Ravi Kishan ने भोजपुरी फिल्मों में अश्लील कंटेंट को बैन करने की मांग की, लिखा बिहार के सीएम को लेटर

भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों अश्लील गानों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार और उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद रवि किशन ने गानों में अश्लील कंटेंट को बैन करने की मांग की हैं.

रवि किशन (Ravi Kishan)  ने बिहार के सीएम को पत्र लिख कर अश्लील कंटेंट को रोकने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के सीएम को भी पत्र लिखा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

ये भी पढ़ें- शौचालय में रहने को मजबूर महिला की आर्थिक मदद के लिए पहुंचीं अक्षरा सिंह, पढ़ें खबर

उन्होंने पत्र में लिखा है, कि  भोजपुरी सिनेमा का स्वर्णिम इतिहास और विरासत तेजी से खत्म हो रही है. भोजपुरी फिल्मों में इस तरह का कंटेंट प्रोड्यूस किया जा रहा है, जिसे आप अपनी परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं. इससे सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है. इसलिए सिनेमा में दिखाए जाने वाले कंटेंट को विनियमित करने के लिए एक मजबूत कानून लाया जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

रिपोर्ट्स के अनुसार रवि किशन ने  इस बारे में बात करते हुए कहा है कि  ‘एक अभिनेता के तौर पर मैं चाहता हूं ये इंडस्ट्री भी अच्छा कंटेंट पेश करे. यह देखकर काफी दुख होता है कि इंडस्ट्री में इतनी मेहनत करने के बाद ही इसे केवल अश्लील कंटेंट के लिए ही याद किया जाता है.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव जा सकते हैं जेल, अश्लील गाने को लेकर दर्ज हुई FIR

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह बंगाली फिल्म इंडस्ट्री ने कई पुरस्कार जीते हैं और ऑस्कर तक पहुंच गई है. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि किसी दिन मेरी इंडस्ट्री भी ऐसा ही मुकाम हासिल करेगी.

शौचालय में रहने को मजबूर महिला की आर्थिक मदद के लिए पहुंचीं अक्षरा सिंह, पढ़ें खबर

भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अदाकारा और गायिका ‘कोरोना महामारी के दौरान कुछ म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में रही. लोग उनके अभिनय और उनकी आवाज के दीवाने है.यही वजह है कि भोजपुरी फिल्म जगत और म्यूजिक इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

मगर बहुत कम लोगों केा इस बात का अहसास है कि वह बहुत कोमल हृदय वाली इंसान है. वह सदैव पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए अपने सामाथ्र्य के अनुसार तत्पर नजर आती हैं.13 जून को अक्षरा सिंह अचानक नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड में दिरीपर गाँव पहुंच गयीं, जहां एक वृद्ध महिला कौशल्या देवी अपनी 8 वर्षीय पोती धर्मशीला कुमार शौचालय में रहने को मजबूर हैं. अक्षरा ने वहां जाकर हालात का जायजा लिया और फिर उन्हें आर्थिक मदद दी.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव जा सकते हैं जेल, अश्लील गाने को लेकर दर्ज हुई FIR

अक्षरा ने वृद्ध महिला के इस हाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा-‘‘यह घटना रोंगटे खड़े कर देने जैसा है.मैं शॉक्ड और आहम हूं कि इस बूढ़ी मां के पास रहने को घर नहीं.’’

अक्षरा सिंह ने आगे कहा- ‘‘मुझे इस बूढ़ी मां के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली. मुझे यह जानकर बेहद दुख हुआ कि एक बूढ़ी मां के पास घर नहीं है और वह इतनी गरीब है कि उनके पास सर छिपाने को छत नहीं है न ही उनके बुढ़ापे का कोई सहारा है.

वह तो बिना मां बाप की अपनी 8 वर्षीय पोती के साथ शौचालय में रहने को मजबूर है. इसकी जानकरी मिलते ही सर्च जानने के लिए मैं नालंदा के उस गांव गयी और मुझसे बूझ़ी मां की हालत देखी नही गयी.इसलिए मैं अपनी तरफ से उनकी आर्थिक मदद की और जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करूंगी.साथ ही मैं लोगों से अपील करना चाहूंगी कि वह भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आएं.’’

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की ‘किट कैट जवानी’ ने चुराया फैंस का दिल, देखें Viral Video

ज्ञातब्य है कि निजी जीवन में अक्षरा सिहं बेहद संवेदनशील और सामाजिकमूल्यों के साथ जीने वाली इंसान है. उन्हें एक इंसान व कलाकार के तौर पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी अहसास है.जिसका वह सदैव निर्वाह करती रहती हैं.

इसी क्रम में अब उन्होंने बिहार में नालंदा जिले की इस बूढ़ी माता की आर्थिक मदद की.पर अहम सवाल है कि हमारी सरकार व ग्राम पंचायतें ऐसे लोगों के प्रति उदासीन कैसे रहती हैं?

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर नीतू श्री के इस ‘दहेज गीत’ को मिले 4 लाख से अधिक व्यूज, देखें Video

खेसारी लाल यादव जा सकते हैं जेल, अश्लील गाने को लेकर दर्ज हुई FIR

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने गाना और एक्टिंग के कारण दर्शकों के बीच छाये रहते हैं. दर्शकों को उनके फिल्म और गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब खबर आ रही है कि खेसारी लाल यादव एक मुसिबत में फंस गए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दरअसल खेसारी लाल यादव के ऊपर अश्लील गाना बनाने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है.जी हां, बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव के ऊपर सेक्शन 292, 294, 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, घंटेभर में मिले 5 लाख के करीब व्यूज

खेसारी लाल यादव पर आरोप है कि उन्होंने अपने नए गाने में भद्दी भाषा और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो भारतीय महिलाओं का अपमान करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

सनातन सेना फाउंडेशन के श्री सुरजीत सिंह ने मुंबई में खेसारी लाल यादव के ऊपर FIR दर्ज कराया हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में सुरजीत सिंह ने खेसारी लाल यादव पर आरोप लगाया है कि गाने में गंदे शब्दों का इस्तेमाल केवल रुपये कमाने के लिए किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की ‘किट कैट जवानी’ ने चुराया फैंस का दिल, देखें Viral Video

सुरजीत सिंह ने शिकायत में खेसारी लाल यादव के गाने की लाइनों को प्वाइंट आउट करते हुए कहा है कि वो किस तरह से भारतीय महिलाओं की बेइज्जती करते हैं. उन्होंने ये भी मांग की है कि खेसारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के इस गाने ने मचाया तहलका, घंटेभर में मिले 5 लाख के करीब व्यूज

पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर अपने नए गाने से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. पवन सिंह का नया गाना ‘पुदीना ऐ हसीना’ आज रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ ही खूब वायरल भी हो रहा है. गाने को रिलीज हुए महज कुछ ही घंटे हुए, लेकिन इस बीच पवन के इस गाने को तकरीबन 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना मशहूर म्यूजिक कंपनी वेब के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर नीतू श्री के इस ‘दहेज गीत’ को मिले 4 लाख से अधिक व्यूज, देखें Video

‘पुदीना ऐ हसीना’ एक शानदार गाना है, जिसका थीम बेहद रोमांटिक है. लॉक डाउन की वजह से एक प्रेमी यानी पवन सिंह की प्रेमिका घर में कैद हो जाती है. ऐसे में पवन उससे मिलने को बेताब रहते हैं. फिर पवन के दोस्त ने उसे अपनी प्रेमिका से मिलने की तरकीब बताया और दोनों ठेले पर पुदीना लेकर चल निकली. फिर जो हुआ वो देख कर आप भी दंग रह जायंगे. गाने में पवन ने इसी स्टोरी के जरिये एक प्रेमी की बेताबी का रखा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह की ‘किट कैट जवानी’ ने चुराया फैंस का दिल, देखें Viral Video

पवन सिंह के इस बेहतरीन गाना पुदीना ऐ हसीना में अनुपमा यादव ने भी अपनी आवाज दी है. लिरिक्स कुमार पांडेय और अर्जुन अकेला का है. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह हैं. वीडियो एडीटर रवि पंडित,पी आर ओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं. आपको बता दें कि पवन सिंह का गाना हमेशा से भोजपुरी के ऑडियंस के लिए प्राथमिकता रही है, इसलिए जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो वो तुरंत वायरल हो जाता है. वैसे भी पवन के चाहने वाले पूरे देश में हैं. बॉलीवुड की भी नज़र पवन सिंह के काम पर रहता है, तभी वे भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी पसंद किए जाने लगे हैं.

भोजपुरी सिंगर नीतू श्री के इस ‘दहेज गीत’ को मिले 4 लाख से अधिक व्यूज, देखें Video

‘‘विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून’’ से रिलीज गीत ‘‘दहेज की आग’’ को लेकर उत्साहित आनंद मोहन कहते हैं-‘‘यह गाना एक अच्छे मकसद के लिए बना है, इसलिए इसे लोग पसंद कर रहे हैं. हमारे यहां आज भी हमारी बेटियां, दहेज लोभियों की शिकार हो रही हैं. इस गाने में ऐसी ही एक दहेज पीड़िता का अपने पिता के साथ संजीदा संवाद है, जो आपके दिल को भी छू लेगा.’’

जबकि गायिका नीतू श्री ने कहा- ‘‘यह गाना मेरे लिए बेहद खास था. दहेज की आग गाने को आप खुद सुने और अपने आसपास के लोगों को भी सुनवाए और उन्हें दहेज प्रथा से दूर होने के लिए प्रेरित करें. यही इस गाने की सफलता होगी. क्योंकि दहेज की आग में बेटियां जलती हैं, जिन्हें हम लक्ष्मी भी कहते हैं. अगर कोई अपनी घर की लक्ष्मी को आग लगा सकता है, तो जिंदगी में उसके घर  कभी खुशियां नहीं आ सकती.इस बात को समझने के लिए हमारा यह गाना बेहद खास है.’’

ये भी पढ़ें- अब इस भोजपुरी एक्टर के साथ पर्दे पर धूम मचाएंगी Aamrapali Dubey, क्या होगा निरहुआ का रिएक्शन

गीत ‘‘दहेज की आग’’ के गीतकार अमन अलबेला,संगीतकार लार्ड जी और इसके वीडियो के कलाकार हैं-आनंद मोहन पांडेय, नेहा सिद्दीकी, सारिका, निशा तिवारी और राजनंदनी हैं.वीडियो निर्देशक व कैमरामैन रंजीत कुमार सिंह हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह को लेकर नीलकमल सिंह ने गाया अश्लील गाना, तो फिल्म एसोसिएशन ने उठाया ये कदम

दहेज एक सामाजिक अभिशाप है. दहेज उन्मूलन को लेकर सरकार कई वर्षों से प्रयासरत है, कई कड़े कानून बनाए जा चुके हैं. हम अत्याधुनिक होने का दावा भी करते हैं. इसके बावजूद 21वीं सदी में भी दहेज प्रथा के मामले सामने आते रहते हैं और दहेज की कमी के आरोपों के साथ महिलाएं हिंसा की शिकार भी होती रहती हैं.समाज की इसी कुरीति को उजागर कर समाज में जागरूकता लाने के मकसद से ‘विजय लक्ष्मी म्यूजिक’ एक गाना ‘‘दहेज की आग’’रिलीज किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, शादी की कर रहे थे प्लानिंग

‘‘दहेज की आग’’एक पारंपरिक शादी गीत ही है, जिसे अभिनेता आनंद मोहन ने नीतू श्री के साथ मिलकर गाया है.इस गाने को सुनकर लोग इसकी तरफ खिंचे चले आ रहे हैं. अब तक इस गाने को 3 दिन में 429,200 व्यूज मिल चुके हैं.

अब इस भोजपुरी एक्टर के साथ पर्दे पर धूम मचाएंगी Aamrapali Dubey, क्या होगा निरहुआ का रिएक्शन

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey)  इन दिनों एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के साथ कई फिल्में की हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. तो अब खबर यह आ रही है कि एक्ट्रेस जय यादव के साथ भोजपुरी फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है.

जी हां, सही सुना आपने, रिपोर्ट्स की मानें तो आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी एक्टर जय यादव  के साथ पर्दे पर जल्द ही दिखाई देंगी. मेकर्स ने फिल्म के टाइटल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, शादी की कर रहे थे प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और जय यादव ‘मेरे रंग मैं रंगने वाली’ में भी एक साथ नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

इस फिल्म के बाद से ही दर्शक आम्रपाली और जया को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खबर आ रही है कि आम्रपाली और जय की इस फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘सात फेरों के सात वचन’: इस भोजपुरी गाने ने 23 मिलियन व्यूज के साथ बनाया रिकॉर्ड, देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो जय यादव फिल्म ‘अमानत’ में एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ भी नजर आएंगे. तो वहीं आम्रपाली दुबे के पास ‘आई मिलन की रात’, ‘ठिक है’, ‘आशिकी’, ‘रोमियो राजा’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई भोजपुरी फिल्में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101)

 

अक्षरा सिंह को लेकर नीलकमल सिंह ने गाया अश्लील गाना, तो फिल्म एसोसिएशन ने उठाया ये कदम

फिल्म मेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिनाथ दुबे ने अश्लीलता के खिलाफ मुहिम छेड़ने की ठान ली हैं. उन्होंने तय कर लिया हैं कि संगठन अश्लीलता के खिलाफ उच्च न्यायालय जाएगी. आए दिन देखा जाता रहा है कि भोजपुरी फिल्मों व सोशल मीडिया यूट्यूब आदि पर अश्लीलता अपने चरम पर है. खास कर भोजपुरी गायक अश्लील गीत संगीत परोस कर एक प्रकार से भोजपुरी समाज को बदनाम करने में लगें.

हाल ही में नीलकमल सिंह ने भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से संबंधित अश्लील व शर्मनाक गीत गाया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस प्रकार के कई मामले आए दिन देखने को मिलते हैं. लेकिन,यह मामला जब गरमाया और भोजपुरी फिल्म के गायक नीलकमल सिंह ने अशोभनीय कुकृत्य करते हुए भोजपुरी की मशहूर अदाकारा को लेकर इतने गंदे व अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. जिसे कोई भी अपनी पत्नी के सामने भी नहीं बोल सकता है.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh के इस गाने को मिले 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Viral Video

इस वायरल गाने में फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के नाम के साथ गाना गाया हैं. जो आज के समय में सोशल मीडिया पर हड़कंप मचाया हुआ है. इसके विरोध में उत्तरप्रदेश फिल्म मेकर एसोसिएशन ऐसे गायको के खिलाफ कानूनी करवाई करने को लेकर तैयार हैं. संगठन के अध्यक्ष शशि नाथ दुबे निर्माता व वरिष्ठ पत्रकार हैं.

उनका कहना है कि भोजपुरी समाज में महिला को सम्मान दिया जाता हैं. ऐसे में अश्लील गीत संगीत व द्विअर्थी संवाद की फ़िल्मों का विरोध होना चाहिये. इस तरह के असामाजिक गीत संगीत और फ़िल्मों पर रोक लगानी  चाहिए.जिससे भोजपुरी समाज सुरक्षित रहें. वर्तमान समय में भोजपुरी समाज इतना अच्छा समाज हैं और भोजपुरी समाज की महिलायें संस्कारी हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से हुआ इस भोजपुरी एक्टर की मां का निधन, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

ऐसे में अश्लीलता अनुचित व असभ्य हैं.इसके खिलाफ उतरप्रदेश फ़िल्म मेकर एसोसिएशन हाईकोर्ट इलाहाबाद में मामला दाखिल करने की योजना बना चुकी हैं.

शशिनाथ दुबे ने यह भी कहा कि वे अक्षरा सिंह के साथ हैं. सभी के घर परिवार में बहन माँ बेटी बहु है. नीलकमल सिंह के घर में शायद नहीं हैं.जिसके कारण वह असभ्य गीत संगीत से सुसज्जित गाने गाकर स्टार बनना चाहते हैं.जनता से अपील भी करते हुए शशिनाथ दुबे ने कहा दर्शक वर्ग भी आवाज उठाये कि भोजपुरी समाज में अश्लीलता गलत है.

Pawan Singh के इस गाने को मिले 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Viral Video

कोरोना महामारी के विपत्ति काल में भी भोजपुरी के लोकप्रिय गायक व अभिनेता पवन सिंह लगातार रचनात्मक काम करते हुए नए नए गानों का निर्माण व उन्हें अपनी आवाज में स्वरबद्ध का लोगों के सामने लाते जा रहे हैं और हर बार अपने गायन के जादू से भोजपुरी संगीत जगत में तहलका मचा रहे हैं.

इस बार पवन सिंह द्वारा स्वरबद्ध गीत ‘‘ओढ़नी के कोर भींजल बा‘ को महज 24 घंटे में 2 मिलियन व्यूज मिले हैं. यानी अब तक इस गाने को 2,176,437 से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने पवन सिंह की कोमल सिंह के साथ दिल को छू लेने वाली रोमांटिक केमिस्ट्री इस गाने को देखने व सुनने वालों के दिलो में अपनी जगह बनाती जा रही है.इसग गाने के बाद जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं,उससे यही बात उभरकर आती है कि पवन सिंह के प्रषंसको को पवन सिंह व कोमल सिंह की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है.

pawan singh

ये भी पढ़ें- कोरोना से हुआ इस भोजपुरी एक्टर की मां का निधन, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

‘‘ओढ़नी के कोर भींजल बा” को पवन सिंह के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो अब 2 मिलियन पार कर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ चला है. इस गाने में एक प्रेमी और प्रेमिका की खुबसूरत कहानी भी है, जो गाने के सपोर्टिंग है. इसमें पवन सिंग एक ऐसे प्रेमी के किरदार में हैं, जिसकी प्रेमिका की शादी होने वाली होती है और वह छुप – छुप कर रोती है. मगर जब पवन से मिलती है तब उसकी ओढ़नी यानी दुपट्टे के कोने से उसे एहसास होता है कि उसकी प्रेमिका रो रही है.

pawan singh

इस गाने का फिल्मांकन कमाल का है. पवन सिंह के सुरीले आवाज पर इस दिल छू लेने वाली कहानी का प्लाट किसी को भी अपने ओर आकर्षित करने के लिए काफी है.

pawan singh

ये भी पढ़ें- यश कुमार और निधि झा की फिल्म ‘थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

पवन सिंह द्वारा निर्मित ‘ओढ़नी के कोर भींजल बा‘ के गीतकार बिट्टू विद्यार्थी और म्यूजिक आदित्य देव,नृत्य निर्देशन ऋतिक आर्य,सहनिर्माता रानू सिंह,वीडियो निर्देषक रवि पंडित और एडिटर दीपक पंडित हैं.

कोरोना से हुआ इस भोजपुरी एक्टर की मां का निधन, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

कोविड महामारी की दूसरी लहर में बहुत से लोगों को अपनी जिंदगी को गंवानी पड़ी है. करीबन एक लाख से अधिक लोगों ने अपने प्रियजन खोए हैं. सिर्फ आम इंसान ही नही बल्कि कई राजनीतिक व कई फिल्मी हस्तियां संक्रमित हो गईं,कईयों ने अपने प्रियजनों को भी महामारी से खो दिया. भोजपुरी अभिनेता तथा एनसीपी, मुंबई, महाराष्ट्र के महासचिव सुदीप पांडे ने भी कोरोना के ही चलते अपनी मां को खो दिया.

सुदीप पांडे की मां चंदा पांडे की 76 वर्ष की आयु में 21 मई 2021 को एमजीएम अस्पताल, नई मुंबई में मृत्यु हो गई. इससे पहले उनके पिता उपेंद्र नाथ पांडे की 80 वर्ष की आयु में 14 अप्रैल 2021 को नवी मुंबई में ही मृत्यु हो गई थी. दोनों मृत्यु के कुछ दिनों पहले से नवी मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे.

ये भी पढ़ें- यश कुमार और निधि झा की फिल्म ‘थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

sudip-pandey-parents

उनका अंतिम संस्कार नवी मुंबई में किया गया और सुदीप पांडे की बहन निशि चौबे, उनके पति बिनोद चौबे, अन्य दोस्त और परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार के लिए सुदीप पांडेय के निवास स्थान पर पहुंचे और शेष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी जुड़े.

Sudip-Pandey,-his-father

सुदीप पांडे ने कहा, ‘‘मेरे माता-पिता का प्यार मेरे लिए अनमोल है.उन्हें खोने के बाद मैं उन्हें ज्यादा याद करता हूं. वह जहां भी हैं, हमेशा मेरे दिल में रहेंगे. इतने कम समय में माता-पिता दोनों को खोना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम भाग्य नहीं बदल सकते हैं, लेकिन कम से कम मैं संतुष्ट हूं कि एमजीएम अस्पताल ने मेरी मां के जीवन को बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की और इसके लिए हमारा पूरा परिवार एमजीएम अस्पताल के डीन जी एस नरशेट्टी और उनकी मेडिकल टीम का आभारी है.’’

ये भी पढ़ें- Pawan Singh बॉलीवुड में मीत ब्रदर्स के साथ मचाएंगे धमाल, पढ़ें खबर

इस अवसर पर सुदीप पांडे और बिनोद चौबे ने गरीबों को खाना बांटा. इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने समझाया ‘‘मेरेमाता-पिता हमेशा जरूरतमंदों की मदद करना पसंद करते थे और इसीलिए यह हमारे परिवार में एक संस्कृति बन गई है.’’

यश कुमार और निधि झा की फिल्म ‘थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा भी बदलाव के दौर से गुजर रहा है. कुछ फिल्मकार अब भोजपुरी सिनेमा में कथा प्रधान फिल्मों के निर्माण पर जोर देने लगे हैं. ऐसी ही एक कहानी प्रधान हास्य फिल्म ‘‘थोड़ा गुस्सा- थोड़ा प्यार’’ का ट्रेलर वायरल हो चुका है, जिसमें यश कुमार और लूलिया गर्ल निधि झा की मुख्य भूमिका है. इन दोनों के बीच की नोकझोंक खूब गुदगुदाने वाली है. मकान मालिक और एक बैचलर महिला किराएदार के रिश्ते के इर्द गिर्द बुनी गयी इस फिल्म की कहानी में मकान मालिक रास बिहारी(यश कुमार) अपने घर में राधिका तिवारी( निधि झा) को किराए पर रखते हैं.

इस ट्रेलर में यश कुमार और निधि झा की केमेस्ट्री बेहद मनोरंजक नजर आ रही है. इस कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे हैं.फिल्म के ट्रेलर में अपने फन के माहिर मशहूर कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू ने भी खूब मनोरंजन किया है. फिल्म के गीत-संगीत भी लाजवाब हैं. यश कुमार की दूसारी फिल्मों की ही तरह यह फिल्म भी बेहद पारिवारिक है. इस फिल्म को समस्त परिवार के साथ देखा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh बॉलीवुड में मीत ब्रदर्स के साथ मचाएंगे धमाल, पढ़ें खबर

ज्ञातब्य है कि भोजुपरी फिल्म उद्योग में यश कुमार एक मात्र ऐसे कलाकार हैं, जिनकी हर फिल्म में विविधता होती है. वह सदैव कंटेंट प्रधान फिल्में बनाने को ही प्राथमिकता देते हैं.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, कहा ‘स्वीमिंग करना कर रही हूं मिस’

फिल्म ‘‘थोड़ा गुस्सा-थोड़ा प्यार’’ के निर्देशक सुजीत वर्मा कहते हैं-‘‘यह एक अलग तरह की हास्य फिल्म है, जो कि दर्शकों को गुदगुदाते हुए उनके चेहरे पर स्निग्ध मुस्कान लाएगी.’’ ‘‘यश कुमार एंटरटेनमेंट’’ प्रस्तुत फिल्म ‘थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार‘ के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट, निर्देशक सुजीत वर्मा, कहानी व पटकथा लेखक एस के चैहान, संवाद लेखक एस के चैहान व संदीप कुशवाहा, संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार राजेश मिश्रा, कैमरामैन जहांगीर,एक्शन हीरा यादव, नृत्य निर्देशक प्रवीण सेलर व महेश आचार्या, कला निर्देशक अंजनी तिवारी तथा कार्यकारी निर्माता मोनू उपाध्याय हैं.

फिल्म में यश कुमार, निधी झा, महेश आचार्य, राधे कुमार, मटरू, पुष्पा वर्मा, श्रद्धा नवल, बबीता ठाकुर, काजल सिंह, मनोज मोहनी, श्रवण तिवारी, और विशेष भूमिका में अंजना सिंह हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें