भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सुशांत को याद कर गाया ये गाना, फैंस ने की जमकर तारीफ

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से सभी जगह बस उन्ही की बातें चल रही है फिर चाहे वे सुशांत को इंसाफ दिलाने की बात हो या फिर स्टार किड्स को बौयकौट करने की बात हो. बौलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उदास है और सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर तरह तरह के पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

💓💓…

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- सुशांत की फैमिली से मिलने पहुंचे भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव, दिया ये बड़ा बयान

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक औडियो शेयर किया है जिसमें वे सुशांत की फिल्म का पौपुलर गाना “कौन तुझे यूं प्यार करेगा” (Kaun Tujhe Yun Pyaar Karega) गुनगुना रही हैं. मोनालिसा का ये अंदाज सुशांत के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे मोनालिसा के इस औडियो की लगातार तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

You Always Gain By Giving Love… ❤️❤️ #goodmorning #red #weekendmood #lovely #rainyday

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर करती रहती हैं और फैंस भी उनकी हर फोटो, हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं. इससे पहले मोनालिसा ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, “Why? Why? I am just not being Able to get over This… My heart Is Crying since I Got to know This Horrified News…Though I Have never met Him.. But Still It Feels Like What … I can’t explain… Hope You Are In Peace Now Sushant…. #ripsushantsinghrajput #shattered #sad #broken #rip”.

ये भी पढ़ें- सुशांत की सुसाइड की खबरों पर भड़की ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वीडियो बना कर लगाई सबकी क्लास

हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान खेसारीलाल यादव ने कहा, “मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि लोग अपनी ये नाराजगी थोड़ा पहले जाहिर कर देते तो सुशांत सिंह राजपूत आज भी जिंदा होता. बौलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है. मैं तो बस सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ दुख बांटने आया था.”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस ने पटना में किया कैंडल मार्च, मांग रहे हैं इंसाफ

सुशांत की सुसाइड की खबरों पर भड़की ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वीडियो बना कर लगाई सबकी क्लास

बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने से सभी को गहरा सदमा लगा है. सभी के दिलों में ये सवाल है कि आखिर क्यों सुशांत ने अपने दर्द या अपनी प्रोब्लम किसी के साथ शेयर नहीं की और आत्महत्या कर ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने वाकई में लोगों को हिला कर रख दिया है.

 

View this post on Instagram

 

Perhaps, the difference between what is miserable, and that, which is spectacular, lies in the leap of faith… #selfmusing 💫

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैंस ने पटना में किया कैंडल मार्च, मांग रहे हैं इंसाफ

ऐसे में इन दिनों बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के असली चेहरे भी सामने आ रहे हैं जिनकी वजह से कुछ सेल्फ मेड एक्टर्स डिप्रेशन का शिकार बन जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद से उनके फैंस ने इस मुद्दे को नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा करार कर दिया है जिसमें सबसे ज्यादा नाम जो सामने आ रहा है वो है करण जौहर (Karan Johan) और सलमान खान (Salman Khan) का.

 

View this post on Instagram

 

अपना ग़म ले के कहीं और न जाया जाये घर में बिखरी हुई चीज़ों को सजाया जाये जिन चिराग़ों को हवाओं का कोई ख़ौफ नहीं उन चिरागों को हवाओं से बचाया जाये ———————- बाग़ में जाने के आदाब हुआ करते हैं किसी तितली को न फूलों से उड़ाया जाये घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये ~ निदा फ़ाज़ली Good morning 🙏❤️✊🦋🌪 ☀️

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

लोगों का ये मानना है कि स्टार किड्स को बड़े ही आराम से फिल्में भी मिल जाती हैं और उन्हें इंडस्ट्री में किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता क्योंकि उनके पीछे उनके गोडफादर होते हैं लेकिन जो एक्टर स्ट्रगल करके खुद से वहां पहुंचता है उसे कुछ नामचीन लोगों द्वारा नहीं अपनाया जाता और उनके कहने पर उन्हें काम भी नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: खेसारीलाल से लेकर अक्षरा तक, इन भोजपुरी एक्टर्स को भी हैं सुशांत के जाने का गम

 

View this post on Instagram

 

So Relatable 🙏🙏🙏🙏 #sushantsinghrajput

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) सामने आई हैं और बौलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों की क्लास लगा रही हैं. संभावना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होनें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने का दुख व्यक्त करे हुए कहा कि,- ‘लोग नहीं सोच रहे हैं कि इंडस्ट्री ने एक शानदार कलाकार और बेहतरीन इंसान खो दिया है. जब भी ऐसा कुछ होता है तो लोग कहते हैं कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था लेकिन बहुत कम लोग सोचते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया ?’

 

View this post on Instagram

 

#sushantsinghrajput

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial) on

ये भी पढ़ें- जानें क्यों रानी चटर्जी ने लिया सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला, ऐसे दी फैंस को जानकारी

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने आगे बताया कि उन्हें एक बड़ी बौलीवुड फिल्म से रातों-रात हटा दिया गया जबकि वे 7 दिन की शूटिंग पूरी भी कर चुकी थीं. संभावना सेठ वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बौलीवुड के जाने-माने लोगों की क्लास लग रही है.

शादी से पहले 6 साल तक तलाकशुदा आदमी के साथ लिव इन में थी मोनालिसा, जानें क्या है सच

टेलिवीजन इंडस्ट्री और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. ऐसा लगता है कि मोनालिसा को तो जैसे चर्चाओं में बने रहने की आदत ही हो गई है तभी तो वे कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी अपनी स्टेट्मेंट्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस मोनालिसा टेलिवीजन के सबसे बड़े रिएलीटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का हिस्सा रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

इस शो में उनकी पर्सनल लाइफ पर भी कई सवाल उठे थे लेकिन इस शो में उन्होनें कुछ ऐसा कर दिखाया था जिसके बाद से मोनालिसा (Monalisa) और बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस काफी खुश हो गए थे और तो और शो की टीआरपी (TRP) तक काफी बढ़ गई थी. बिग बॉस सीजन 10 (Bigg Boss 10) के दौरान मोनालिसा और उनके बौयफ्रेंड विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) ने एक दूसरे से शादी कर ली थी जिससे की उनके फैंस को काफी खुशी हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Ek To Itne Din Baad Nikle Hum.. Tab bhi Yeh Haal hua?? 🙄🙈… 😃😃😃 #comedy #fun #lockdownkebaad #effect ha ha ha

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन

कुछ दिनों पहने ही एक खबर आई थी जिसने सभी को चौंका दिया था. जी हां खबर कुछ इस तरह थी कि विक्रांत से शादी करने से पहले मोनालिसा (Monalisa) एक बड़े उम्र के तलाकशुदा आदमी के साथ 6 साल तक लिव इन रिलेशलशिप में रही थीं, और तो और उन बड़े उम्र वाले व्यक्ति का नाम मदन बताया जा रहा है. ऐसे में पहले तो मोनालिसा ने इस खबर को इग्नोर करने की कोशिश की लेकिन जब ये खबर ज्यादा वायरल हुई तो एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर सच्चाई पर से पर्दा उठाया.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

मोनालिसा द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने कहा कि, “जबसे मैंने ये रिपोर्ट देखी है, तभी से मैं काफी अपसेट हूं. मेरा मतलब है कि वो मुझसे बात किए बिना और मुझसे कुछ पूछे बिना ऐसा कैसे लिख सकते हैं. विक्रांत ने सबसे पहले ये खबर देखी और उसने फिर मुझे उस खबर को दिखाया. हम इस पर खूब हंसे लेकिन मैं इसे अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रही हूं क्योंकि मेरे फैंस इस खबर पर यकीन करने लगेंगे. मैं काफी लकी हूं कि मेरे पास विक्रांत जैसा पार्टनर है जोकि हर एक चीज समझता है लेकिन जिन कपल्स के बीच इतनी मैच्योरिटी नहीं है उनका क्या होगा? ऐसी खबरें उनके रिश्ते को खत्म कर सकती हैं.”

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

इसी के साथ ही मोनालिसा ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे विक्रांत से साल 2008 में दूल्हा अलबेला के सेट पर मिली थीं और तभी से ही वे एक दूसरे को डेट करने लगे थे. उन्होनें बताया कि ने किसी मदन नाम के आदमी को नहीं जानती. मोनालिसा ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि, “भगवान का शुक्र है कि हम साथ है और वक्त के साथ-साथ हमारा रिश्ता और भी मजबूत होता जा रहा है. मैं मदन नाम के शख्स से मिलना चाहती हूं. मैं खबर छापने वालों को चैलेंज देती हूं कि मदन नाम के शख्स को मेरे सामने लेकर आएं.”

अक्षरा सिंह का नया रोमांटिक गाना ‘मेरा बाबू क्यूं मुझसे नाराज है’ हुआ वायरल, देखें Video

यूं तो वेलेंटाइन अभी चंद माह पहले ही बीता है. इन दिनों प्यार का मौसम भी नही है. बल्कि कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) के चलते लोग अवसाद के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में अपने अपने घरों में कैद प्रेमियों एवं युवा प्रेम जोड़े की बोरियत को दूर करने तथा उनके अंदर उत्साह पैदा करने के मकसद से भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक शानदार गाना ‘‘मेरा बाबू क्यो मुझसे नाराज है’’ लेकर आयी हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

गीतकार झूलन झील, संगीतकार मधुकर आनंद, डिजिटल हेड विकी यादव के इस गीत को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपने औफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और रिलीज होते ही गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ वायरल हो गया.

गीत ‘‘मेरा बाबू क्यों मुझसे नाराज है’’ में अक्षरा अपने रूठे प्रेमी को मनाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं. तभी उन्हों ने अपने मनाने वाले अंदाज में यह गाना गाया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

इस गीत के संदर्भ में खुद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कहती हैं- ‘‘मोहब्बत में रूठने व मनाने का सिलसिला जारी रहता है. कभी प्रेमी तो कभी प्रेमिका को यह काम करते देखा जा सकता है. इनके बीच के इसी दिल छू लेने वाले अहसास को हमने अपने इस गाने में शामिल किया है. जितने भी ‘लव बर्ड्स’ हैं, उन्हे मेरी तरफ से यह गीत प्यार भरा उपहार है. वह इस गाने की भावनाओं को बाखूबी समझ सकेंगे. कभी कभी ऐसी नाराजगी रिश्ते को मजबूत भी करती है, क्योंकि नाराजगी उसी से होती है, जिससे प्यार होता है.’’

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

Lockdown में घटाया भोजपुरी क्वीन ने अपना वजन, शेयर की ट्रांस्फोर्मेशन Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और सबकी फेवरेट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) लॉकडाउन (Lockdown) से लेकर अब तक लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी वे अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं तो कभी अपने पर्फोर्म किए गए बोल्ड सीन्स की वजह से. इस बार वे कुछ अलग ही वजह से सुर्खियों का कारण बनती दिखाई दी हैं.

 

View this post on Instagram

 

दस साल बाद #now #picoftheday📷 #me #fitandhealthy #happy #cool #positivevibes

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का दूसरा इंटरनेशनल गाना ‘ये लड़की सही है’ हुआ वायरल, देखें Video

जी हां, पिछले कुछ दिनों ने ये देखने में आ रहा था कि भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का वजन बढ़ता जा रहा है लेकिन इस पर वे कुछ नहीं कर पा रही. ऐसे में कई लोगों ने रानी पर खूब सारे कमेंट्स भी किए. यहां तक की कई लोगो ने तो ये तक कह दिया कि अब रानी चटर्जी का एक्टिंग करियर खत्म ही होने  वाला है. लेकिन हाल ही में रानी चटर्जी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करने के बाद उनके फैंस तो जैसे चौंक ही गए हैं.

ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

रानी चटर्जी ने अपनी फोटोज में कमाल का ट्रांस्फोर्मेशन दिखाया है और अपने फिट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रानी की फिटनेस का कोई मुकाबला नहीं. वो कहते हैं ना कि इंसान अगर कुछ ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता तो ऐसे में लॉकडाउन के चलते रानी ने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है और उन लोगों का मुंह बंद किया है जो कह रहे थे कि रानी का फिल्मी करियर खत्म होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

💙🤍💙🤍💙🤍💙 #photooftheday #positivethinking #strongwomen

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बात करें रानी चटर्जी के प्रोफेशनल करियर की तो वे हाल ही में एमएक्स प्लेयर की एडल्ट वेब सीरीज मस्तराम में दिखाई दी थीं. इस वेब सीरीज में उन्होनें कई बोल्ड सीन्स किए जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

 

View this post on Instagram

 

🖤🖤🖤🖤 #girls #liketo #swing #hello #everyone

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

Lockdown के चलते देश भर में डौक्टर्स और पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है. यह लोग कोरोना प्रकोप के चलते न ही पूरी नींद ले पा रहें हैं और न ही इन्हें भरपेट पेट भोजन मिल रहा है. फिर भी देश के असली हीरो के रूप में यह लोग डटे हुए है.

ये भी पढ़ें- जानें इस Lockdown में क्या कर रहें हैं भोजपुरी फिल्मों के स्टार विलेन देव सिंह

इसी में एक नाम आनंद ओझा (Anand Ojha) का भी है. वह भोजपुरी के सफलतम अभिनेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने कई हिट फ़िल्में भी दी हैं. आनंद ओझा सिर्फ फिल्मों के हीरो ही नहीं हैं बल्कि वह रियल हीरो है. इन दिनों वह आगरा जोन में उत्तर प्रदेश सरकार में ट्रैफिक इन्सपेक्टर के रूप में सेवा दे रहें हैं. आनंद ओझा एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिन रात लॉक डाउन में सेवा देकर यह साबित कर दिया है की वह रियल लाइफ के भी हीरो हैं.

एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रूप में वह लोगों की मदद मे दिन-रात लगे हैं. वह आगरा में फंसे लोगों के लिए दिन रात एक कर ना केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका  निभा रहें है. बल्कि वह चप्पे- चप्पे पर अपनी नजर बनाये हुए हैं, ताकी कोई बेसहारा खाली पेट न सो पाये. इसके पहले भी आनंद ओझा नें कोरोना के चलते पलायन करने वालों के लिए आगरा के अलग-अलग हिस्सों में में खुद जाकर राहत सामग्री उपलब्ध कराया. इसके साथ ही उन्होंने उन पलायन करने वालों को सही सलामत उनके घरो तक भेजने मे में मदद भी की.

ये भी पढ़ें- ‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

अभिनेता और इन्सपेक्टर आनंद ओझा नें बताया की जो भी व्यक्ति आगरा के अंदर फंसा है उसके तत्काल रहने और खाने पीने की व्यवस्था की गई. और जो भी लोग दूसरे राज्यो से पलायन कर आगरा या आगरा के सीमा क्षेत्र मे फंसे है उन्हे घबराने की जरूरत नहीं है. आगरा पुलिस उनकी सेवा के लिए हर वक्त मदद के लिए तत्पर हैं, बस वह अपना धैर्य बनाये रखें.

आनंद ओझा जल्द ही काजल रघवानी के साथ फिल्म  “रण” में नजर आयेंगे. यह फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की बड़ी बजट वाली फिल्मों में शुमार है. इसके अलावा इस साल उनकी दर्जन भरके करीब फ़िल्में रिलीज होने वाली है. आनंद ओझा नें अपनी फिल्म “पुलिसगीरी” में अपने रोल की बदौलत दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ी थी. इस फिल्म में आनंद ओझा के साथ ही काजल राघवानी, मनोज सिंह टाइगर, संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट ,रितु पाण्डेय, ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

जानें इस Lockdown में क्या कर रहें हैं भोजपुरी फिल्मों के स्टार विलेन देव सिंह

भोजपुरी फिल्मों में अपनें दमदार अभिनय की बदौलत निगेटिव किरदार निभा कर चर्चित स्टार अभिनेता देव सिंह (Dev Singh) ने अलग ही छवि बनाई है. इस साल उनकी कई फ़िल्में प्रदर्शित होनें वाली हैं और कई फिल्मों का शेड्यूल भी लगा हुआ था. लेकिन कोरोना के चलते लगाये गये Lockdown के चलते चल रही शूटिंग बीच में ही कैंसिल करनी पड़ी तो फिल्मों के शूटिंग के लिए पहले से तय तारीखें भी आगे बढ़ानी पड़ी. इस दशा में अभिनेता देव सिंह भी दूसरे एक्टर्स की तरह घर में अपने पत्नी और बच्चे के बीच इज्वाय कर रहें हैं.

इस Lockdown के बीच उपजी बोरियत को भगाने के लिए देव सिंह बहुत ही फनी तरीकें अपना रहें हैं जिससे जुडी तस्वीरें और वीडियोज वह अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते रहतें हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

Lockdown के बीच हाल ही में उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने एक साल के बच्चे की तेल मालिश कर रहें हैं. इन्स्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो के कैप्सन में उन्होंने लिखा है “अपना लॉक डाउन चालू है,,आंनद है इसमें. सोनम जी ने चोरी से वीडीयो बना दिया”. सोनम उनके पत्नीं का नाम हैं.

 

View this post on Instagram

 

तंदूरी चाय ☕ गुड़ वाली, ख़ुद के द्वारा निर्मित

A post shared by Dev Singh Rajpoot (@devsingh6780) on

वहीं इन्स्टाग्राम पर ही शेयर किये गए एक दूसरे वीडियो में वह किचन में कुछ बनाते हुए नजर आ रहें अब क्या बना रहें हैं इसके बारे में उन्होंने खुद ही वीडियो के कैप्सन लिखा है “तंदूरी चाय गुड़ वाली, ख़ुद के द्वारा निर्मित” वैसे इस वीडियो को देख कर भी आप जान जायेंगे की देव क्या कर रहें है क्यों की इस वीडियो मेंवह छलनी से कप में चाय छानते हुए नजर आ रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

देवांश बाबू अपना सहयोग करते हुए।।

A post shared by Dev Singh Rajpoot (@devsingh6780) on

शेयर किये गए एक वीडियो में अपने बेटे देवांश को पीठ पर बैठा कर वर्कआउट करते नजर आ रहें है तो एक दूसरे वीडियो में वह बेटे को पैरों पर बैठा कर वर्कआउट कर रहें हैं. इस वर्कआउट वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “लॉकडाउन का मज़ा लेते हुए,परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहा हूं. फोन खराब होने की वजह से दूर था, अब फोन आ गया, लेकिन बिना फोन के ज्यादा सुकून था. वक़्त है एन्जॉय करिए परिवार के साथ, सतर्क रहिये सुरक्षित रहिये.”एक वीडियो में उन्होंने नें किसी का चैलेन्ज भी एक्सेप्ट किया है जिसे भी उन्होंने शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

वह अपने पोस्ट में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करनें वाले पोस्ट भी कर रहें हैं. जिसके जरिये वह लोगों से वह सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनें की अपील करते नजर आ रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Stay home ,stay safe🙏

A post shared by Dev Singh Rajpoot (@devsingh6780) on

देव सिंह नें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री मे कई यादगार रोल किये हैं जिसमें मैं सेहरा बांध के आऊंगा, भाई जी, बजरंग, इंडियन मदर, मोकामा जीरो किलोमीटर, जिगर, लागी नहीं छूटे रामा, रब्बा इश्क न होवे, डमरू, पवन राजा , राजा जानी, संघर्ष,  निरहुआ चलल ससुराल 2, पत्थर के सनम, राज तिलक, लल्लू की लैला, स्पेशल इनकाउंटर, कुली नंबर, जिद्दी, के रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इन दिनों वह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेता हैं वह हर साल दर्जन भर से अधिक फ़िल्में करते हैं. यही कारण विलेन के रूप में भोजपुरी बेल्ट में दर्शकों के बीच वह काफी पॉपुलर हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली

बंगाली बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली तमाम हीरोइनों ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपनी खूबसूरती और अदाकारी की बदौलत एक अलग ही मुकाम हासिल किया है.

ऐसा ही एक नाम है पूजा गांगुली (Pooja Ganguly) का. भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) जैसे ऐक्टर के साथ डैब्यू करने वाली पूजा गांगुली आज के दौर में भोजपुरी फिल्मों की हिट हीरोइनों में गिनी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos

उन्होंने ‘कुली नंबर वन’ (Coolie  No.1), ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Mukaddar Ka Sikander), ‘साजिश : एक जाल (Saajish : Ek Jaal)’ में खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirhua’) के साथ काम कर के बहुत ही कम समय में नाम कमा लिया है.

भोजपुरी फिल्म ‘गोरखपुरिया रंगबाज’ (Gorakhpuriya Rangbaaz) के सैट पर हुई एक मुलाकात में पूजा गांगुली के फिल्मी सफर पर लंबी बातचीत हुई.

पेश हैं, उसी के खास अंश :

क्या वजह है कि भोजपुरी की ज्यादातर कामयाब हीरोइनें बंगाली बैकग्राउंड से हैं?

सच कहूं तो बंगालियों के खून में अदाकारी रचीबसी है. यहां के कलाकारों के लिए भाषा मायने नहीं रखती है. बंगाल के ऐक्टर जिस भी भाषा की फिल्म में ऐक्टिंग करते हैं, वहां उन्हें कामयाबी मिल ही जाती है.

जहां तक बंगाल की लड़कियों के भोजपुरी सिनेमा में कामयाबी की बात है, तो यहां की लड़कियां मौडलिंग (Modelling) के क्षेत्र में आगे हैं. साथ ही, वे मेहनती भी होती हैं. अगर मैं भोजपुरी सिनेमा की बात करूं, तो यहां आ कर मोनालिसा (Monalisa), मनी भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya), संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee), अमृता पांडेय (Amrita Pandey) जैसी तमाम बंगाली लड़कियों ने कामयाबी पाई है.

अगर खुद की बात करूं तो मैं भोजपुरी के पहले बंगला सिनेमा में काम कर रही थी, लेकिन भोजपुरी ने मुझे एक नई पहचान देने का काम किया है.

आप की मां आप को एक कामयाब गायिका के रूप में देखना चाहती थीं, फिर आप ने ऐक्टिंग का रास्ता क्यों चुना?

जी, आप ने सही कहा. मेरी मां बंगला की एक कामयाब गायिका हैं और उन की ख्वाहिश थी कि आगे चल कर मैं भी एक कामयाब गायिका बनूं, लेकिन मेरी दिलचस्पी गायन की तरफ न हो कर ऐक्टिंग की तरफ रही, इसलिए मैंने ऐक्टिंग को चुना और इस में मुझे कामयाबी भी मिली.

ये भी पढ़ें- Monalisa के इस Tik-Tok वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, साथ ही शेयर की हॉट Photos

आप को ऐक्टिंग में बिना किसी जद्दोजेहद के कामयाबी मिली. इसे आप कैसे देखती हैं?

जी, आप ने सही कहा. मुझे अचानक ही बंगाली टीवी चैनल स्टार जलसा के एक सीरियल के लिए औफर मिला था, जिस के लिए मैं ने तुरंत ही हां कह दिया था.

इस के बाद मुझे इस चैनल के 5 धारावाहिकों में बतौर लीड काम करने का मौका मिला. इस हिसाब से मुझे ज्यादा जद्दोजेहद नहीं करनी पड़ी.

आप को भोजपुरी की पहली ही फिल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesali Lal Yadav) के साथ काम करने का मौका मिला. इस कामयाबी को आप कैसे देखती हैं?

मुझे भोजपुरी फिल्मों में पहला ब्रेक कोलकाता से ही मिला. यह ऐसे हुआ कि मेरी मुलाकात कोलकाता के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस में भोजपुरी के जानेमाने डायरैक्टर लाल बाबू पंडित से हुई.

उन्होंने मुझ से अपनी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में काम करने का औफर दिया, जिस में लीड रोल में खेसारी लाल यादव थे.

मैं अचानक मिले इतने बड़े मौके को गंवाना नहीं चाहती थी और तुरंत ही हां कर दिया. भोजपुरी में मेरे लिए यह फिल्म मील का पत्थर साबित हुई.

आप ने भोजपुरी की पहली बायोपिक फिल्म में भी काम किया. क्या इसे भोजपुरी सिनेमा में बदलाव का संकेत माना जाए?

जी, बिलकुल. भोजपुरी सिनेमा में अब पूरी तरह से बदलाव आना शुरू हो चुका है. जहां भोजपुरी में एक भी बायोपिक फिल्म नहीं बनती थी, वहीं दिनेश लाल यादव ने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कामयाब भोजपुरी फिल्म दी. मुझे खुशी है कि मैं भी इस फिल्म का हिस्सा रही.

आप की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वृद्धाश्रमों की बढ़ती तादाद पर सवाल खड़ा किया गया है. भोजपुरी में इस तरह के सामाजिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों को ले कर आप आगे क्या भविष्य देखती हैं?

सच कहूं तो भोजपुरी में इतने संजीदा विषयों पर पहले कम फिल्में बनती थीं, लेकिन अच्छे स्क्रिप्ट राइटरों के आने से अब भोजपुरी में भी सोशल इश्यू पर फिल्में बनने का रास्ता खुला है.

कलाकारों के लिए सोशल मीडिया और इंटरनैट के क्या माने हैं?

आज के दौर में कलाकारों के लिए सुर्खियों में बने रहने के लिए सोशल मीडिया एक अहम जरीया बन चुका है, खासकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर किसी भी कलाकार को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभा रहे हैं, क्योंकि ऐसे प्लेटफार्म से अपने फैंस से सीधे जुड़ने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर की वेब सीरीज के इस सीन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ तो काजन राघवानी ने कर डाला ऐसा पोस्ट

आप बाकी कलाकारों से खुद को कैसे अलग मानती हैं?

देखिए, अगर मैं खुद अपनी बड़ाई करती हूं, तो अपने मुंह मियां मिट्ठू वाली बात हो जाएगी. लेकिन अगर मैं अपने फैंस और दर्शकों की जबान में कहूं तो उन का कहना है कि मैं किसी भी रोल में आसानी से ढल जाती हूं. मैं दूसरों की तरह खुद के ऊपर कभी भी स्टारडम हावी नहीं होने दूंगी.

फिल्मों में ग्लैमरस लुक होना आप कितना अहम मानती हैं?

आज के दौर में एक हीरोइन के लिए बिना ग्लैमरस लुक के इंडस्ट्री में बने रहना मुश्किल है, इसलिए उन्हें अपना ग्लैमरस लुक बनाए रखना चाहिए.

Monalisa के इस Tik-Tok वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, साथ ही शेयर की हॉट Photos

भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. ऐसा लगता है कि मोनालिसा को सुर्खियां बटोरना बेहद अच्छे से आता है तभी तो वे कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर मोनालिसा अपनी एक टिक-टॉक वीडियो (Tik Tok Video) को लेकर लाइमलाइट में आ गई है.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर की वेब सीरीज के इस सीन पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ तो काजन राघवानी ने कर डाला ऐसा पोस्ट

इस वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. अपने क्यूट अंदाज में मोनालिसा बौलीवुड डायलॉग पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में भी मोनालिसा ने लिखा है कि,- “Full on Over Acting…” इसी के साथ ही उन्होनें अपने कैप्शन में कुछ हैशटैग्स भी इस्तेमाल किए है जैसे कि- #love #acting #passion #comedy #fun #masti #laughter.

 

View this post on Instagram

 

Aapka Kya Tha? Haan Namak 🧂… 😃😃🤪… Full On Over Acting… #love #acting #passion #comedy #fun #masti #laughter

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इस वीडियो को देखने के बाद मोनालिसा (Monalisa) के फैंस के अलग अलग रिएक्शन्स (Reactions) देखने को मिल रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी मोनालिसा के फैंस उनकी इस वीडियो की भी बेहद तारीफ कर रहे हैं. इस टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो को मोनालिसा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से शेयर किया है और इस वीडियो को अब तक 1 लाख 21 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

 

View this post on Instagram

 

On world environmental day, lets pledge to make this planet sustainable. #Coexist #worldenvironmentday2020

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

इतना ही नहीं बल्कि मोनालिसा को नेचर के प्रति भी काफी लगाव है और ऐसा उनकी लेटेस्ट फोटोज को देख कर कहा जा सकता है. हाल ही में मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, On world environmental day, lets pledge to make this planet sustainable. #Coexist #worldenvironmentday2020.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) नाम की बिमारी फैली हुई है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए सभी कामों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अर्थव्यवस्था को नजर में रखते हुए सरकार ने काफी हद तक लॉकडाउन (Lockdown) खोल दिया है लेकिन सभी के सिरों पर कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी का खतरा तो बना ही हुआ है. ऐसे में सरकार ने अभी तक सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है और साथ ही सभी फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग भी बंद है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

यानी कि फिलहाल सभी एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में ही बैठे हैं और सिर्फ सोशल मीडिया से ही अपने फैंस को फोटोज और वीडियोज के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं. इस कड़ी में सभी लोग ओटीटी प्लेटफोर्म्स (OTT Platforms) का जमकर फायदा उठा रहे हैं और घर बैठे अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफोर्म्स पर ही देख रहे हैं जैसे कि- नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजोन प्रोइम वीडियो (Amazon Prime Video), जी5 (Zee5), एम एक्स प्लेयर (MX Player), आदी.

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आपको बता दें, भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है बल्कि उनकी फैन फौलोविंग इस कदर है कि इनके फैंस उनकी हर फोटो, हर वीडियो, हर फिल्म को खूब पसंद करते हैं और ना सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि उनके फैंस उन्हें दीवानों की तरह चाहते हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैंस के लिए ओटीटी प्लेटफोर्म जी5 (Zee5) की तरफ से एक सरप्राइज आया है जिसमें वे अपनी पसंदीदी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की यह चुनिंदा फिल्में बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

राउडी रानी (Rowdy Rani)

2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘राउडी रानी’ भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया था और लीड रोल में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और अमरीश सिंह (Amrish Singh) दिखाई दिए थे.

रंगबाज (Rangbaaj)

https://www.youtube.com/watch?v=JKo6iouS0Rs

2017 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की सुपर हिट फिल्म ‘रंगबाज’ शिवराम यादव के डायरेक्शन में बनी थी. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लीड रोल हैदर काजमी ने निभाया था.

ये भी पढ़ें- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

चोर मचाए शोर (Chor Machaye Shor)

रानी चटर्जी की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब तारीफें मिली थी और खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह यादव (Akash Singh Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), अंजना सिंह (Anjana Singh) और मनोज टाइगर (Manoj Tiger) जैसे कई कलाकर अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

देवरा बड़ा सतावेला (Devra Bada Satavela)

2010 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की इस फिल्म को खूब सफलता मिली थी. इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. रानी और रवि के अलावा इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) भी लीड रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

जानम (Jaanam)

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर जोड़ियों में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की इस फिल्म ने तो जैसे सिनेमाघरों में घमाल ही मचा दिया था. ना केवल फिल्म बल्कि इस फिल्म के सभी गाने भी काफी लोकप्रिय रहे थे. इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें