Superstition: औरतों पर भूतप्रेत आने की साजिश
नोएडा, उत्तर प्रदेश की रहने वाली कंचन की शादी को 7 साल हो चुके थे. इस बीच उसे एक के बाद एक 3 बेटियां हो गईं. तीसरी बेटी के जन्म के बाद से ही कंचन के पति महेश का रवैया बदल गया था, जैसे कि बेटी पैदा करने का सारा कुसूर कंचन का ही है.