Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

35 करोड़ की आबादी वाले भोजपुरी बेल्ट में हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी फ़िल्में (Bhojpuri Movie) भी दर्शकों को खासा पसंद है. भोजपुरी सिनेमा देखने वाले यूपी, बिहार के साथ ही दिल्ली, मुम्बई सहित देश के सभी राज्यों में फैलें हुयें हैं. क्यों की भोजपुरी बेल्ट के लोग काम के तलाश में पलायन कर जाते हैं. अब जब नौकरीपेशा से लेकर कामगार वर्ग लौक डाउन (LOCKDOWN) के चलते अपने घरों में बैठा हुआ है. तो इस खाली समय में मनोरंजन के साधनों की आवश्यकता बढ़ गई है. लोग अपने बोरियत को दूर करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहें हैं.

लोगों के लिए इस बोरियत भरे समय में डिजिटल माध्यम और यूट्यूब सबसे बड़ा सहारा बन कर उभरा है. इस दौर में भोजपुरी सिनेमा को चाहने वाले सिनेमाहाल में तो जा नहीं सकतें हैं क्यों लॉक डाउन ने मनोरंजन के सभी साधनों पर तालाबंदी कर रखा है. इस स्थिति में भोजपुरी सिनेमा को चाहने वाले निराश न हों क्यों यहाँ हम आप को बता रहें हैं भोजपुरी की 10 बेहतरीन फिल्मों के बारें में. जिसे आप घर बैठे ही यूट्यूब पर हाई डेफिनेशन (HD) क्वालिटी में फ्री में देख सकतें हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

दबंग सरकार…

इस फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है. फिल्म की कहानी से दर्शक खुद को जोड़ कर देखनें को मजबूर हो जातें हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव और आकांक्षा अवस्थी  के साथ ही सीपी भट्ट, दीपिका त्रिपाठी , कृष्ण कुमार , संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी , अनूप अरोरा , विनीत विशाल , अजय सिंह , जयशंकर पांडेय , सुभाष यादव , आयुषी तिवारी आदि हैं का जोरदार अभिनय देखने को मिलता है. फिल्म का निर्देशन निर्देशक योगेश राज मिश्रा ने किया है और लिखा है मनोज पांडेय नें.छायांकन अमिताभ चंद्रा का है तो संगीत धनञ्जय मिश्रा नें दिया है.

गदर…

इस फिल्म में पवन सिंह और निधि झा का रोमांश देखने लायक है. फिल्म में नेहा सिंह, सुशील सिंह, मोनालिसा, राजेश सिंह, प्रिया शर्मा, उमेश सिंह, राजू सिंह माही, लोटा तिवारी, हीरा यादव, रोहन सिंह राजपूत तथा सीमा सिंह का जबरदस्त अभिनय भी देखनें को मिलेगा. निर्देशन रमाकांत प्रसाद नें किया हैं और निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह, बबलू एम गुप्ता और रवि सिन्घ राजपूत हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

पटना से पाकिस्तान…

साल 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म नें भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. यह फिल्म अपनी कहानी और कलाकारों के अभिनय की बदौलत भोजपुरी की हिट फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म को यूट्यूब पर साल 2016 में रीलीज किया गया. फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ (Patna Se Pakistan) में दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के अलावा काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, मनोज सिंह टाइगर “बतासा चाचा” सुशील सिंह और अशोक समर्थ ने मुख्य भूमिका निभाई है.

बहूरानी…

यह भोजपुरी की उन फिल्मों में शुमार है जो पारिवारिक होने के साथ ही महिला प्रधान फिल्म हैं. इस फिल्म के पटकथा व निर्देशक पराग पाटिल हैं व लेखक शिव प्रकाश सरोज. संगीतकार राम परवेश व दामोदर राव, गीतकार राजेश मिश्रा, एस. के. चैहान, शिव प्रकाश सरोज का है. फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी जगमिंदर सिंह नें निभाई है. फिल्म में शुभम तिवारी, अंजना सिंह, रविराज दीपू, पूनम दूबे, बालेश्वर सिंह, राम मिश्रा, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, बबलू यादव, जय प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, संजना सिंह, अमरेश त्रिपाठी, सीमा सिंह, दिव्या द्विवेदी, परी पाण्डेय, रोहित राज का जोरदार अभिनय देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

प्रशासन…

इस फिल्म नें अत्याचार और भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार किया है. फिल्म में सुपरस्टार शुभम तिवारी एक जांबाज और ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में लुट, खसोट, अत्याचार में लगे भ्रष्टाचारियों से लड़ते हुए दिखतें हैं. इस फिल्म में शुभम तिवारी के अपोजिट रानी चटर्जी की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. फिल्म में शुभम तिवारी, रानी चटर्जी के अलावा अवधेश मिश्रा, बालेश्वर सिंह, मनोज सिंह टाईगर, राम मिश्रा, सोनू झा, देव सिंह, बिपिन सिंह, सपना, राकेश त्रिपाठी, बबलू यादव नें प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.

लव और राजनीति…

इस फिल्म में रवि किशन के साथ अंजना सिंह ने की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इन दोनों कलाकारों की रोमांटिक जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के निर्देशक हर्ष आनंद हैं और निर्माता आशा देवी, सुचेता टैगोर हैं संगीत का एसआरके संगीत का है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिए 1 लाख रुपए

बलम जी लव यू…

फिल्म मुख्य रूप से कुश्ती पर आधारित है, जो कि लव एंगल से जोड़ी गई है. इसमें खेसारी नें एक सीधे साधे लड़के का रोल निभाया है. तो काजल राघवानी नें एक तेजतर्रार पढ़ी लिखी लड़की का किरदार निभाया हैं. इस फिल्म में देव सिंह, अशोक समर्थ, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा, संजय महानंद नें भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.

मोकामा 0 किमी…

यह फिल्म बिहार के अंडरवर्ल्ड व गैंगवार पर आधारित है. इसमें भोजपुरी के सुपर स्टार दिनेश लाल और अभिनेत्री आम्रपाली दूबे व अंजना सिंह की जोड़ी ने जोरदार अभिनय किया है. फिल्म के निर्माता सुजीत तिवारी हैं साथ ही इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अंजना सिंह, के साथ संजय पांडे, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस नें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

संघर्ष…

सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में एक दर्जन से अधिक अवार्ड जीतनें वाली इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, रितु सिंह , अवधेश मिश्रा, महेश आचार्य, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सुमन झा, यदुवेंद्र यादव ने अपनें अभिनय से जान फूंक दी है.  फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का मर्मस्पर्शी किरदार जहां मन को भावुक कर देता है, वहीं अवधेश मिश्रा का चरित्र समाज को सीख देता है.

ये भी पढ़ें- #Lockdown: इस लौक डाउन में क्या कर रहीं है भोजपुरी एक्ट्रेसेस

निरहुआ चलल ससुराल -2…

जबरदस्त एक्शन, रोमांच, और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, देव सिंह, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अनूप अरोरा, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव, शकीला मजीद, सुबोध सेठ, गोपाल राय नें कमाल की एक्टिंग की है.

Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

कोरोना (Corona) और लाॅक डाउन (Lockdown) में जहां ज्यादातर फिल्म कलाकार अपने अपने घरों में बैठ कर कूकिंग आदि करने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में व्यस्त हैं, वहीं भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) कुछ नए गाने बनाकर बाजार में लेकर आ रही हैं. उनका ताजा तरीन नया गाना ‘‘कोरा में आजा छोरा’’ (Kora Me Aaja Chhora) बाजार में आते ही वायरल हो गया. इस गाने को अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपनी आवाज में स्वरबद्ध किया है, जिसकी तैयारी का वीडियो पिछले दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया था. अब अक्षरा सिंह ने इस गीत को अपने ऑफिसयल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वैसे तो गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ का अभी तक केवल ऑडियो जारी हुआ है, लेकिन लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

‘‘कोरा में आजा छोरा’’ गीत को मिल रही सफलता से अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने खुशी जाहिर करते हुए अपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसे फन सौन्ग बताया है. अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लॉक डाउन की बोरियत को दूर करने वाला है, इसलिए लोग इसे पसंद कर रहे हैं. हालांकि अभी इसका वीडियो रिलीज नहीं हुआ, लेकिन फिर भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. पर हम जल्द इसका वीडियो भी लेकर आने वाले हैं.

अक्षरा सिंह अपने हर गीत पर पूरी गंभीरता के साथ काम करती हैं. वह कहती हैं- ‘‘काम मेरे लिए पूजा है और इस गाने को भी मैंने अपना शत प्रतिशत दिया है. तब जाकर मस्ती के बीच एक अच्छा गाना बन पाया है.’’

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

यह गीत अमैजन प्राइम म्यूजिक (Amazon Prime Music), एप्पल म्यूजिक (Apple Music), जीयो सावन (Jio Saavn), हंगामा म्यूजिक (Hungama Music), विंक म्यूजिक (Wynk Music) और तमेव पर मौजूद है. इस गीत के गीतकार कुंदन प्रीत, संगीतकार आशीश वर्मा, म्यूजिक अरेंजर कैलाश पांडेय व आशीश वर्मा तथा डिजिटल हेड विक्की यादव हैं.

रितेश पांडे का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ हुआ वायरल, देखें Video

भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रितेश पांडे (Ritesh Pandey) पिछले कुछ वर्षों से गायकी में भी धूम मचा रहे हैं. इन दिनों रितेश पांडे और मधु का इंटरनेशनल गाना ‘लचके कमरिया’ ‘यशी फिल्म्स’ के ‘यूट्यूब’ चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो गया. महज 24 घंटे में इस गाने को दो लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस गाने को रितेष पांडे (Ritesh Pandey) और मधु शर्मा (Madhu Sharma) पर दुबई में फिल्माया गया है. दर्शकों को इस गाने में रितेश पांडे और मधु शर्मा की केमेस्ट्री कहर ढाने वाली लग रही है.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri गाने में खेसारी लाल यादव और गुंजन पन्त की जोड़ी मचा रही धमाल

इस गाने की लोकप्रियता से रितेश पांडे काफी उत्साह से भरे हुए हैं.वह कहते हैं- ‘‘हमें इस बात का अंदाजा था कि भोजपुरी के दर्षकों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है, मगर मैने सपने में भी नही सोचा था कि ‘लचके कमरिया’ गाने को लोग इस कदर पसंद करेंगे. वैसे ‘लचके कमरिया’ एक बेहद खूबसूरत गाना है, जिसका फिल्मांकन भी भव्य स्तर पर किया गया है. मैंने जब इस गाने को गाया था, तब पहली बार अंदर से आवाज जरुर आयी थी कि यह गाना लोगों को पसंद आ सकता है. आज लोगों को मेरा यह गाना पसंद आ रहा है, इसके लिए मैं उनका शक्रगुजार हूं. मैं ‘यष फिल्मस’ के अभय सिन्हा का भी धन्यवाद अदा करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा कर  इतने बड़े गाने का हिस्सा बनाया.’’

ये भी पढ़ें- लालू यादव के भतीजे का गाया कोरोना को लेकर दूसरा गाना भी हुआ वायरल, देखें Video

रितेश पांडे आगे कहते है- ‘‘यह गाना बवाल है. यह अपने आप में एक अनोखा गाना है. इसमें मधु शर्मा के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. उम्मीद है कि हमारे फैंस, भोजपुरी के दर्षकों और भोजपुरी के फिल्माकारों को हमारी जोड़ी पसंद आ रही होगी.’’

Bhojpuri के इस गाने ने रिलीज होते ही मचाया इंटरनेट पर धमाल, देखें Video

लगता है लौकडाउन में भोजपुरी गाना लोगों को उन के घरों में ही खूब नचवाएगा, शायद तभी हाल ही में ‘पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट…’ गाना रीलिज होते ही भौकाल बना चुका है.

यों भोजपुरी सिनेमा के गायक व अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव कुछ अलग और खास तरह का गाना दर्शकों के बीच ले कर आते हैं. अपने खास अंदाज और खास गाने को दर्शकों के बीच ले कर आने की वजह से उन की खास पहचान है. प्रमोद प्रेमी के गाने की खासियत यही होती है कि वे अपने गाने में खांटी भोजपुरिया को आधुनिक अंदाज में दर्शकों के सामने परोसते हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

अब एक बार फिर से अपने चाहने वालों के लिए ले कर आए हैं नया गाना ‘पकड़ाईल बा मेडिकल रिपोर्ट…’ जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया और इस गाने को खूब रिस्पौंस मिल रहा है. इस गाने को सोशल मीडिया के अलगअलग प्लेटफौर्म पर लोग वीडियो भी बना रहे हैं और मात्र कुछ ही दिनों में इसे 10 लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.

प्रमोद प्रेमी यादव के खास अंदाज में गाए हुए इस मधुर गीत में स्वर से स्वर मिलाया है गायिका प्रियंका सिंह अंतरा ने. गीतकार हैं रोशन सिंह विश्वास और संगीतकार हैं प्रियांशु सिंह.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

तो फिर पूरे लौकडाउन आप भी इस गाने का मजा लीजिए पर ध्यान रहे घर के अंदर ही, काहे कि अबहीं लौकडाउन लागू हौ. ठीक बा नू…

https://www.youtube.com/watch?v=Tz1HMG6Uhlo

बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

देश में कोरोना (Corona) के संक्रमण में कोई कमी नहीं आ रही है और Lockdown के पहले और दूसरे चरण के बाद तीसरे फेज को 3 मई से भी आगे बढ़ाने पर फैसला हो रहा है. ऐसे में सभी की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग भी Lockdown का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग बंद कर अपनें घरों में समय काट रहें हैं.

इस Lockdown के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) से जुड़ी एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं और अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) इन दिनों अपने फैंस का भरपूर प्यार ले रही हैं. जी हां बात की जाए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की तो वे आए दिन अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर अपनी चुनिंदा फोटोज और वीडियोज अप्लोड करती रहती हैं जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. अक्षरा इतनी सुंदर हैं कि कोई भी उन्हें देख अपने आपको उनसे प्यार करने से खुद को रोक नहीं पाएगा. वैसै तो अक्षरा सिंह अपने हर आउटफिट में खूब जचती हैं पर आज हम आपको दिखाएंगे उनके कुछ ऐसे साड़ी लुक जिसे देख आप भी ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि वे सचमच साड़ी में कहर बरसाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sareelove♥️ Accepted ur challenge @thelaxmiagarwal

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

पीले रंग की साड़ी में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अक्षरा की इन फोटो पर 40 हजार से भी ज्यादा लाइक्स हैं और फैंस उनके इस लुक की लगातार तारीफ कर रहे हैं.

यह फोटो देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अक्षरा को अपने फैंस को खुद करना बेहद अच्छे से आता है तभी तो वे अपनी ऐसी फोटोज शेयर करती हैं जिसे देख उनके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं.  अब इस फोटो को ही देख लीजिए, अक्षरा लाल साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

गुलाबी कलर की साड़ी पहन अक्षरा स्टेज पर ना सिर्फ पर्फोर्म कर रही हैं बल्कि वे अपने इस कातिल लुक से लाखों दिल जीत रही हैं. एक्टिंग के साथ साथ अक्षरा के लुक्स ने उनके फैंस को दीवाना किया हुआ है.

सफेद रंग की साड़ी में अक्षरा काफी सिंपल सोबर दिखाई दे रही हैं और उनका ये सादगी भरा रूप देख ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगी कि वे अपने इन लुक्स से किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

साल 2016 में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ अपने फिल्मी करियल की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस निधी झा (Nidhi Jha) आज लाखों दिलों की जान बन चुकी है. निधी झा ने भोजपुरी फिल्म ‘गदर’ (Gadar) से फिल्मों में डेब्यू किया था और तभी से वे लोगों के दिलों में बस्ती चली गई और आज वे भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

I’m a Barbie girl in a barbie world 💜

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ निधी झा (Nidhi Jha) ने पौपुलर टेलिवीजन सीरियल्स जैसे कि बालिका बधु (Balika Vadhu), सपने सुहाने लड़कपन के (Sapne Suhane Ladakpan Ke), क्राइम पैट्रोल (Crime Patrol), अदालत (Adalat) जैसे कई सीरियल्स में काम किया है. ऐसा देखनें में आया है कि भोजपुरी एक्ट्रेस निधी झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने नए-नए लुक्स अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन मोनालिसा ने पति के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन में लिखी ये बात

 

View this post on Instagram

 

It is better to be hated for what you are than to be loved for what you are not!

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

फैंस भी निधी झा के हर लुक को काफी प्यार देते हैं और जमकर उनकी तारीफ करते हैं. आज जो हम आपको निधी झा (Nidhi Jha) के लुक्स दिखाने जा रहे हैं उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि निधी को दुल्हन की तरह सजने संवरने का काफी शौंक है. जी हां उन्होने अपने कई फोटोशूट्स दुल्हन का गेट-अप कैरी किए हुए करवाए हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी एक्ट्रेसेस का Tik Tok जलवा , देखें Videos

इन फोटोज के देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि निधी झा दुल्हन के गेट-अप में सचमुच कयामत बरसाती हैं. वैसे तो उनका हर लुक ही काबिल-ए-तारीफ होता है लेकिल उनकी इन नई नवेली दुल्हन बनी फोटोज ने तो जैसे लोगों के दिल ही जीत लिए हों. निधी की इन खूबसूरत फोटोज को देख कोई भी उनके प्यार में पड़ने से खुद को रोक नहीं पाएगा.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अंजना सिंह ने Lockdown के दौरान बांटा गरीबों में राशन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

“Being someone’s first love may be great, but to be their last is beyond perfect.”❤️

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

इन दिनों भोजपुरी बेल्ट में गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) का जादू सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. भोजपुरी सिनेमा के सभी बड़े गायक अंतरा सिंह प्रियंका के साथ गानें के लिए लालयित रहतें हैं. वह चाहे भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हों यह सुपर स्टार रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey). अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) के साथ भोजपुरी के जितनें भी गायकों नें गीत गाएं हैं वह सभी गानें सुपर हिट की श्रेणीं में शुमार रहें हैं.

इस लॉक डाउन (Lockdawn ) के बीच एक बार फिर अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक नया भोजपुरी गाना (New Bhojpuri Song) ‘हाई हिल के सेंडिल’ रिलीज किया गया है. जो अपने रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर 7 मिलियन ( 77 लाख ) के ब्युअर की संख्या पार कर गया है.

 

View this post on Instagram

 

JALEBI …..

A post shared by Antra Singh Priyanka (@singerantrasinghpriyanka) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

इस समय अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के इस गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. भोजपुरी बेल्ट के दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और इस गाने को बार-बार सुन रहें हैं. इस भोजपुरी गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. लेकिन इस गाने की लोकप्रियता को देखते हुए इसे लॉक डाउन ( Lockdawn ) के बाद वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किये जाने की तैयारी है.

हाई हील के सेंडिल (High Heel Ke Sandil) नाम के इस भोजपुरी गानें को आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) द्वारा गाये इस गीत को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और इसका संगीत आदिशक्ति फिल्म्स (Aadishakti Films) के श्याम सुंदर नें दिया है . इसको डिजिटल प्लेटफार्म देनें की जिम्मेदारी विक्की यादव नें निभाई है. इस भोजपुरी एल्बम के निर्माता मनोज मिश्रा है और कंपनी का  लेबल दिया है मार्स एंटरटेनमेंट नें.

 

View this post on Instagram

 

https://youtu.be/wGlCfgICpXY https://youtu.be/wGlCfgICpXY Thanx for love & support..

A post shared by Antra Singh Priyanka (@singerantrasinghpriyanka) on

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का हाल ही में आया भोजपुरी वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) लहंगा लखनऊआ (Lehnga Lakhnauaa) नें सफलता के रिकार्ड तोड़ दिए थे. इसके अलावा अंतरा सिंह प्रियंका ( Antra Singh Priyanka) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने एक साथ दर्जनों वीडियो सांग (Bhojpuri Video song) में अपनी आवाज दी है जिसे करोड़ों बार देखा जा चुका है.

इस Lockdown देखिए भोजपुरी की ये सबसे बड़ी कौमेडी फिल्म

बौलीवुड की तरह भोजपुरी में फुल कौमेडी वाली फिल्में अभी काफी कम बन रहीं हैं. जब की भोजपुरी फिल्मों में भी अब स्तरीय कौमेडी देखनें को मिल रही है. इस कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में “बताशा चाचा” (Batasha Chacha) के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज टाइगर (Manoj Singh Tiger) के लीड रोल वाली फिल्‍म ‘लागल रहा बताशा’ (Lagal Raha Batasha) को एसआरके म्यूजिक के औफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म साल 2019 के जनवरी महीनें में प्रदर्शित की गई थी. ‘लागल रहा बताशा’ भोजपुरी सिनेमा की मात्र फुल कौमेडी फिल्म है.

इस फिल्म की की खास बात यह है की इसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है. अश्‍लीलता से परे इस फिल्म में प्यार और इमोशन्स का भी जबरदस्त तड़का देखनें को मिलता है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल

इस फिल्म की कहानी फिल्म के लीड एक्टर मनोज सिंह टाइगर “बतासा चाचा” ने लिखी है. मनोज सिंह टाइगर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हरफनमौला कलाकारों में शुमार हैं. भोजपुरी में वह बतौर कौमेडियन, विलेन, और गंभीर रोल के जरिये अपनी अलग ही पहचान बनानें में कामयाब रहें हैं.

फिल्म की कहानी गांव में नौटंकी मण्डली चलाने वाले एक ऐसे युवक की है जिसे भोजपुरी सीखने आई नामचीन अभिनेत्री आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) से हुए प्यार हो जाता है. फिल्म में आम्रपाली दूबे को उनके असली नाम से किरदार में दिखाया गया है जो बहुत बड़ी फिल्म ऐक्ट्रेस है. फिल्म में नौटंकी मंडली के अगुआ बतासा यानी मनोज सिंह टाइगर ने इस फिल्म में अपने रोल को बड़ी सिद्दत से निभाया है, फिल्म की कहानी में नवीनता तो है ही साथ ही फिल्मांकन में भी भव्यता देखने को मिलती है. इस फिल्‍म की सबसे खास बात ये है कि फिल्म के सभी अभिनेता रंगमंच से जुड़े हैं. फिल्म में अश्‍लीलता से परहेज किया है.

इन दिग्गज कलाकारों से सजी है यह फिल्म

इस फिल्म को फुल इंटरटेनमेन्ट्स के नजरिये से देखा जा सकता है क्यों की इस फिल्म में भोजपुरी के सभी दिग्गज कौमेडियन्स नें काम किया है इस फिल्म में भोजपुरी सनसनी आम्रपाली दूबे और मनोज टाइगर के साथ अविनाश द्विवेदी, प्रकाश जैस, संजय पांडे, के के गोस्वामी, सीपी भट्ट, आनंद मोहन, विनोद मिश्रा, महेश आचार्य, संतोष श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, किरण यादव, धामा वर्मा, दिलीप वर्मा, लल्लन सिंह, सोनू पांडेय, जे के, सम्भावना सेठ एवं सुशील सिंह नें जबरदस्त अभिनय किया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

फिल्म का निर्देशन आलोक विसेन नें किया है निर्माता संजीव कुशवाहा और आलोक ने. फ़िल्म के संगीतकार ओम झा हैं, गीतकार हैं प्यारेलाल कवि व आज़ाद सिंह है और सिनेमेटोग्राफी फ़िरोज़ खान नें की है.क्रिएटिव प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी रजनीश कुमार नें निभाई है तो संपादन संतोष मंडल नें किया है. फिल्म की कोरियोग्राफी रिक्की गुप्ता और महेश आचार्य नें की है इस फिल्म के पीआरओ उदय भगत और रंजन सिंह है. फिल्‍म का निर्माण वी क्लासिक मूवीज़ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है.

फिल्म का लिंक-

Bhojpuri फिल्म ‘जय शंभू’ रिलीज होने से पहले ही क्यों मचा रही है धमाल

आजकल भोजपुरी फिल्मों का चहेता सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय चिंटू फुल ऐक्शन में हैं, शायद तभी ऐक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म ‘जय शंभू’ का टीजर रिलीज होते ही धमाल मचाने लगी है. वर्ल्ड वाइड रिकौर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के औफिसियल यूट्यूब चैनल से टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फिल्म ‘जय शंभू’ का टीजर ऐक्शन से भरपूर है, जिस में ऐक्शन मूड में चिंटू रजनीकांत टाइप ही धमाल मचा रहे हैं. इस ऐक्शन अवतार में वे काफी रोमांचक स्टंट करते दिख रहे हैं.

ऐक्शन भी है और ड्रामा भी

फिल्म भोजपुरी हो और उस में खलनायक जोरदार न हो भला यह कैसे हो सकता है. तभी तो देव सिंह का खूंख्वार खलनायक का रोल काफी खतरनाक दिख रहा है. नायक और खलनायक के बीच का संवाद भी काफी जोरदार और हैरतअंगेज है. कुल मिला कर यह टीजर भोजपुरिया फिल्म माफिक ही है, जिस में ऐक्शन भी है, ड्रामा और रोमांस भी.

ये भी पढ़ें- Lockdown में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की सालों पुरानी फोटोज, पहचानना हुआ मुश्किल

अंधविश्वास न हो तो टिकेगी फिल्म

पहले भोजपुरी फिल्में जहां आमतौर पर घिसीपिटी पटकथा और अंधविश्वास जैसे नागमणि, जादूटोना बनाई जाती थीं, वहीं आजकल इस में ऐक्शन का रोमांच दे कर आधुनिक बनाई जा रही है. इस फिल्म का टीजर देखने पर पक्का है कि यह फिल्म काफी रिच और भव्यता के साथ बनाई गई है, जोकि भोजपुरी सिनेमा में पहली बार देखने को मिलेगा.

फिल्म का फर्स्ट लुक काफी भव्य

इस के पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक लौंच किया गया था, जिस में चिंटू ऐक्शन मूड में दिख रहे हैं.

पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित बनी भोजपुरी फिल्म ‘जय शंभू’ को दर्शकों से कितना रेस्पौंस मिलेगा यह तो वक्त ही बताएगा पर अगर इस में ऐक्शन के साथसाथ अंधविश्वास भी परोसा गया तो फिर यह भी उन्हीं फिल्मों की तरह होगी जो भव्यता के बावजूद ज्यादा समय टिक नहीं पाती. मगर ‘जय शंभू’ फिल्म की पोस्टर एवं टीजर से यह अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक अलग टाइप की सिनेमा होगी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

फिल्म के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री हैं. सह निर्माता विनोद कुमार ठाकुर, सजन राय व भरत शाह हैं. कथापटकथा रमेश बोगती और फिल्म का संवाद लिखा है बीरू ठाकुर ने. गीतकार उमालाल यादव, संगीतकार रजनीश मिश्रा, ओम झा व सुदाम थापा हैं. मुख्य भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल, देव सिंह, सोनू खत्री, आकांक्षा दूबे, ध्रुव कोईराला, अनूप अरोरा, कालू राणा व कृष्णा महोतोया हैं.

‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

बचपन से डांस की शौक रखने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पटना की है. उन्हें पहला ब्रेक फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ (Satyamev Jayate) से मिला, जिसमें उन्होंने अभिनेतारवि किशन के साथ काम किया था. फिल्महिट रही और वह भोजपुरी इंडस्ट्री में रातों रात प्रसिद्ध हो गयी. इसके बाद से उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा है, जिसनेभोजपुरी फिल्मों के हर बड़े कलाकार के साथ काम किया है. अक्षरा स्पष्टभाषी है और अपने जीवन में आये उतार-चढ़ाव को डटकर सामना करती है.अक्षरा के माता- पिता भी अभिनय क्षेत्र से जुड़े होने की वजह से उसेअभिनय विरासत में मिली है, जिसे उन्होंने एक नयी पहचान दी है. वह अपने आपको एक जिम्मेदार नागरिक मानती है, इसलिए आज कोरोना वायरस से परेशान देश के लिए जो भी हो सकता है कर रही है.

पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ खास अंश:

प्र. इन दिनों आप क्या करना पसंद कर रही है?

जो काम व्यस्त दिनचर्या की वजह से नहीं कर पायी थी, उसे ही करने की कोशिश कर रही हूं. इसमें योगा, मैडिटेशन, कुकिंग आदि कर रही हूँ. अब तक जो काम मैंने कभी नहीं किया था,मसलन झाड़ू, पोछा, खाना बनाना अब सब कर रही हूं. अबये सब अच्छी तरह से करना आ जायेगा.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

प्र. अभिनय में आने की प्रेरणा कहां से मिली ?

प्रेरणा मुझे मेरे माता-पिता से मिली है. वे दोनों ही थिएटर आर्टिस्ट है. बचपन से ही थिएटर देखते हुए ही बड़ी हुई हूं.

प्र. पहली परफोर्मेंस कब शुरू की?

बचपन से ही मैंने थिएटर करना शुरू कर दिया था. माता-पिता के साथ-साथ थिएटर करती रहती थी. इंडस्ट्री में पहली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ थी, जिसमें मैंने रविकिशन के को स्टार के रूप में काम किया था. इसके बाद काम मिलता गया.

प्र. आप भोजपुरी फिल्मों में काफी लोकप्रिय अभिनेत्री है, हिंदी फिल्मों में न दिखने की वजह क्या है?

मैं भोजपुरी में काफी सफल थी, घर बैठे-बैठे फिल्में मिलती थी, इसलिए इससे अलग कुछ कभी सोचा नहीं. अब थोड़ी सजग हो चुकी हूं और कुछ अलग सोच रही हूं. असल में कभी-कभी जिंदगी की बेवकूफियां खुद से हो जाया करती है. मैं उसमें उलझ गयी और सही निर्णय नहीं ले पायी.

प्र. आप अपनी जर्नी से कितनी संतुष्ट है, क्या कोई रिग्रेट है ?

मैं अपनी जर्नी से संतुष्ट हूं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि मैं अच्छी हिंदी धारावाहिक और फिल्मों को करने से मना कर दिया. बाद में लगा कि उसे कर लेना चाहिए था, उसका मलाल है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की ऐसी फोटोज और वीडियो

प्र. परिवार का सहयोग आप के साथ कितना रहा?

मेरे माता-पिता अभिनय क्षेत्र से होने की वजह से उन्होंने ही मुझे अभिनय करने की सलाह दी, पर मुझे अभिनय में कोई रूचि नहीं थी. मुझे कोरियोग्राफर बनना था. मेरे पिता की इच्छा थी कि मैं अभिनय करूं. मैंने किया और अब तो 50 से भी अधिक फिल्में कर चुकी हूं. मैंने डांस भी सीखा हुआ है जो अभिनय में काम आ रहा है. इसके अलावा गाना भी गाती हूं. हमेशा से मैं कुछ नया और क्रिएटिव काम करना पसंद करती हूं.

प्र. किस गाने या फिल्म ने आपकी जिंदगी बदल दी?

एक सैड सौंग ने मेरी जिंदगी बदल दी, क्योंकि मैं एक बहुत ही खराब फेज से गुजर रही थी, मैंने इस गाने से अपने आपको स्ट्रोंग महसूस की और उस तनाव भरे जीवन से निकली. इस दौरान मुझे याद आता है मैं एक तरफ और भोजपुरी इंडस्ट्री एक तरफ थी. अभिनेता और सिंगर पवन सिंह मुझे इंडस्ट्री से बाहर निकालने में लगे हुए थे. असल में मैं उसके साथ साल तक रिलेशनशिप में थी. उसने मुझे धोखा दिया और चुपचाप शादी कर ली. मैंने इस बात को अधिक तूल नहीं दिया और चुपचाप काम करती रही और उससे दूरी बनाकर रहने लगी, लेकिन पवन सिंह चाहताथाकि मैं अभी भी उसके साथ इस बेनाम रिश्ते में रहूँ, उन्हें लगा कि मैंउनके बगैर कुछ कर नहीं सकती. इंडस्ट्री से जबलोग मुझसेकिनारा करने लगे, तो मैंने गायिकी को अपनाई, जिसमेंमैं सफल रही गाना हिट हुआ और बहुत सारा प्यार मिला. उसमेंभी उन्होंने सेंध लगाने की कोशिश की, हर कंपनी में जाकर मेरे गाने को रोकने लगा. हर तरीके की कोशिश की मैंने उसपर केस कर दिया.मैंने हार नहीं मानी.मेरे दर्शकों ने मुझे बहुत सहयोग दिया.

प्र. मुश्किल घड़ी में परिवार की प्रतिक्रिया क्या रही?

माता-पिता ने मेरा साथ देकर मेरे मनोबल को बढाया और मुझे लड़ने के लिए हौसला दिया. मैं लड़की हूँ, मैंनेअफेयर किया और लड़ रही हूँ, इसमें उन्होंने साथ दिया. उनकी सोच बहुत अलग है. मेरे पिता ने कह दिया था कि तुम्हे मरना है या लड़ना है. ये खुद निर्णय लेकर आगे बढ़ो. मरने वाले के साथ मैं नहीं, लड़ने वाले के साथ मैं हमेशा रहूँगा, इस बात ने मुझे हिम्मत दी और आज मैं खुश हूँ. मैंने रातोंरात शो कर नाम कमाया.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

प्र. क्या मी टू से ऐसे लोगों का मनोबल टूटेगा? पुरुषों की ऐसी मानसिकता के लिए जिम्मेदार कौन  है?

मनोबल अवश्य टूटेगा और टूटा भी है, लेकिन इन सबके पीछे समाज की मानसिकता है. लड़कियों और औरतों को भी समझने की जरुरत है. हमारी इज्जत हमारे शरीर में है, मन में नहीं. लोगों की नज़रों में इज्जत नहीं है. इन चीजो से सबको अवगत करने के लिए मैं सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हूँ. परिवार ही ऐसे लड़कों कीपरवरिश करती है और उसके बाद समाज आता है, जो लड़कों के किसी गलत काम को सपोर्ट करती है.

प्र. आगे क्या है? ड्रीम क्या है?

मुझे काम नहीं मिल रहा था, इस वजह से मैंने एक फिल्म प्रोड्यूस और एक्टिंग की है, जिसका नाम ‘डोली’ है. 70 के दशक की फिल्म है, जो सब नार्मल होने के बाद रिलीज करुँगी. इसके अलावा कुछ अच्छी फिल्में और गाना गाऊंगी.

प्र. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किस बात की कमी महसूस करती है?

भोजपुरी फिल्म में अबकाफी बदलाव आया है, लेकिन मेहनताना एक्ट्रेस को कममिलता है. मैंने इसे कम करने की कोशिश की है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें