कंगना रानौत के पदचिन्हों पर चल रही है ये भोजपुरी एक्ट्रेस

पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्म इडस्ट्री में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. खेसारी लाल यादव को लेकर मूलतः गुजराती भाषी मगर भोजपुरी फिल्मों की सफल अदाकारा काजल राघवानी के साथ साथ अभिनेता चिंटू पांडे तथा उनके पिता व निर्देशक राज कुमार आर पांडे ने कई तरह के बयान जारी किए हैं.

इन बयानों के बीच ‘मिस दिल्ली’ व ‘मिस हरियाणा’ का खिताब जीत चुकी मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी मॉडल, गायक व अभिनेत्री पलक प्रसाद ने खेसारीलाल यादव का पक्ष लेते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई काले राज उजागर कर डाले.

इस प्रेस काफ्रेंस में पलक प्रसाद ने भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी पर बहुत गहरे आरोप लगाने के साथ ही भोजपुरी के कुछ दूसरे लोगो के काले राज उजागर करते हुए कहा- ‘‘हमारे भोजपुरी के कलाकार और उत्तर प्रदेश तथा बिहार के दर्शक बहुत ही अच्छे हैं. इन्होंने गुजराती अभिनेत्री काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्में भी पसंद की.

जबकि कुछ दिन पहले ही गुजरात में बिहार और उत्तर प्रदेश के निवासियों को बेवजह परेशान किया जा रहा था. तब भी हमारे भोजपुरी कलाकारों व दर्शकों ने काजल राघवानी का विरोध नही किया. कभी यह नही कहा कि गुजराती होने के कारण उन्हे भोजपुरी फिल्में नही करनी चाहिए. और न ही काजल की फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज होने से ही रोका. लेकिन कल तक काजल राघवानी,अभिनेता खेसारीलाल यादव के संग गलबहियां कर रही थी,पर उनसे ब्रेकअप होते ही काजल राघवानी ने खेसारी लाल के संबंध में काफी अपशब्द कहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के लिए फिट रहना जरूरी: दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

जबकि खेसारीलाल यादव व पवन सिंह ने काजल के कैरियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की. लेकिन वह तो एहसान फरामोश निकली.’’

काजल के एक बयान पर सवाल उठाते हुए पलक प्रसाद ने आगे कहा- ‘‘लेकिन काजल ने एक इंटरव्यू में कहा है-‘मैं गुजराती हूं, मेरे अंदर इंसानियत है. मैं हर जगह जाती हूं. हर इंसान से प्यार से बात करती हूं.’ काजल राघवानी के इस तरह के इंटरव्यू की वजह मेरी समझ से परे है. काजल राघवानी भोजपुरी कलाकारों के ब्रेकअप की खबरे फैलाने के अलावा कई तरह के गंदे बयानबाजी कर रही हैं.

मैं उनके बयानों को दोहराना नहीं चाहती. मैं तो चाहती हूं कि काजल राघवानी को बैन कर देना चाहिए.’’ पलक प्रसाद को इस बात से भी नाराजगी है कि महज काजल राघवानी का साथ देने के लिए अभिनेता चिंटू पांडे के पिता व निर्देशक राज कुमार आर पांडे ने खेसारी लाल यादव को ‘छक्का’ कहा. पलक प्रसाद ने बताया कि कैसे हाल ही में चिंटू पांडेय के पिता राज कुमार पांडेय ने खुद को प्रताड़ित करने का इमोशनल ड्रामा किया.

वह कहती हैं-‘‘मुझे समझ में नही आता कि किसी को ‘छक्का’ कहकर यह लोग भोजपुरी के बच्चों को क्या सिखाना चाहते हैं. इतना ही नही चिंटू पांडे एक तरफ कहते हैं कि वह अपने चाचा को कभी कोई अपशब्द नहीं कहते.

जबकि सभी जानते हैं कि वह अपने चाचा से कहते हैं कि,‘तुम सठिया गए हो’.क्या अपने बड़ों से बात करने का यही सलीका है? चिंटू पांडे की बातें सुनकर तो भोजपुरी का हर बच्चा अपने चाचा व ताउ को ‘सठिया गए हो’ कहेगा. इस तरह कुछ लोग हमारे उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को गलत संस्कृति व गलत भाषा सिखा रहे हैं. यह सभी कलाकार भोजपुरी भाषा की फिल्मों में काम कर अपना पेट भरते हैं. शानोशौकत की जिंदगी जीते हैं, मगर भोजपुरी फिल्मों की हर जगह बुराई करते नजर आते हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को गंदी बताते है.मुझे ऐसे लोगों से खास नाराजगी है.’’

पलक प्रसाद आगे कहती हैं- ‘‘हमारी भोजपुरी फिल्मों से जुड़े लोगों के चाल चलन के ही चलते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बदनाम है. यह कलाकार अपने फायदे के लिए एक दूसरे के साथ प्यार का खेल खेलते हैं. जब किसी मुकाम पर पहुंच जाते हैं, तो एक दूसरे को बुरा बताने लगते हैं. और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को गंदगी से भरी बताने लगते हैं. चिंटू पांडे व उनके पिता राजकुमार आर पांडे की हरकतों के चलते मुझे निराशा हुई. पता नहीं क्यों राजकुमार पांडे, काजल राघवानी के समर्थन में दूसरों को बदनाम कर रहे हैं. राज कुमार पांडे जैसे घटिया लोगों की वजह से हमें भी गलत बातें सुनने को मिलती है. इन घटिया लोगों की वजह से ही हम अपना सिर नीचा करके चलते हैं. अफसोस की बात यह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बिहारी ही बिहारी के दुश्मन बने हुए हैं.’’

ये भी पढ़ें- जब गुंडों से घिर गईं आम्रपाली दुबे तब इस एक्टर ने कर दी उनकी धुनाई

पलक प्रसाद का सपना रियालिटी शो ‘बिग बॉस’का हिस्सा बनना है. जिसे वह अवश्य हासिल करना चाहती हैं. उनका दावा है कि उनकी निजी जिंदगी के काफी उथल पथल हो चुका है. वह कहती हैं- ‘‘मैं किसी से नही डरती. कम से कम सच कहने से बिलकुल नही डरती. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम हावी है. मैं सोचती हूं कि मैं आगे चलकर कंगना रानौत बन सकती हूं. उनकी ही तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की शेरनी बनना चाहती हूं.’’

आकांक्षा दुबे और Dinesh Lal Yadav की अपकमिंग होली सॉन्ग हुई वायरल, देखें Photo

भोजपुरी  एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग होली सॉन्ग की फोटो शेयर की हैं.

इस फोटो में आकांक्षा के साथ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फोटो में आकांक्षा रेड टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रही रही हैं तो वहीं दिनेश लाल यादव लाल रंग की शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यूरोप और अमेरिका में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म होगी पवन सिंह की ‘स्वाभिमान’

 

खबर ये भी आ रही है कि दिनेश लाल यादव के बाद आकांक्षा दुबे जल्द ही प्रवेश लाल यादव के साथ भी होली के स्पेशल सॉन्ग में दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- पहली पत्नी नीलम को याद कर इमोशनल हुए Pawan Singh, शेयर किया ये पोस्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा दुबे जल्द ही ‘आई मिलन की रात’, ‘ठीक है’, ‘रोमियो राजा’, दूल्हा हिन्दुस्तानी दुल्हन इंग्लिस्तानी’, ‘निरहुआ द लीडर’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई देंगी.

पहली पत्नी नीलम को याद कर इमोशनल हुए Pawan Singh, शेयर किया ये पोस्ट

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपनी फिल्मों और दमदार अभिनय की वजह से फैंस के बीच काफी मशहूर हैं.  तभी तो फैंस को उनके फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है.

आज आपको एक्टर के पर्सनल लाइफ से जुड़े एक घटना के बारे में बताते हैं, जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे. पवन  सिंह की पहली वाइफ नीलम सिंह (Neelam Singh) ने शादी के एक साल बाद ही आत्महत्या कर लिया था.  8 मार्च 2015 को मुंबई में निलम ने घर में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था. उस दौरान एक्टर घर पर नहीं थे.

ये भी पढ़ें- Anita Hassanandani ने ऐसे सेलिब्रेट किया बेटे आरव का फर्स्ट मंथ बर्थडे, देखें Video

pawan-singh

पहली  पत्नी को याद करते हुए उन्होंने एक बेहद मार्मिक पोस्ट अपने फेसबुक पेज पर डाला. पवन ने लिखा- मेरे जीवन कि सबसे बड़ी क्षति… भगवान हर इंसान के जीवन में हर खुशी नहीं देते हैं. पर आप मेरे जीवन मे थीं, हैं, और आजीवन रहेंगी. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों में जगह दें.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar के इस गाने में रुबीना अपने पति अभिनव संग करेंगी रोमांस, इस दिन होगा रिलीज

आपको बता दें कि पवन सिंह की शादी नीलम सिंह से साल 2014 में हुई थी लेकिन उनकी पत्नी का निधन एक साल बाद, 2015 में 8 मार्च को हो गया था. उन्होंने ज्योति सिंह से दूसरी शादी साल 2018 में की.

वर्क फ्रंट की बात करें तो पवन सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग प्रतापगढ़ में कर रहे हैं,  जहां उन्होंने नीलम सिंह को याद कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की और जरूरतमंद महिलाओं की मदद की.

गोवा में वेकेशन एन्जॉय करती नजर आईं रानी चटर्जी, समंदर किनारे दिए कई पोज

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने फैंस के साथ फोटोज शेयर करती रहती है. अब उन्होंने  गोवा वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इन फोटोज में एक्ट्रेस ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. आप फोटोज में देख सकते हैं कि पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस में रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

गोवा में समंदर किनारे बैठे हुए रानी चटर्जी एक के बाद एक बोल्ड अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही हैं. उनके फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी को लेकर कहा, ‘वह बेवफा नहीं हो सकती’

 

इस वेकेशन पर एक्ट्रेस अपनी मां के साथ गई हैं. उन्होंने अपनी मां के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘मां के साथ हर जगह अच्छा लगता है. आपको बता दें कि रानी चटर्जी टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में भी नजर आईं थी.

 

ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार रवि किशन बने आधुनिक भारत के सबसे विवादित गुरु ओशो

भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य हुईं घायल

यूपी सरकार ने नोएडा (Noida) में फिल्म सिटी (Film City) बनाने का ऐलान किया. और ऐसे में फिल्म सीटी बनाने की तैयारी की जा रही है. तो वहीं खबर ये आ रही है कि फिल्मी कलाकारों पर हमला हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Bhojpuri Film Mera Bharat Mahan) की शूटिंग के दौरान पथराव कर दिया गया. घटना में फिल्म की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य के सिर पर चोट लगी है. भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के लीड एक्टर रवि किशन और पवन सिंह हैं.

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह का ये नया गाना हुआ सुपरहिट, देखें Video

खबर यह आ रही है कि इस फिल्म ‘मेरा भारत महान’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर के भंडारी रेलवे स्टेशन के पास हो रही है. बताया जा रहा है कि हर दिन फिल्म की शूटिंग देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

तो इसी बीच खबर यह आई कि शनिवार को शूटिंग देखने के दौरान अराजक तत्वों ने फिल्म के क्रू पर पथराव कर दिया. इस घटना में फिल्म की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य के सिर पर चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य की हालत बेहतर बताई गई है.

अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

भोजपुरी फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ का इस चैनल पर होगा विश्व प्रीमियर

फिलमची चैनल के उपाध्यक्ष (स्ट्रैटेजी)- तरुण तलरेजा ने बताया-‘‘फिलमची दर्शकों के मनोरंजन के लिए हमेशा से अच्छी फिल्में लाने की कोशिश करता रहा है और हम आशा करते हैं कि प्रमोद प्रेमी यादव और गणतंत्र दिवस का संगम टीवी के दर्शकों को जरूर पसंद आएगा, साथ ही आने वाले दिनों में कई सारे बड़े सितारों की भी फिल्मों का विश्व प्रीमियर हमारे चैनल पर होगा.’’

फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ देशभक्ति पर आधारित एक एक्शन फिल्म है, जिसमें  प्रमोद प्रेमी मुख्य भूमिका में हैं और उनके अपोजिट कनक पांडेय नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर और गाने फिलमची के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हैं.फिल्म के निर्माता व निर्देशक चंदन चैधरी ने इसके टेलीवीजन प्रीमियर का फैसला लिया है,क्योंकि कोविड की वजह से आज भी देश के सिनेमाघर पूरी तरह से खुले नहीं हैं और दर्शकों का रूझान भी सिनेमाघरों की तरफ धीरे धीरे ही बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी और कनक पांडेय के साथ उमेश सिंह, सुनील दत्त पांडेय, हरेराम जी, शशांक मुन्ना तूफानी और कृति पाठक मुख्घ्य भूमिका में हैं.फिल्म के सह निर्माता अनमोल सिंह, राकेश कुमार और अजय गुप्ता हैं। फिल्म की कहानी चंदन चैधरी ने लिखी है.चंदन कहते हैं-‘‘मुझे इस फिल्म के इंतजार का बेसब्री से इंतजार है. इसमें संगीतकार छोटे बाबा और विनय विनायक ने बेहतरीन व कर्णप्रिय संगीत परोसा है. गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी, श्याम बिहारी, विनय निर्मल और मुशाफिर जौनपुरी के गीत लोग जरुर गुनगुनाएंगे.’’

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

अक्षरा सिंह ने इस गाने के जरिये अपने विरोधियों को दिया करारा जवाब, देखें Video

भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने गीत की लाइन ‘कोई ऐसा सगा नहीं है, जिसे तूने ठगा नहीं है’ के माध्यम से अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इसमें अक्षरा ने सां‍केतिक रूप से अपने विरोधी के दागदार इतिहास की भी चर्चा की है. और तो और अक्षरा ने उसे गिद्ध तक करार दे दिया है.

कुछ साल पहले अक्षरा सिंह की जिंदगी में उनके एक साथ कलाकार की वजह से काफी उथल – पुथल मची थी. यह वह वक्‍त था, जब वह बेहद परेशानियों से गुजर रहीं थी.तब भी उन्‍होंने अपने दर्द का इजहार करने के लिए अपने गीतों को जरिया बनाया था. उस दर्द से उबरने के लिए ही‍ उन्होंने गायिकी शुरू की थी और देखते ही देखते वह दर्शकों और श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छाती चली गईं.

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर

akshara-singh

नतीजा उनके गानो को सभी मीडिया प्‍लेटफौर्म पर खूब पसंद किया जाने लगा. तभी एक वक्‍त आया कि अक्षरा के गाने भोजपुरी के चर्चित म्‍यूजिक चैनल से आउट हो गए.कहा गया कि अक्षरा सिंह को भोजपुरी के कुछ बड़े स्‍टार ने साजिश के तहत उन म्‍यूजिक चैनल पर दबाव बनाया.

akshara

उसके बाद अक्षरा ने खुद का चैनल बनाया और कई नये चैनलों के लिए एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए.  2020 में जब सभी कोरोनावायरस को अपना मान कर घर में दुबके हुए थे उस वक्त भी अक्षरा सिंह ने बिना रूके खूब काम किया.

akshara

इसके बाद लगा कि अक्षरा की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन अचानक अक्षरा सिंह अपने नए  गाने ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ लेकर आई हैं, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि फिर से उन्‍हें किसी ने ठेंस पहुंचाई है. जिसके बाद उन्‍होंने  अपने इस गाने के जरिये विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है. किस बारे में फिलहाल अक्षरा सिंह ने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

बहरहाल  इस गाने में अक्षरा सिंह का स्‍वैग खूब निकल कर बाहर आ रहा है. इस गाने को अक्षरा ने अपने ही चैनल से रिलीज किया है, जिसे महज 24 घंटे के अंदर 255,726 दर्शक देख वह  सुन चुके हैंआपको बता दें कि गाना ‘जिसका चाटता है उसी को काटता है’ को अक्षरा ने खुद गाया है. इस गाने के गीतकार मनोज मतलबी, संगीतकार अविनाश झा घुंघरू  वीडियो निर्देशक पंकज सोनी हैं.

Sapna Choudhary जल्द ही भोजपुरी फिल्म में निरहुआ के संग आएंगी नजर

बिग बौस फेम और हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पूरे देश में पौपुलर हैं. उनके ठुमकों पर फैंस झूम जाते हैं.  अब सपना चौधरी भोजपुरी सिनेमा में दस्तक देने वाली हैं.

जी हां, सही सुना आपने. सपना चौधरी जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में एक्टिंग करती हुई दिखाई देंगी.  सपना चौधरी इस बार कोई आईटम डांस नम्बर नहीं बल्कि एक फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसमें उनके साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) भी  दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

खबरों के अनुसार इस फिल्म का नाम अभी डिसाइड नहीं हुआ है. सपना चौधरी और दिनेश लाल यादव निरहुआ की यह फिल्म इन्लिक्स इंडिया के बैनर तले बनेगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन बृजेश मौर्या करेंगे.

हाल ही में हरियाणवी सौन्ग ‘घूंघट की ओट’ पर सपना चौधरी जबरदस्त डांस करते नजर आई थी. इस वीडियो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

सपना चौधरी का यह डांस वीडियो को सोनोटेक पंजाबी यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. सपना चौधरी अपने डांस के लिए पूरे देश में मशहूर है. सपना चौधरी का एक  नये गाने का पोस्टर भी जारी किया गया था. उनके इस गाने के नाम ‘लोरी’ है, जो 20 जनवरी को रिलीज किया गया.

मनोज तिवारी की बेटी का हुआ नामकरण, रखा ये प्यारा-सा नाम

भोजपुरी अभिनेता और उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और उनकी पत्नी श्रीमती सुरभि तिवारी ने अपने घर आई नन्ही परी के लिए प्यारा सा नाम खोज ही लिया. बुधवार को दिल्ली में हुए नामकरण समारोह में भोजपुरी अभिनेता व गायक तथा दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी की बड़ी बेटी रीति तिवारी ने अपनी छोटी बहन के लिए सान्विका तिवारी (Saanvika tiwari ) यह नाम सुझाया.

ज्ञातव्य है कि अप्रैल 2020 में कोरोना काल में मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से दूसरा विवाह रचाया और 2020 की समाप्ति होते होते उनकी पत्नी ने मनोज तिवारी को बेटी का यह यादगार तोहफा दिया था. उनकी इस प्यारी बेटी के  नामकरण समारोह में कई जानी मानी हस्तियां सान्विका तिवारी को आशीर्वाद देने आयी थी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ हुआ वायरल, देखें Video

manoj-tiwari

मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी का यही नाम सोचा था ? इस पर उन्होंने कहा -” मेरी बड़ी बेटी रीति तिवारी ने यह हक मुझसे छीन लिया था और दिल्ली आने के बाद एक नामकरण समारोह में रीति ने अपनी छोटी बहन का प्यारा सा नाम रखा सान्विका तिवारी.”

manoj-tiwari

आज देश में बड़ा नाम बन चुके हैं. कभी बेहद साधारण सा जीवन जीने वाले मनोज तिवारी ने पहले भोजपुरी संगीत जगत में धमाल मचाया उसके बाद बतौर अभिनेता फिल्मों की दुनिया में धमाल मचाया. फिर राजनीति के मैदान में भी उनका जलवा दिखा. बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के लिए वह दिल्ली जैसे अहम राज्य की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अब निजी जीवन में सांसद मनोज तिवारी दो बेटियों के पिता हैं. बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली सुरभि तिवारी जानी मानी गायिका हैं.

भोजपुरी क्वीन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी थोड़े दिन के लिए सोशल मीडिया से ले रही हैं ब्रेक

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. और वह अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

फैंस भी इंटरनेट उनके पोस्ट को काफी पसंद करते हैं. लेकिन अब रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि वो सोशल मीडिया से थोड़े दिन के लिए ब्रेक ले रही हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्विन ‘आम्रपाली दूबे’ सेलिब्रेट कर रही हैं अपना बर्थडे, इन सितारों ने दी बधाई

 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यह लिखा कि शायद यह सोशल मीडिया पर मेरा आखिरी पोस्ट है. मैं कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक से ब्रेक ले रही है. मैं जल्द ही नई एनर्जी के साथ वापस लौटूंगी.

भोजपुरी एक्टर Pawan Singh की बर्थडे पार्टी में नजर आये बड़े सितारें, देखें फोटोज

रानी चटर्जी के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया हैं. एक यूजर ने लिखा, हम आपको मिस करेंगे, तो वहीं एक्ट्रेस गुंजन पंत ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘खुश रहो और फोन पर कनेक्ट रहो.

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रानी चटर्जी जल्द ही अपकमिंग एक्शन-ड्रामा ‘लेडी सिंघम’ (Lady Singham) में नजर आएंगी.  इस फिल्म में रानी चटर्जी एक पुलिस औफिसर के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में बौलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) भी दिखाई देंगे.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें