सौजन्य- मनोहर कहानियां
विनोद ने कहा, ‘‘नहीं, मैं ने कुछ नहीं किया. मुझे झूठे जाल में फंसाया जा रहा है.’’
उस के बाद विधायक ने होशंगाबाद थानाप्रभारी संतोष सिंह चौहान को फोन कर के इस मामले की जांच करने को कहा. विधायक और पुलिस की समझाइश से मामला रफादफा हो गया .
सुनीता ठाकुर होशंगाबाद शहर में खुलेआम लोगों को हनीट्रैप के खेल में फंसा कर रुपयों की वसूली कर रही थी. उस ने अपने इस काम में कोतवाली पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों को भी शामिल कर लिया था.
पिछले 4-5 महीने से चल रहे इस खेल में हर बार किसी नए युवक को सुनीता शहर के आलीशान होटल या रूम पर ले जाती. युवकों के साथ अंतरंग संबंधों के वीडियो और फोटो सुनीता खुद बनाती थी. इस के बाद वह मोबाइल फोन के जरिए मैसेज कर पुलिस को बुला लेती और युवकों को ब्लैकमेल करती थी.
यह गैंग आधा दरजन लोगों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की वसूली कर चुका था. ज्यादातर पीडि़त युवक इटारसी, होशंगाबाद, आंवलीघाट के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें- Manohar Kahaniya- पाक का नया पैंतरा: नारको टेरिरिज्म फैलाने की साजिश
वीडियो से हुई ब्लैकमेलिंग
सुनीता ने अपना सातवां शिकार बनाया सलकनपुर के सुशील मालवीय को. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विधानसभा क्षेत्र के गांव सलकनपुर का सुशील मालवीय किराना दुकान चलाता था. सोशल मीडिया के जरिए सुनीता ने सुशील का नंबर ले कर उस से नजदीकियां बढ़ाई थीं.
लौकडाउन के पहले अप्रैल महीने के शुरू में सुशील नई बाइक खरीदने होशंगाबाद गया था. सुनीता को जब पता चला कि सुशील होशंगाबाद आया है तो उस ने फोन कर के शहर के नर्मदा नदी के पास एक होटल में उसे मिलने बुला लिया.
होटल के कमरे में दोनों प्रेमालिंगन कर ही रहे थे कि उसी दौरान पुलिसकर्मी होटल में आ धमके. पुलिसकर्मियों ने डराधमका कर उस से बाइक खरीदने के लिए साथ लाए 80 हजार रुपए ले लिए.
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. पुलिस वालों ने उस से कहा कि 5 लाख रुपयों का इंतजाम और करो, नहीं तो तुम्हें लड़की के यौनशोषण करने के मामले में फंसा कर जेल भिजवा देंगे. पुलिस ने सुशील को डराधमका कर कहा कि जब तक तुम रुपयों का इंतजाम नहीं करते, सुनीता पुलिस हिरासत में ही रहेगी.
इधर सुनीता भी पुलिस के सामने नाटक करते हुए रोरो कर कहने लगी, ‘‘सुशील, मैं तुम्हारे हाथ जोड़ती हूं . किसी तरह रुपयों का इंतजाम कर के मुझे पुलिस से बचा लो.’’
पुलिस के चक्कर से बचने के लिए सुशील ने जैसेतैसे सलकनपुर में अपने परिचित रिश्तेदारों की मदद से 5 लाख रुपए उधार ले कर पुलिस को देने बुधनी के पास पीलीकरार गांव आया तो हैडकांसटेबल ज्योति मांझी और कांसटेबल मनोज वर्मा ने सुशील से रुपए ले लिए और सुनीता को आजाद कर दिया.
पुलिसकर्मियों को पैसा वसूली का यह खेल इतना रास आ चुका था कि वे सुनीता को कामधेनु गाय समझ कर उस का दोहन कर रहे थे.
सुशील से होशंगाबाद थाने के पुलिसकर्मियों ने लाखों रुपयों की वसूली तो कर ली, लेकिन उन्होंने हनीट्रैप गैंग की लीडर सुनीता को केवल 2 हजार रुपए ही दिए. इस बात को ले कर सुनीता का गुस्सा गैंग में शामिल पुलिसकर्मियों पर फूट पड़ा.
ये भी पढ़ें- Manohar Kahaniya- पाक का नया पैंतरा: भाग 1
सुनीता ने की पुलिसकर्मियों की शिकायत
जब सुनीता ने उन से और पैसों की मांग की तो वे उलटे सुनीता को ब्लैकमेलिंग में फंसाने की धमकी देने लगे. दूसरों को अपने जाल में फंसाने वाली सुनीता इस बार खुद ही पुलिस वालों के जाल में फंस चुकी थी. लिहाजा उस ने विद्रोह करते हुए 7 जून को होशंगाबाद थाने और एसपी औफिस में जा कर एक लिखित शिकायत दी. उस ने आरोप लगाया कि एसआई जयकुमार नलवाया, हैडकांस्टेबल ताराचंद जाटव, ज्योति मांझी और कांस्टेबल मनोज वर्मा ने उस के नाम से झूठे मामले में ठगी की है.
कोतवाली थाने के टीआई संतोष सिंह चौहान ने एसआई श्रद्धा राजपूत को पूरे मामले की जांच करने को कहा.
सुनीता ने पुलिस को होशंगाबाद थाने की मोहर लगे 7 फरजी शिकायती पत्र भी दिए, जिस में युवकों द्वारा उस के साथ शादी का झांसा दे कर संबंध बनाने के आरोप थे.
मामले की जांच चल ही रही थी कि होशंगाबाद के शांतिनगर इलाके में रहने वाले एक युवक भविष्य बाधवानी ने सिटी थाने में शिकायत दे कर सुनीता ठाकुर के द्वारा की जा रही ब्लैकमेंलिंग की शिकायत कर दी.
भविष्य नाम का यह युवक शहर में ही अंडा बेचने का काम करता था. भविष्य का संपर्क सुनीता से फेसबुक के जरिए हुआ तो सुनीता ठाकुर उसे फोन कर के पैसों की मांग करने लगी.
वह बारबार फोन लगा कर भविष्य को धमकाती कि यदि 10 हजार रुपए नहीं दिए तो उसे झूठे मामले में फंसा देगी. एक दिन सुनीता रुपए मांगने उस की दुकान पर
आ धमकी तो भविष्य ने अपने दिमाग से काम लिया.
जब सुनीता ने उस से रुपए मांगे और न देने पर पुलिस में झूठी शिकायत करने की धमकी दी तो भविष्य ने 10 हजार रुपए देते हुए चालाकी से वीडियो बना कर मोबाइल फोन में सुनीता से हुई बातचीत रिकौर्ड कर ली.
ये भी पढ़ें- Manohar Kahaniya- दुलारी की साजिश: भाग 1
सुनीता के वहां से जाते ही भविष्य ने सिटी थाने में सुनीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी. उस ने सबूत के तौर पर मोबाइल में हुई रिकौर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी.
थानाप्रभारी अपने ही थाने के पुलिस वालों की करतूत से शर्मसार थे, लेकिन वह सुनीता के खिलाफ कोई शिकायत न होने से उस पर कोई काररवाई नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में शहर के युवक भविष्य ने सुनीता ठाकुर के खिलाफ शिकायत की तो वह पुलिस के लिए वरदान सिद्ध हो गई.
पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 18 जून, 2021 को सुनीता को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में सुनीता ने जिन बातों का खुलासा किया, वह पुलिस की खाकी वरदी को शर्मसार करने वाली थीं.
सुनीता द्वारा की गई शिकायत की जांच में होशंगाबाद थाने के एसआई जय कुमार नलवाया, हैडकांस्टेबल ज्योति मांझी, ताराचंद जाटव और कांस्टेबल मनोज वर्मा के शामिल होने की पुष्टि हुई.
जैसे ही जांच प्रतिवेदन एसपी संतोष गौर के पास पहुंचा तो उन्होंने इन पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया.
पुलिस अधिकारी था मास्टरमाइंड
22 जून, 2021 को जैसे ही होशंगाबाद थाने के 4 पुलिसकर्मियों के निलंबन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया. हर कोई हनीट्रैप के इस मामले की सच्चाई जानने को बेताब था.
जिस पुलिस को सरकार ने जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए वरदी दी, वही खाकी वरदी वाले 4 पुलिसकर्मियों की चौकड़ी हनीट्रैप करवाने में शामिल निकली. खाकी वरदी के नाम पर कलंक कहे जाने वाला एसआई जय कुमार हनीट्रैप मामले का मास्टरमाइंड था.
अगले भाग में पढ़ें- बहनभाई दोनों पुलिसकर्मी थे इस गैंग में