिंदुस्तान में रह रहा था.

रौनित रौय देंगे सैफ अली खान को प्रोटेक्शन

पौपुलर एक्टर रौनित रौय (Ronit Roy) को तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि रौनित रौय (Ronit Roy) एक्टर होने के साथ साथ एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट भी हैं और खुद की सिक्योरिटी कंपनी भी चलाते हैं जिसका नाम है ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन’ (Ace Security and Protection). एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के बाद से अब सैफ ने रौनित रौय को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में अब से सैफ की सिक्योरिटी रौनित रौय (Ronit Roy) की कंपनी देखेगी और इस बात का पूरे तरीके से खयाल रखेगी कि सैफ पूरी तरह सुरक्षित रहें.

एक्टिंग से जीता रौनित रौय ने फैंस का दिल

एक्टर रौनित रौय (Ronit Roy) ने बतौर एक्टर कई सारे सीरियल्स और फिल्म्स की हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. रौनित रौय (Ronit Roy) ने ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) और ‘जीवन साथी’ (Jeevan Saathi) जैसे पौपुलर सीरियल्स में अहम किरदार निभाया है और साथ ही ‘2 स्टेट्स’ (2 States), ‘कहानी 2’ (Kahaani 2), ‘उड़ान’ (Udaan), और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ (Shootout at Lokhandwala) जैसी फिल्म्स में भी अपनी अदाकारी दिखाई है.

आखिर Saif Ali Khan नें क्यों की 2 शादियां

बौलीवुड के पौपुलर एक्टर और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों काफी सर्खियों में हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि बुधवार रात करीब 2 बजे एक अज्ञात शख्स चोरी करने के इरादे से सैफ के घर के अंदर घुसा जिस दौरान सैफ और चोर के बीच हाथापाई हुई और मौके पर ही चोर ने सैफ के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमला कर चोर वहां से भाग निकला और रिपोर्ट्स की माने के सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) ले पहुंचे. कहा जा रहा है कि उस रात सैफ के घर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था जिसके चलते इब्राहिम को औटो में ही सैफ को लेकर अस्पताल जाना पड़ा.

गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर आई गंभीर चोट

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस फौरन इन्वैस्टिगेशन में जुट गई और जिस पर भी शक हुई उनसे पूछताछ करने लगी. आपको बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चोर ने 6 वार किए जिसके चलते सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोट आई है. डौक्टर्स का कहना है कि सैफ के शरीर में से 2.5 इंच लंबा एक शार्प औबजैक्ट था जिसे डौक्टर ने निकाल दिया है और अब एक्टर सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं.

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

आपको बता दें, कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक्ट्रैस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के बेटे हैं. सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1993 में आई फिल्म ‘परंपरा’ (Parampara) से किया था जिसके बाद उन्होनें कई सारी फिल्म्स की जैसे कि, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (Main Khiladi Tu Anari), ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain), ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Na Ho), ‘हम तुम’ (Hum Tum), ‘एजेंट विनोद’ (Agent Vinod), ‘कौकटेल’ (Cocktail), ‘लव आज कल’ (Love Aaj Kal), और भी कई सारी और इतना ही नहीं सैफ ने कई वेब सीरीज में भी मुख्य भूमिका निभाई जैसे कि ‘सैक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) और ‘टांडव’ (Tandav).

1991 में अमृता सिंह से हुई शादी

साल 1991 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रैस अमृता सिंह (Amrita Singh) शादी के बंधन में बंधे. अमृता सिंह और सैफ अली खान ने 1995 में एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होनें सारा अली खान (Sara Ali Khan) रखा और 2001 में दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम रखा गया इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan). किसी कारण के चलते अम्रिता सिंह और सैफ अली खान 2004 में एक दूसरे से अलग हो गए.

सैफ-करीना ने दिया 2 बेटों को जन्म

2012 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक्ट्रैस करीन कपूर (Kareena Kapoor) के साथ शादी की और अब वे दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई देते हैं. 2016 में सैफ और करीना ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होनें तैमुर (Taimur Ali Khan) रखा और 2021 में उन्हें एक और बेटा हुआ जिसका नाम दोनों ने जेह (Jeh Ali Khan) रखा.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अक्सर कौर्ट्रोवर्सी से दूर रहते हैं और अपनी फैमिली को बेहद प्यार करते हैं. अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए ही सैफ बुधवार की रात चोर से भिड़े जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक्टर Saif Ali Khan के साथ हुआ बड़ा हादसा, 6 बार चाकू मार कर हमला

बौलीवुड के जाने माने एक्टर ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) जिन्हें लोग छोटे नवाब के नाम से भी जानते हैं वे इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में एडमिट हैं. आपको बता दें, बीती रात यानी 16 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के मुंबई में बांद्रा स्थित घर में पाइपलाइन के जरिए घुसा जिसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया.

बताया जा रहा है कि यह अज्ञात शख्स ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) के घर चोरी करने के इरादे से आया था जिसके बाद सैफ अली खान ने अपनी और अपने परिवार वालों की सुरक्षा के लिए उस चोर के साथ हाथापाई की, इस दौरान उस चोर ने चाकू निकाल सैफ पर लगातार 6 वार किए जिसके बाद सैफ की हालत गंभीर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो सैफ पर किए गए दो हमले गंभीर हैं. इस हमले में सैफ का हाउस हेल्‍पर भी घायल हो गया हालांकि उसकी स्थिति अच्‍छी बताई जा रही है.

उसी समय ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस पूरी कोशिश कर रही है इस केस को सुलझाने की जिसके लिए मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है. खबरों की मानें तो सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है और उनके परिवार वालों और पीआर टीम ने फैंस से रिक्वैस्ट की है कि यह पुलिस केस है को कृपया कर के शांति और धैर्य बनाए रखें.

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ का इलाज कर रहे डौक्‍टर्स को उनके शरीर से 6 इंच नुकीली चीज मिली है. इस घटना के समय उनकी एक्‍ट्रैस पत्‍नी करीना कपूर घर में नहीं थीं. करीना की इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी को देखने से पता चलता है कि वह अपनी बहन करिश्‍मा कपूर और अपनी फ्रैंड्स सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं. इस बीच सैफ अली खान की फैमिली और फ्रैंंड्स उनसे मिलने के लिए अस्‍पताल पहुंच रहे हैं.

सैफ अली खान ने फैंस को दी अपनी सेहत की जानकारी, ‘देवरा’ की शूटिंग के दौरान हुए थे घायल

बौलीवुड में किसी भी अभिनेता और अभिनेत्री की तबीयत खराब होने पर जितना दुख इंडस्ट्री को होता है उतना ही झटका उनके फैंस को भी लगता है और उन्ही की दुओं के चलते वे एक बार फिर हंसते खिलखिलाते हुए नजर भी आते है. ऐसा ही इन दिनों जाने माने एक्टर सैफ अली खान अस्पताल पहुंच गए है. जहां उनकी बीते दिनों तबीयत ठीक न होने की खबरें वायरल हो रही थी, वही अब सैफ ने खुद अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)


आपको बता दें कि सोमवार को अभिनेता की कंधे की सर्जरी हुई है. सैफ लंबे समय से इस परेशानी का सामना कर रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनका दर्द बढ़ा, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई. सैफ ने खुद अपनी हेल्थ से जुड़ा अपडेट फैंस के साथ साझा किया है.

हालांकि अब सैफ अली खान की सर्जरी हो गई है और अब वो पहले से बेहतर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैफ ने हेल्थ पर अपडेट साझा करते हुए कहा, “यह चोट और उसके बाद हुई सर्जरी हमारे काम में आई टूट-फूट का एक हिस्सा है. सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद देता हूं.” फैंस बीते कुछ दिनों ने सैफ की हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर कर रहे हैं.सैफ अली खान ने अपनी चोट को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता को यह चोट कथित तौर पर विशाल भारद्वाज निर्देशित रंगून फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी. लंबे समय तक टालने के बाद उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया. अब वो पहले से बेहतर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)


बताते चले कि सैफ अली खान जल्द ही फैंस के लिए 2 बड़े सरप्राइज लेकर आने वाले हैं. वो तेलुगू फिल्म ‘देवरा’ और हिंदी फिल्म ‘गो गोवा गोन’ में दिखाई देंग. दोनों ही फिल्म काफी खास है और उम्मीद है कि सैफ अली खान बड़े पर्दे पर एक शानदार कमबैक करेंगे.

पैप्स पर भड़के Saif Ali khan, जानें क्या है वजह

बौलीवुड में सभी सिलेब्स अक्सर इस बात से परहेज करते है कि मीडिया उनके बच्चों की तस्वीरें ना लें. अक्सर आपने देखा होगा कि कई सिलेब्स अपने किड्स को मीडिया से बचाते हुए नजर आते हैं और कई बार मीडिया कर्मियों पर इस बात के लिए भड़कते भी देखा होगा. ऐसा ही इस बार करीना कपूर की फैमिली एक साथ स्पॉट हुई. जहां सैफ अली खान ने कुछ ऐसा ही किया और पैप्स पर वो गुस्सा होते हुए नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saif Ali Khan (@actorsaifalikhan)


आपको बता दें कि करीना कपूर इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी फैमली को टाइम दे रही हैं. करीना कपूर अभी हाल ही में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भी गई थीं. जहां से करीना कपूर ने एक बाद एक वीडियो शेयर किए थे. इसी बीच करीना कपूर एक बार फिर अपने परिवार के साथ स्पॉट हुई हैं. करीना कपूर के साथ-साथ सैफ अली खान और उनके उनके बेटे जेह भी दिखाई दिए. इस दौरान सैफ अली खान के साथ बेटे जेह दिखाई दिए. जहां पैप्स उनकी और उनके बेटे की फोटो लेते नजर आएं. इसी बात पर सैफ मीडिया पर नराज होते दिखें. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)


करीना कपूर और सैफ अली खान अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सैफ अली खान बेहद कूल लुक में दिखाई दिए. तो वहीं करीना कपूर का विंटर लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इस वीडियो में सैफ अली खान पैप्स पर गुस्सा होते हुए नजर आ रहे हैं. जब सैफ अली खान अपने बेटे जेह के साथ वापस आ रहे थे तब पैप्स लगातार फोटोज क्लिक कर रहे थें, इसको देखकर सैफ अली खान गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा कि ‘बच्चे फुटबॉल खेल रहे हैं, आप लोग इसे फिल्म इवेंट मत बनाए’. इस वीडियो के सामने आने के बाद सैफ अली खान काफी चर्चा में हैं.

सैफ अली खान के इस वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. ज्यादातर लोग सैफ अली खान की इस बात से सहमत दिखाई दिए. लोगों ने कहा कि सैफ अली खान ने जो कहा एकदम सही कहा.

पलक तिवारी के साथ एक बार फिर दिखें इब्राहिम अली खान

इन दिनों सैफ अली खान के बेटे और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की अफेयर की चर्चा खूब सुर्खियों में है दोनों को लेकर कई बार अफेयर की चर्चा हुई है. ऐसे में कभी दोनों की ओर से कभी कोई रिएक्शन नहीं मिला है लेकिन हाल ही में दोनों एक साथ एक पार्टी में नजर आए. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उसपर जमकर कमेंट करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि बीती रात इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी करण मेहता की बर्थडे पार्टी में मिले. जहां पैप्स ने दोनों को साथ-साथ देखा और फोटो कैप्चर की. ये पहली दफा है जब दोनों एक साथ किसी पार्टी में देखा गया है. इस पार्टी की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. और दोनों को देख उनकी जोड़ी की तारीफें करते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस पार्टी में इब्राहिम ने ब्लैक कलर की शर्ट कैरी की हुई है साथ में जींस पहनी हुई है वहीं, पलक तिवारी की बात करें तो, उन्होंने ब्लैक वन पीस कैरी किया हुआ था. इब्राहिम के लुक को लोग काफी पसंद कर रहे है वही, पलक तिवारी को लेकर फैंस जमकर कर कमेंट कर रहे है. इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को इस पार्टी में साथ देख फैंस काफी खुश दिखाई दिए. इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की जोड़ी को फैंस ने बेस्ट बताया. तो, वहीं कुछ लोग इन दोनों की तुलना सैफ अली खान और करीना कपूर से करते दिखाई दिए.

आलिया ने ससुराल वालों के साथ ऐसे की पार्टी, नहीं दिखी बेटी राह

बॉलीवुड फिल्म स्टार आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं. अदाकारा आलिया भट्ट के साथ हाल ही में करीना और करिश्मा कपूर समेत पूरे परिवार ने घर पर ढेर सारा धमाल मचाया. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. सामने आईं लेटेस्ट फोटोज में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उनकी मां नीतू कपूर और करीना-करिश्मा के साथ उनकी बुआ रीमा जैन के बेटे भी नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान पार्टी में श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी श्वेता नंदा नवेली भी पहुंची थी. ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं.

आपको बता दे, कि बीते दिनों कपूर खानदान ने एक साथ इकट्ठा होकर घर पर ही रंग जमाया था. जिसकी जानकारी सामने आई इन तस्वीरों से मिली है करिश्मा कपूर ने खुद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी भाभी संग घर पर ही धमाल-मस्ती करती नजर आईं. इस पार्टी में अदाकारा आलिया भट्ट के साथ ही करीना कपूर खान भी नजर आईं. जहां वो अपने पति सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं इस पार्टी में अदाकारा नीतू कपूर अपनी बहू आलिया भट्ट के साथ पोज करती दिखीं. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग बेहद खास दिखी.

दरअसल, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अदाकारा करिश्मा कपूर की पक्की दोस्त हैं. वो भी इस पार्टी में मौजूद थीं. इधर इस पार्टी में श्वेता बच्चन नंदा के दोनों बच्चे नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्तय नंदा भी मौजूद थे. जिनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. इस पार्टी में फिल्म स्टार रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन भी साथ में ही नजर आईं. ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. अदाकारा नीतू कपूर इस दौरान अपने पूरे परिवार के साथ हैप्पी मूड में तस्वीरें क्लिक करवाती नजर आईं. अदाकारा की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई थीं.

Saif Ali Khan बनेंगे क्वाडफादर, बहन Saba ने किया ये पोस्ट

करीना कपूर खान के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. एक्ट्रेस की डिलीवरी का काउंटडाउन शुरु हो चुका है.  हाल ही में सैफ की बहन सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक काउंटडाउन पोस्ट किया था, जिसमें सैफ़, करीना और तैमूर की तस्वीरों के साथ सैफ़ की QuadFather वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर सैफ अली खान की फोटो शेयर किया और लिखा- ‘द क्वाडफादर’, जिसका मतलब है चार बच्चों के पिता.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: फिनाले से पहले राखी सावंत ने खत्म किए पति रितेश से सारे रिश्ते, कहीं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

 

खबरों के अनुसार, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की ड्यू डेट 15 फरवरी थी. जिसके कारण अब अब किसी भी वक्त करीना गुड न्यूज सुना सकती है. फैंस को भी इस गुड न्यूज का बेसब्री से इंतजार हैं.

बता दें कि सैफ अली खान के चौथे बच्चे के पिता बनने वाले हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. दोनों के तैमूर अली खान नाम का एक बेटा है. सैफ ने पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से की थी, जिनसे उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं.

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो  करीना कपूर खान  ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आमिर खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की थी. इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: राहुल वैद्य को पाने के लिए Disha Parmar ने किया था ये काम?

बेबी बंप में डांस करते नजर आईं करीना कपूर खान, देखें Viral Video

बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं. करीना जल्द ही दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में करीना बेबी बंप में डांस करती नजर आ रही हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि करीना ऑरेंज कलर का फुल स्लीव टॉप और स्कर्ट पहनी हुई है. वह बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. वह अपनी स्कर्ट को हाथ में पकड़ मुस्कारते हुए डांस कर रही हैं.

खबरों के अनुसार, करीना कपूर खान फरवरी में ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. बताया जा रहा है कि सैफ का कहना है कि वह फरवरी की शुरुआत में ही दूसरे बेबी को जन्म दे सकती हैं.

Bigg Boss 14: राखी की इस करनामे से भड़की रुबीना, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yianni Tsapatori (@yiannitsapatori)

 

रिपोर्टस के अनुसार नए बेबी के जन्म से पहले ही सैफ अली खान और करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. करीना ने इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

दरअसल, ये वीडियो किसी प्रमोशन का शूट है. इस वीडियो में करीना ने बालों का जुड़ा बांधा हुआ है. प्रग्नेंट होने के बाद भी करीना काफी खूबसूरती से शूट करने में मदद कर रही हैं.

Bigg Boss 14: राखी ने तोड़ी नफरत की हद, अकेले में फाड़ा अभिनव का अंडरवियर

बता दें कि करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही अपनी फिल्म ‘लाला सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान के साथ दिल्ली में शूटिंग की है.

Nora Fatehi करीना कपूर के बेटे तैमूर अली से करना चाहती हैं शादी

बौलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही, तैमूर अली खान से शादी करना चाहती है. जी हां, ये बात खुद नोरा फतेही ने कहा है.  करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) से नोरा फतेही ने शादी करने की बात कही है.

दरअसल करीना कपूर खान के चैट शो What Women Want पर नोरा फतेही ने कहा कि वह तैमूर अली खान से शादी करना चाहती हैं. और वो तैमूर के बड़े होने तक वो इंतजार करेंगी.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू का हौट अंदाज देखकर यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

नोरा के इस बात पर करीना कपूर खान हैरान हो गई. उन्होंने कहा कि ‘तैमूर अली खान अभी तो सिर्फ 4 साल का ही है. अभी तो काफी लंबा वक्त है. करीना के इस बात पर नोरा फतेही ने कहा,  कोई बात नहीं.. मैं इंतजार करूंगी.

नोरा ने आगे कहा कि मै आशा करती हूं कि जब तैमूर बड़े हो जाएंगे तो हम बीच सगाई या शादी के बारे में सोच सकते हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर की फोटोज और वीडियो को काफी ट्रेंड किया जाता है.

ये भी पढ़ें- ‘मैडम चीफ मिनिस्टर” का ट्रेलर रिलीज होते ही यूजर्स ने किया Richa Chadda को ट्रोल

करीना ने चैट शो के दौरान बताया कि वह और उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan)  नोरा फतेही के डांस मूव्स के बहुत बड़े फैन हैं. नोरा ने इसके लिए करीना को शुक्रिया कहा. आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर पैदा होने के बाद से ही पापराज़ी का पसंदीदा रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही को आखिरी बार रेमो डिसूजा की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में नजर आई थी. यह फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज हुई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें