इस भोजपुरी फिल्म में पल्लवी के साथ रोमांस कर रहे हैं विमल पांडे, फोटोज हुईं वायरल

उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे जिले महराजगंज में स्टार अभिनेता विमल पाण्डेय और अभिनेत्री गुंजन पन्त व पल्लवी के प्यार त्रिकोण पर आधरित फिल्म “हमरे मरद की मेहरारू” की शूटिंग जोरों पर हैं. इसी फिल्म में फिल्माए गए एक दृश्य में विमल पाण्डेय और अभिनेत्री पल्लवी के रोमांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं. जिस पर प्रशंसकों की काफी प्रक्रिया मिल रहीं है. इस फिल्म में फिल्माए जा रहे एक दृश्य में विमल पाण्डेय बेडरूम में पल्लवी के साथ रोमांस करते नजर आ रहें है. तो वहीं हरे-भरे खेतों के बीच लुक अलग ही नजर आ रहा है. फिल्म के इस सीन से जुडी तस्वीरें किसी ने वायरल कर दी है जो काफी ट्रेंड कर रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

श्री सद्गुरु एंटरटेनमेंट हाउस रीगल फिल्म एंड म्यूजिक के बैनर तले बन रहे इस फिल्म का निर्देशन “राम जी पटेल द्वारा किया जा रहा है. जब की इस फिल्म में चौकलेटी ब्वाय के नाम से मशहूर अभिनेता “विमल पांडे” और खुबसूरत अदाकारा गुंजन पन्त व पल्लवी मुख्य भूमिका निभा रहीं हैं. दिलचस्प बात यह है की विमल पाण्डेय इसी जिले के रहने वाले हैं और पहली बार वह अपने होम टाउन “महराजगंज” में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहें हैं.

vimal-pandey

इस फिल्म में विमल पाण्डेय और गुंजन पन्त व पल्लवी के अलावा अभिनेता “प्रेम सिंह” भी मुख्य भुमिका में नजर आयेंगे. जब की “चन्द्रमुखी मौसम”, विनोद मिश्रा, दीपक सिन्हा और सुनील दत्त पण्डे भी अहम किरदार करते नजर आयेंगे. इस फिल्म के छायांकन की जिम्मेदारी सम्राट सिंह निभा रहें हैं फिल्म के निर्माता अरुण दूबे है. इस फिल्म के मुख्य अभिनेता विमल पाण्डेय ने हाल ही में अपनी फिल्म “हीरा बाबू एम बी बी एस” की शूटिंग कम्पलीट की है. जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का भी काम जोरो से चल रहा है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. इसके पहले भी अभिनेता विमल पाण्डेय कई फिल्मो और अल्बम्स में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

इस फिल्म की अधिकांश कहानी अभिनेता विमल पांडे और अभिनेत्री गुंजन पंत व पल्लवी के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म में लव ट्रायंगल जैसा सिचुएशन देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा. इस फिल्म में फैमली ड्रामा, रोमांस, लव ट्रायंगल, तो है ही साथ ही बीच बीच में कौमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा. अभिनेता विमल पांडे के पीआरओ “आर्यन पांडे” की माने तो नवोदित स्टार अभिनेता विमल पांडे इस साल कम से कम 7-8 फिल्मे करने जा रहे हैं. तो वही इस साल उनकी 4 फिल्मे बड़े पर्दे पर द्स्तक देगी.

अभिनेता विमल पांडे इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने बताया की यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक ताने-बाने में बुनी हैं जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकेगा. फिल्म का फैमली ड्रामा, रोमांस, लव ट्रायंगल और बेहतरीन कौमेडी लोगों को खासा पसंद आएगा. उन्होंने बताया की इस फिल्म में उनकी और गुंजन पंत की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- सचमुच डर गई थी – रितु सिंह

जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं ये बोल्ड भोजपुरी एक्ट्रेस, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेसस का जलवा अपने आप में सबसे अलग हैं, फिर चाहे उनके गाने हो या एक्टिंग स्टाइल, भोजपुरी स्टार्स ने सब के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं. रानी चटर्जी के इन दिनों चर्चा में बने रहने के दो कारण हैं. सबसे पहला कारण तो ये है कि रानी चटर्जी बौलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पौपुलर शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 10 का हिस्सा बनी हैं जो कि बहुत ही जल्द कलर्स टीवी पर औन एयर होने वाला है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने शेयर की ऐसी बोल्ड फोटो, देखकर फैन्स भी हो गए दंग

शादी करने जा रही हैं रानी चटर्जी…

 

View this post on Instagram

 

दुल्हन #♥♥♥

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

रानी चटर्जी के चर्चा में बने रहने का दूसरा कारण ये है कि वे बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक इंटरव्यू के अनुसार भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने इस बात का खुद खुलासा किया है कि वे साल 2020 में दुल्हन बनने वाली हैं. खबरों के अनुसार उन्होनें इस साल के अंत में यानी दिसम्बर महीने में शादी करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- सचमुच डर गई थी – रितु सिंह

बिग बौस सीजन 13 का हिस्सा बनने से किया था तौबा…

 

View this post on Instagram

 

Off to Manali #traveling #timetravel

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

हालांकि रानी चटर्जी किससे शादी करने वाली इस बात का खुलासा अभी तक उन्होनें नहीं किया है पर इतना जरूर बताया है कि वे जिससे शादी करने वाली हैं वो एक टेलिवीजन स्टार है और वे दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले खबरें कुछ ऐसी भी आई थीं कि रानी बिग बौस सीजन 13 का हिस्सा बनने वाली हैं पर इस बात को लेकर रानी ने खुद बयान दिया था कि वे इस शो में हिस्सा नहीं लेना चाहतीं.

ये भी पढ़ें- इस बड़े भोजपुरी अभिनेता ने किया आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन, पढ़ें खबर

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में आएंगी नजर…

रानी चटर्जी की प्रोशेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होनें अभी तक कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी कमाल अदाकारी से लोगों का दिल जीता है और अब वे रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन का हिस्सा बनी हैं जिसकी शूटिंग उन्होनें खत्म कर ली है. बिग बौस सीजन 13 के खत्म होने के बाद ही ये रिएलिटी शो कलर्स टीवी पर औन एयर होगा.

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

रानी चटर्जी के फैंस के लिए अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आखिर वे किसके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

सचमुच डर गई थी – रितु सिंह

भोजपुरी की लीड हीरोइनों में शुमार रितु सिंह ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्हें भोजपुरी की ‘फेयर ऐंड लवली गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने तकरीबन सभी बड़े भोजपुरी हीरो के साथ काम किया है.

इन दिनों रितु सिंह भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ फिल्म ‘बापजी’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के सैट पर हुई एक मुलाकात में उन से लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उस के खास अंश:

आप के लिए फिल्मों में काम करने की जद्दोजेहद कितनी मायने रखती है?

फिल्मों में बिना जद्दोजेहद के कामयाबी मिलना मुमकिन नहीं है. मुझे भी दूसरी हीरोइनों की तरह शुरुआत में इसी दौर से गुजरना पड़ा था. मेरी पहली फिल्म भोजपुरी के सुपरस्टार हीरो पवन सिंह के साथ थी, इस के बावजूद उस दौर को आप मेरी जद्दोजेहद का दौर भी कह सकते हैं, क्योंकि तब फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई सपोर्टर नहीं था.

ये भी पढ़ें- इस बड़े भोजपुरी अभिनेता ने किया आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन, पढ़ें खबर

क्या भोजपुरी फिल्मों की हीरोइनों को हीरो से कम तवज्जुह दी जाती है?

भोजपुरी फिल्में शुरुआत से ही हीरो प्रधान रही हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ के दौर में रानी चटर्जी ने कुछ फिल्में की थीं, जो हीरो और हीरोइन पर बराबर रूप से केंद्रित थीं, लेकिन उस के बाद के कुछ सालों में हीरो केंद्रित फिल्में ज्यादा बनीं.

पर, अब कह सकते हैं कि भोजपुरी में भी महिला प्रधान फिल्मों की शुरुआत हो चुकी है. एक ऐसी ही फिल्म मैंने भी की है, जो जल्दी ही रुपहले परदे पर आएगी.

आप की नजर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में प्यार, पैसा और मशहूर होने में प्यार किस पायदान पर है?

सच कहूं तो इंडस्ट्री में प्यार है ही नहीं. प्यार में दिखावा नहीं होना चाहिए, बल्कि प्यार आप की भावनाओं पर निर्भर करता है.

जहां तक पैसा और मशहूर होने की बात है तो एक कलाकार के लिए पैसा और मशहूर होना बहुत मायने रखता है, क्योंकि मुंबई जैसे शहर में अगर खुद को बनाए रखना है तो आप की जेब में पैसा होना चाहिए. पैसा तभी होगा, जब आप मशहूर होंगे.

वैसे, मशहूर होने के लिए इंसान कभी कभी मुफ्त में भी काम करता है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि मेरे जैसे कलाकार के लिए तीनों चीजों की अलगअलग अहमियत है.

फिल्म इंडस्ट्री से अलग आप के सब से अच्छे दोस्त कौन हैं?

फिल्म इंडस्ट्री में मेरे बहुत सारे मार्गदर्शक और दोस्त हैं, जिन में रानी चटर्जी, अंजना या फिर हीरो में पवन हों, खेसारी हों या दिनेश हों, ये सभी हर कदम पर मुझे सपोर्ट करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

अगर इंडस्ट्री से अलग दोस्तों के बारे में बात की जाए तो मेरे सब से अच्छे दोस्त मेरे मां-बाप हैं. मैं एक साधारण परिवार से हूं, जहां लड़कियों को परदे में रखने की परंपरा है. ऐसे परिवारों में लड़कियों का फिल्मों में काम करना लोग अच्छी नजर से नहीं देखते हैं.

मैं मूल रूप से बिहार के बक्सर की रहने वाली हूं. वैसे, मेरी शुरुआती पढ़ाई गोरखपुर से हुई है. यहां से ही मेरा रुझान रंगमंच व थिएटर की तरफ हो गया था. इस को बढ़ावा देने में मेरे मांबाप ने दोस्त की भूमिका निभाई.

भोजपुरी में घिसे-पिटे मुद्दों पर फिल्में ज्यादा बन रही हैं. क्या इन फिल्मों में आज भी वाकई अच्छे स्क्रिप्ट राइटरों की कमी बनी हुई है?

ऐसा नहीं है कि भोजपुरी में घिसे-पिटे मुद्दों पर ही फिल्में बन रही हैं. जहां तक घिसे-पिटे विषयों पर फिल्म बनने की बात है, तो ऐसी फिल्में सिनेमाघरों की छोडिए, यूट्यूब पर भी नहीं चल पाती हैं. अच्छे विषयों पर जितनी भी फिल्में बन रही हैं, वे सब अच्छे लेखकों के चलते ही मुमकिन हो पा रही हैं.

आप की जिंदगी का कोई ऐसा वाकिआ, जब आप सचमुच डर गई हों?

मेरी जिंदगी में एक दिन ऐसा भी आया, जब मैं सचमुच डर गई थी. लेकिन खुद के लिए नहीं, बल्कि अपनी यूनिट के लोगों के लिए.

मैं एक फिल्म की शूटिंग में थी और पूरी यूनिट मेरे साथ थी. तभी एक सिरफिरा होटल में मेरे कमरे में घुस आया. उस के पास गोलियों से भरी पिस्टल थी. वह मुझसे शादी करने की जिद कर रहा था.

मुझे डर था कि कहीं मेरे विरोध के चलते वह मेरी यूनिट के लोगों पर न हमला कर दे. फिर भी मैं ने हिम्मत से काम लिया और पुलिस को बुला कर उसे जेल भिजवाया.

एक कलाकार के लिए पुख्ता सिक्योरिटी होना कितना मायने रखता है?

किसी भी कलाकार के लिए पुख्ता सिक्योरिटी होना बहुत मायने रखता है. जिस सिरफिरे ने मेरे ऊपर हमला करने की कोशिश की थी, वह 2 साल से मेरा पीछा कर रहा था. इस की शिकायत मैं ने पुलिस में भी की थी, लेकिन पुलिस ने मेरी शिकायत को हलके में लिया था. इसी का नतीजा था कि वह सिरफिरा मेरा पीछा करते-करते होटल तक आ पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने Tik Tok पर बनाया ये मजेदार Video, फैन्स के उड़े होश

ऐसे मामलों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को कलाकारों की सिक्योरिटी पर खास ध्यान देना चाहिए.

इन दिनों फेक न्यूज एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. क्या भोजपुरी इंडस्ट्री को भी इस तरह के मामलों का सामना करना पड़ता है?

जी हां, यह सच बात है. इस तरह के  1-2 मामलों का सामना मुझे भी करना पड़ा है. मैंने एक फिल्म की थी. इस में कल्लूजी के साथ एक डायलौग था. उस में यह कहा गया था कि एक किस 300-400 किस के बराबर है. उसे लोगों ने ऐसे पेश किया कि फिल्म में 300-400 किस के सीन थे.

ऐसे ही दोबारा एक खबर आई थी, जिस में मैं ने एक फिल्म में शादी का सीन दिया था. इस फिल्मी शादी को मीडिया ने ऐसे दिखाया, जैसे मेरी कल्लूजी के साथ सचमुच शादी हो गई. इस को ले कर मुझे काफी दिनों तक सफाई देनी पड़ी थी.

मैं चाहती हूं कि ऐसी फालतू खबरें न परोसी जाएं, क्योंकि फेक न्यूज से हमारी सोशल इमेज पर बुरा असर पड़ता है.

आप की सादगी की चर्चा भोजपुरी सिनेमा में होती रहती है. इस मुद्दे पर आप अपने चाहने वालों के लिए क्या कहना चाहेंगी?

यह तो मेरे चाहने वालों का प्यार है, जो वे मेरी सादगी को पसंद करते हैं. मुझे उन के लिए बस इतना ही कहना है कि वे ऐसे ही मुझे चाहते रहें और मेरी फिल्मों को देखते रहें.

ये भी पढ़ें- नए साल में दिखा भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का नया अंदाज, फोटोज देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

इस बड़े भोजपुरी अभिनेता ने किया आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन, पढ़ें खबर

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और कई सुपरहिट फिल्में देनें वाले आनंद ओझा ने भोजपुरी सिनेमा के पीआरओ आर्यन पांडे को अपने पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन किया है. इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेता आनंद ओझा और पीआरओ आर्यन पांडे ने की. उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें में औफिसर के रूप में कार्यरत आनंद ओझा नें भोजपुरी फिल्म ‘सबसे बड़ा मुजरिम’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

उन्होंने अब तक दर्जन भर से अधिक फिल्में की हैं. जिनका दर्शकों पर काफी अच्छा रिस्पौंस रहा था. वहीं उनकी जो फिल्में प्रदर्शित होने को तैयार हैं उसमें प्रमुख रूप से ‘हीरोगीरी’, ‘लव एक्सप्रेस’, ‘कुम्भ’ जैसी फिल्में शामिल हैं जो बहुत जल्द सिनेमाघरो में दस्तक देंगी. हाल ही में आनंद ओझा ने भोजपुरी सिनेमा की बड़े बजट वाली फिल्म ‘रण’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वह हर बार की तरह इस बार भी मुख्य भुमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं उनके अपोजिट भोजपुरी सनसनी काजल रघवानी हैं. माना जा रहा है की बहुत कम समय में ही ये नई नवेली जोड़ी आनंद-काजल दर्शकों को खूब भाने लगी है.

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

आनंद ओझा द्वारा आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन किये जाने के पीछे यह माना जा रहा है की आर्यन पाण्डेय की सोशल मीडिया पर अच्छी पहुंच के साथ ही मीडिया जगत में भी अच्छी इमेज है. जिसके चलते फिल्मों और सिनेमा जगत के अभिनेताओं के प्रचार-प्रसार में वह अच्छी भूमिका निभा रहें हैं. बेहद ही कम उम्र के पीआरओ आर्यन पाण्डेय इन दिनों भोजपुरी जगत के सबसे सफल पीआरओ में गिनें जाते हैं.

ऐसे में आनंद ओझा द्वारा आर्यन पाण्डेय को अपने निजी पीआरओ के तौर पर चुना जाना भोजपुरी सिनेमा के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. आर्यन पाण्डेय को अभिनेता आनंद ओझा द्वारा पर्सनल पीआरओ चुने जाने पर आर्यन नें बताया की आनंद ओझा ना केवल बड़े पर्दे पर हीरो है बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के हीरो हैं. क्यों की आनंद ओझा जहां एक तरफ वह अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते हैं तो वही दूसरी ओर वह एक सच्चे और ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में लोगों की हिफाजत भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने Tik Tok पर बनाया ये मजेदार Video, फैन्स के उड़े होश

अभिनेता आनंद ओझा की माने तो आर्यन पाण्डेय एक बेहतरीन और उर्जावान पीआरओ हैं. जिनके पास लुभा देने वाले शब्दों का भंडार हैं. आनंद ओझा ने बताया उन्हें पीआरओ आर्यन पांडे को अपने पर्सनल पीआरओ के रूप में साइन करने की बहुत खुशी है. उन्होने कहा की हम दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक होगी. तो वही आर्यन पांडे भी अभिनेता आनंद ओझा के पर्सनल पीआरओ बनने पर बहुत उत्साहित नजर आ रहे है. अब देखना यह होगा कि ये नई नवेली जोड़ी भोजपुरी सिनेमा जगत में कितना कमाल कर पाती है.

निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

भोजपुरी सिनेमा में पहली बार बनी बायोपिक फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर ट्रेलर लौंच हो गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे, समीम खान के साथ सीपी भट्ट विलेन के रूप में खतरनाक लुक में नजर आ रहें है.

भोजपुरी फिल्मों की पहली बायोपिक…
भोजपुरी फिल्मों के इतिहास में बायोपिक के रूप में पहली फिल्म होगी. इस फिल्म का निर्माण कई सुपरहिट फ़िल्में देनें वाले निर्माता वसीम खान ने किया है. भोजपुरी सिनेमा में यह पहली बार होगा जब किसी सत्य घटना को बेहद ही मजबूती के साथ फिल्माया गया है. यह फिल्म उनकी पिछली सभी फिल्मों से काफी अलग और भव्य पैमाने पर बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने Tik Tok पर बनाया ये मजेदार Video, फैन्स के उड़े होश

हटकर होगा रोल…

फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे सीपी भट्ट ने बताया की इस फिल्म में उनकी और दिनेशलाल यादव की भूमिका अब तक आई सभी फिल्मों से हटकर है. फिल्म का निर्माण बड़े स्तर पर किया गया है. इस बायोपिक में मुख्य किरदार दिनेश लाल यादव व समीम खान निभा रहें हैं जब की आम्रपाली दुबे भी दमदार भूमिका में नजर आएंगी.

फिल्म में जबरदस्त डायलॉग की भरमार…

फिल्म के सभी गाने अच्छे हैं और डायलॉग दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने वाले हैं. जैसे की- ‘यहां की मिट्टी इतनी गरम है कि सरकार ध्यान ना दें तो लोग अपनी सरकार बना लेते हैं.” एक सीन में दिनेश कहते हैं- “आप 10 साल से यहां के मंत्री हैं अभी तक गांव में बिजली नहीं पहुंचा, हम तीन साल से गुंडई कर रहे हैं और गांव के हर घर में अमेरिका का एके-47 पहुंचा दिया.” वहीँ एक दूसरे सीन में एक डायलाग “सरकार बनाने के लिए झंडे कि नहीं जनता की गुलामी करनी पड़ती है. आप हमारे खिलाफ अपना प्रत्याशी मत उतारिएगा नहीं तो आप का झंडा तो बचेगा नहीं बैठ कर झंडा हिलाते रहिएगा” भी दर्शकों को सिनेमाघर में खींचने में कामयाब रहेगा. फिल्म से जुड़े लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं ट्रेलर लांच होने के बाद अब दर्शकों को फिल्म के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतज़ार है.

ये भी पढ़ें- नए साल में दिखा भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का नया अवतार

बता दें कि एस के फिल्म इंटरनेशनल  के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्र ने किया है जब की फिल्म के निर्माता वसीम खान है. फिल्म की कहानी लिखी है संतोष मिश्र ने म्यूजिक दिया है लियाकत अजमेरी नें धुन दिया प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह, सुमित चंद्रवंशी नें. फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, समीम खान सीपी भट्ट विलेन के साथ, पूजा गांगुली, अयाज खान, संजय पाण्डेय, अनीता सहगल, नवीन शर्मा, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, गोरी नागोरी, लोटा तिवारी, रमजान शाह, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहें हैं.

आम्रपाली दुबे ने Tik Tok पर बनाया ये मजेदार Video, फैन्स के उड़े होश

आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में आम्रपाली ने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भोजपुरी गाने पर लिपसिंग कर रही हैं. वीडियो में आम्रपाली के एक्सप्रेशन काफी फनी हैं.

टिक टॉक की दिवानी है आम्रपाली…

आम्रपाली टिक टॉक ऐप पर कई ऐसे वीडियोज बनाती रहती हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस हैं आम्रपाली…

आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. आम्रपाली की फैन फॉलोइंग इतनी ज़बरदस्त है कि उनके फोटोज और वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Jaa aye Mansedhu 🙈😂

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on


निरहुआ के साथ पौपुलर है जोड़ी…

आम्रपाली ने साल 2014 में भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. आम्रपाली की पहली ‘निरहुआ रिक्शावाला’ थी. इस फिल्म में आम्रपाली के अपोज़िट दिनेश लाल यादव थे. दोनों की फिल्म हिट हुई और इस फिल्म के बाद से दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी पॉपुलर हो गई.

अभी कुछ दिनों पहले दोनों के एक गाने ने यूट्यूब पर खूब धूम मचाई है. दरअसल कुछ दिनों पहले दोनों का गाना ‘क्रेजी मुझको कर देती है’ रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों के बीच रोमांटिक बॉन्डिंग देखने को मिली. इस गाने को आम्रपाली और निरहुआ ने ही गाया है जबकि इसके बोल लिखे हैं संतोष पुरी ने. यह गाना भोजपुरी फ‍िल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ का है.

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

 

View this post on Instagram

 

Happy new year guys 😍👍🏻

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें कि दोनों जब भी किसी फिल्म या गाने में साथ आते हैं तो उसे हिट कर ही देते हैं.

इससे पहले दोनों की इस फोटो ने मचाया था तहलका…

आम्रपाली ने निरहुआ के साथ ऐसी फोटो शेयर की थी जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. दरअसल, पिछले साल आम्रपाली और निरहुआ दोनों ही विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान आम्रपाली ने निरहुआ के साथ फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.इस फोटो में दोनों ने गले में माला पहनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- “शादी तो नहीं कर ली?”

 

View this post on Instagram

 

😍😍😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

 

View this post on Instagram

 

Nahi jaanti ?!? Best wishes with this massive hit @snehupadhyaofficial and @ritesh_pandey_official 😍👍🏻

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें कि आम्रपाली  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. आम्रपाली ने सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ में सुमन का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

नए साल में दिखा भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का नया अंदाज, फोटोज देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बिग बौस में आने के बाद से मोनालिसा काफी बदल गई हैं. मोनालिसा अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस और हौट हो गई हैं. इतना ही नहीं, हाल ही में मोनालिसा ने एक फोटोशूट कराया है जिसमें उन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे. मोनालिसा का अंदाज, उनकी हौटनेस किसी बौलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही. दरअसल, मोनालिसा ने एफएचएम इंडिया के लिए फोटोशूट कराया है जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार सामने आया है.

मोनालिसा ने फोटोशूट के 4 फोटोज शेयर की हैं. एक में मोनालिसा ने स्पार्कलिंग ड्रेस पहना है. इस फोटो में उनके एक्सप्रेशन भी काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Hotness के मामले में किसी से कम नहीं है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Thank you FHM Fantasy for having Me this month. Couldn’t get a better start to 2020! Always hardworking! 💫 …. Posted @withrepost • @fhmindia Unabashed, relentless and hard-working 💥 Meet our FHM Fantasy for the month of January, @aslimonalisa _ Photography: Yash Vikram Bhadauria (@yash_v_bhadauria ) HMU: Sapna Mahadev Mhatre (@sapna_eyecandysalon01 ) Location Courtesy: Vice – Global Tapas Bar, Mumbai (@vicetapasbar ) _ Wardrobe Courtesy: Dress: Vero Moda Shoes: Tresmode Earrings: H&M Speaker: Rocker Thunder Speaker by Zoook (@zoook_india ) _ #fhm #fhmindia #monalisa #monalisainterview #actor #actorslife #actress #actresslife #photoshoot #magazinephotoshoot #fhmfantasy #januaryissue #fashion #nazar #soapopera

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

दूसरी फोटो में मोनालिसा ने हौट स्कर्ट के साथ फर वाला टौप पहना है.

तीसरी फोटो में मोनालिसा ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक एंड सिल्वर स्पार्कलिंग स्कर्ट पहनी है. इस फोटो में मोनालिसा का लुक एक वर्किंग वुमन जैसा लग रहा है.

ये भी पढ़ें- सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के निर्देशन में ब्रांड बन चुकें हैं ‘चन्द्र पन्त’

वहीं चौथी फोटो में मोनालिसा सबसे ज्यादा हौट लग रही हैं. इसमें मोनालसा ने डेनिम शौर्ट स्कर्ट के साथ एक हॉट ब्लू टौप पहना है और इसके ऊपर सिल्वर जैकेट पहना है.

मोनालिसा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, आज मैं जो कुछ भी हूँ वो ऑडियंस की वजह से हूँ. उनके प्यार और सपोर्ट की वजह से मैं यहाँ पहुँचीं हूँ. वो मेरे परिवार की तरह हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘जन्मदाता’ के सेट पर बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

गौरतलब है कि मोनालिसा को हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश वैम्प के लिए अवॉर्ड दिया गया. मोनालिसा इन दिनों शो नजर में डायन का किरदार निभा रही हैं और इसी शो के लिए उन्हें अवॉर्ड दिया गया. बता दें कि मोनालिसा भले ही शो में डायन का किरदार निभा रही हैं, लेकिन वो शो में सबसे ज़्यादा स्टाइलिश होती हैं.

बाथटब फोटोशूट ने मचाया तहलका…

 

View this post on Instagram

 

Candles, Music , Bubbles, Bliss … #shoot #workmodeon #nazar #upcoming #waterbaby

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

कुछ दिनों पहले मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थीं कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. दरअसल, मोनालिसा ने बाथटब फोटोशूट कराया था जिसमें उनका काफी बोल्ड और हॉट अवतार दिखा. मोनालिसा के इन फोटोज के शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल के गई थी. मोनालिसा ने इस दौरान ब्लैक बिकिनी पहनी थी जिसमें वो काफी हॉट लग रही थीं. फैन्स भी मोनालिसा का ये अवतार देखकर चौंक गए थे.

ये भी पढ़ें- ‘गुमनाम हो जाते हैं लेटलतीफ’ – कनक यादव

सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के निर्देशन में ब्रांड बन चुकें हैं ‘चन्द्र पन्त’

भोजपुरी सिनेमा में निर्देशक चन्द्र पन्त का नाम सुपरहिट फिल्में देने के मामले में सबसे ऊपर है. हाल ही में उनके निर्देशन में प्रदर्शित हुई फिल्म निरहुआ चलल लंदन, सिनेमाहालों में अप्रत्यासित भीड़ खींचने में कामयाब हुई है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ और ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दूबे ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हाल ही में उन्होंने बड़ी बजट वाली फिल्म “रण” की शूटिंग पूरी भी की है. इस फिल्म में रियल सुपरस्टार आनंद ओझा और भोजपुरी सनसनी काजल रघवानी मुख्य भुमिका में नजर आने वाले है.  इसके अलावा वह इन दिनों कई फिल्मों के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं.

Nirhua

मूलरूप से नेपाल के रहने वाले चन्द्र पन्त ने नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. और फिल्मों में उन्होंने एक स्टंट मैन के रूप में अपने कैरियर को आगे बढाया. बाद में उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्मों के निर्देशन की तरफ कदम रखा. उनके निर्देशन में बनी भोजपुरी की पहली फिल्म ही सुपरहिट रही थी. चन्द्र पन्त में एक साथ कई हुनर भी है. वह बौक्सिंग,कराटे और टैकवान्डो खिलाड़ी के रूप में भी प्रसिद्ध है. इसी लिए वह फिल्मों में निर्देशक और एक्शन निर्देशन की जिम्मेदारी साथ ही सँभालते हुए नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘जन्मदाता’ के सेट पर बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

अगर चन्द्र पंत के पसंदीदा अभिनेताओं की बात करें तो उन्होंने बतौर निर्देशक आनंद ओझा के साथ सबसे अधिक फिल्में की हैं. इसके अलावा उन्होंने 40 नेपाली फिल्मे व 10 भोजपुरी फिल्मे और 2 हिन्दी फिल्मों में निर्देशकीय जिम्मेदारी संभाली है. नेपाली सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए 8 नेशनल अवार्ड भी मिल चुकें हैं .

अगर चन्द्र पन्त की माने तो यह साल उनके लिए गोल्डेन ईयर साबित होगा. क्यों की इस वर्ष उनके निर्देशन में निर्देशन में बनी तीन फिल्मे रिलीज होने को तैयार हैं. उनका मानना है की उनके निर्देशन में बनी फिल्म रण को देखने के बाद लोगों का भोजपुरी सिनेमा को लेकर नजरीया बदलने की पूरी उम्मीद है.  इस साल उनके निर्देशन में बन रही एक फिल्म की पूरी शूटिंग यूरोप के खुबसूरत लोकेशन में होगी . तो यह फिल्म भी इसी साल रिलीज किये जाने की तैयारी है. माना जा रहा है की निर्देशक चन्द्र पन्त आने वाले दिनों में भोजपुरी सिनेमां में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘गुमनाम हो जाते हैं लेटलतीफ’ – कनक यादव

निरहुआ चलल लन्दन का ट्रेलर लिंक-

निरहुआ चलल लन्दन फिल्म का लिंक-

फिल्म ‘जन्मदाता’ के सेट पर बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें फोटोज

भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए धमाल मचाने वाली अदाकारा कनक यादव की इन दिनों भोजपुरी फिल्म जन्मदाता के सेट से ली गई तस्वीरें खूब वायरल हो रहीं हैं. इस फिल्म की शूटिंग यूपी के सोनभद्र की खुबसूरत लोकेशन्स में की जा रही है. इस फिल्म में कनक के अपोजिट हर्षवर्धन निराला हैं तो विलेन की मुख्य भूमिका विलन अयाज खान निभा रहें हैं. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा में 1 जनवरी से चल रही है.

ये भी पढ़ें- ‘गुमनाम हो जाते हैं लेटलतीफ’ – कनक यादव

इस फिल्म की कहानी  मार – धाढ़, रोमांटिक, लव, इमोशन से भरपूर है. फिल्म की कहानी डाक्टर की लापरवाही के चलते बर्बाद हुए परिवार के इर्दगिर्द घूमती हुई दिखाई पड़ने वाली है. इस फिल्म में कनक यादव ने उस डाक्टर के बेटी कनक का रोल निभाया है. और डाक्टर के लापरवाही से जिस व्यक्ति का परिवार उजड़ता है उस व्यक्ति के बेटे का रोल हीरो हर्षवर्धन निराला नें निभाया है, जिसका नाम कार्तिक है.

फिल्म में दोनों के बीच प्यार, तड़प और अलगाव को बहुत ही नेचुरल तरीके से फिल्माया जा रहा है. फिल्म से जुडी टीम को आशा है की फिल्म की कहानी आम लोगों से जुडी होने के चलते दर्शक इसे खूब पसंद करेगें. इस फिल्म का निर्माण डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला है रुस्तम अली  चिश्ती ने और निर्माता हाँ सुशील सिंह हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘कुम्भ’ का ट्रेलर नए साल के इस दिन हौगा लौंच, पढ़ें खबर

कनक यादव के पापुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की सोनभद्र में चल रही इस फिल्म के शूटिंग के दौरान कनक यादव के फैन्स की भीड़ उनकी एक झलक पाने को बेताब होती दिखाई पड़ रही हैं. ऐसे में फिल्म यूनिट को इनकी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम करना पड़ा है. लेकिन कनक ने अपने फैन्स को निराश भी नहीं किया और वह फिल्म के शूटिंग के दौरान अपने फैन्स की भीड़ में लोगों के साथ सेल्फी देती भी नजर आई है.

इस दौरान उन्होंने कहा की आज अभिनय की दुनियां में उनका जो भी मुकाम है. वह सिर्फ दर्शकों और फैन्स की बदौलत ही है. ऐसे में वह अपने फैन्स को निराश नहीं करना चाहतीं हैं. इस फिल्म में शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें उनके ही फैन्स ने उतार ली थी जो अब सोसल मीडिया पर खूब शेयर की जा रहीं है. कनक यादव ने छोटे पर्दे से लेकर कई भोजपुरी फिल्मों में बतौर लीड भूमिका निभाई है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

‘गुमनाम हो जाते हैं लेटलतीफ’ – कनक यादव

भोजपुरी सिनेमा के बढ़ते दर्शकों के पीछे की एक बड़ी वजह अच्छी कहानी और नई तकनीकी पक्ष में बदलाव आने के साथ ही मंजे कलाकारों का इन फिल्मों की तरफ रु झान भी रहा है. अब भोजपुरी सिनेमा 2,000 करोड़ रुपए हो गया है. अब एक फिल्म का बजट 75 लाख रुपए से एक करोड़ के बजाय 2 करोड़ रुपए होने लगा है. कुछ सितारों को 50 लाख रुपए मिलने लगे हैं. भोजपुरी हीरोइनों को भी अब अच्छा पैसा मिल रहा है. इन में कुछ तो अपनी और खूबसूरती की बदौलत भोजपुरी बैल्ट के दर्शकों में काफी चर्चित हैं. ऐसा ही एक नाम है कनक यादव का.

उत्तर प्रदेश के कानुपर की रहने वाली कनक यादव इन दिनों कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.

उन के पास बतौर लीड हीरोइन कई फिल्में भी हैं. कुछ फिल्मों की शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है.

एक मुलाकात में कनक यादव से उन के फिल्मी सफर को ले कर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उस के खास अंश :

सुना है कि आप फिल्मों में आना नहीं चाहती थीं, फिर भोजपुरी फिल्मों की तरफ रु झान कैसे हो गया?

वाकई, मैं हीरोइन नहीं बनना चाहती थी. फिल्मों में तमाम कामयाब हीरोइनों का कहना है कि उन का बचपन से सपना था डांस करना और फिल्मों में काम करना. लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं था, क्योंकि मेरा फैमिली बैकग्राउंड ऐसा नहीं था कि मैं डांस करूं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘कुम्भ’ का ट्रेलर नए साल के इस दिन हौगा लौंच, पढ़ें खबर

मेरे परिवार में ज्यादातर सभी लोग सरकारी नौकरी में थे, इसलिए मेरे पापा भी चाहते थे कि मैं भी सरकारी नौकरी करूं. लेकिन पढ़ाई के दौरान एकाएक साल 2008 में मेरे सामने नोएडा में रहते हुए ‘मिस नोएडा कौंटैस्ट’ में हिस्सा लेने का औफर आया, जिस में पापा की रजामंदी मिलने के बाद मैं ने हिस्सा लिया और मैं रनरअप रही.

इस के बाद मैं ने कई रैंप शो, आटो ऐक्सपो में शिरकत की. उन दिनों मैं मौडलिंग में फेमस हो गई थी. इसी बीच मेरे सामने दूरदर्शन से एक धारावाहिक में काम करने का औफर आया, जिसे मैं मना नहीं कर सकी. दूरदर्शन पर ‘नैंसी’ नाम से आए इस धारावाहिक में मैं ने बहुत ही अहम रोल किया था.

इस के बाद मु झे कई सीरियल मिले. मु झे  ‘जयजय बजरंग बली’, ‘महिमा शनिदेव की’, ‘गौतम बुद्ध’, ‘पुनर्विवाह’, ‘बालिका वधू’, ‘क्राइम पैट्रोल’ व ‘सावधान इंडिया’ में काम करने का मौका मिला. यहीं से मेरे ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत हो गई थी.

भोजपुरी में बतौर लीड पहली फिल्म कौन सी रही?

भोजपुरी में लीड रोल में मेरी पहली फिल्म ‘रब्बा इश्क न होवे’ थी. इस फिल्म में मुझे भोजपुरी के जानेमाने हीरो अरविंद अकेला ‘कल्लू’, अवधेश मिश्रा, मनोज सिंह ‘टाइगर’, देव सिंह सरीखे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.

क्या आप ने फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं?

जी बिलकुल. मैं एक हीरोइन होने के साथसाथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हूं और मैं ने खुद की पहली फिल्म, जिसे दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था, को प्रोड्यूस किया था.

फिल्म इंडस्ट्री से सीखी गई वह बात, जो आप के लिए सब से ज्यादा माने रखती है?

मैं ने ऐक्टिंग के क्षेत्र में आने के बाद जो सब से अहम बात सीखी, वह है टाइम मैनेजमैंट. इस के बिना आप जिंदगी में कभी भी कामयाब नहीं हो सकते हैं चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई दूसरा क्षेत्र. यहां आने के बाद मैं ने सीखा कि कैसे समय से सैट पर आना है और अपने काम को समय पर पूरा करना है. फिल्म इंडस्ट्री में समय का खयाल रखने वाले काफी ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं और जो लोग लेटलतीफी के शिकार हुए, वे गुमनामी की गलियों में कहीं खो गए.

ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

क्या आप ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है?

जी, मेरे कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘द लास्ट टारगेट’ से हुई थी. इस में मैं ने लीड रोल में एक ईसाई लड़की का किरदार निभाया था, जो किसी वजह से रिलीज नहीं हो पाई. फिल्म ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ में मैं ने तुषार कपूर के साथ एक अहम रोल निभाया था. जो पहला सीन था, उस में मैं पारो के रोल में थी.

क्या वजह है कि भोजपुरी सिनेमा जगत में आप के चाहने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है?

यह तो दर्शक ही बता पाएंगे. जहां तक भोजपुरी मे मेरे चाहने वालों की तादाद का सवाल है, तो मु झे लगता है कि उन्हें मेरी ऐक्टिंग पसंद आती है.

लोग कहते हैं कि आप बहुतकुछ नया करती रहती हैं. इस की क्या वजह है?

यह सच है कि मु झे अपनी जिंदगी में नया करना बहुत पसंद है. मैं कभी अपनेआप को खाली नहीं देख सकती. मु झे कुछ नया काम करते रहना है. अगर मैं खाली बैठी रहती हूं तो कविता ही लिखने लग जाती हूं. मैं हर समय कुछ नया करने की जुगत में लगी रहती हूं.

एक फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर आपकी नजर में भोजपुरी सिनेमा में जो क्रिएटिविटी होनी चाहिए, वह पूरी तरह से है या इस पर अभी और काम करने की जरूरत है?

अभी भोजपुरी सिनेमा में कंटैंट से ले कर ऐक्टिंग, तकनीक, लोकेशन हर क्षेत्र में और क्रिएटिविटी लाने की जरूरत है. अभी भोजपुरी फिल्में उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाई हैं कि वे हिंदी फिल्मों को मात दे सकें. अगर भोजपुरी फिल्मों को हिंदी फिल्मों की श्रेणी में लाना है, तो फिल्म बनाने में क्रिएटिविटी पर खास ध्यान देना होगा.

निजी जिंदगी में आप का सब से अच्छा दौस्त कौन है?

मेरे पापा मेरे सब से अच्छे दोस्त हैं. मैं उन से कोईर् भी बात नहीं छुपाती हूं. मु झे जो भी कहना होता है, खुल कर कह देती हूं. उन्हें मु झ पर पूरा भरोसा है. एक दोस्त की तरह उन्हें यह भी पता है कि मु झे कुछ भी होगा तो मैं उन्हें बता दूंगी. मैं किसी से भी मिलती हूं तो मेरे पापा को पता होता है कि मैं उसे कब मिली थी, कैसे मिली थी.

ये भी पढ़ें- वेबसीरिज “बलमुआ थानेदार” का ट्रेलर लौंच, नए साल के इस तारीख को होगी रिलीज.

सपनों के राजकुमार के बारे में आप ने क्या सोचा है?

देखिए, अभी तो मैं ने इस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. अभी तो मु झे बहुतकुछ करना है. मुकाम पर पहुंचने के बाद ही सपनों के राजकुमार के बारे में सोचूंगी.

साफ शब्दों में कहूं तो अभी शादी करने का मेरा कोई इरादा नहीं है. और अभी ऐसा मेरी जिंदगी में कोई नहीं है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें