Anupamaa: वनराज ने ऐसे मारा काव्या को ताना, बोला- ‘खून पीने वाली’

अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) यानी वनराज इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस शो में फैंस उनके एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं. इस शो में वह अपनी दमदार रोल के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. इस शो में वह वनराज का किरदार बखूबी निभा रहे हैं.

सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वनराज ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मदालसा शर्मा  यानी काव्या को ताना देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में कर रहे हैं कैमियो का रोल प्ले

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

जी हां, सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस इस वीडियो में वह मदालसा शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं. और डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सुधांशु पांडे का फनी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मदालशा शर्मा को वीडियो का कैप्शन काफी पसंद आया है.

दरअसल वनराज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बेबी डॉल थोड़ा खून पियोगी? बहुत देर से पिया नहीं है, फ्रेश है एकदम.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

शो के लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो आप नए एपिसोड में देखेंगे कि राखी काव्या को भड़काती नजर आएगी. वह कहेगी कि आज भी अनुपमा और वनराज एक साथ हैं. ऐसे में काव्या राखी को कहेगी की वह अपनी बेटी किंजल पर ध्यान दे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

तो वहीं किंजल वनराज के कैफे में बर्तन धुलती दिखाई देगी. तो उधर अनुपमा (Anupama) पाखी से डांस एकेडमी में डांस करने के लिए कहेगी, लेकिन पाखी गुस्सा होकर मना कर देगी. समर पाखी को खूब सुनाएगा. वह कहेगा कि काव्या के बहकावे में न आए.

तो एक तरफ काव्या भी अनुपमा पर भड़क जाएगी. पूरा परिवार में लड़ाई देखने को मिलेगी. तो कैफे में ये तमाशा देखकर कस्टमर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आदित्य की मां Imlie को घर में रहने की देगी इजाजत, रखेगी ये दो शर्त

Anupamaa: वनराज ने मारा होने वाली बहू नंदिनी को जोरदार थप्पड़, ‘पापा’ नहीं बोल पाने पर दी सजा

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ बहुत ही कम समय में फैंस के दिल में जगह बना ली है. इस शो के हर किरदार को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो के हर एपिसोड में मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाते हैं, जिससे फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डो़ज मिलता है.

इस शो के एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब ‘अनुपमा’ फेम नंदिनी यानी अनघा भोसले ने होने वाले ऑनस्क्रीन ससुर वनराज यानी सुधांशु पांडे के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुधांशु, अनघा को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीरियल ‘अनुपमा’ में नंदिनी वनराज शाह की बहू बनने वाली हैं.

दरअसल इस वीडियो में वनराज और नंदिनी ऑफ कैमरा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वनराज, नंदिनी को पापा कहने का सही तरीका बता रहे हैं. नंदिनी से गलती हो जाने पर उन्हें वनराज से थप्पड़ पड़ती है.

ये भी पढ़ें- फिल्म सितारों की अजीबोगरीब आदतें

 

इस वीडियो को अनघा ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैंने और पापा ने एक और रील बनाया है. मेरे पापा जी. फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

इस वीडियो पर मदालसा शर्मा (काव्या) ने हार्ट और लाफिंग इमोजी कमेंट किया है तो वहीं शो में राखी दवे  (तस्नीम शेख) ने लिखा है, ‘अरे बेचारी.  सुधांशु पांडे ने भी इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट किया है. यूजर्स भी  इस वीडियो के लिए नाइस, क्यूट, फनी लिख रहे हैं.

सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि काव्या, पाखी-अनुपमा के बीच दरार डालने की कोशिश कर रही है तो उधर वनराज अपने कैफे के लिए खूब खुश नजर आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है, काव्या बा-बापूजी  और अनुपमा को आपस में भिड़वाने के लिए नया चाल चलने वाली है.

ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

सेट पर ‘अनुपमा’ के ये हैं फेवरेट पार्टनर, वीडियो में दिखाई झलक

रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  इन दिनों  लगातार सुर्खियों में है. शो के एक्टर्स आए दिन फैंस का धन्यवाद करते है. यह शो दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. अनुपमा फेम रुपाली गांगुली  (Rupali Ganguly) आए दिन  सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं.

अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे यह दिखाया गया है कि सेट पर रुपाली गांगुली यानी अनुपमा कौन है फेवरेट साथी? रुपाली ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, D&G डाकू एंड गुलगुल.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि रुपाली सेट पर अपनी डांस प्रेक्टिस करती नजर आ रही हैं. तो वहीं आसपास दो कुत्ते नजर आते हैं. पीछे से किसी की आवाज आती है, इन कुत्तों के सामने मत नाचना अनुपमा’. इस पर रुपाली कहती हैं कि ये तो गुलगुला है. फिर वहां दूसरा कुत्ता आता है तो अनुपमा उसका नाम डाकू बताती हैं. तभी बैकग्राउंड से आवाज आती है कि ये अनुपमा के फेवरेट साथी हैं. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- भरी महफिल में इमली को पहली पत्नी का दर्जा देगा आदित्य तो क्या करेगी अपर्णा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि डॉग लवर तो कई यूजर वे लिखा है, बेस्ट एक्ट्रेस.

अनुपमा सीरियल की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या के बहकावे में आकर पाखी फिर से अनुपमा से नफरत कर रही है. पाखी अनुपमा की कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है. वह सबके सामने अनुपमा की बेइज्जती कर रही है. इस वजह से समर पाखी को फटकार लगाएगा. दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी होगी.

ये भी पढ़ें- Aly Goni ने गुस्से में आकर Twitter से लिया ब्रेक, जानें वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

तो उधर काव्या अनुपमा को चुनौती देगी कि वो उसके साथ एक डांस मुकाबला करे. शो के अपकमिंग एपिसोड में काव्या और अनुपमा के बीच डांस कम्पटीशन काव्या होगा. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस कम्पटीशन में किसकी जीत होती है?

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर Rajan Shahi ने नई एंट्री को लेकर लगाई मुहर, नहीं होगी ‘वनराज शाह’ की छुट्टी

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. कई दिनों से खबर आ रही थी कि वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का ‘अनुपमा’ से पत्ता कटने वाला है. अब इस खबरों पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) ने चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं, क्या कहा है शो के प्रोड्यूसर ने.

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi)  ने कहा है कि शो में नई एंट्री जरूर होगी लेकिन इसका मलतब यह नहीं कि सुधांशु पांडे शो से बाहर हो रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार राजन शाही ने आगे कहा, ‘सुधांशु पांडे शो का एक अभिन्न हिस्सा हैं और वो हमारे वनराज शाह बने रहेंगे. जहां तक ​​नई एंट्री की बात है. इस शो में जल्द ही एक नया करैक्टर शामिल होगा लेकिन उसकी कास्टिंग अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

उन्होंने आगे कहा कि अनुपमा शो को प्यार देने और इसे डेली लाइफ का हिस्सा बनाने के लिए मैं दर्शकों का आभारी हूं. हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. नई की एंट्री को लेकर हम जल्द ही घोषणा करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

 

शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस खबर पर मुहर लगा दी है कि सुधांशु पांडे शो में वनराज शाह बने रहेंगे. और दर्शकों को एंटरटेन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की करेंट ट्रैक की बात करे तो अनुपमा, वनराज शाह को अपनी डांस अकादमी के छोटा सा कैफे खोलने के लिए बोलती है, तो काव्य को इस बात पार काफी गुस्सा आता है. और वह उसे खरी-खोटी सुनाती है. तो दूसरी तरफ इस फैसले से बा और बाबूजी काफी खुश होंते हैं क्योंकि अनुपमा उनके बेटे वनराज को सपोर्ट करती दिखाई दे रही हैं.

‘अनुपमा’ से होगी वनराज की छुट्टी? जानिए इस खबर की सच्चाई

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी लिस्ट में अपना कब्जा बनाए हुए है. मकर्स इस शो में नए-नए ट्विस्ट लाते है, जिससे दर्शकों का दिलचस्पी बढ़ता जा रहा है. कुछ दिनों से खबर आ रही है कि इस शो में नए शख्स की एंट्री होने वाली है. तो आइए बताते है, क्या है पूरा मामला.

खबर यह आ रही थी कि मेकर्स ‘अनुपमा’ के वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) को जल्द ही रिप्लेस करने वाले हैं, जी हां, इस खबर को सुनने के बाद फैंस हैरान हो गए थे. तो ऐसे में अनुपमा फेम समर यानी पारस कलनावत ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है.

ये भी पढ़ें- ‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

समर यानी पारस कलनावत ने इस खबर की सच्चाई बताया है. रिपोर्ट के अनुसार पारस कलनावत ने कहा है कि मेकर्स फिलहाल वनराज के किरदार में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने वाले हैं. जी हां, सही सुना आपने. सुधांशु पांडे को रिप्लेस करने की खबर को भी पारस कलनावत ने गलत बताया है.

 

खबरों के अनुसार पारस कलनावत ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस खबर में किसी तरह की कोई सच्चाई है. मेकर्स सुधांशु पांडे को रिप्लेस करने की योजना नहीं बना रहे हैं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह की अफवाहें कौन फैला रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की ‘नंदिनी’ असल जिंदगी में हैं धाकड़, वायरल हुआ बॉक्सर अवतार

 

पारस ने बताया कि सुधांशु पांडे सीरियल ‘अनुपमा’ को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है. वे इस समय शो के लिए लगातार शूटिंग कर रहे हैं.पारस कलनावत ने ये भी बताया कि फिलहाल ‘अनुपमा’ से कोई रिप्लेस नहीं हो रहा है.

काव्या ने इशारों-इशारों में उड़ाया ‘अनुपमा’ का मजाक, वायरल हुआ वीडियो

टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) के एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पलों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी इनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

‘अनुपमा’ के सेट से अक्सर कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. हाल ही में अनुपमा यानी रूपाली गागुली ने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रूपाली गांगुली अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बता रही हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक्ट्रेस का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ और फैंस ने इसे खूब पसंद किया. दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक ट्रेंड को फॉलो किया हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूपाली गांगुली हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट कर रही है कि उनकी तरह लोग भी पेट्स को खरीदे नहीं बल्कि गोद लें. तो अब वहीं काव्या यानी मदालसा शर्मा, रूपाली गांगुली की कॉपी करती दिखाई दीं.

 

जी हां, काव्या ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी लगेगा कि वह इशारों-इशारों में रूपाली गांगुली का मजाक उड़ा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu: सौतेली सासू मां ने की नई बोंदिता की जमकर तारीफ, कही ये बात

 

हाल ही में खबर आई थी कि रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के बीच कोल्ड वॉर चल रही है. इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा था कि मदालसा शर्मा और रूपाली गांगुली के बीच भी कुछ अनबन चल रही है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है.  काव्या जल्द ही कोई नया प्लान करने वाली है जिससे अनुपमा घरवालों से दूर हो जाएगी.

‘अनुपमा’ की ‘नंदिनी’ असल जिंदगी में हैं धाकड़, वायरल हुआ बॉक्सर अवतार

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.

तो वहीं अनुपमा की नंदनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें बॉक्सर के अवतार में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह बॉक्सिंग का प्रैक्टिस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के’ एक्टर प्राचीन चौहान गिरफ्तार, लगा छेड़छाड़ का आरोप

 

इस फोटो को शेयर करते हुए अनुपमा की नंदनी ने एक नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि ‘एक बार फिर से शुरू कर उत्साहित हूं. मैं अपनी बॉक्सिंग फैमिली को पसंद करती हूं. मैंने आप लोगों को बहुत मिस किया.’

 

बता दें कि ‘अनुपमा’  में एक्ट्रेस अनघा भोंसले नंदिनी की किरदार में नजर आ रही है. शो में पारस कलावत यानी समर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी में बिंदास बालाएं

 

‘अनुपमा’ सीरियल की बात करे तो शो में हाल ही में अनुपमा और वनराज का तलाक हुआ है और वनराज ने काव्या से शादी कर ली है. एक ही घर में काव्या- वनराज और अनुपमा रहते हैं. काव्या अनुपमा को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है. वह अनुपमा को खरी-खोटी सुनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

‘राज कौशल’ के निधन से दुखी हैं ‘अनुपमा’ के वनराज, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेटी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल का बुधवार को निधन हो गया. जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है. राज कौशल का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ.

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कौशल (Raj Kaushal) की अकस्मिक मृत्यु ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है. अनुपमा के वनराज यानी  सुधांशु पांडे  भी इस खबर से बुरी तरह टूट चुके हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी और राज कौशल की एक तस्वीर को शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है. सुधांशु पांडे (वनराज) ने लिखा हैस कि ‘भाई, मुझे कैसे पता रहता कि ये मेरी और तुम्हारी आखिरी सेल्फी होगी.. छोड़कर जाने से पहले मुझे आपको देर तक गले लगाना चाहिए था. ऐसे कैसा चला गया तू ? अभी तो जिंदगी शुरु हो रही थी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे हंसते मुस्कुराते दोस्त.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि सुधांशु पांडे की पत्नी मोना पांडे राज कौशल के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं. एक इंटरव्यू के अनुसार सुधांशु पांडे और राज कौशल 24 साल से एक-दूसरे को जानते थे. एक्टर ने ये भी बताया कि वे राज कौशल को भाई की तरह मानते थे.

ये भी पढ़ें- गोरी मैम का हॉट अवतार देखकर, ‘तिवारी जी’ ने किया ये कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ की बात करे तो शो में इन दिनों काव्या, किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़का रही है. और इसका असर किंजल पर हो रहा है. जिससे वह बा और बापूजी को खरी-खोटी सुना रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और किंजल की दोस्ती पहले की तरह  होती  है या नहीं.

इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘अनुपमा’ कर चुकी है रोमांस, 24 साल पहले बनी थीं एक्टर की हीरोइन

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में किंजल घर के कामों को लेकर बा से बहस करती है, तो वहीं अनुपमा उसे समझाती है. लेकिन किंजल पर अनुपमा की बातों का कोई असर नहीं हो रहा. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. हाल ही में काव्या यानी मदालशा शर्मा के ससुर ‘बॉलीवुड के सुपरस्टार’ मिथुन चक्रवर्ती सीरियल के सेट पर पहुंचे. उन्होंने शो के कलाकारों के साथ खूब मस्ती की.

मिथुन चक्रवर्ती अपनी बहू मदालसा के अलावा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से भी मुलाकात की. जी हां, उन्होंने सभी के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. तो वहीं अनुपमा ने मिथुन के साथ फोटो शेयर करते हुए खूबसूरत नोट लिखा है.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली ने बताया है कि बतौर हीरोइन वह पहली बार मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थीं. उन्होंने बताया कि जब मैं 4 साल की थी तब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था. रुपाली ने लिखा है कि फिल्म के सेट पर पापा और मिथुन से बहुत दांट पड़ती थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली उम्र में मिथुन चक्रवर्ती से 27 साल छोटी हैं. मिथुन चक्रवर्ती और रुपाली गांगुली ने 1996 में आई फिल्म ‘अंगारा’ में साथ काम किया था.  इस फिल्म में रुपाली मिथुन की हीरोइन थीं. और उन्होंने गुलाबी का किरदार निभाया था.  इस फिल्म को उनके पिता यानी मशहूर डायरेक्टर अनिल गांगुली ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 8 साल पहले अश्विन वर्मा से शादी की. रुपाली शादी के 12 साल पहले से अश्विन को जानती थी. अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक इंटरव्यू के अनुसार रुपाली गांगुली ने  बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं. रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी.

Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को दर्शक काफी पसंद करते हैं. यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में नम्बर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. इस शो में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है.  जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है.

इस शो के कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वे अक्सर वे साथ में मस्ती करते हुए वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं.

 

हाल ही में अनुपमा की काव्या यानि मदालसा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नंदिनी यानी अनघा भोसले के साथ नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई से पति होने का हक मांगेगा विराट, आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

बता दें कि शो में अक्सर दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाया जाता है. लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों रियल रियल लाइफ में काफी अच्छी दोस्त हैं.

 

इस वीडियो में दोनों अपने दोस्ती को लेकर सवाल-जवाब देती नजर आ रही हैं. मदालसा शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ‘रियल लाइफ में काव्या और नंदू’

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि कव्या, अनुपमा को घर से निकालने का प्लान बना रही है तो वहीं पूरा परिवार अनुपमा (Rupali Ganguly) का समर्थन करता हुआ दिखाई दे रहा है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा किंजल को समझा पाएगी या उन दोनों का रिश्ता टूट जाएगा?

ये भी पढ़ें- कमाल राशिद खान बदनामी से कमाया नाम

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें