कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

30जुलाई, 2022 की सुबह 9 बजे उन्नाव जिले की सफीपुर कोतवाली के प्रभारी अवनीश
कुमार सिंह को सूचना मिली कि बब्बर अली खेड़ा निवासी किन्नर मुसकान की बीती रात किसी ने हत्या कर दी. चूंकि मुसकान सफीपुर कस्बे की चर्चित किन्नर थी, सो उस की हत्या की खबर पा कर अवनीश कुमार सिंह आश्चर्यचकित हो उठे.

उन्होंने किन्नर की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी, फिर सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल की तरफ रवाना हो लिए.सफीपुर कोतवाली से बब्बर अली खेड़ा मोहल्ला करीब 2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर था. अत: पुलिस वहां महज आधे घंटे में ही पहुंच गई. उस समय घर के बाहर भीड़ तो थी, लेकिन सन्नाटा छाया था. इंसपेक्टर अवनीश कुमार सिंह ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घर में प्रवेश किया.

कमरे में पहुंचते ही उन के पांव ठिठक गए. कमरे के अंदर फर्श पर मुसकान का शव खून से लथपथ पड़ा था. उस की हत्या गोली मार कर की गई थी. हत्यारे ने गोली उस के माथे से सटा कर मारी थी. उस की उम्र 35 वर्ष के आसपास थी.इंसपेक्टर अवनीश कुमार सिंह अभी घटनास्थल का निरीक्षण कर ही रहे थे कि सूचना पा कर एसपी दिनेश त्रिपाठी तथा डीएसपी अंजनी कुमार राय वहां पर आ गए. उन्होंने मौके पर डौग स्क्वायड, फोरैंसिक तथा सर्विलांस टीम को भी बुलवा लिया.

पुलिस अधिकारियों ने भी शव का तथा कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया. कमरे का सामान बिखरा पड़ा था, साथ ही अलमारी खुली हुई थी. अलमारी का लौकर भी खुला था तथा उस के अंदर रखा कीमती सामान गायब था. देखने से ऐसा लग रहा था कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी.घर की रसोई में कचौडि़यां और सब्जी रखी थी. ऐसा लग रहा था कि हत्या खाना खाने के पहले ही कर दी गई थी. अर्थात 29 जुलाई की रात 10-11 बजे के बीच उसे मौत के घाट उतारा होगा.

हत्यारे मुसकान के अति करीबी रहे होंगे, क्योंकि वे पहचाने जाने के डर से घर के अंदर लगे 2 सीसीटीवी व डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकौर्डिंग) सेट भी उखाड़ कर ले गए थे. हत्यारे इतने चालाक थे कि वे वहां हत्या का कोई सबूत छोड़ कर नहीं गए थे. मुसकान का महंगा मोबाइल फोन भी गायब था.घटनास्थल पर मुसकान की रसोइया पुष्पा व संतोषा मौजूद थीं. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने जब उन दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने काफी अहम जानकारी दी. पुष्पा ने बताया कि वह और संतोषा कई सालों से किन्नर गुरु मुसकान के घर खाना बनाने का काम करती है.

मुसकान घर में अपने पति सोनू कश्यप के साथ रहती थी. सोनू मथुरा का रहने वाला है. वह ज्यादातर मथुरा में ही रहता है. लेकिन उस का यहां आनाजाना बना रहता है.पुष्पा ने यह भी बताया कि मुसकान के साथ उस की 3 चेलियां सलोनी, अन्नू व रूबी भी रहती थीं. बीती शाम जब वह खाना बनाने आई थी तो तीनों मौजूद थीं. उस ने उन सब के लिए कचौडि़यां व सब्जी बनाई थी. सलोनी मथुरा की रहने वाली है और अन्नू झांसी की है. जबकि रूबी मुरादाबाद की है.

पुष्पा ने बताया कि वह सराय सूबेदार में रहती है, जो यहां से कुछ दूरी पर है. आज सुबह वह घर का काम निपटा रही थी, तभी मुसकान का कुत्ता चीकू उस के घर आया और भौंकने लगा. फिर वह साड़ी का पल्लू खींच कर उसे घर के बाहर ले आया.घर के डौग चीकू की वफादारी रही काबिलेतारीफ

चीकू की वफादारी देख कर वह समझ गई कि जरूर मुसकान के घर कुछ अनहोनी हुई है. उस ने तब फोन कर सहयोगी रसोइया संतोषा को बुलवा लिया. फिर वे दोनों डौगी चीकू के साथ मुसकान के घर आई.
घर पर रूबी, सलोनी व अन्नू नहीं थीं और मुसकान के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. पड़ोस में मुसकान का ढोलकिया मनोज बाबा रहता था, हम ने तब उसे भी बुला लिया. इस के बाद हम तीनों ने मिल कर किसी तरह दरवाजा खोला.

कमरे में घुसते ही हम तीनों के मुंह से चीख निकल गई. कमरे के अंदर फर्श पर मुसकान की लाश पड़ी थी और कमरे की अलमारी खुली पड़ी थी.लाश देख कर तीनों घबरा गए और फिर हत्या की जानकारी अड़ोसपड़ोस वालों को दी. उस के बाद तो पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच ढोलकिया मनोज बाबा ने हत्या की सूचना पुलिस को दी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...