अंकिता लोखंडे के साथ घर जमाई बनकर रहे थे पति विक्की, जानें वजह

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन शादी के बाद नए घर में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. उनके नए घर में अभी रेनोवेशन का काम चल रहा है. अंकिता का मानना है कि नए घर में जाने के बाद ही उनका और विक्की की मैरिड कपल वाली असली लाइफ शुरू होगी. फिलहाल समय से घर तैयार ना होने पर विक्की को पत्नी अंकिता के घर पर ही रहना पड़ रहा है.

अंकिता के घर पर रहते हैं विक्की

विक्की जैन से जब पूछा गया कि वह पत्नी के साथ अपना स्पेस शेयर करने पर कैसा महसूस करते हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा कि यह सवाल तो अंकिता से पूछा जाना चाहिए क्योंकि इन दिनों मैं उनके पैरेंट्स के घर पर एक घर जमाई की तरह रह रहा हूं.

विक्की ने बताई अपनी मजबूरी

एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान विक्की जैन ने बताया, हमने एक फ्लैट खरीदा था जिसका रिपेयरिंग, रेनोवेशन और बहुत सारे काम महामारी के कारण समय पर पूरा नहीं हो सका. इसमें देरी हुई और अभी भी ये पेंडिंग है, इसलिए हम अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हो सके. उन्होंने हंसते हुए कहा, मैं अभी भी अंकिता के घर पर घर जमाई बनकर रह रहा हूं. जब कभी मैं मुंबई आता हूं तो अंकिता के घर पर ही रुकता हूं. तो ये सवाल अंकिता से पूछना चाहिए कि वह पिछले दो सालों से अपना घर मेरे साथ शेयर करने में कैसा फील कर रही हैं.

अंकिता लोखंडे ने दिया रिएक्शन 

विक्की की इन बातों पर अंकिता ने अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें विक्की के साथ कुछ भी शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, एक कपल के तौर पर हमारी असली जिंदगी लाइफ एक साथ तब शुरू होगी, जब हम दोनों अपने घर में पति-पत्नी के रूप में एक ही छत के नीचे रहना शुरू करेंगे. मुझे पता है कि मैं एक बहुत अच्छी हाउस वाइफ बनने जा रही हूं.

बता दें कि अंकिता और विक्की ने पिछले साल 14 दिसंबर को मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई थी. इन दिनों कपल रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रहा है.

TV की स्मार्ट जोड़ी अंकिता लोखंडे ने पति विक्की संग मनाई अपनी पहली होली

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रही हैं. इसी बीच अंकिता लोखंडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अपने पति के साथ होली खेलती नजर आ रही हैं. ‘स्मार्ट जोड़ी’ के सेट पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जमकर धमाल मचाया.

शादी के बाद पहली होली सेलीब्रेट कर रहे हैं अंकिता लोखंडे  और विक्की जैन

बता दें शादी के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपनी पहली होली मना रहे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खास तैयारी की है.अपनी पहली होली के मौके पर अंकिता लोखंडे काफी खुश दिखीं. इस दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने स्मार्ट जोड़ी के सेट पर खूब मस्ती की.

अंकिता पर प्यार बरसाते दिखे विक्की जैन

होली खेलते समय विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे पर प्यार लुटाते दिखे. इस दौरान विक्की बार बार अंकिता के बाल संवारते नजर आए. अंकिता भी विक्की को प्यार भरी निगाहों से देखती रही. इस दौरान रंग लगाने की कोशिश में अंकिता विक्की के ऊपर भी गिर पड़ी लेकिन विक्की ने बड़े प्यार से उन्हें संभाल लिया.
पिक्स देखकर फैंस भी विक्की को परफेक्ट हज्बैंड बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाईं अंकिता लोखंडे  और विक्की जैन की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ये रोमांटिक तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

Ankita Lokhande ने ट्रॉली में बैठकर की मस्ती, देखें Video

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)  और विक्की जैन (Vicky Jain) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसी बीच अंकिता का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे होटल की ट्रॉली पर बैठकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता लोखंडे लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में अंकिता लोखंडे माथे पर सिंदूर और हाथों में चूड़ी पहनकर पोज दे रही हैं. अंकिता लोखंडे का ये अंदाज लोगों को खूब हंसा रहा है.

ये भी पढ़ें- अनुज-मालविका का प्यार देखकर अनुपमा हुई हैरान, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tellyyapa (@tellyyapa9)

 

सोशल मीडिया पर कई लोगों इस ट्रॉली को नए जमाने की डोली बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अंकिता लोखंडे को ओवरएक्टिंग की दुकान कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

बता दें कि अंकिता और विक्की लगभग 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अंकिता और विक्की की शादी खूब धूमधाम से हुई. अंकिता लोखंडे ने सगाई, मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी में विक्की के साथ जमकर मस्ती की.

ये भी पढ़ें- Review: ‘वेल्ले’- समय व पैस की बर्बादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

अंकिता की शादी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी पहुंचीं थी. कंगना ने विक्की जैन और अंकिता का फोटो शेयर करते हुए लिखा- प्यार करो, लड़ाई नहीं, क्योंकि मेरे यार की शादी है.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे को गोद में उठाकर नाचे विक्की जैन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

अंकिता लोखंडे को गोद में उठाकर नाचे विक्की जैन, देखें Video

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वह  अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ 14 दिसंबर को सात फेरे लेंगी.

अंकिता की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है. अब एक्ट्रेस के मेहंदी की रस्म की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे जमकर डांस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Anupmaa करेगी अनुज से प्यार का इजहार, कामयाब होगी वनराज की चाल?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

विक्की जैन और अंकिता की एक वीडियो सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. इस वीडियो में विक्की जैन एक्ट्रेस को गोद में उठा कर डांस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

अंकिता लोखंडे ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन दिया है, जो प्यार हम दोनों शेयर करते हैं उसने हमारी मेहंदी को खूबसूरत और यादगार बना दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

अंकिता लोखंडे इन तस्वीरों और वीडियो में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. तो वहीं विक्की जैन भी हैंडसम नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

आपको बता दें कि शादी से पहले अंकिता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उन्हें मुंबई के सबअर्बन अस्पताल में एडमिट कराया गया था. रिपोर्ट के अनुसार अंकिता लोखंडे का लेग स्प्रेन हो गया था जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था और इसके साथ ही उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को छोड़ विराट जाएगा श्रुति के पास, परिवार को लगेगी भनक

लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

साल 1991 में आई फिल्म ‘लम्हे’ एक ऐसी प्रेम कहानी थी, जिसे भारतीय दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. वजह, हीरो अनिल कपूर श्रीदेवी से प्यार करता है, पर वह किसी दूसरे आदमी से शादी कर लेती है.

बाद में जब श्रीदेवी और उस के पति की मौत हो जाती है तो उन की बेटी, जो श्रीदेवी ही है, अपने से कहीं ज्यादा बड़े अनिल कपूर से प्यार करने लगती है. पहले तो अनिल कपूर को श्रीदेवी की यह हरकत बचकानी लगती है, पर आखिर में वह उस से शादी कर लेता है.

दर्शकों को यही बेमेल प्यार रास नहीं आया और उन्होंने यश चोपड़ा की इस बेहतरीन फिल्म को उतनी ज्यादा कमाई नहीं करने दी, जितनी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, इस फिल्म को नैशनल अवार्ड के साथसाथ 5 फिल्म फेयर अवार्ड भी मिले थे.

यह तो हुई फिल्मी बात और कई साल पुरानी भी, पर आज जब हम और ज्यादा एडवांस हो गए हैं, तब भी ऐसे किसी बेमेल प्यार को मन से स्वीकार नहीं कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी शो ‘आनंदी गांव की लाडली’ में नजर आएंगी ‘चंद्रकांता’ एक्ट्रेस ऋतु श्री, देखें Photos

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को ही ले लें. मलाइका अरोड़ा तलाकशुदा हैं और उम्र में अर्जुन कपूर से बड़ी हैं, इस के बावजूद वे दोनों साथ हैं. पर जनता है कि उन्हें जीने नहीं देती है. हाल ही में जब वे दोनों एक फोटो में साथसाथ दिखे, तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब भलाबुरा कहा.

दरअसल, किसी ने अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस में वे दोनों कार में बैठते दिख रहे थे. इस फोटो पर लोगों ने इतने घटिया कमैंट्स किए कि बहुत से मैसेज को तो पढ़ा भी नहीं जा सकता.

इस जोड़े को ‘चप्पल से मारने’ की बात लिखी गई, तो कुछ ने अर्जुन कपूर को ‘घर तोड़ू’, ‘बुड्ढी के साथ अर्जुन बुड्ढा हो गया’, ‘मांबेटे’ जैसे घटिया कमैंट्स किए.

भले ही मलाइका अरोड़ा बिंदास हो कर अपनी जिंदगी जीती हैं और लोगों की वाहियात बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, पर उन में भी एक औरत का दिल है और साथ ही वे मां भी हैं, इसलिए ऐसी बातों का उन के मन पर बुरा असर जरूर पड़ता है, तभी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज भी भारतीय समाज में तलाकशुदा औरत का आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है, जबकि मर्दों के लिए नए रिश्ते में जाना और नौर्मल जिंदगी जीना बहुत आसान है.

मलाइका अरोड़ा की यह बात सौ फीसदी सच है कि भारतीय दकियानूसी समाज में किसी तलाकशुदा औरत का अपने मन से जिंदगी गुजरना बड़ा ही मुश्किल काम है. पर हमारे यहां तो उस औरत को भी ताने सुना दिए जाते हैं, जो न तो तलाकशुदा है और न ही बिना शादी किए किसी मर्द के साथ रहती है.

खूबसूरत हीरोइन प्रियंका चोपड़ा की शादी को भी लोग आज तक नहीं पचा पाए हैं. उन्होंने हौलीवुड के पौप स्टार और फिल्म कलाकार निक जोनस से शादी की थी, जो उम्र में उन से काफी छोटे हैं. लोगों को यह बात भी हजम नहीं हुई और उन्होंने उन्हें ‘ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट’ कहा, तो कुछ ने इस जोड़ी की ‘मांबेटे’ से तुलना कर दी. कुछ ने तो यह तक कहा कि पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के ‘पैसे देख कर’ शादी की है.

ऐसी ही कई ऊलजुलूल बातों पर प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि अपने से उम्र में छोटे लड़के से शादी करने पर उन्हें आज भी बातें सुनने को मिल जाती हैं. फिलहाल वे खुद को इस से प्रभावित नहीं होने देतीं और अपने व निक के रिश्ते को बेहतर बनाने पर फोकस करती हैं.

ऐसा क्यों होता है कि समाज किसी तलाकशुदा या उम्र में बड़ी औरत या लड़की को अपनी मरजी से जीवनसाथी चुनने की आजादी नहीं देता है, जबकि कानून उन के साथ होता है? यहां पर आजादी से मतलब यह है कि लोगों को दूसरों की जिंदगी में  झांकने की इजाजत किस ने दी?

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

इस सवाल का जवाब यह है कि लोग खासकर मर्द समाज किसी ऐसी औरत या लड़की को हंसते हुए नहीं देख सकता, जो उन की नजर में ‘पवित्र’ नहीं है. विधवा, तलाकशुदा या उम्र में बड़ी लड़की को इतने ज्यादा गुणों वाला जीवनसाथी कैसे मिल सकता है, यह बात मर्दों को हजम ही नहीं होती है.

एक और मामला देखते हैं, जिस में लड़की न तलाकशुदा है, न विधवा है और न ही उस ने अपने से कम उम्र के मर्द से शादी की है, पर फिर भी लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब खरीखोटी सुनाई.

टैलीविजन सीरियल के बाद फिल्मों में अपनी जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे को तो आप जानते ही होंगे, जो एक समय में फिल्म कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रही थीं और उन की मौत के बाद वे बहुत दुखी भी हुई थीं.

तब लोगों ने उन की खूब तारीफ की थी, पर बाद में जब अंकिता ने अपने बौयफ्रैंड के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें शेयर कीं, तब लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘सुशांत को इतनी जल्दी भूल गई’, ‘इसलिए सुशांत ने छोड़ दिया था’, ‘सब नौटंकी थी क्या?’ और भी न जाने क्याक्या सुनाया था.

अगर आज अंकिता लोखंडे अपने प्रेमी के साथ खुश हैं, तो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता का उन के लिए शोक मनाना नौटंकी कैसे हो सकता है? वैसे भी तब उन दोनों के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं था कि वे किसी तरह की नौटंकी करतीं.

उन्होंने सुशांत के साथ अच्छाबुरा वक्त गुजारा था, जिस की यादें वे जिंदगीभर नहीं भूलेंगी और आगे भी सुशांत को ले कर बोलने के लिए आजाद हैं और उन की यह आजादी सोशल मीडिया के चंद चिरकुट छीन नहीं सकते हैं.

ये वे ही लोग होते हैं, जिन की नजर में कोई मर्द बुढ़ापे में भी सेहरा बांध ले तो वह किसी अबला का सहारा कहलाता है. दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, कबीर बेदी, मिलिंद सोमन, शाहिद कपूर, संजय दत्त में क्या समानता है? इन सब की पत्नी उम्र में इन से काफी छोटी हैं. पर किसी मर्दवादी ने चूं तक नहीं की. मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर में तो 29 साल का अंतर है, फिर भी वे दोनों एक हुए.

दिक्कत यह है कि लोग अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह सम झ लेते हैं कि अब उन्हें किसी के बारे में कुछ  भी लिखनेबोलने का हक हो गया है. वे सोशल मीडिया को अपने बाप की जागीर मान लेते हैं और जानबू झ कर ऐसा लिखते हैं, जो सामने वाले को चुभे. उन की भाषा भी वाहियात होती है.

जब कभी कोई आहत सैलेब्रिटी उन्हें जवाब देता है या अपना गुस्सा जाहिर करता है तो उन के मानो पैसे वसूल हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि वे खुद सैलेब्रिटी बन गए हैं, बदले में चार गालियां पड़ गईं तो क्या फर्क पड़ता है.

पर यह सब होता क्यों है? क्यों लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर वगैरह पर अपनी भड़ास निकालते हैं?

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई की जीत से भवानी होगी खुश तो पाखी उठाएगी ये कदम

दरअसल, अगर हम अपनी पौराणिक किताबों को खंगालेंगे तो पता चलेगा कि यह तो हमेशा से होता आया है. ‘महाभारत’ में द्रौपदी को चौसर के खेल में बेच दिया जाता है, तो ‘रामायण’ में एक अदना से आदमी के कहने पर राम अपनी पत्नी सीता को दोबारा से अकेली वन में भेज देते हैं.

बहुपत्नी का तब रिवाज था. हारा हुआ राजा अपनी बेटी का ब्याह जीते हुए राजा से कर देता था, फिर चाहे उस की उम्र लड़की से कितनी ही ज्यादा क्यों न हो. बाली ने तो अपने छोटे भाई सुग्रीव की पत्नी पर ही कब्जा कर लिया था.

इन बड़ीबड़ी किताबों में विधवा, बां झ औरतों को दुखभरी जिंदगी जीनी पड़ती थी. किसी ने व्यभिचार किया तो सजा मर्द के बजाय औरत को दी जाती थी. ऐसी किताबों का आम जनता पर इतना गहरा असर पड़ा कि भारत में कुछ समय पहले तक विधवा विवाह को अच्छा नहीं माना जाता था. कहींकहीं तो उन्हें पति की लाश के साथ जबरन सती कर दिया जाता था, मतलब चिता में जिंदा  झोंक दिया जाता था. बां झ को सामाजिक कामों से दूर रखा जाता था और उन को ‘डायन’ प्रचारित कर मार दिया जाता था.

आज भी भारत के कुछ राज्यों में बाल विवाह आम है, जहां दो बच्चों को उस उम्र में एकदूसरे से बांध दिया जाता है, जब उन्हें भाईबहन के अलावा किसी और रिश्ते की पहचान तक नहीं होती है.

यही वजह है कि जब कोई औरत अपने मन के मुताबिक जिंदगी गुजारना चाहती है तो लोग उस की इज्जत की धज्जियां उड़ाने में लग जाते हैं. फिर वे यह नहीं देखते कि खुद समाज में उन की क्या औकात है. जिन्हें अपने घर और समाज में कोई नहीं पूछता, वे ही सोशल मीडिया पर तीसमार खां बनते हैं.

हमें तो फख्र होना चाहिए अर्जुन कपूर, निक जोनस के साथसाथ उन तमाम मर्दों पर, जो किसी औरत के अतीत को जान कर भी उन्हें अपनी गर्लफ्रैंड, जीवनसाथी बनाते हैं और मर्द व औरत के कद को बराबर कर देते हैं.

Ankita Lokhande ने ऐसे किया ब्वायफ्रेंड विक्की जैन को प्रपोज, देखें Video

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. वह इन दिनों अपने पोस्ट के जरिए सुर्खियों में छायी रहती हैं. फैंस को उनके फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है.

अक्सर वह अपने विक्की जैन के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, तो वहीं अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर विक्की को प्रपोज किया है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata hai फेम इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

अंकित लोखंडे ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्की जैन को टैग किया है. और कैप्शन में लिखा, किसी का तो होगा ही तू.. क्यू ना तुझे मैं ही जीतू… हैप्पी प्रपोज डे’.

हाल ही में अंकिता ने पीले रंग की साड़ी पहनकर जोरदार डांस किया था. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि एक आर्टिस्ट हमेशा आर्टिस्ट होता है, चाहे वो छोटे-बड़े स्क्रीन पर परफॉर्म करे या फिर इंस्टाग्राम रील पर.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day के मौके पर फैज अनवर ला रहे हैं ये रोमांटिक गाना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

अंकिता के एक्टिंग और डांसिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं. डांस के मुश्किल स्टेप्स को भी अंकिता आसानी से कर लेती हैं, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं. वो उनकी जमकर तारीफ करते हैं.

Bhabhiji Ghar Par Hain: क्या अंगूरी भाभी मां बनने वाली हैं, देखें Video

‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन में Ankita Lokhande एक बार फिर निभाएंगी लीड रोल

छोटे पर्दे का सुपरहीट सीरियल पवित्र रिश्ता का जल्द ही दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौन्च होने वाला है. इस शो के लीड एक्टर्स अंकिता लोखंडे यानि अर्चना और सुशात सिंह राजपूत यानि मानव आज भी दर्शकों के दिल में राज करते हैं.

एकता कपूर का ये सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ को साल 2009 में लौन्च किया गया था. इस शो के जरिए अंकिता और सुशांत को हर घर में अर्चना और मानव के रूप में अपनी पहचान बनाई.

ये भी पढ़ें- नागिन एक्ट्रेस’ जैस्मिन भसीन का रुबीना पर तीखा वार, कहा- फेक है वो!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

शो में दोनों की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शको ने खूब पसंद किया. तो ऐसे में मेकर्स ने इस सीरियल के दूसरे सीजन को लौन्च करने का फैसला लिया है. जी हां, ‘पवित्र रिश्ता’ का नया सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म एएलटी बालाजी पर आप देख पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

खबर ये आ रही है कि ‘पवित्र रिश्ता’ को डायरेक्ट करने वाले कुशल जावेरी ने शो के दूसरे सीजन लॉन्च करने को लेकर कहा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया कि अंकिता लोखंडे ने इस प्रोजेक्ट को साइन कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि अंकिता ने मुझे कॉल पर बताया था कि उसने ये शो साइन कर दिया है.

बता दें कि यह शो दूसरे सीजन के साथ जल्द ही लान्च होने वाला है. और इस शो में अर्चना यानी अंकिता लोखंडे फिर से दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अर्शी खान को कहा, तुम घटिया हो!  देखें Video

अंकिता लोखंडे ने अपने ब्वायफ्रेंड विक्की जैन के भांजे और भांजी को दिया ढेर सारा प्यार, देखें फोटोज

मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लगातार फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में अंकिता ने ‘जी सिने अवार्ड 2020’ ( Zee cine awards 2020) का लुक फैंस के साथ शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने डांस परफॉर्मेंस की झलक भी फैंस को दिखाई थी. बता दें कि इस डांस परफौर्मेंस के जरिए अंकिता अपने एक्स बायफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को ट्रिब्यूट देने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

 

तो अब उन्होंने कुछ तस्वीर और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों और वीडियोज में अंकिता लोखंडे, बायफ्रेंड विक्की जैन के भांजे और भांजी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. ये दोनों बच्चे ट्विन्स है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 : एजाज खान ने कश्मीरा शाह को मारा धक्का, जैस्मिन ने दिया ये रिएक्शन

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता बच्चों के साथ खूब मस्ती कर रही हैं. इस वीडियो में वो इन छोटे-छोटे बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रही हैं. इन बच्चों का नाम अबीर और अबीरा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

दरअसल, विक्की जैन के भांजे और भांजी आज 5 महीने के हो चुके हैं. अंकिता लोखंडे इन दोनों बच्चों के 5 महीने पूरा होने पर खुशियां मना रही हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता ने दोनों बच्चों की ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर की है. फैंस को अंकिता लोखंडे का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- KBC 12 : इस कंटेस्टेंट को शो में भेजने के लिए मां ने गिरवी रखे गहने

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अंकिता लोखंडे को  ट्रोल किया था. दरअसल फैंस को अंकिता लोखंडे का ‘जी सिने अवार्ड 2020’ का लुक कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था. इसी वजह से फैंस ने अंकिता लोखंडे पर गंदे कमेंट करना भी शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने इस टीवी एक्टर को दिया पर्ली नाम

अंकिता लोखंडे की बहन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पहला हॉट फोटोशूट, देखें Photos

जी टीवी (Zee TV) के पौपुलर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली टेलेंटेड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) दर्शकों की काफी फेवरेट हैं. अपनी एक्टिंग से उन्होनें लाखों लोगो का दिल जीता है और साथ ही वे दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सीरियल्स के साथ साथ फिल्मी दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. जी हां उन्होनें साल 2019 में ‘मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika – The Queen Of Jhansi) से फिल्मों में डेब्यू किया था और फिर अहमद खान (Ahmed Khan) द्वारा निर्देशित फिम्म ‘बाघी 3’ (Baaghi 3) में भी बेहतरीन भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- BB 14 में तूफानी सीनियर्स ने पहले ही हफ्ते किया इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर, पढ़ें खबर

बात करें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की बहन अशिता लोखंडे (Ashita Lokhande) की तो उम्मीद है कि वो भी अपनी बहन की ही तरह जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. अशिता लोखंडे (Ashita Lokhande) ने हाल ही में एक प्रोफेशनल फोटोशूट कराया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इन फोटोज में अशिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं और साथ ही उनका बोल्ड अवतार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

💙 #firstphotoshoot

A post shared by ASHITA (@a_s_h_i_t_a) on

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी बहन अशिता की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उनकी खूब तारीफ की है. आपको बता दें कि ये अशिता का पहला प्रोफेशनल फोटोशूट है लेकिन इन फोटोज में उनका कॉन्फीडेंस देख कोई नहीं कह सकता कि इससे पहले उन्होनें कभी ऐसा फोटोशूट नहीं करवाया है. अशिता ने खुद ही इन फोटोज के साथ कैप्शन में एक जैसा ही हैशटैग लिखा है जो कि #firstphotoshoot है.

ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई की ड्रेस पर टिकी सबकी निगाहें, नए फोटोशूट ने किया फैंस को दीवाना

 

View this post on Instagram

 

💙 #firstphotoshoot

A post shared by ASHITA (@a_s_h_i_t_a) on

अशिता की इन फोटोज को देख ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे भी अपनी बहन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की ही तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैय्यार हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या अशिता भी अंकिता की ही तरह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगी या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

🤍 #firstphotoshoot

A post shared by ASHITA (@a_s_h_i_t_a) on

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के तनाव को छोड़ छुट्टियां मनाने मालदीव्स पहुंची तापसी पन्नू, देखें फोटोज

Bigg Boss 14 में एंट्री ले सकती हैं सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड, देखें Photos

रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस के लिए एक बेहद ही अच्छी खुशखबरी है. खबरों की माने तो बिग बॉस का सीजन 14 (Bigg Boss 14) इस साल सितम्बर से ऑन एयर हो जाएगा. काफी समय से शो के मेकर्स आने वाले सीजन को लेकर पूरी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के मेकर्स ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का प्रोमो रिलीज किया जिससे फैंस का उत्साह सांतवे आस्मान पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने फैंस को दिए फिट रहने के टिप्स, शेयर किया ये Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जबसे निधन हुआ है तभी से फैंस के दिलों में बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए मिक्सड रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं क्योंकि सुशांत सिंह के फैंस उनकी अचानक हुई मौत के बाद से स्टार किड्स (Star Kids) और उन लोगों के खिलाफ हो गए थे जो कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैला रहे हैं और इन सब में सबसे ज्यदा नाम जो सामने आया है वो है सलमान खान (Salman Khan), करण जोहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का.

वहीं अब आने वाले दिनों में सलमान खान (Salman Khan) का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस ऑन एयर होने वाला है तो कई फैंस तो इस शो के लिए हर बार की तरह काफी एक्साइटिड हैं तो वहीं कुछ फैंस इस रिएलिटी शो के विरुद्ध होकर इसे बॉयकौट करने की बात कर रहे हैं. खबरों की माने तो इस बार बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को शो में बुलाने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- ‘द गाॅन गेम’ : कोरोना के वक्त बेहतरीन प्रयोग

 

View this post on Instagram

 

I’m waiting to meet my ganpatibappa this year ❤️ganpati Bappa laukar ya 😍 #throwback 2019 ganpatibappa

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

आपको बता दें कि जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत हुई है तभी से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने परिवार वालों की काफी मदद कर रही हैं और उनके साथ कदम से कदम मिला कर उनका खूब साथ दे रही हैं. अंकिता लोखंडे दिल से ये चाहती हैं कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके घरवालों को न्याय मिले और सच्चाई सबसे सामने आए.

 

View this post on Instagram

 

#justiceforsushantsinghrajput. #CBIforSSR

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ये भी पढ़ें- महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की हुई Whatsapp चैट लीक, बेटी को मिली रेप और मर्डर की धमकी

बात करें बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो अंकिता ने अपनी बेस्टफ्रेंड रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को बाहर बैठे ही खूब सपोर्ट किया था. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या अंकिता लोखंडे बिग बॉस 14 का ऑफर अपनाएंगी या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें