‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 टीवी का मशहूर सीरियल अनुपमा फेम सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने  एक फैन को खो दिया है, जिससे वह काफी दुखी है. उन्होंने  फैन की मौत पर शोक जताई है. एक्टर ने फैन की मौत को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है.

अनुपमा के वनराज ने अपने फैन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. दरअसल एक्टर ने फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि इस स्क्रीनशॉट में रूपाली गांगुली के बहुत बड़े फैन होने का दावा किया गया था.

anupama

सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन के इंस्टाग्राम पेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते लिखा है कि @anupama_sparkale के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हमने एक रॉयल फैन और उनका आशीर्वाद खो दिया है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के जाते ही नया प्लान बनाएगी पाखी, होगा सई का जीना दुश्वार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

आपको बता दें कि कुछ दिनों से रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच अनबन की खबरे आ रही है. बताया जा रहा था कि दोनों के बीच कोल्ड वार चल रहा है. इतना ही नहीं ये भी खबर आई थी कि सेट पर दो ग्रुप बनाए गए हैं. लेकिन इसी बीच सुधांशु पांडे ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी. एक्टर ने कहा कि रूपाली और मैं अच्छे को-एक्टर्स और दोस्त भी हैं. हमारे बीच कुछ भी गलत नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

उन्होंने आगे कहा कि कई बार दो एक्टर्स के बीच मतभेद होना बहुत कॉमन है और ये चीजें किसी भी दिन हो सकती हैं. अक्सर ऐसा होता है जब आप ‘किसी बात पर सहमत न हों और थोड़ा परेशान हो जाएं लेकिन फिर बात खत्म हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा न केवल सेट पर काम करने वाले एक्टर्स के साथ होता है, यह घर पर भी दो व्यक्तियों के बीच होता है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि काव्या, अनुपमा को घर से निकालने के लिए कुछ भी  करने को तैयार है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल अनिपमा के खिलाफ होगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या काव्या का प्लान सक्सेस होगा?

‘अनुपमा’ असल जिंदगी में है Sarabhai Vs Sarabhai की नटखट मोनिशा, देखें Video

छोटे पर्दे का फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली इन दिनों अक्सर सुर्खियों में छायी रहती है. शो में वह अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. रुपाली गांगुली को अनुपमा के किरदार में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस किरदार के कारण वह घर-घर में मशहूर हैं.

कुछ फैंस का मनना है कि रुपाली गांगुली अपने किरदार ‘अनुपमा’  की तरह ही रियल में भी होंगी लेकिन एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि रियल लाइफ में वह कैसी हैं.

ये भी पढ़ें- खुशी कपूर ने पर्पल बिकिनी में दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बहन जाह्नवी कपूर को दी मात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

जी हां, हाल ही में ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. रुपाली ने बताया है कि वो रियल लाइफ में बिलकुल अलग हैं. रुपाली गांगुली ने अपने पुराने शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai Vs Sarabhai) का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें कई अवतार में देखा जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि वह रियल लाइफ में ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की मोनिशा की तरह हैं. आपको बता दें कि इस शो में रुपाली ने मोनिशा का किरदार निभाया था. इस शो में रुपाली यानी मोनिशा एक चुलबुली और बेबाक लड़की नजर आती थी. रुपाली गांगुली ने आगे बताया कि मोनिशा करैक्टर को देखने के बाद उनके पापा पूछते थे, घर में कैमरा तो नहीं लगा है!

ये भी पढ़ें- Imlie को जोरदार थप्पड़ मारेगी आदित्य की मां, क्या टूट जाएगा विश्वास?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

‘अनुपमा’ के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज को ज्यादा उम्र होने की वजह से नौकरी नहीं मिलती है. तो वहीं वनराज निराश नहीं होता और वह कहता है कि वह एक 46 वर्षीय महिला को जानता है जो इस उम्र में एक नए करियर की प्लानिंग कर रही है, ऑनलाइन डांस क्लासेज चला रही है और एक नई डांस अकादमी शुरू करने जा रही है.

घर में फुलटाइम नौकरानी को लेकर काव्या और Anupamaa में होगी लड़ाई, अब क्या करेगा वनराज

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि बापू जी ने घर का बंटवारा कर दिया है तो ऐसे में वनराज-काव्या, अनुपमा, तीनों को एक ही घर में रहना पड़ रहा है.  तो वहीं काव्या, अनुपमा को हर वक्त ताने देती नजर आ रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि काव्या से शादी करने के बाद वनराज काफी परेशान नजर आ रहै है. उसके जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है.  सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में महाट्विस्ट आने वाला है. जी हां, राखी दवे शाह हासउ जाएगी और अपनी बेटी किंजल (Nidhi Shah) को काम करता हुआ देखकर बौखला जाएगी और बा को खूब खरी-खोटी सुनाएगी.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी फिर से बनने वाली हैं मां! Viral हुई बेबी बम्प फोटो

 

एक तरफ राखी किंजल को समझाएगी कि इस समय घर में मेड का रहना बहुत जरूरी है. किंजल को राखी की बातें सही लगने लगेगी और जल्द ही वो घर में मेड को लाने का फैसला करेगी.

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि वनराज काव्या से घर के कामों में हाथ बंटाने के लिए कहेगा. वनराज की बातें सुनकर काव्या काव्या फैसला लेगी कि वह घर में फुल टाइम मेड लेकर आएगी. ये सुनकर अनुपमा उसे ताना मारेगी.

ये भी पढ़ें- सई और मोहित के रिश्ते पर सवाल उठाएगी पाखी अब क्या करेगा विराट

 

अनुपमा काव्या से कहेगी कि मुझे उम्मीद है कि वो अच्छी बहू जरूर बनेगी. अनुपमा की बातों को सुनकर काव्या को मिर्ची लगेगी और कहेगी कि अच्छी बहू बनने के लिए अच्छा कुक बनना जरूरी नहीं है.

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि वनराज नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा है. आने वाले एपिसोड में भी वनराज थक-हारकर घर वापस लौट आएगा, तो वहीं जब वह अनुपमा के मुंह से स्कूल में पहले दिन की कहानी सुनेगा तो वनराज काफी मायूस होगा.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta फेम ‘दयाबेन’ ने बैकलेस ड्रेस में किया था धमाकेदार डांस, देखें Viral वीडियो

‘अनुपमा’ फेम वनराज ने Apurva Agnihotri को लेकर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. शो की कहानी काफी दिलचस्प है. इस शो की एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है. सीरियल में लीड एक्टर की भूमिका में फेमस अभिनेता सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) वनराज शाह की भूमिका निभा रहे हैं. वह अपनी दमदार एक्टिंग के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं.

शो में इन दिनों महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते  एपिसोड में दिखाया गया कि वनराज-काव्या ने शादी की तो उधर अनुपमा की सर्जरी भी सक्सेस हुई. और इस सर्जरी में डॉ अद्वैत यानी अपूर्वा अग्निहोत्री की बड़ी भूमिका रही.

ये भी पढ़ें- आदित्य के बर्थडे पर दो गुड न्यूज सुनाएगी मालिनी, आएगा ये इमोशनल ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

हालांकि अब डॉ अद्वैत इस शो का हिस्सा नहीं है. शो में उनका किरदार कुछ समय के लिए था. तो ऐसे में सुधांशु पांडे यानी वनराज ने ने अपने दोस्त और को-स्टार अपूर्वा अग्निहोत्री को याद करते हुए हुए कहा कि उनके शो से बाहर होने से बहुत दुखी हूं.

खबरों के अनुसार सुधांशु पांडे ने कहा कि जब मुझे पता चला कि अपूर्वा हमारे साथ शो में शामिल हो रहे है तो मैं बेहद खुश था क्योंकि मेरे दिल में उनके लिए एक खास जगह है.

ये भी पढ़ें- GHKKM: सई को मनाने के लिए विराट बनेगा लवर बॉय अब क्या करेगी पाखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

सुधांशु पांडे ने आगे कहा कि वह एक अच्छा इंसान हैं. वो शांत और रिलैक्स को-स्टार हैं. वह इतने शांत हैं कि आप उनके आस-पास बहुत अच्छा महसूस करते हैं. उनकी वाइब और उनकी एनर्जी इतनी पॉजिटिव है कि उनके साथ काम करना बहुत अच्छा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

बताया जा रहा है कि सुधांशु पांडे ने बताया कि  हम पहले से दोस्त थे लेकिन हम एक आउटडोर शूट पर थे इसलिए हमें एक साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

सुधाशु पांडे ने ये भी कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होना हमेशा अच्छा होता है आपकी चीजों को समझे और आप दोनों के बीच खूब सारी बातचीत हो. इसलिए हमने हमेशा अपने समय को एक साथ संजोया है.

ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर हुआ वायरल, देखें Video

सुधांशु पांडे ने अपूर्वा के किरदार को लेतर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह ट्रैक अभी समाप्त हुआ है और अगर यह लंबे समय तक जारी रहता तो मुझे अच्छा लगता. मैं उनके जाने से दुखी हूं लेकिन हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं इसलिए अच्छी बात यह है कि हम एक-दूसरे से कभी भी मिल सकते हैं.

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली 53 दिनों बाद लौटीं घर, शेयर की पति और बेटे संग Photos

टीवी का फेमस सीरियल ‘अनुपमा’ ( Anupamaa) एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने किरदार को लेकर दर्शकों के बीच इन दिनों  सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़े पलों को शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने पति और बेटे के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं.

दरअसल ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली पिछले कुछ दिनों से इस सीरियल की शूटिंग के लिए अपने फैमिली से दूर गुजरात में शूटिंग कर रही थीं. लेकिन अब वह अपनी फैमिली के पास पहुंची गई हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए  फैमिली संग तस्वीर शेयर की हैं.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अनुपमा’ लीड एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और बेटे के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. आप देख सकते हैं कि इस फोटो में वह अपने लविंग हसबैंड और लाडले बेटे के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि  घर वही है, जहां आपका दिल बसता हो. मैं अपने लड़कों के साथ वापस आ चुकी हूं. जिन्होंने शूटिंग के इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा अपने पोस्ट में लिखती है कि सब्र को अपने अंदर समा लें और शुक्र को बाहर निकालें. धन्यवाद ऊपरवाले, आपने 53 दिनों तक मेरी  और मेरे परिवार की देखभाल की है. उन्होंने आगे लिखा कि सारी यूनिट को धन्यवाद, जो इतने दिनों अपने परिवार से दूर रहे. राजन शाही, पूरी यूनिट को परिवार की तरह ख्याल रखने के लिए शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- Taapsee Pannu की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर हुआ वायरल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली ने अपने पति और बेटे को लेकर लिखा कि  मेरे पति और बेटे जिनके बिना मैं कुछ भी नहीं… उन्होंने ही मुझे उड़ने के लिए पंख दिये हैं. काश मेरे दो दिल होते क्योंकि आप दोनों को प्यार करने के लिए.

थ्रोबैक: ‘अनुपमा’ ने शेयर की गोदभराई की तस्वीर, लिखा ये प्यारा कैप्शन

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ( Rupali Ganguly) इन  दिनों अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. इस शो में वह एक मां और पत्नी की भूमिका में हैं. लोग उनके किरदार को खूब पसंद करते हैं.

‘अनुपमा’ यानी रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं. अब उन्होंने  फैंस के साथ अपना थ्रोबैक फोटो शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रूपाली गांगुली  अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए एक प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी गोदभराई की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट किया है. इस तस्वीर में रुपाली बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में रुपाली अपने पति के साथ बैठी हैं और मुस्कुरा रही हैं. रुपाली रेड साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने फूलों वाले गहने पहने हैं. इस तस्वीर में रुपाली के चेहरे की रौनक देखते ही बन रही है. रुपाली की तस्वीर में उनके पति भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि साझा ‘मैं आपको  नहीं याद कर रही, बल्कि ‘हमें’ याद कर रही. जब आप मेरे साथ होते हैं तो मैं ऐसे ही मुस्कुराती हूं. रूपाली गांगुली ने आगे बताया कि ये मेरे गोदभराई की थ्रोबैक तस्वीर है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उनकी तस्वीर पर दिल वाले इमोजी बनाई तो वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि रुपाली इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के मकर्स हर हफ्ते टीआरपी की रेस में न.1 पर बने रहने के लिए शो में नए ट्विस्ट लाते हैं.  इस शो का हर कैरेक्टर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. ‘अनुपमा’ शो में यह दिखाया जा रहा है कि परिवार और समजा में एक महिला को कैसे देखा जाता है और उनकी क्या Values होती है.

इस शो में रूपाली गांगुली यानी अनुपमा का किरदार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन इसके अलावा शो का एक और किरदार ‘राखी दवे’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta स्टार निधि भानुशाली झील में स्विमिंग करती आईं नजर, फ्लॉन्ट किया बिकनी लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

जी हां, ‘राखी दवे’ यानी तसनीम शेख का शो में दमदार भूमिका में नजर आ रही हैं. दर्शक तसनीम शेख की एक्टिंग के कायल हैं.  शो में अनुपमा की समधन राखी दवे का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तसनीम शेख दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

कुछ दिन पहले तसनीम शेख कोरोना वायरस पॉजिटीव होने के कारण शो से गायब थीं पर अब ठीक होने के बाद वह सेट पर वापस आ गई हैं. खबर यह आ रही है कि तसनीम शेख ने इस शो में अपने किरदार को लेकर कहा है कि राखी दवे ‘राखी दवे एक कम्पलीट पैकेज है और यह किरदार काफी मसालेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tassnim sheikh (@tassnim_nerurkar)

 

तसनीम खान यानी ‘राखी दवे’ ने आगे कहा, ‘राखी एक मिर्ची है और आप उससे केवल विस्फोटक कंटेंट की उम्मीद कर सकते हैं. मुझे इतना प्यार और स्नेह देने के लिए मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं. जब मैं शो से गायब थी तो मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारे मैसेज मिले क्योंकि वे सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि मैं फिर से शूटिंग कब शुरू करूंगी.

ये भी पढ़ें- ‘Yeh Rishta’ में धूमधाम से होगी सीरत-रणवीर की शादी, पर कार्तिक के चेहरे पर छायी उदासी

‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के किरदार इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं. फैंस सभी किरदारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो इस शो के किरदार अनिरुद्ध गांधी यानी काव्या का पहला पति ने ‘अनुपमा’ सीरियल(Serial) से जुड़ी कुछ बातें शेयर की है.

रुशाद राणा (अनिरुद्ध गांधी), शो में मदालसा शर्मा (काव्या) के साथ काम करने पर कहा है कि मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बना लिया है. खबरों के अनुसार उन्होंने मदालसा शर्मा के बार में बात करते हुए कहा कि वह पहली शख्स थी, जिससे मैं अनुपमा के सेट पर मिला था. मुझे याद है कि उसने बहुत ही अच्छे तरीके से खुद का इंट्रो दिया था और मुझसे कहा था कि वह वही है जो काव्या का किरदार निभा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- ‘मोलक्की’ एक्ट्रेस Priyal Mahajan ने 25 साल बड़े Amar Upadhyay के साथ काम करने पर कहीं ये बात

 

एक्टर ने आगे बताया कि मुझे शो में उनके साथ जोड़ा गया है. मदालसा एक शानदार एक्टर है. वह ऑफ-स्क्रीन भी काफी अच्छी है. रुशाद राणा यानी अनिरुद्ध ने कहा कि हम सेट पर काफी मस्ती करते हैं. हम दोनों ने कई बार अपनी लाइफ और काम को लेकर बातें की हैं.

 

एक्टर ने ये बताया कि मैं ‘अनुपमा’ के लिए बहुत कम शूटिंग करता हूं, लेकिन जब भी मैं करता हूं, तो हम हमेशा एक साथ तस्वीरें क्लिक करते हैं और रील्स बनाते हैं. मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बनाया है.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

शो की कहानी की बात करे तो अनुपमा में इन दिनों नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में वनराज और काव्या ने शादी की ररस्में चल रही है तो वही अनुपमा और अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. काव्या की खुशियां जल्द ही बिखरने वाली है.

Anupamaa स्टार रूपाली गांगुली हुईं थीं रोड रेज का शिकार, बाइकसवारों ने बेटे के सामने की थी बदतमीजी

स्टार प्लस का चर्चित सीरियल  अनुपमा सीरियल की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अब खबर यह आ रही है कि अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली रोड रेज का शिकार हो चुकी हैं. जी हां, यह हादसा उनके साथ तब हुआ जब वह बेटे को छोड़ने स्‍कूल जा रही थीं.

दरअसल रूपाली गांगुली ने खुद इस हादसे के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उसी दौरान बाइकसवारों ने उन पर हमला किया. इस हादसे के वक्‍त रूपाली गांगुली काफी डर गई थीं.

ये भी पढ़ें- Ghum hai Kisikey Pyaar Meiin: सई ने पुलकित के खिलाफ रची साजिश का किया खुलासा, आएगा नया ट्विस्ट

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली गांगुली ने बताया है कि जब वो अपने पांच साल के बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं. रुपाली के साथ कार में उनका बेटा और उसकी केयरटेकर मौजूद थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उसी दौरान बाइकसवारों ने उनका कार के शीशे तोड़े और धमकी देना शुरू कर दिया था. इस हादसे में रूपाली के हाथ में चोट लगी थी और उनका बेटा काफी डर गया था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी हुईं ट्रोलिंग की शिकार तो ऐसे दिया करारा जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

बताया जा रहा है कि यह घटना मुंबई के वर्सोवा में अगस्‍त 2018 में हुई थी. खबरों के अनुसार  रूपाली की गाड़ी बाइक पर जा रहे दो लोगों से टकरा गई. रुपाली ने तुरंत इसके लिए माफी मांगी लेकिन बाइकसवार सुनने को राजी ही नहीं हुए. उन लोगों ने रूपाली से बदतमीजी शुरू कर दी.

‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस मदालसा शर्मा  यानी काव्या (Kavya) इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

तो अब उन्होंने समंदर किनारे की एक बहुत प्यारी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में मदालसा बीच किनारे बैठी हैं और वाइट कलर की ड्रेस में कातिलाना पोज दे रही हैं. फैन्स भी इस तस्वीर में मदालसा की खूबसूरती देख दिल दे बैठे हैं. किसी ने मदालसा को सबसे बेस्ट बताया तो किसी ने कहा कि उनके जैसा कोई है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट ने सई को सुनाया खरी-खोटी, तो खिल उठा भवानी का चेहरा

madalsa

मदालसा एक्टिंग के साथ-साथ कमाल की डांस भी करती हैं. कभी मदालसा अपनी मां शीला शर्मा (Sheela Sharma) के साथ डांस वीडियो पोस्ट करती हैं तो कभी को-स्टार्स के साथ.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘बबीता जी’ ने बयां की दर्दभरी दास्तान, कहा ‘कोचिंग टीचर ने मेरे साथ की गंदी हरकत’

kavya

र्क फ्रंट की बात करे तो मदालसा ने 2009 में साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. साउथ में उन्होंने तेवलुगु, कन्नड़, तमिल, जर्मन और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया. साल 2020 में ‘अनुपमां’ के जरिए मदालसा शर्मा ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और काव्या के किरदार से सुर्खियों में हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें