सगाई की अफवाह पर तेजस्वी प्रकाश ने दिया ये जवाब

तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, तेजस्वी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. तेजस्वी प्रकाश अक्सर अपने बॉयफ्रेंड करण के साथ टाइम स्पेंड करते देखी जाती हैं.

हाल ही में तेजस्वी प्रकाश की नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा कर रख दिया है. जिसमें वह अपना डायमंड रिंग फ्लॉट करती नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर को देखते ही फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि तेजस्वी जल्द करण के साथ सगाई करने वाली हैं. हालांकि तेजस्वी से जब यह पूछा गया तो वह काफी ज्यादा परेशान हो गई,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

एक रिपोर्ट में तेजस्वी ने बताया कि ये एक सिर्फ फोटो थी, जिसमें वह अपनी अंगूठी दिखा रही हैं, अभी तक हमने सगाई नहीं किया है, और मैं अपनी सगाई के बारे में अभी बात भी नहीं करना चाहती हूं, वह मेरा पर्सनल है.

मैं जब भी अपनी सगाई करुंंगी वह मेरा पर्सनल डिसीजन होगा मैं लोगों के साथ अभी से शेयर नहीं करना चाहती हूं. मैं अपनी हर पर्सनल चीज के बारे में बात नहीं करना चाहती हूं.

जब भी सही समय आएगा हम अपनी सगाई कर लेंगे,जब होगा तो सबको पता चल जाएगा कि कब हमारी सगाई होगी, हम दोनों इन दिनों लगातार काम में बिजी है. हमारे हाथ में बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं. फैंस हमें स्क्रिन पर देखना चाहते हैं. इसलिए इन दिनों हम अपने काम में व्यस्त हैं.

Bigg Boss 15 ट्रॉफी जीतने के बाद तेजा ने कहा, कई लोग नहीं चाहते थे कि मैं ये शो जीतूं

सलमान खान का कंट्रोवर्सियल शो Bigg Boss 15 तमाम सुर्खियां बटोरकर अब खत्म हो चुका है.अब इस शो के फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों को कुछ टाइम के लिए काफी मिस करेंगे. Bigg Boss  के घर में लगभग 120 दिन बिताने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम की और 40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता .यही नहीं तेजस्वी को एकता कपूर का लोकप्रिय शो नागिन 6 भी ऑफर हो चुका है. सोशल मीडिया पर तेजा के फैंस उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट कर रहे हैं.

हाल ही में तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में अपनी बिग बॉस कि जर्नी साझा की . एक चैनल से बात करते हुए तेजा ने बताया कि उनका बिग बॉस का सफर आसान बिलकुल नहीं था ,उनका ध्यान केवल गेम  पर था जबकि घर के अन्य लोग उनके खिलाफ प्लानिंग और साजिश कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा, ‘जब मैंने शो में अपनी जर्नी का वीडियो देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि कई बार चीजें मेरे खिलाफ होती थीं और पोजीशन से हटाने के लिए मेरे खिलाफ रणनीति और योजना बनाई जा रही थी.

तेजा ने बताया कि शो के अंत तक जब तक ट्रॉफी उनके हाथ में नहीं आई थी कोई भी नहीं चाहता था कि मैं जीतूं. सभी उन्हें हारता हुआ देखना चाहते थे , तेजस्वी ने अपनी जीत के लिए गणपति बप्पा और फोलोवर्स को शुक्रिया कहा.

घर से बाहर आने के बाद तेजा ने अपने माता-पिता के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो साझा की और अपने फैंस को जर्नी के दौरान सपोर्ट करने के लिए थैंक्स कहा.

तेजा ने सोशल मीडिया पर अपनी पिक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘#TejaTroops और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का धन्यवाद! चार महीने की बेहद चुनौतीपूर्ण जर्नी के बाद एक सपना सच हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है!!!!’

Naagin 6: Bigg Boss क्वीन Tejasswi Prakash अब बनेंगी नागिन,कातिल लुक देखकर फैंस हुए घायल

बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश जल्द की एकता कपूर के आने वाले शो नागिन 6 में नज़र आएंगी.  बिग बॉस विनर की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ तेजा ने नागिन के रोल को भी अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ है ,साथ ही तेजा के नागिन लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है,उनके फैंस उनके लुक की तारीफ़ करते नहीं थक रहे .

एकता कपूर जल्द ही अपने सुपरनैचरल शो नागिन 6 से टीवी पर धमाकेदार एंट्री करके शो के फैंस को सरप्राइज़ देंगी. टीवी की नई नागिन को लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड थे कि आखिर कौन होगी टीवी की नई नागिन. अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना या निया शर्मा में से कोई एक नागिन के रोल में नज़र आएंगी। लेकिन Bigg Boss  के मेकर्स  ने  सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है .Bigg Boss 15  के फिनाले में नई नागिन के नाम को रिवील कर दिया गया है. खुद सलमान खान ने नई नागिन के नाम से पर्दा हटाया. टीवी की नई नागिन कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस विनर Tejasswi Prakash हैं .

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीती रात  बिग बॉस 15 के फिनाले  में  इस हसीन नागिन के लुक से पर्दा हटाया गया .सोशल मीडिया पर तेजस्वी के इस कातिल नागिन लुक की काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस 15 के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश गोल्डन कलर का शानदार आउटफिट पहनकर डांस करती नजर आईं. तेजस्वी प्रकाश के फैंस उनका यह लुक देखकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. बिग बॉस की क्वीन बनने के बाद तेजस्वी अब नागिन बनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.

पढ़ें फैंस के कॉमेंट्स 
तेजस्वी प्रकाश के नागिन लुक के बारे में बात करते हुए एक फैन ने लिखा, “मैंने आजतक नागिन का एक भी सीजन नहीं देखा है। तेजस्वी प्रकाश के इस अंदाज को देखकर मेरा मन कर रहा है अब तो मुझे भी नागिन 6 देख ही लेना चाहिए.”
एक अन्य यूज़र ने लिखा मैं तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 में देखने के लिए बेकरार हूं. इस बार का नागिन बेहद खास होने वाला है.
इतना ही नहीं एक फैन ने तो तेजस्वी प्रकाश को बेस्ट नागिन का खिताब दे डाला है

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें