Lockdown के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार एक्टर और गायक पवन सिंह (Pawan Singh)  के हाल ही में आये एक गाने नें ‘कमरिया हिला रही है ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल किया और अब तक इसे 40 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने के बाद पवन सिंह का एक और भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) रिलीज हुआ है जो रिलीज होने के कुछ घंटों में सफलता के झंडे गाड़नें  में कामयाब रहा.

यशी फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए “नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) नाम से रिलीज किये भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) नें अपनी आवाज दी है.

एल्बम में साउथ की ऐक्ट्रेस मचा रही धमाल
“नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) नाम से रिलीज हुए इस भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) में भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री संजना गलरानी (Sanjana Galrani) धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं. गानें में जहां वह पवन सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं है वहीँ अपने सेक्सी और हॉट लुक से वह दर्शकों पर बिजली गिरा रहीं हैं. इसके पहले वह कलर्स चैनल के चर्चित शो मुझसे शादी करोगी में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus Lockdown: मोनालिसा ने शेयर की पूल की फोटो, फैंस को दिया से मैसेज

भोजपुरी का पहला एलबम जिसके वीडियो की शूटिंग विदेश में हुई है
पवन सिंह के गाये “नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’” (Number Block Chal Raha Hai) भोजपुरी वीडियो सॉंग (Bhojpuri Video Song) की शूटिंग दुबई के विभिन्‍न लोकेशन पर की गई है. इसी के साथ यह भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहला ऐसा भोजपुरी एल्बम बन गया है जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है.

इसके पहले सभी भोजपुरी गानों से जुड़े वीडियोज की शूटिंग मुंबई सहित देश के तमाम राज्‍यों में होती रही है. इस भोजपुरी वीडियो सॉंग के बैकग्राउंड  में दुबई के खूबसूरत लोकेशंन्स भी दर्शकों का मन मोह लेने वाला हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Coming_Soon #NumberBlockChalRahaHai #PawanSingh #PriyankaSingh @yashifilms.official

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999) on

इस भोजपुरी वीडियो सॉंग में पवन सिंह (Pawan Singh) और संजना गलरानी (Sanjana Galrani) ने बेहद ही निराले अंदाज में रोमांस किया है. जिसके चलते ही रिलीजिंग के कुछ घंटों में ही भोजपुरी के गानों में टॉप ट्रेंड में आ गया है.

ये भी पढ़ें- #Coronavirus: कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी

बता दें कि इस गाने के निर्देशक कुमार सौरभ हैं (Director Kumar Saurav Sinha) संगीत निर्देशक साजन मिश्रा व आजाद सिंह(Music Director Azad Singh – Sajan Mishra)  हैं व गीतकार आजाद सिंह (Lyrics Azad Singh हैं). इस वीडियो एल्बम में कोरियोग्राफी संजय कोर्बे (Choreographer Sanjay Korbe) का है.  रिकार्डिंग और मिक्सिंग रवी यादव (Recording & Mixing Ravi Yadav) नें किया है. इस एलबम के छायांकन की जिम्मेदारी निभाई है सरफराज रासिद खान (Dop Sarfaraz Rashid Khan) नें और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

#coronavirus: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बताए हाथ धोने के तरीके, देखें Video

कोरोना वायरस (Corona Virus) से विश्‍व भर में फैली महामारी के बीच जहां एक ओर कल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से ‘जनता कर्फ्यू की अपील की थी, वहीं भोजपुरी (Bhojpuri) सेंशेसन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इससे बचाव के लिए WHO द्वारा इनिसिएट सेफ हैंडस चाइलेंज (Safe Hands Challenge) को एक्‍सेप्‍ट कर एक वीडियो बनाया है. यह वीडियो उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर पोस्‍ट किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- मिस इंगलैंड को पसंद हैं लालू यादव

अक्षरा ने इस वीडियो में हाथ धोने के अलग – अलग तरीके को बताया और कहा है कि हमें हर दिन किस तरीके से हाथ धोना चाहिए और कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचे, इसलिए हमनें यह वीडियो बनाया है. हम चाहते हैं कि आप भी इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें और अवयेरनस बढ़ा सकें. हम चाहते हैं कि लोग इस चाइलेंज को एक्‍सेप्‍ट करें. ताकि वे कोरोना से बच सकें. हम चाहूंगी कि इंडस्‍ट्री के भी तमाम लोग कोरोना को लेकर जगरूक रहें और लोगों को जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर ने बनाया Corona Virus पर गाना तो भड़के ये गीतकार, कही ये बड़ी बात

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने कहा कि यह चाइलेंज मुझे फौलो करने वाले सभी लोग लें. और मुझे भी टैग करें. उन्‍होंने कहा कि मास्‍क जरूरी है, मगर ज्‍यादा जरूरी है कि हाथों को साफ रखें. उन्‍होंने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) को भी सराहनीस बताया और लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. सामाजिक संपर्क को कम करें. सेल्फ क्वारंटाइन करें. वायरस फैलने से रोकथाम के लिए हमें ‘स्लो डाउन टाइम’ करने की आवश्यकता है. मेरी सबों से अपील है कि जागरूक रहें, सुरक्षित और स्वस्थ रहें.

ये भी पढ़ें- ‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

‘ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में’ – भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी

जहां पूरा देश कोरोना (Corona) के भय से भयभीत दिख रहा है. वहीं अलग-अलग लोग अपने-अपने तरीकों से लोगों को जागरूक भी कर रहें हैं. कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलानें में आम आदमी से लेकर सेलेब्रेटी तक का नाम शामिल है. फिर इसमें भोजपुरी एक्टर्स कैसे पीछे रहें. इसी कड़ी में भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स लगातार देती नजर आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- होली पर रिलीज खेसारीलाल यादव की इस फिल्म को मिली धमाकेदार शुरुआत, देखें फोटोज

आखिर क्यों कहा रानी चटर्जी ने ऐसा…

 

View this post on Instagram

 

Main meri FAVORITE hu that’s why i am the happiestwoman #onelife ❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) द्वारा दिए जा रहे कोरोना से बचाव के मैसेज के दौरान कुछ ऐसा हुआ की उन्हें यह कहना पड़ा की “ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में”. इसको लेकर उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर बकायदा एक वीडियो पोस्ट कर उसके कैप्शन में लिखा है ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में 🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴🥴 #besafe #loveyouall

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड : मनोज सिंह टाइगर को मिला बेस्ट पौपुलर कामेडियन अवार्ड

गुंजन पन्त ने भी कमेंट करके दी सबको सलाह…

 

View this post on Instagram

 

केहर गिराना मेरा काम है 🤪❤️ #love #beuty #me

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इसके बाद इनके इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेन्ट भी किये हैं. पोस्ट किये गए वीडियो पर अभिनेत्री गुंजन पन्त (Gunjan Pant) नें रानी को सलाह दी है, “ध्यान दें, रूमाल का इस्तेमाल अपने मुंह और नाक को कम से कम ढकने के लिए करें “mind it, Use handkerchief to cover your mouth and nose atleast”. किये गए कमेन्ट में उनके फैन्स और फालोअर्स उन्हें खुद कोरोना से बचाव की सलाह देते नजर आ रहें हैं.

ये भी पढ़ें- आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

रानी चटर्जी से हुई ये गलती…

 

View this post on Instagram

 

#workmode #feelinggood #happy ,❤️❤️❤️❤️

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी अपने किये गए पोस्ट में मुम्बई एयरपोर्ट पर नजर आ रहीं हैं जिसमें वह बिना मास्क के लोगों से कोरोना से बचाव की अपील कर रहीं हैं. उन्होंने अपने वीडियो में कहा है “ जा रहीं हूं कोलकाता और मै इस समय मुम्बई एयरपोर्ट पर हूं. और पूरा एयरपोर्ट वैसे खाली है देख सकतें है आप लोग. लेकिन जितने भी लोग यहां दिख रहें है सबने मास्क पहना हुआ है. और मै दो दिन से अपडेट कर रही हूं मास्क पहनियें, मास्क पहनियें, मास्क पहनियें बी सेफ, बी सेफ बी सेफ और मै अपना मास्क घर पर भूल कर आ गई हूं.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

इसके बाद रानी ने रोनी सूरत बना लिया. तब भई आप लोग वह गलती ना करें जो रानी चटर्जी ने किया है यानी बचाव ही इलाज है.  खास कर कोरोना के मामले में तो आप भी साफ-सफाई का ख्याल रखिये, बढ़िया से हाथ धुलिये, मास्क न हो तो रुमाल और दुपट्टे को मास्क की तरह उपयोग में लाइए.

इन्स्टाग्राम वीडियो लिंक –

आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

भोजपुरी सिनेमा की सफल जोड़ियों में शुमार आनंद ओझा (Anand Ojha) और काजल रघवानी (Kajal Raghavani) के बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” (Rann) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा हैरतअंगेज अवतार में नजर आयेंगे जो फिल्म के फर्स्ट लुक में भी नजर आ रहा है. पोस्टर में आनंद ओझा एक एंग्री यंग मैन (Angry Young Man) के रूप में नजर आ रहे है जो देखने मे काफी दिलचस्प लग रहा है. इस लुक नें भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों में “रण” को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. इससे यह अंदाज लगाया जा रहा ही की फिल्म जब  सिनेमा घरो में दस्तक देगी तब लोगों का उत्साह किस लेवल पर होगा.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

bhojpuri-film-rann

कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन के बैनर तले और निर्देशक “चन्द्र पंत” (Chandra Pant) के निर्देशन में बनी बड़े बजट वाली इस फिल्म के इस साल अप्रैल महीनें में रिलीज होने की पूरी उम्मीद है. इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के अभिनेता आनंद ओझा, निर्माता “अरूण कुमार मिश्रा” (Arun Kumar Mishra) और निर्देशक चन्द्र पंत ने की हैं. फिल्म के निर्देशक चन्द्र पंत ने बताया की फिल्म का पोस्ट प्रोड्क्सन लगभग पुरा हो चुका है और इसकी डबिंग की जा रही है. जिससे उम्मीद लगाईं जा रही है की इस फिल्म का प्रदर्शन अप्रैल महीनें किया जा सकेगा.

इस फिल्म में आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल रघवानी के साथ सी.पी भट्ट (C.P. Bhatt), देव सिंह, (Dev Singh) अयाज खान, (Ayaaz Khan) नरेन खड़का, (Naren Khadka) मनोज सिंह टाईगर, (Manoj Singh Tiger) हर्षित श्रीवास्तव, (Harshit Shrivastav) दिनेश पांडे (Dinesh Pandey) भी मुख्य भुमिका मे नजर आयेंगे.

rann-1

ये भी पढ़ें- Hotness के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स से कम नहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें Photos

फिल्म के निर्माता “अरूण कुमार मिश्रा” और सह निर्माता “ज्योति दिनेश पांडे” हैं. संगीत “धनंजय मिश्रा” और गीत “बीरेन्द्र पांडे” का है.  फिल्म के पीआरओ की जिम्मेदारी “आर्यन पांडे” के कंधे पर हैं. फिल्म के पीआरओ “आर्यन पांडे” नें बताया की  इस फिल्म को लेकर काजल राघवानी और आनंद ओझा बहुत उत्साहित है क्यों की यह फिल्म उनके और मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.

यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना’ (Mehendi Lagake Rakhna) के पहले पार्ट में जहां ‘लगाके फेयर लवली’ (Lagake Fair Lovely) ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया था, वहीं अब इस फिल्‍म के तीसरे पार्ट का ऐसा ही एक गाना ‘लगा के वैसलीन’ (Lagake Vaseline) आउट कर दिया गया है, जो बौक्‍स औफिस का फीवर बढ़ाने वाला है. इसकी वजह ये है कि एक तो गाना धमाकेदार है और दूसरा इस गाने में यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के ठमुके शानदार हैं. फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ (Mehendi Lagake Rakhna 3) के निर्देशक रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) ने फिर से एक प्रयोग किया है. गाने को मिल रहे रिस्‍पांस से लगता है कि गाना ‘लगा के वैसलीन’ भोजपुरी औडियंस पर नशे की तरह चढ़ने लगी है.

गाने का लिंक –

गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे स्‍टारर इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 160,424 व्‍यूज मिल चुका है. इस गाने को खुद खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. लिरिक्‍स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्‍म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. वहीं, फिल्‍म के निर्माता निशांत उज्‍जवल ने गाने को मिले रिस्‍पांस से गदगद हैं. उन्‍होंने दावा किया है कि आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) पर फिल्‍माया गया यह गाना न सिर्फ कई रिकौर्ड ब्रेक करेगा, बल्कि फिल्‍म के प्रति दर्शकों में आकर्षण भी पैदा करेगा. निशांत पहले ही कह चुके हैं कि फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्‍म होने वाली है. इसलिए फिल्‍म का हर एक गाना चार्टबस्‍टर होने वाला है. अब तक रिलीज दो गानों ने एक हद तक उनकी बातों पर मुहर भी लगाई है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह होली पर खिलाएंगी फगुआ, देखें Photos

वहीं, आम्रपाली दुबे ने फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का स्‍पेशल गाना ‘लगा के वैसलीन’ को लेकर खुशी जताई है और कहा कि वे इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनकर रोमांचक महसूस कर रही हैं. हालांकि वे फिल्‍म में फुल फ्लेज नहीं हैं, लेकिन फिल्‍म को शुभकामनाएं देते हुए कहती हैं कि दर्शकों को उनका काम पसंद आयेगा और फिल्‍म भी. आम्रपाली ने इस गाने में अब तक का सबसे आकर्षक डांस स्‍टेप्‍स किये हैं. उनके साथ गाने में  सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव भी नजर आये हैं. खेसारी और आम्रपाली की इस गाने में केमेस्‍ट्री भी एक हाइलाइट है. बह‍रहाल अब देखना ये होगा कि यह गाना फिल्‍म के लिए कितना फायदेमंद साबित होती है.

गाने का लिंक-

बता दें कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डौट कौम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स  इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और सहर के अलावा ऋतु सिंह, आम्रपाली दुबे, श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्‍ला, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी भी हैं. प्रोजेक्‍ट डिजाइनर अनंजय रघुराज छायांकन आर आर प्रिंस, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी रिकी गुप्‍ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार हैं.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: राज प्रेमी बनें बेस्ट नेगेटिव एक्टर “क्रिटिक्स”

Hotness के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स से कम नहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें Photos

साल 2014 में भोजपुरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wahi Sikander) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) इस समय लाखों दिलों की जान बन चुकी हैं. पूनम दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ-साथ वे अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी प्यार देते हैं. पूनम दुबे की हर फोटो को उनके फैंस जमकर प्यार देते हैं और साथ ही लाइक्स और कमेंट्स की बरसात भी कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी गायक पवन सिंह का हिंदी गाना यूट्यूब पर टौप ट्रेंड में

ज्यादातर सुर्खियों में रहती हैं पूनम दुबे…

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) अक्सर अपने हौट और ग्लैमरस लुक से लोगों का दिल जीतती दिखाई देती हैं और शायद यही वजह है कि वे ज्यादातर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी हौट और बोल्ड फोटोज शेयर कर पूनम ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग बना ली है. पूनम के फैंस ना सिर्फ उनके लुक्स से बल्कि उनकी एक्टिंग के भी काफी इम्प्रेस्ड रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: इस फिल्म के लिए मिला रितु सिंह को ‘बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड’

किसी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नही हैं पूनम दुबे…

पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अपनी अदाओं से अब तक कई लोगों को अपना दिवाना बना लिया है और उनकी हौट और ग्लैमरस फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे किसी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती. पूनम के फैंस उनके लुक्स और उनकी अदाओं पर तो जान छिड़कते हैं और शायद यही वजह है कि पूनम को अपने फैंस को खुश करना अच्छे से आता है, तभी वे आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती ही रहती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने करवाया फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के लिए खास फोटोशूट

2 अवौर्ड भी कर चुकी हैं हासिल…

 

View this post on Instagram

 

🥰🥰🥰🥰 #poonamdubey

A post shared by Poonam Dubey 👑 (@poonamdubeyofficial) on

पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने अब तक 12 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है जिसमें से 2 फिल्मों के लिए उन्हें अवौर्ड भी मिला है. भोजपुरी सिने अवौर्ड (Bhojpuri Cine Award) की तरफ से उन्हें साल 2018 में फिल्म रंगदारी टैक्स (Rangdaari Tax) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवौर्ड (Best Actress Award) मिला तो वहीं उसी साल उन्हें भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवौर्डस (Bhojpuri Cinema Screen and Stage Awards) की तरफ से फिल्म रंगीला (Rangeela) के लिए उन्हें बेस्ड सपोर्टिंग एक्ट्रेस (Best Supporting Actress) का अवौर्ड मिला.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: भोजपुरी एक्टर देव सिंह बनें ‘बेस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर’

Saras Salil Bhojpuri Cine Award: इस फिल्म के लिए मिला रितु सिंह को ‘बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड’

भोजपुरी सिने जगत की सनसनी और फेयर लवली गर्ल के नाम से चर्चित अभिनेत्री रितु सिंह को सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड के पहले सीजन में बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला. यह अवार्ड ज्यूरी ने उनकी फिल्म स्पेशल इनकाउन्टर  में उनके दमदार अभिनय के लिए दिया गया. इस फिल्म में रितु ने पुलिस अधिकारी की भूमिका में दर्शकों का मन मोह लिया था. रितु ने लगभग सभी बड़े भोजपुरी अभिनेताओं के साथ काम किया है. फिल्मों में उनके नेचुरल अभिनय और खूबसूरती के लोग दीवाने है. इस वजह से रितु सिंह फिल्मकारों के सबसे पसंदीदा हिरोईनों में शुमार हैं.

इस फिल्म का निर्देशन अरुण राज नें किया है जो उनके निर्देशन में पहली फिल्म है. फिल्म के निर्माता गणेश गुप्ता हैं. इस फिल्म में कई भोजपुरी सितारे हैं, फिल्म में रितु सिंह के अलावा, सीमा सिंह, राकेश मिश्रा, नें का भी दमदार अभिनय देखने को मिला था.

Saras Salil Bhojpuri Cine Award: धामा वर्मा बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर औफ द ईयर

इस फिल्म में सभी कलाकारों ने दमदार अभिनय किया था. फिल्म में जहाँ मशहूर अभिनेता अनूप अरोड़ा पूरे फिल्म में छाये रहे वहीँ राकेश मिश्र और रितु सिंह की जोड़ी नें भी खूब धमाल मचाया था. फिल्म में आइटम गर्ल सीमा सिंह का आइटम सॉंग भी धूम मचाने में कामयाब रहा.

फिल्म में रितु सिंह जहाँ पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में अपराधियों से पंगा लेती दिखीं वहीँ वह राकेश मिश्रा के साथ रोमांस के सीन में भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहीं. इस फिल्म में रितु की एक्टिंग के चलते फिल्म सुपरहिट रही थी.

आने वाले महीनों में रितु सिंह की कई फ़िल्में प्रदर्शन के लिए तैयार है. अभी हाल में ही रितु सिंह ने नेपाल से सटे जिले सिद्धार्थनगर में बाप जी की शूटिंग पूरी की है. जिसमें उनके अपोजिट खेसारीलाल हैं वहीँ फिल्म में मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, सीपी भट्ट, संजय वर्मा का जोरदार अभिनय देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: भोजपुरी एक्टर देव सिंह बनें ‘बेस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर’

अवार्ड के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट फोटो-

 

View this post on Instagram

 

Thanku so much #sarassalilmagazine #sarassalilteam for #bestactressaward thanku #brihaspati jee…🙏

A post shared by Ritu Singh (@ritu9170) on

भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने करवाया फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के लिए खास फोटोशूट

मशहूर नृत्यांगना और भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री चांदनी सिंह (Chandni Singh) हमेशा सोशल मीडिया पर सूर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेत्री चांदनी सिंह की तस्वीरें या वीडियो इंटरनेट पर आते ही वह सुर्खियों में छा जाती हैं. इन दिनों वह अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ (Bansi Birju) को लेकर चर्चा में हैं, जिसका फस्टलुक पोस्टर कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर जारी किया गया था. चांदनी सिंह की फिल्म के इस पोस्टर में परवेशलाल यादव (Parveshlal Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), आदित्य ओझा (Aditya Ojha) और सपना गिल (Sapna Gill) के संग अति खूबसूरत नजर आती हैं. अब चांदनी ने इस फिल्म के लिए फिल्म के नायक परवेश लाल यादव संग खास फोटो शूट करवाया है. इस फोटो को जैसे ही उन्होने अपने फेसबुक वौल पर जारी किया, वैसे ही चांदनी सिंह के फैन्स लाईक करने से पीछे नहीं हटे. कई फैन्स ने तो कमेंट्स भी किए.

फिल्म ‘बंसी बिरजू’ की चर्चा करते हुए चांदनी सिंह (Chandni Singh) कहती हैं- ‘‘मैंने अब तक इतना चुनौतीपूर्ण किरदार नहीं निभाया है. यह मेरे करियर का सही मायनों में पहला चैलेंजिंग किरदार है. पहले मुझे लगा था कि इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी कठिन होगा, मगर फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा को मेरी प्रतिभा पर यकीन था. मुझे लगता है कि निर्देशक अजय कुमार झा की वजह से ही इस फिल्म के अपने किरदार के साथ न्याय करने में मैं सफल रही हूं. अब मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है. मेरे साथ अक्सर ऐसा होता रहा है कि जब भी मैं कोई किरदार प्ले करती हूं, उस किरदार के साथ भावनात्मक रूप से इस कदर जुड़ जाती हूं कि उस किरदार से बाहर निकलने में मुझे काफी समय लगता है.’’

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: भोजपुरी एक्टर देव सिंह बनें ‘बेस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर’

फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार की तारीफ करते हुए चांदनी सिंह कहती हैं- ‘‘मैने कई निर्माताओं के संग काम किया, मगर रत्नाकर कुमार की बात ही कुछ निराली है. वह हमेशा सेट पर न सिर्फ मौजूद रहते हैं, बल्कि हम कलाकारों का ध्यान रखते हैं.’’

इस फिल्म के निर्माता वर्ल्ड वाईड के रत्नाकर कुमार और निर्देशक अजय कुमार झा हैं. इस फिल्म में चांदनी सिंह के नायक परवेश लाल यादव हैं. फिल्म में नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी ने चांदनी सिंह और परवेश लाल यादव को नचाया है.

फिलहाल चांदनी सिंह फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के प्रमोशन में बिजी हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े पोस्टर्स शेयर कर रही हैं.

ज्ञातब्य है कि मूलत बिहार निवासी चांदनी सिंह मशहूर मौडल, मशहूर नृत्यांगना और भोजपुरी फिल्मों की सफल अदाकारा है. चांदनी सिंह ने मौडलिंग के साथ साथ म्यूजिक वीडियो से करियर की शुरूआत की थी. सोशल मीडिया पर बहुत बडी फैन फौलोविंग होने के चलते उनके हर म्यूजिक वीडियो को एक दिन के ही अंदर करोड़ों व्यूवर्स मिल जाते हैंं. इसलिए भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें हौट केक माना जाता है.

जबकि परवेश लाल यादव अभिनेता होने के साथ साथ प्रतिभाशाली गायक भी हैं. परवेश लाल यादव और चांदनी सिंह ने अब तक जिन म्यूजिक वीडियों में एक साथ अभिनय किया, वह सभी सुपर डुपर हिट रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: धामा वर्मा बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर औफ द ईयर

इस फिल्म के अलावा परवेश लाल यादव अपनी देशभक्ति वाली फिल्म ‘सरफरोश‘ को लेकर भी उत्साहित हैंं. जिसमें उनके साथ यामिनी सिंह और रितेश पांडे भी हैं. इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान आतंकवाद की स्थिति पर आधारित है.

एक्शन-रोमांटिक-ड्रामा के मसाले से भरपूर फिल्म ‘‘बंसी बिरजू’’ में परवेशलाल यादव, आदित्य ओझा, चांदनी सिंह की मुख्य भुमिका है. इस फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा हैं. फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के प्रमुख दृश्यों की शूटिंग महाराष्ट्र के रायगढ़ में हाजी मलंग में की गई है.

Saras Salil Bhojpuri Cine Award: भोजपुरी एक्टर देव सिंह बनें ‘बेस्ट पौपुलर विलेन औफ द ईयर’

भोजपुरी सिनेमा में अपने दमदार रोल और संवाद अदायगी से अलग पहचान बनाने वाले देव सिंह को सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड-2020 में बेस्ट पॉपुलर विलेन ऑफ़ द ईयर से नवाजा गया. यह अवॉर्ड उन्हें बॉलीवुड भोजपुरी और छोटे पर्दे के जानेमाने अभिनेता राजप्रेमी के हाथों मिला.

इन फिल्मों के लिए मिला अवॉर्ड…

अवॉर्ड की ज्यूरी नें देव सिंह की फिल्म स्पेशल एनकाउंटर, राजतिलक, छलिया और कुली फिल्मों में उनके द्वारा किये गए यादगार रोल के लिए इस अवॉर्ड के लिए चुना. ज्यूरी वर्ष 2020 में प्रदर्शित 40 फिल्मों में भोजपुरी के लीड विलेन की फिल्मों को शामिल किया गया था लेकिन ज्यूरी द्वारा इस कैटेगरी के लिए देव सिंह को सबसे ज्यादा अंक मिले.

ये भी पढ़ें- Saras Salil Bhojpuri Cine Award: धामा वर्मा बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ऑफ़ द ईयर-2020

जिन फिल्मों के आधार पर देव सिंह को यह अवॉर्ड मिला उसमें फिल्म स्पेशल एनकाउंटर में देव सिंह नें बाबा राघवेंद्र का कैरेक्टर निभाया है. फिल्म में देव सिंह का कैरेक्टर “बाबा राघवेंद्र” हर समय पुजारी के भेष में रहता है जिसका बहुत आतंक है. बाबा राघवेंद्र अपने इलाके के थाने में आने वाले हर ईमानदार पुलिस वाले की हत्या करवा देता है. इसलिए उससे निपटने वहां स्पेशल टास्क फोर्स जाती है. जिसे राकेश मिश्र भी जॉइन करते हैं. राकेश इस फिल्म में अपने परिवार और प्यार को खो देने के बाद दोषियों से बदला लेने की कहानी दिखाया गया है.

स्पेशल एनकाउंटर का निर्माण अमन फ़िल्म सिने विजन के बैनर तले किया गया है. फिल्म का निर्देशन अरुण राज नें किया है निर्माता गणेश गुप्ता और नंदलाल यादव हैं. फिल्म का छायांकन आर आर प्रिंस का है. फिल्म की मुख्य भूमिका में राकेश मिश्रा, देव सिंह गणेश गुप्ता, ऋतु सिंह, अनूप अरोरा सीमा सिंह है

वहीं ज्यूरी ने फिल्म राजतिलक में भी देव सिंह ने विलेन के रूप में सबसे ज्यादा नम्बर दिए. ज्यूरी ने उनकी फिल्म छलिया में निभाये गए भ्रष्ट पुलिस अफसर के रोल को भी सराहा. इन फिल्मों में विलेन के रूप में उनकी दमदार एक्टिंग के आधार पर बेस्ट पॉपुलर विलेन ऑफ़ द ईयर-2020 की कैटेगरी के लिए उनके नाम को चुना गया. अवॉर्ड मिलने के बाद देव सिंह नें सरस सलिल को धन्यवाद देते हुए इस पहल की सराहना की.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: शुभम तिवारी नें ‘बेस्ट एक्टर इन सोशल इश्यू’ कैटेगरी में मारी बाजी

देव सिंह नें जिन फिल्मों में निगेटिव रोल में यादगार फिल्में की हैं उनमें मैं सेहरा बांध के आऊंगा में बबुआ जी का रोल, डमरू में विधायक जी, राजतिलक के कॉट्रेक्टर, रब्बा इश्क ना होवे का शंकर सिंह, राजा जानी का विक्रम, स्पेशल एनकाउंटर का राघवेन्द्र का रोल यादगार रहा है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. रिलीज हो चुकी फिल्मों में मैं सेहरा बांध के आऊंगा, भाई जी, बजरंग, इंडियन मदर, मोकामा जीरो किलोमीटर, जिगर, लागी नहीं छूटे रामा,  रब्बा इश्क न होवे,  डमरू, पवन राजा , राजा जानी, संघर्ष,  निरहुआ चलल ससुराल 2,  पत्थर के सनम,  राज तिलक,  लल्लू की लैला,  स्पेशल इनकाउंटर,  कुली नंबर, जिद्दी, है. जब की जो अभी रिलीज होने वाली हैं उनमें प्रतिबन्ध, यारा तेरी यारी, जय शम्भू, नाम बदनाम, हीरो हैंडसम, विजेता, मजनुआ, पगलू, छलिया प्रमुख हैं.

Saras Salil Bhojpuri Cine Award: धामा वर्मा बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर औफ द ईयर

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड के पहले सीजन में विभिन्न श्रेणियों में भोजपुरी अभिनताओं को सम्मानित किया गया. 20 फरवरी 2020 को बादशाह टावर में आयोजित हुए इस अवॉर्ड समारोह में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ऑफ़ द ईयर-2020 का अवॉर्ड जाने माने चरित्र अभिनेता धामा वर्मा को दिया गया.

यह अवॉर्ड उन्हें वर्ष 2019 में प्रदर्शित हुई फिल्म क्रैक फाइटर और बब्बर में किये गये यादगार अभिनय के लिए दिया गया. इस फिल्म में उन्होंने दर्शकों पर अपने अभिनय के जरिये अमिट छाप छोड़ने में कामयाबी पाई थी. अवार्ड के लिए नामित ज्यूरी नें इनकी दोनों फिल्मों में किये अभिनय के आधार पर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ऑफ़ द ईयर-2020 के लिए चुना.

ये भी पढ़ें- सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड: शुभम तिवारी नें ‘बेस्ट एक्टर इन सोशल इश्यू’ कैटेगरी में मारी बाजी

गौतम घोष के निर्देशन में बनी फिल्म पतंग से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले धामा का उस फिल्म में उल्लेखनीय रोल रहा था. इस फिल्म में धामा के साथ मुख्य भूमिका में शबाना आजमी, ओमपुरी, मोहन अगासे और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों की पूरी टीम थी. उन्होंने पहली फिल्म में ही अमिट छाप छोड़ने में सफलता पाई थी.

इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अभिनय की तरफ रुख किया और कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं कर दर्शको के दिल में आसानी से जगह बनाने में कामयाबी पाई. उनकी प्रमुख भोजपुरी फिल्मों में राजा भोजपुरीया, निरहुआ चलल ससुराल, हमार वियाह तोहरे से होई, श्रीमान् ड्राइबर बाबु, कानून हमरा मुट्ठी में, प्रेम के रोग भईल, दाग, लड़ाई ल अखियां ऐ लौन्डे राजा, आज के करण अर्जुन, लोफर, जान तेरे नाम और सस्ता जिनगी मंहगा सेनुर में उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है. वर्ष 2020 में उनकी दमदार भूमिकाओं में दर्जनों फ़िल्में प्रदर्शन को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- इस बार की होली मनेगी किशमिश भौजी के साथ

सरस सलिल भोजपुरी सिने अवॉर्ड के दौरान स्टेज पर अवॉर्ड मिलने के बाद धामा वर्मा नें कहा की उनके अभिनय के करियर में यह पहला बड़ा अवॉर्ड है. उन्होंने कहा की इस अवॉर्ड के मिलने से मेरा हौसला बढ़ा है मेरी कोशिश रहेगी की मै दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं.

उन्होंने सरस सलिल पत्रिका में प्रकाशित होने वाले लेखों की भी जम कर तारीफ़ की और कहा की सरस सलिल नें समाज को नई दिशा देनें का काम किया है इस तेवर को सरस सलिल को ऐसे ही बनाए रखना होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें