‘अनुपमा’ स्टार रुशाद राणा ने ‘काव्या’ को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचाने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के किरदार इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए हैं. फैंस सभी किरदारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो इस शो के किरदार अनिरुद्ध गांधी यानी काव्या का पहला पति ने ‘अनुपमा’ सीरियल(Serial) से जुड़ी कुछ बातें शेयर की है.

रुशाद राणा (अनिरुद्ध गांधी), शो में मदालसा शर्मा (काव्या) के साथ काम करने पर कहा है कि मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बना लिया है. खबरों के अनुसार उन्होंने मदालसा शर्मा के बार में बात करते हुए कहा कि वह पहली शख्स थी, जिससे मैं अनुपमा के सेट पर मिला था. मुझे याद है कि उसने बहुत ही अच्छे तरीके से खुद का इंट्रो दिया था और मुझसे कहा था कि वह वही है जो काव्या का किरदार निभा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

 

ये भी पढ़ें- ‘मोलक्की’ एक्ट्रेस Priyal Mahajan ने 25 साल बड़े Amar Upadhyay के साथ काम करने पर कहीं ये बात

 

एक्टर ने आगे बताया कि मुझे शो में उनके साथ जोड़ा गया है. मदालसा एक शानदार एक्टर है. वह ऑफ-स्क्रीन भी काफी अच्छी है. रुशाद राणा यानी अनिरुद्ध ने कहा कि हम सेट पर काफी मस्ती करते हैं. हम दोनों ने कई बार अपनी लाइफ और काम को लेकर बातें की हैं.

 

एक्टर ने ये बताया कि मैं ‘अनुपमा’ के लिए बहुत कम शूटिंग करता हूं, लेकिन जब भी मैं करता हूं, तो हम हमेशा एक साथ तस्वीरें क्लिक करते हैं और रील्स बनाते हैं. मुझे लगता है कि मैंने लाइफ भर के लिए एक दोस्त बनाया है.

ये भी पढ़ें- क्या Imlie बनने वाली है आदित्य के बच्चे की मां? आएगा ये ट्विस्ट

शो की कहानी की बात करे तो अनुपमा में इन दिनों नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में वनराज और काव्या ने शादी की ररस्में चल रही है तो वही अनुपमा और अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. काव्या की खुशियां जल्द ही बिखरने वाली है.

‘अनुपमा’ स्टार मदालसा शर्मा ने समंदर किनारे दिखाया अपना हॉट अंदाज, देखें Photos

‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस मदालसा शर्मा  यानी काव्या (Kavya) इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

तो अब उन्होंने समंदर किनारे की एक बहुत प्यारी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में मदालसा बीच किनारे बैठी हैं और वाइट कलर की ड्रेस में कातिलाना पोज दे रही हैं. फैन्स भी इस तस्वीर में मदालसा की खूबसूरती देख दिल दे बैठे हैं. किसी ने मदालसा को सबसे बेस्ट बताया तो किसी ने कहा कि उनके जैसा कोई है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट ने सई को सुनाया खरी-खोटी, तो खिल उठा भवानी का चेहरा

madalsa

मदालसा एक्टिंग के साथ-साथ कमाल की डांस भी करती हैं. कभी मदालसा अपनी मां शीला शर्मा (Sheela Sharma) के साथ डांस वीडियो पोस्ट करती हैं तो कभी को-स्टार्स के साथ.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘बबीता जी’ ने बयां की दर्दभरी दास्तान, कहा ‘कोचिंग टीचर ने मेरे साथ की गंदी हरकत’

kavya

र्क फ्रंट की बात करे तो मदालसा ने 2009 में साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. साउथ में उन्होंने तेवलुगु, कन्नड़, तमिल, जर्मन और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी काम किया. साल 2020 में ‘अनुपमां’ के जरिए मदालसा शर्मा ने टीवी की दुनिया में कदम रखा और काव्या के किरदार से सुर्खियों में हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें