आकांक्षा दुबे और समर सिंह का गाना ‘विस्फोट’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी की ग्लैमरस अदाकारा आकांक्षा दुबे और देसी अभिनेता समर सिंह की जोड़ी की गर्मागर्म केमिस्ट्री का जादू इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. और इसकी मूल वजह है ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’’ म्यूजिक कंपनी पर रिलीज किया गया. बोल्ड गाना ‘‘विस्फोट’’ जिसे महज एक दिन में ही एक मिलियन से अधिक बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.

समर सिंह और आकांक्षा दुबे की जोड़ी पहले भी धूम मचाती रही है. लेकिन ‘विस्फोट’गाने के वीडियो में यह जोड़ी कुछ ज्यादा ही धमाल मचा रही है.इस गाने ने नाम के अनुसार ही बड़ा ‘‘विस्फोट‘‘ कर दिया है.

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस विस्फोटक गाने को समर सिंह ने अपनी खास शैली में गाया है, उनके साथ इस गीत को गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने भी गाया है. इस गीत के गीतकार कुंदन प्रीत, संगीतकार
आशीष वर्मा,वीडियो निर्देशक रवि पंडित,नृत्य निर्देशक राहुल यादव व एडिटर दीपक पंडित हैं.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, कहा ‘स्वीमिंग करना कर रही हूं मिस’

सभी को पता है कि समर सिंह और आकांक्षा दुबे के ब्लॉकबस्टर गीत ‘‘नमरिया कमरिया में खोंस देब’’ ने 28 मिलियन व्यूज पाने का रिकॉर्ड बनाया है.वहीं एक बार फिर समर सिंह और आकांक्षा दुबे के नए

गाने ‘विस्फोट‘ में दोनों सितारों की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है. दोनों के जानदार नृत्य और बेबाक परफॉर्मेंस ने रोमांटिक गाने को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

लोगों की राय में हर बार की तरह इस बार भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी, समर सिंह और आकांक्षा दुबे की तिकड़ी ने एक बार फिर यूट्यूब पर विस्फोट कर दिया है. आकांक्षा दुबे इस वीडियो में बेहद आकर्षक कॉस्ट्यूम्स में बार्बी गर्ल की तरह लग रही हैं तो  समर सिंह ने अपने देसी लुक को इस वीडियो में भी बरकरार रखा है.

Rani Chatterjee ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, कहा ‘स्वीमिंग करना कर रही हूं मिस’

भोजपुरी  इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस को एक्ट्रेस के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी मिलती रहती है.

अब एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण रानी चटर्जी घर से बाहर नहीं जा रही हैं. ऐसे में वह पुराने वक्त को काफी याद कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

 

जी हां, नॉर्मल डेज में एक्ट्रेस खूब खूब एन्जॉय करती थीं. रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड फोटो शेयर किया है. जिसमें वो स्वीमिंग पूल के पास बैठी दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में रानी चटर्जी ने मोनोकिनी पहनी हुई है. रानी चटर्जी ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उन्हें स्वीमिंग किए हुए एक साल हो गया है. वो स्वीमिंग करना काफी मिस कर रही हैं.

 

रानी चटर्जी ने बताया है कि उन्हें  स्वीमिंग किए एक साल से ज्यादा टाइम हो गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही सब ठीक हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sambhawna Seth पिता को याद कर हुईं इमोशनल, कोरोना से हुआ था निधन

 

वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्होंने भोजपुरी फिल्में करना कम कर दी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें भोजपुरी फिल्में करते हुए यह फील होने लगा था कि उनका करियर आगे नहीं जा रहा है. जिस कारण वो बहुत सोचकर फिल्में साइन करने लगी हैं.

भोजपुरी फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

अभिनेता से निर्माता बने भोजपुरी अभिनेता अवधेश मिश्रा अपनी पहली फिल्म दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार के साथ मिलकर ‘‘जुगनू’’लेकर आ रहे हैं. फिल्म के कहानीकार व निर्देशक भी अवधेश मिश्रा हैं. मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों को बयां करने वाली फिल्म ‘‘जुगनू’’ का ट्रेलर बाजार में आते ही वायरल हो गया.

फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है, जिसमें अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Pawan Singh और हर्षिका पुनिचा की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर मन को झकझोरने वाला है. फिल्म की कहानी की शुरूआत एक छोटी बच्ची जुगनू के किडनैपिंग से होती है. इसके बाद कहानी में कई शेड्स और इमोशन उभर कर सामने आते हैं.फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह से अपनी ओर आकर्षित कर लेने वाला है.

निर्माता रतनाकर कुमार व अवधेश मिश्रा कहते है-‘‘मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है हमारी फिल्म ‘जुगनू‘, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है.फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है.यह आम फिल्मों से अलग है. इसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में दिख रही है. आशा करता हूँ कि यह सभी को पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें- Sambhawna Seth पिता को याद कर हुईं इमोशनल, कोरोना से हुआ था निधन

यह कहानी मेरे दिल के करीब है.मैंने अपनी तरफ से एक ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की है, जिस पर भोजपुरी को गर्व हो.’’ अवधेश मिश्रा ने आगे कहा- ‘‘यह कहानी एक संजीदा कलाकार मन से निकली है, जो बेहद सौम्य और दिल को छूने वाली है. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और आगे भी करूंगा. मेरा दावा है कि ‘जुगनू’ एक ऐसी फिल्म है, जो आज तक किसी ने भोजपुरी में सोचा ही नहीं होगा. फिल्म में इमोशन बहुत है.’’

फिल्म ‘जुगनू’ के सह निर्माता प्रणीत वर्मा,कहानी,पटकथा लेखक व निर्देशक अवधेश मिश्रा, कार्यकारी निर्माता अनिता रावत, संगीतकार मधुकर आनंद और अमरेश राय,गीतकार प्रांती, जगदीश मौर्या और कृष्णा बेदर्दी,एक्शन दिनेश यादव, कैमरामैन आर आर प्रिंस और और नृत्य निर्देशक प्रसून यादव हैं.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

Sambhawna Seth पिता को याद कर हुईं इमोशनल, कोरोना से हुआ था निधन

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने हाल ही में अपने पिता को खो दिया. उनके पिता कोरोना से संक्रमित थे. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अपने पिता को याद कर काफी इमोशनल हो गईं.

एक्ट्रेस ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनका जीवन एकदम कैसे बदल गया है. उन्होंने अपने लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की. संभावना सेठ ने ये भी बताया कि वह एक्टिंग के दुनिया में कैसे आई. उन्होंने बताया कि उनकी मां हमेशा से ही एक्टिंग के खिलाफ थी.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

 

रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना सेठ ने कहा कि मेरी मां कभी नहीं चाहती थी कि मैं एक एक्टर बनूं. मैं हमेशा एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी जबकि मेरी मां चाहती थी कि मैं एक ब्यूटीशियन बनूं. मेरी मां के पास एक सैलून था. वह हमेशा चाहती थीं कि मैं एक ब्यूटीशियन के रूप में अपना करियर बनाऊ और सैलून में उनके साथ काम करूं और उसके नक्शेकदम पर चलूं.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर Kheasri Lal Yadav ने गाया इमोशनल गाना, देखें Video

 

खबर ये भी आ रही है कि संभावना ने बताया कि मेरे माता-पिता को मेरे एक्टिंग करियर में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी. मेरी मां इसके बहुत खिलाफ थीं जब उन्होंने देखा कि मैं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हूं. मगर मेरे पिता ही वो इंसान थे जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया.

संभावना सेठ अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं. वह टीवी के सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो में संभावना और श्वेता तिवारी के एक्स-हस्बैंड राजा चौधरी के साथ खूब लड़ाई देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें- Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप देश में छाया हुआ है. और ऐसे में इस संकट पर काबू पाने के लिए सरकार ने 18 से 45 साल के उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है. भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. जी हां, यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली.

दरअसल रवि किशन ने खुद दूसरी डोज लगवाते हुए सोशल मीडिया एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि  ‘दूसरा डोज आज लगा #गोरखपुर.  इस फोटो में रवि किशन ब्लू शर्ट और फॉर्मल पैंट में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे ने की सगाई, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

रवि किशन की इस फोटो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एख यूजर ने लिखा, ‘कितने घंटे लाइन में खड़े थे विधायक जी आप, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा किया भैयाजी. रवि किशन लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस को प्रोटोकॉल और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करते हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे में’ Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी के बीच दिखी कमाल की केमिस्ट्री, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन फिल्म ‘मेरा भारत महान’  में नजर आएंगे. इस फिल्म में पवन सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे. बता दें कि इससे पहले रवि किशन और पवन सिंह एक साथ फिल्म ‘देश भक्त’ में नजर आ चुके हैं.

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे ने की सगाई, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

आजकल शादी ब्याह का सीजन अपने शिखर पर है.ऐसे में करोड़ों दिलों पर राज कर रहे भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे ने डॉक्टर वैशाली पांडे के संग सगाई कर ली है और जल्द ही वह शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं.जी हाॅ!रितेश पांडे की मंगनी हो चुकी है,जिससे उनके प्रशंसकोे के बीच खुशी की लहर छा गई है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रितेश व डाॅ.वैशाली की  गाई की पूरी रस्म बडे़ ही धूमधाम से सम्पन्न हुई, जिसमें दोनो परिवार के सगे सम्बन्धी मौजूद थे. रितेश पांडे और वैशाली पांडे ने अपने परिवार और सगे-संबंधियों की उपस्थिति में एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्में पूरी की.कोरोना संकट खत्म होनेपर दोनों विवाह के बंधन में बंधेंगेें.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर Kheasri Lal Yadav ने गाया इमोशनल गाना, देखें Video

RITESH-PANDEY-WITH-VAISHALI

रितेश पांडे को उनके चाहने वालों की तरफ से ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही हैं. रितेश पांडे की होने वाली पत्नी डाॅ. वैशाली पांडे सैदपुर, गाजीपुर की रहने वाली हैं.फिलहाल वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं.वैसे अभिनेता रितेश पांडे ने संगीत में स्नातक की भी डिग्री हासिल की है.उन्होंने संगीत की भी बाकायदा तालीम हासिल की है.

रितेश पांडे की गिनती भोजपुरी सिनेमा के सफलतम कलाकारों में होती है.उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती हैं. रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी सहित इंडस्ट्री की सभी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ फिल्मे कर चुके हैं.उनके म्यूजिक वीडियो भी अक्सर वायरल होते रहते हैं और उनके गानों को मिलियंस में व्यूज मिलते हैं.

RITESH-PANDEY

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video

उन्हें सिनेमा और म्यूजिक वीडियो दोनों में दर्शक खूब पसंद करते हैं. उनके कई गाने 100 – 200 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुके हैं.तो वहीं हैलो कौन गाने ने अब तक यूट्यूब पर लगभग 800 मिलियन व्यूज का आंकड़ा  छू लिया है. फिलहाल रितेश पांडे को पेपर ब्वॉय, हल्दी कुमकुम, फुलवा, मेरे मीत रे सहित कई फिल्मों के प्रदर्षन का इंतजार है.

कोरोना महामारी पर Kheasri Lal Yadav ने गाया इमोशनल गाना, देखें Video

कोरोना वायरस का दूसरी लहर पूरे देश में तबाही मचा दी है. हर दिन इस बीमारी की वजह से लोग मर रहे हैं. हॉस्पिटल में लोगों को बेड्स नहीं मिल रहे तो वहीं ऑक्सीजन की भी कमी है. ऐसे में लोगों की हालत बिगड़ते जा रही है.

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने काफी इमोशनल गाना गाया है. इस गाने में खेसारी ने कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की झलक भी दिखाई है.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे में’ Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी के बीच दिखी कमाल की केमिस्ट्री

आपको बता दें कि इस गाने को अजित हलचल ने लिखा है और खेसारी लाल यादव ने गया है. जबकि इसका म्यूजिक लार्ड जी ने दिया है.

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video

फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे में’ Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी के बीच दिखी कमाल की केमिस्ट्री, देखें Photos

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव और ग्लैमरस भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी के बीच निजी जिंदगी में भले ही मनमुटाव व अलगाव हो गया हो, मगर सिनेमा के परदे इन दोनों की कमाल की केमिस्ट्री आज भी कैद है, जो अब धीरे-धीरे बाहर आने लगी हैं. जी हॉ!‘‘यशी फिल्मस’’और ‘‘कनक पिक्चर्स प्रा.लि.’’की शीघ्र प्रदर्शित होनेे वाली फिल्म ‘‘हम हो गए तुम्हारे‘’ में खेसारी लाल यादव व काजल राघवानी की कमाल की केमिस्ट्री की बातें धीरे धीरे होने लगी हैं.

ज्ञातब्य है कि लंदन में फिल्मायी गयी ‘‘हम हो गए तुम्हारे’’वह फिल्म है, जिसके लिए काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने अंतिम बार एक साथ शूटिंग की थी. इस फिल्म के बाद ही दोनों के बीच अलगाव हुआ.  लंदन मेंं विभिन्न लोकेशनों पर बीते दिनों कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हुई है,उनमें से यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है.फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, संजय सिन्हा और शिवांशु पांडेय हैं.

kheasri

ये भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video

फिल्म ‘हम हो गए तुम्हारे’ की कुछ तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें काजल के साथ खेसारी लाल यादव की केमेस्ट्री देख कर यह अनुमान लगाना भी मुश्किल है कि इन दोनों कलाकारों के बीच कोई खटास है. शायद इसीलिए भोजपुरी दर्शक इनकी केमेस्ट्री को खूब पसंद भी करते हैं. इनकी इसी लोकप्रियता को अपनी कहानी के जरिए संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा दर्शकों के सामने ला रहे हैं.इस फिल्म के कैमरामैन बसु जी हैं.

bhojpuri

इस फिल्म की चर्चा करते हुए निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं-‘‘यह पूर्णरूपेण रजनीश मिश्रा स्टाइल की फिल्म है, जो भोजपुरी दर्शकों के लिए ट्रेड मार्क बन चुका है.फिल्म की कहानी कमाल की है. लंदन में कई लोकेशनों पर फिल्म की शूटिंग करने में हमें काफी कम्फर्ट मिला और हमने अपनी फिल्मों में उन खूबसूरत दृश्यों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, जो आम भोजपुरी फिल्मों में नहीं होती है.

kajal

ये भी पढ़ें- Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात

इसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ महिमा गुप्ता, हिंडोला चक्रवर्ती, रमनदीप कौर, संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव एवं पद्म सिंह है.यह फिल्म जब थिएटर में आएगी दर्शकों को एक नई कहानी के साथ नया अनुभव दे जाएगी.फिल्म पारिवारिक और मनोरंजक है.इसके गाने और संवाद दिल छूने वाले हैं.’’

Khesari Lal Yadav का नया गाना ‘दुई रूपया’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर खेसारी लाल यादव फैस के बीच काफी मशहूर हैं. फैंस को उनके गाने और फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. तभी तो उनका कोई गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना ‘दुई रूपया’ (Dui Rupaiyan) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. और बहुत कम समय में इस गाने को काफी व्यूज मिले है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात

बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गया है. गाने में खेसारी लाल यादव के मूव्स दमदार है. फैंस को खेसारी का अंदाज खूब पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

 

आपको बता दें कि इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखा हैं और इसका म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. इस गाने में खेसारी के साथ अनिषा पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं. खेसारी और अनिषा की ऑनस्क्रीन जोड़ी कमाल लग रही है.

ये भी पढ़ें- Salman khan के साथ Seeti Maar गाने पर ठुमके लगाना चाहती है यह भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

Anjana Singh ने कोरोन वायरस का कहर देखते हुए सरकार से की रिक्वेस्ट, कहीं ये बात

देशभर में कोरोना के वायरस का कहर देखते हुए लोग केन्द्र सरकार से सम्पूर्ण लॉकडाउन का मांग कर रहे हैं. अब खबर यह आ रही है कि भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह ने भी सरकार से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगाने की रिक्वेस्ट की है.

अंजना सिंह ने अपने सभी फैंस से घर पर रहने का आग्रह किया है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखने के बाद फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर रद्द कर दी गई हैं. कई चीजें पेंडिंग रहेगा.

ये भी पढ़ें- मैं आधी रात को भी वर्कआउट करती हूं: रिचा दीक्षित

खबर यह आ रही है कि अंजना सिंह ने सभी से कहा है कि वो जितना हो सके अपने घरों में ही रहें. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि घर पर रहें और अगर कोई वास्तविक कारण नहीं है तो बाहर कदम ना रखें.

एक्ट्रेस ने फैंस से ये भी बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर अधिक खतरनाक है. इसलिए मैं सभी से घर पर रहने का अनुरोध करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए फिर से लॉकडाउन लागू करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- श्याम देहाती को यादकर फूट-फूटकर रोये खेसारी लाल यादव, पढ़ें खबर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें