भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता व भाजपा नेता पवन सिंह ने अपना 35 वां जन्मदिन 5 जनवरी को बेहद सादगी से मनाया. पवन सिंह ने अपने बर्थडे पार्टी का आयोजन मुंबई के वीरा देसाई रोड स्थित सिशा लाउंज में किया था.
जिसमें अभिनेता व भाजपा नेता दिनेशलाल यादव निरहुआ, यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे, सुपर स्टार खेसारीलाल यादव , निर्माता – वितरक निशांत उज्जवल, लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुंजन सिंह, संगीतकार व निर्देशक रजनीश मिश्रा समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.अब पवन के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें भी समाने आयी हैं.
इससे पहले पवन सिंह को भोजपुरी सितारें हो या उनके फैंस, सभी ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दी.इसके लिए उन्होंने सबका आभार जताया. आपको बता दें कि आरा, बिहार में जन्मे पवन सिंह को दो इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्डस के साथ कई प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह को फिल्म की सफलता का पर्याय माना जाता है. 35 वर्षीय भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है. पवन सिंह ने 1997 में पहला संगीत एल्बम “ओढ़निया वाली” लेकर आए थे. पर वह लौलीपाप गाने से चर्चा में आए. उसके बाद उनके कई संगीत एल्बमों ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई.
ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी के घर गूंजी किलकारियां, घर आई नन्ही परी
फिर 2007 में फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. तब से अब तक लगभग 100 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. इन दिनों वह ‘घातक’, ‘जहरीला’ और ‘बौस’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं .
2014 में भोजपुरी भाषा के मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे कलाकारों के पदचिन्हों पर चल वह भी ‘भाजपा’ से जुड़ गए. पवन सिंह ने अब दर्जनों फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. इनमें अधिकतर फिल्में एक्शन प्रधान रही हैं.इसलिए पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार भी कहा जाता है.
1977 लेख टंडन के निर्देशन में एक हिंदी फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’प्रदर्शित हुई थी. रामेश्वरी और प्रेम किशन की जोड़ी थी. फिल्म ने सफलता की कई रिकौर्ड तोड़े थे. रमेश को प्रेम किशन रातों-रात स्टार बन गए थे. मगर कुछ ही समय बाद दोनों कलाकार कहां गए किसी को पता नहीं चला. रामेश्वरी ने तो फिर बाद में बौलीवुड को ही अलविदा कह दिया. जबकि प्रेम किशन सीरियलों के निर्माता बन गए और अब उनके बेटे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा मशहूर फिल्म निर्देशक है.
बहरहाल अब उसी नाम पर अभय सिन्हा एंड इज माई ट्रिप डाट कौम प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ बन रही है, जिसका फर्स्ट लुक 2021 के पहले दिन जारी होते ही वायरल हो गया. इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही जारी किया जायेगा. फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, मधु शर्मा और पद्म सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के जारी पोस्टर के एक भाग में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी के साथ और दूसरे भाग में मधु शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक से जाहिर होता है कि यह एक रोमांटिक फिल्म होने के साथ-साथ सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है.
फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर अफताब हैं. फिल्म के लेखक, निर्देशक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं.
लंबे समय बाद रजनीश मिश्रा के निर्देशन में वापसी से कयास लगाए जा रहे हैं 2021 में कुछ नया धमाका होने वाला है.वैसे खेसारीलाल यादव और रजनीश मिश्रा की जोड़ी को भोजपुरी बौक्स औफिस पर पहले भी खूब सराहा गया है.वहीं, फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि इस फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग लंदन में की गई है.बीते साल कोरोना की वजह से फिल्म एक साल आगे चली गई, मगर अब फिल्म भव्य पैमाने पर रिलीज की जायेगी.
अलविदा 2020 – ये हैं 7 भोजपुरी एक्ट्रेस, जो इस साल चर्चे में रही
फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ के कैमरामैन वासु, सह निर्माता रंजीत सिंह, राम अरोड़ा और मड्ज मूवीज, गीतकार कुंदन प्रीत, प्यावरे लाल यादव, यादव राज, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है. तो चलिए बताते हैं, इस वीडियो में ऐसा क्या है खास,जो काफी पौपुलर हो रहा है.
दरअसल इस वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ एक विदेशी एक्ट्रेस भोजपुरी बोलते नजर आ रही है. वीडियो में विदेशी एक्ट्रेस भोजपुरी में खेसारी लाल यादव से कहती हैं कि ‘खेसारी काफी अच्छा बा या हम.’ एक्ट्रेस के इस बात पर खेसारी लाल यादव जवाब देते हुए, उन्हें अच्छा बताते हैं.
खेसारी लाल यादव का यह वीडियो उनके फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है. खेसारी लाल यादव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘देसी बाबू अंग्रेजी मैडम खेसारी के रंग, का भाई लोग कइसन लागल, love you.’
बता दें कि इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक गाना काफी सुना जा रहा है. इस गाने का नाम ‘लहंगा लखनुआ’ है. इस गानें में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस अनिशा पांडेय के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.
इस गाने के वीडियो में दोनों के शानदार डांसिंग मूव्स देखने को मिल रहे हैं. इस गाने में अनिशा पांडे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं खेसारी लाल यादव भी हैंडसम नजर आ रहे हैं.
इस गाने को खेसारी लाल यादव और भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इस भोजपुरी सौन्ग ‘लहंगा लखनुआ’ यूट्यूब पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस काजन राघवानी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए फेमस है बल्कि वे अपने फैंशन और अपने बोल्ड लुक्स की वजह से भी काफी पौपुलर हैं. काजल के फैंस उनके हर लुक को काफी प्यार देते हैं और साथ ही उनकी तारीफ करते नहीं थकते.
अब काजल राघवानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही हैं.
दरअसल हाल ही में काजल राघवानी ने ब्राइडल फोटोशूट कराई थी. उन्होंने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके बाद फैंस उनकी तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उनके तस्वीर पर कमेंट्स किया है.
इन तस्वीरों में काजल राघवानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वह तस्वीर में सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही हैं.
कई यूजर्स काजल राघवानी का खूबसूरत अंदाज देखकर, उनकी तारीफ में खूबसूरत, माय फेवरेट और गार्जस ब्राइडल जैसे कामेंट कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. बता दें कि काजल राघवानी ने कई भोजपुरी ब्लौकबस्टर फिल्म की है. ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’, ‘बलम जी आई लव यू’, ‘मेंहदी लगा के रखना’ जैसे फिल्मों में उन्होंने काम किया है.
बता दें कि काजल राघवानी ने अब तक 30 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और इस दौरान उन्होनें भोजपुरी के सुपस्टार खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. फैंस ने काजल राघवानी के हर लुक, हर किरदार को पसंद किया है और उनपर बेहद प्यार बरसाया है.
भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर आए दिन नई नई प्रतिभाएं आती रहती हैं. अब बतौर खलनायक अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद के मूल निवासी नवोदित अभिनेता खलनायक माधव राय. माधव राय को बचपन से फिल्मो में अभिनय करने का भूत सवार रहा है, मगर उनके माता पिता की शर्त थी कि, पहले अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने आप को स्थापित करो, फिर फिल्म में काम करो.
माधव राय ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और अपनी पढ़ाई पूरी कर घर परिवार को सेटल कर और अपनी सारी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए अब बतौर खलनायक भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हो गए हैं. अहम बात यह है कि बतौर खलनायक माधव राय ने सिर्फ एक नहीं बल्कि चार भोजपुरी भाषा की फिल्में अनुबंधित की हैं, जिनमें से दो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
कोरोना काल के अनलॉक की प्रक्रिया में जहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है, वहीं माधव राय भी खलनायक के रूप में शूटिंग करते नजर आने लगे हैं. इन दिनों वह रेड आई मूवी क्रिएशन बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘रूप मेरे प्यार’’ की शूटिंग गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं. फिल्म निर्देशक दिलीप जान के निर्देशन में बन रही स्वस्थ मनोरंजनपूर्ण व संपूर्ण पारिवारिक यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, ताकि पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर यह फिल्म देख सकें.
फिल्म निर्माता गिरीश्वर दुबे द्वारा निर्मित की जा रही यह फिल्म बड़े पैमाने पर काफी महंगे बजट के साथ बनाई जा रही है. फिल्म की सह निर्माता दीपिका दुबे, कथा पटकथा व संवाद संजय महतो, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी, कैमरामैन जोगिंदर सिंह हुंदल पाजी हैं. फिल्म के अन्य कलाकार हैं- प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य और आकांक्षा दूबे, माधव राय,अयाज खान और हीरालाल यादव नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर माधव राय काफी उत्साहित हैं. उनका लुक व किरदार काफी अलग है, जोकि दर्शकों को दिल पर अमिट छाप छोड़ने वाला है.
साल 2016 में भोजपुरी इंडस्ट्री में एक गाना खूब वायरल हुआ था, जिसने सुपर स्टार खेसारीलाल यादव के स्टारडम को तेजी से आगे बढ़ाया था. अब उसी गाने के नाम से एक फिल्म आ रही है, जिसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. गाने के बोल थे ‘सइयां अरब गइलें ना’, जिस पर अब फिल्म बनकर तैयार है.
फिल्म ‘सइयां अरब गइलें ना’ का फर्स्ट लुक काफी अच्छा है, जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की चिर परिचित जोड़ी नजर आ रही है. इनकी केमेस्ट्री के साथ अरब की ऊंची मीनारें पोस्टर की खूबसूरती को और भी निखारने वाली है.
अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉ कॉम प्रस्तुत व टनाटन टॉकीज के एसोसिएशन से बनी फिल्म ‘सइयां अरब गइलें ना’ की शूटिंग दुबई, मुंबई और गुजरात के मनोरम लोकेशन पर हुई है. यह भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग लार्ज स्केल पर दुबई में की गई है. यशी वीजन प्रोडक्शन की इस फिल्म से खेसारीलाल यादव को काफी उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि जनता ने जिस तरह से सालों पहले उनके गाने ‘सइयां अरब गइलें ना’ को प्यार दिया था, उससे कहीं ज्यादा उनकी इस फिल्म को दें. फिल्म को प्रेमांशु रंजन ने निर्देशित किया है. प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और अर्पणा शाह हैं.
फिल्म ‘सइयां अरब गइलें ना’ की कास्टिंग को लेकर प्रोड्यूसर अभय सिन्हा ने कहा कि यह फिल्म हर एंगल से बेहद महत्वपूर्ण और इंटरटेनिंग होगी. मजबूत पटकथा पर बनी इस फिल्म की कास्टिंग भी बेहतरीन है. फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा शुभी शर्मा, सूर्या द्विवद्वी, एहसान खान, अशोक पांडेय, श्रद्धा नवल, सोनू पांडेय, ब्रिजेश त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में हैं. तो मिस जम्मू रह चुकीं अनारा स्पेशल एपीयरेंस भी खास होगा.
वहीं, फिल्म की म्यूजिक, एक्शन, कोरियोग्राफी को अद्भुत बताते हुए प्रोड्यूसर प्रशांत जम्मूवाला ने कहा कि ‘सइयां अरब गइलें ना’ के संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार श्याम देहाती, आजाद सिंह, अजीत हलचल और यादव राज हैं. कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग मनोज कुशवाहा का है. पीआरओ रंजन सिन्हा-सर्वेश कश्यप हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और संजय कोर्वे हैं. एक्शन आर पी यादव का है. उन्होंने कहा कि जब सिनेमाघर ऑनलॉक होगा, तब यह फिल्म रिलीज होगी. हमें पूरा उम्मीद है कि फिल्म ब्लॉक बस्टर होगी और कई कीर्तिमान स्थापित भी करेगी.
बीता दो दशक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्वर्णिम साबित हुआ है. इन 20 सालों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्टर्स नें इंट्री की है और सफलता का परचम लहराया है. अगर देखा जाए तो आज के दौर में भोजपुरी एक्टर्स भोजपुरी बेल्ट के साथ-साथ दूसरी जगहों पर भी काफी पॉपुलर हो रहें हैं. इनकी फैन फोलोविंग का ही कमाल है की आज भोजपुरी एक्टर्स बिग बॉस (Bigg Boss), द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा बन रहें हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को यह सफलता किसी एक एक्टर या ऐक्ट्रेस की बदौलत नसीब नहीं हुई है. इसमें डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, कोरियोग्राफर, सहित कैमरा और तकनीकी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अगर देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh), दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’), यश कुमार (Yash Kumar), अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu), प्रदीप पाण्डेय (Pradeep Pandey), शुभम तिवारी (Shubham Tiwari), सहित दर्जनों नाम हैं जिनकी फैन्स की संख्या लाखों में हैं. वहीं अगर ऐक्ट्रेस की बात की जाए तो रानी चटर्जी (Rani Chatterjee), मोनालिसा (Monalisa), आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey), काजल राघवानी (Kajal Raghwani), शुभी शर्मा (Shubhi Sharma), अंजना सिंह (Anjana Singh), रिंकू घोष (Rinku Ghosh), पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde), पूनम दूबे (Poonam Dubey), यामिनी सिंह (Yamini Singh), कनक यादव (Kanak Yadav), गुंजन पन्त (Ganjan Pant), सहित दर्जनों नाम हैं जो इस समय टॉप पर हैं.
अगर हम भोजपुरी में निगेटिव रोल में सबसे पॉपुलर एक्टर्स की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर अवधेश मिश्रा का नाम आता है. इसके अलावा देव सिंह, संजय पाण्डेय,सुशील सिंह, अनूप अरोरा मनोज सिंह टाइगर,विनोद मिश्र, सी पी भट्ट, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, जैसे तमाम नाम है जो बड़े एक्टर्स की तरह ही पसंद किये जाते रहें हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों जो नाम सबसे ऊपर हैं वह है निगेटिव रोल से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अवधेश मिश्र का. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जो सभी रोल में फिट बैठतें हैं. आज के दौर में अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव की एक नई कहानी लिख रहें हैं.
अवधेश मिश्र नें जब भोजपुरी फिल्मों में नेगेटिव रोल से अपने कैरियर की शुरुआत की थी तो वह अपने रोल में ऐसे ढल जाते थे की भोजपुरी बेल्ट की महिला दर्शक इनके नेगेटिव रोल को लेकर गालियाँ देती थी. ऐसे में उन्होंने खुद को एक ही रोल से निकलनें की शानदार कोशिस किया और बीते वर्षों में उन्होंने कई ऐसे रोल किये जिसके जरिये वह दर्शकों के दिलों में ऐसा जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. जो शायद आज तक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के किसी एक्टर्स और ऐक्ट्रेस को नसीब नहीं हुआ है.
बीते सालों में उनके दवारा किये सीरियस रोल नें भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की एक नई कहानी लिखी है अगर देखा जाए निगेटिव रोल में उनके द्वारा फिल्म “ज्वालामंडी एक प्रेम कहानी” में किये गए ज्वालाबाई नाम के किन्नर के खतरनाक लुक नें खूब वाहवाही बटोरी थी. वहीं वह मै सेहरा बांध के आउंगा, डमरू, राजतिलक, मेरी जंग मेरा फैसला, पत्थर के सनम,बार्डर, आवारा बलम जैसी दर्जनों सफल फिल्मों में अपने रोल से भोजपुरी बेल्ट में छा गए. भोजपुरी सिनेमा के सफल फिल्मों में गिने जाने वाले ‘विवाह’ से वह लोगों के दिलों में उतर गए थे. पूरी तरह से इस पारिवारिक फिल्म में उन्होंने अपने रोल को पूरी तरह से जीवंत कर दिया था .
अगर हम उनके हाल में बन कर तैयार फिल्मों की बात करें तो अनलॉक के दौरान उनकी दो फिल्मों के ट्रेलर रिलीज के बाद भोजपुरी गलियारे में यह चर्चा होने लगी है की भोजपुरी सिनेमा में दूर-दूर तक कोई उनका पीछा करने वाला नहीं हैं. यह दोनों फ़िल्में पराग पाटिल के निर्देशन में बनाई गई हैं. 17 जुलाई को दोस्ताना (Dostana) का ऑफिशियल ट्रेलर एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी (Enterr10 Music Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में वह एक बूढ़े बाप के रोल में ट्रेलर में छा गए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में में एक्टर प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey “Chintu”) को उतनी सराहना नहीं मिली है जितनी अवधेश मिश्र को मिली है.
अब एक बार फिर 15 अगस्त को रिलीज किये गए “सइयां हमार कलाकार बा”( Saiyan Hamar Kalakar Baa) के ट्रेलर को लौंच किया गया है. इस फिल्म के पूरे ट्रेलर में अवधेश मिश्र (Awadhesh Mishra) ही छाये हुए हैं जब की फिल्म में उनके साथ अरविन्द अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) भी मुख्य भूमिका मे हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक शहनाई वादक की भूमिका निभाई है. इन दिनों वह जितना फिल्मों में हिट होते जा रहें हैं वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग भी दिनों दिन बढ़ रही है.
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भोजपुरी वीडियो सौंग रेड लिपस्टिक (Red Lipstick) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है और सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है.
इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और खुशबू तिवारी केटी (Khushbu Tiwari KT) ने गाया है. जिसका आडियों सौंग तीन दिन पहले स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Speed Records Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जिसे 3 दिन में 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 84 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अब इसी यूट्यूब चैनल के प्लेटफार्म पर इस भोजपुरी सौंग का ऑफिशियल वीडियो लौंच किया गया है.
इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और सुदीक्षा झा (Sudiksha Jha) जम कर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. इस गाने में जहां खेसारी लाल यादव स्टाइलिश अंदाज में खूब छाए हुए हैं तो वहीं अदाकारा सुदीक्षा झा साड़ी और अलग-अलग ड्रेस में फैन्स पर बिजलियां गिरा रही हैं. गाने का म्यूजिक इतना दमदार है की इसे देखने व सुनने वालों को थिरकने पर मजबूर कर देता है.
इस गाने को इतना पसंद किया जा रहा है की लोग इस गाने को बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं. इस गाने का गीत यादव राज (Yadav Raj) ने लिखा है और संगीत आर्य शर्मा (Arya Sharma) ने दिया है. इस भोजपुरी गाने का निर्देशन, छायांकन व संपादन कमल के कुमावत (Kamal K Kumawat) ने किया है जबकि सह निर्देशक की भूमिका हरमन ओनली (Harman Only) व सहायक निर्देशन एंडी दसद (Andy Dsadh) ने किया है.
इस एल्बम के निर्माता गौरव सूरी (Gaurav Suri) हैं और कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी मनीष (Manish) ने निभाई है. गाने के स्टाइलिस्ट की जिम्मेदारी प्रियांक थापर (Priyaana Thapar) ने और मेकअप एंड हेयर का काम ईशान मल्होत्रा टीम (Ishan Malhotra Team) ने किया है. इसे रिलीज करने में मददगार की भूमिका पप्पू कश्यप, दिलीप कश्यप (Pappu Kashyap , Dilip Kashyap) ने निभाई है. प्रचार डिजाइन का काम विपिन ब्राउन (Vipin Brown) ने व सोशल मीडिया की जिम्मेदारी गौरव सूरी (Gaurav Suri) ने निभाई है. इस गाने को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Speed Records Bhojpuri) बैनर तले रिलीज किया गया है.
बतातें चलें की COVID-19 के चलते भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री में जहां सभी तरह की शूटिंग ठप पड़ी हुई थी वहीं खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के लॉक डाउन से अनलॉक के दौरान दर्जन भर से अधिक गाने रिलीज किये गए जिसके चलते खेसारी लाल यादव भोजपुरी बेल्ट में छाए रहे हैं. यही वजह है की खेसारी के पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई हैं.
बीते वर्षों में भोजपुरी सिनेमा के छवि में तेजी से सुधार आया है इससे यह माना जा रहा था की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अलग कांसेप्ट पर फ़िल्में बननी शुरू हो चुकी हैं और यह भी अब दूसरी फिल्म इंडस्ट्री को टक्कर दे सकती है. लेकिन 14 अगस्त को देशी धुन्स (Desidhuns) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए भोजपुरी फिल्म (Panchal) के ट्रेलर नें भोजपुरी सिनेमा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है.
भोजपुरी की मल्टीस्टारर इस फिल्म में जम कर गाली गलौज का प्रयोग किया गया है. जिससे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दो धड़े में बंटती नजर आ रही है. भोजपुरी सिनेमा से जुड़े एक धड़े का कहना है फिल्म (Panchal) से भोजपुरी में नए प्रयोग की शुरुआत की गई है वहीँ एक धड़े नें भोजपुरी सिनेमा के लिए इसे खतरा बताया है.
इस फिल्म में भोजपुरी के चर्चित चेहरों के काम करने से उनके फैन्स में भी जबरदस्त गुस्सा देखनें को मिल रहा है. यही वजह है की ट्रेलर रिलीज के 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी इसे महज 3 लाख व्यूज ही मिला है. वहीँ इस फिल्म के ट्रेलर को डिसलाइक भी खूब मिल रहा है.
यूट्यूब पर रिलीज हुए इसके ट्रेलर पर भोजपुरी फिल्मों के फैन्स जबरदस्त गुस्सा निकालते दिख रहें हैं ट्रेलर पर हजारों फैन्स नें कमेन्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अमन गुप्ता नाम के एक फैन्स नें लिखा है की “खेसारी जी और पवन जी और भी कई लोग है जो दिन-रात मेहनत करते है भोजपुरी सिनेमा को आगे ले जाने मे लेकिन ये लोग इतना गिर जाऐंगे कभी सोचा भी नही था….खुलेआम गाली दे रहे है फिल्म मे…शर्म आनी चाहिए आप लोगो को.” उन्होंने आगे लिखा है “भाईयो आप सभी से निवेदन है कि इस Trailer को भोजपुरी फिल्म जगत का सबसे ज्यादा नापसंद करने वाला Trailer बना दिजिए…”
वहीँ मनीष कुमार नाम के एक फैन्स नें लिखा है “इस फिल्म को रिलीज ही नहीं होना देना चाहिए , इसमें जो जो कलाकार है , उसपर कानूनी कार्यवाही होना चाहिए , ताकि आगे चलकर कोई ऐसा फिल्म बनाने के बारे में सोच भी ना सके”.
धीरज लाल यादव नाम के फैन्स ने लिखा है कि “जितने भी इस फिल्म में काम किए हैं वह सब मेरे नजर में बहुत अच्छे थे और मुझे लगता है कि सभी के नजर में अच्छे थे । लेकिन आज इतना घटिया भोजपुरी मूवी ट्रेलर देख कर आप सभी आर्टिस्ट लोग और डायरेक्टर प्रोड्यूसर मेरी और पूरी भोजपुरी श्रोता के नजर में गिर गए हो । और आज से प्रमोद प्रेमी का गाना सुनना भी बंद। Dislike This dirty movie..”
इस फिल्म को लेकर जहाँ फैन्स अपना गुस्सा निकाल रहें हैं वहीँ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर्स और पी आर ओ नें भी अपना गुस्सा जाहिर किया है ऐक्ट्रेस सुप्रिया अंश चतुर्वेदी नें लिखा है कि “पंचाल का ट्रेलर देखने के बाद हीरो के घर और उनके पैत्रिक निवास और संगठन के लोगों में ख़ुशियों के साथ मिठाई वितरण, हम और आप कुछ नही कर सकते”.
पी आर ओ बृजेश जायसवाल क्यूँ आप सभी भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं. निर्देशक देव पाण्डे से हाथ जोड़ कर निवेदन है ऐसी फिल्म का निर्माण ना करे जिससे भोजपुरी को लोग गली दे. एक तरफ भोजपुरी मे इतिहास रचने वाली फिल्म बनाई जा रही है और दूसरी तरफ कुछ निर्देशक और निर्माता भोजपुरी को बर्बाद कर रहे है. मत करो आप सभी इस तरह फिल्म का निर्माण.
जहाँ इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर भोजपुरी के फैन्स अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहें हैं वहीँ इस फिल्म से जुड़े लोग फिल्म का पोस्टर व ट्रेलर शेयर कर फिल्म का जोर-शोर से प्रचार करनें में लगे हुए हैं.
इस फिल्म के निर्माता व संगीतकार भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक (Director), निर्माता (Producer), संगीतकार (Music Composer) और पटकथा लेखक (Screenwriter) राजकुमार आर पाण्डेय (Rajkumar R. Pandey हैं. जब की इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों की क्वीन मानी जाने वाली मशहूर ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी Rani Chatterjee प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) मनोज सिंह टाइगर (Manoj Tiger) रवी यादव (Ravi Yadav) संजय पाण्डेय (Sanjay Pandey) रंजीत यादव (Ranjeet Yadav) मनीषा यादव (Manisha Yadav) उधारी बाबू (Udhari Babu) नें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
वहीँ गेस्ट एक्टर (Guest Appearance) के रूप में प्रदीप आर पाण्डेय चिंटू (Pradeep R Pandey “Chintu”) , अक्षरा सिंह (Akshara Singh) व सुभी शर्मा (Shubhi Sharma) नें काम किया है. इस फिल्म का निर्देशन देव पाण्डेय नें (Dev Pandey) नें किया है जब की इस फिल्म का निर्माण संदीप फिल्म्स Saideep Films के बैनर तले किया गया है. इसे लिखा है लाल जी यादव (Lal ji Yadav ) नें छायांकन विजय पाण्डेय (Vijay Pandey) का है.
सिनेमाघरों के बंद होने के चलते फिल्मों की रिलीजिंग पर भले ही रोक लगी हो लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री अपनें दर्शकों को यूट्यूब के जरिये न केवल उनका मनोरंजन करनें में कामयाब है बल्कि आये दिन नए –नए भोजपुरी भोजपुरी विडियो सौंग्स (Bhojpuri Video Song) के जरिये भोजपुरी दर्शकों के दम पर जबरदस्त कमाई भी कर रही है.
इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और गायक प्रमोद प्रेमी यादव का हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ नया भोजपुरी विडियो सौंग “लोइया काटत गाल हिले” 3 दिन में 5 मिलियन के व्यूज के आंकड़े को पार कर गया है.
भोजपुरी एल्बम (Bhojpuri Song) लोइया काटत गाल हिले (Loiya Katat Gaal Hile) को गाया है भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर और गायक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) नें. जबकि इसके गीत कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) नें लिखे हैं और संगीत शशिरंजन (Shashi Ranjan) का है. परिकल्पना सोनू जी (Sonu Ji) और अशोक प्रेमी (Ashok Premi) का है. इस एल्बम के वीडियो डायरेक्टर बिकी माया (Biki Maya) है. इस वीडियो सौंग में प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के साथ अभिनेत्री प्रियंका राय (Priyanka Rai) नें परफॉर्मेंस किया है.
इस भोजपुरी गाने को भोजपुरी बेल्ट में खूब पसंद किया जा रहा है और यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है. यही कारण है की यह गाना 3 दिन में 5 मिलियन के व्यूज को पार कर गया. गाने में प्रियंका राय और प्रमोद प्रेमी की रोमांस करती हुई जोड़ी बहुत खुबसूरत लग रही है.
इस वीडियो सौंग के अलावा भी प्रमोद प्रेमी का हाल ही में एक भोजपुरी विडियो सौंग केकरा खातिर ये धनी (Kekra Khatir Ae Dhani) को वेव म्यूजिक भोजपुरी (Wave Music Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों नें खूब सराहा था. इस भोजपुरी विडियो सौंग को प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) और संध्या संग्राम (Sandhya Sargam) ने मिल कर गाया है. जिसका लिरिक्स आर आर पंकज (R.R Pankaj) का लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्र (Dhananjay Mishra) हैं.
रिलीजिंग के 2 हफ्ते बाद भी यह एल्बम भी खूब वायरल हो रहा है. वैसे प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाये गीतों को फैंस द्वारा खूब पंसद किया जाता है और उनके गानों के रिलीज होने के कुछ घंटों में ही उनको जबरदस्त व्यूज मिलते हैं. वहीं एक्टिंग को भी खूब पसंद किया जाता रहा है. इसलिए अब तक रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में सफल साबित हुई हैं.